G.NEWS 24 : MP में लोकसभा चुनाव में 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी SUCI कम्युनिस्ट पार्टी : प्रताप सामल

पार्टियां गठजोड़ झूठे वादों और नोटों की गड्डियां लेकर मैदान में उतरेंगे...

MP में लोकसभा चुनाव में 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी SUCI कम्युनिस्ट पार्टी : प्रताप सामल


ग्वालियर। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट (एसयूसीआई) ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियां गठजोड़ झूठे वादों और नोटों की गड्डियां लेकर मैदान में उतरेंगे। उक्त आरोप  एसयूसीआई कम्युनिस्ट के राज्य सचिव प्रताप सामल सहित अनेक नेताओं ने लगाया। प्रताप सामल ने कहा भारत की जनता एक और संस्कृति चुनाव का सामना कर रही है। जिसमें सत्ताधारीय विपक्षी पार्टियां करोड़ों रुपए खर्च करेंगी माक्र्सवादी होने के नाते हम जानते हैं कि लोकतंत्र के तमाम हो हल्ला के बावजूद पूंजीवादी व्यवस्था में एक पार्टी दूसरे जीती है। 

सामंतवाद राजतंत्र के खिलाफ पूंजीवादी उभार के दिनों में जनता के गणतंत्र की स्थापना के ऐलान के साथ संसदीय लोकतंत्र सामने आया था। उस समय उसकी जो भी प्रगतिशील भूमिका थी वह आज लुप्त हो चुकी है। पार्टी नेताओं ने मध्य प्रदेश में 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को खड़ा करने का ऐलान किया है। जिसमें ग्वालियर से रचना अग्रवाल, गुना शिवपुरी से मनीष श्रीवास्तव, सागर से रामावतार शर्मा, जबलपुर से सचिन जैन, भोपाल से मुदित भटनागर और इंदौर से अजीत पवार पार्टी के मुख्य उम्मीदवार होंगे। 

उन्होंने बताया कि यह सभी उम्मीदवार पिछले वर्षों में राज्य की आम जनता की दुख तकलीफों से जुड़े रहकर उनकी समस्याओं के खिलाफ जुझारू जन आंदोलन संगठित करने में शामिल रहे हैं। साथ ही यह वर्तमान भ्रष्ट राजनीति के विपरीत अपने निजी जीवन में भी ईमानदारी और लगन के साथ मेहनतकश वर्ग के हित में क्रांतिकारी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासत है हमारे चुनाव लडऩे का मुख्य उद्देश्य लोगों तक अपनी बात पहुंच कर उन्हें राजनीतिक रूप से जागरूक करना है।

G News 24 : भाई आ गया मेरा, अब शहर की खैर नहीं…

 अवैध हथियार लहराते हुए बदमाश बोले ...

भाई आ गया मेरा, अब शहर की खैर नहीं…, 

ग्वालियर। बदमाशों द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन और पुलिस को खुली चुनौती देना में ट्रेंड सा बन गया है. ऐसा ही मामला ग्वालियर में एक बार फिर सामने आया है. जहां दो बदमाशो का तमंचे पर धमकी देते हुए रौब जमाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दो बदमाश चलती हुई कार में अवैध हथियारों के साथ नजर आए. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी है. मामला सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखने मिला. जिसमे कार के अंदर बैठे दो बदमाश अवैध हथियार लहराते हुए  बदमाश बोल रहे है भाई आ गया मेरा, अब शहर की खैर नहीं.

पुलिस को खुली चुनौती

बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ मानों खत्म सा नजर आया. यही वजह है कि बदमाशों ने पहले अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाया फिर उसे सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर पुलिस को खुली चुनौती भी दी. बदमाशों ने पोस्ट किए वीडियो पर लिखा कि “भाई आ गया मेरा अब शहर की खैर नहीं.” वायरल वीडियो जी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया गया है वह छोटू कठेरिया नाम से है जो कि ग्वालियर के घास मंडी इलाके का रहने वाला बताया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

छोटू कठेरिया पर पहले भी अवैध हथियारों के मामले में दर्ज है. फिलहाल क्राइम ब्रांच वायरल वीडियो की जांच के साथ यह जानकारी जुटा रही है कि वायरल वीडियो नया है या पुराना. क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी सियाज केएम का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे हैं बदमाश की पहचान की जा रही है, ताकि सख्त कार्रवाई करके मैसेज दिया जा सके.

G.NEWS 24 : जिले में फसलों के अवशेष जलाने पर लगा पूर्णत: प्रतिबंध !

धारा-144 के तहत जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश...

जिले में फसलों के अवशेष जलाने पर लगा पूर्णत: प्रतिबंध !

ग्वालियर। जिले में फसलों के अवशेष मसलन गेहूँ की नरवाई इत्यादि जलाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कोई भी किसान फसल कटने के बाद अपने खेत पर फसल के अवशेष नहीं जला सकेगा। साथ ही हार्वेस्टर मशीन संचालकों को हार्वेस्टर के साथ अनिवार्यत: स्ट्रारीपर (भूसा बनाने की मशीन) लगाकर कटाई करनी होगी। यदि कोई कृषक बिना स्ट्रारीपर के फसल काटने के लिये दबाब डालता है तो उसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने, ग्राम पंचायत सचिव या ग्राम पंचायत निगरानी अधिकारी को देना होगी।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने धारा-144 के तहत इस आशय का प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती चौहान ने फसल के अवशेष जलाने से फैलने वाले प्रदूषण पर अंकुश, अग्नि दुर्घटनाएँ रोकने एवं जान-माल की रक्षा के उद्देश्य से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देशों के तहत यह आदेश जारी किया है। 

उन्होंने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन पर भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 के तहत कार्रवाई होगी। साथ ही किसी ने अवशेष जलाए तो उसे पर्यावरण मुआवजा भी अदा करना होगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दो एकड़ से कम भूमि धारक को 2500 रूपए प्रति घटना, दो एकड़ से अधिक व पाँच एकड़ से कम भूमि धारक को पाँच हजार रूपए प्रति घटना एवं पाँच एकड़ से अधिक भूमि धारक को 15 हजार रूपए प्रति घटना पर्यावरण मुआवजा देना होगा। 

हार्वेस्टर मशीन एवं स्ट्रारीपर से भूसा बनाने के दौरान निकलने वाली चिंगारी से अग्नि दुर्घटना रोकने के लिए मशीन संचालक को अपने साथ अग्नि सुरक्षा यंत्र अनिवार्यत: रखने होंगे। साथ ही रेत एवं पानी का भी पर्याप्त इंतजाम रखना होगा। खेतों के आसपास स्थित ट्रांसफार्मर से चिंगारी न निकले इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश इस आदेश के माध्यम से विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को दिए गए हैं।

G News 24 : बेंगलुरू में डकैती का प्रयास करने वाले 4 बदमाशों को ग्वालियर क्राइम ने दबोचा !

 दिनदहाडे डकैती कर खौंफ पैदा करना चाहते थे...

बेंगलुरू में डकैती का प्रयास करने वाले 4 बदमाशों को ग्वालियर क्राइम ने दबोचा !

ग्वालियर। कर्नाटक बेंगलुरू के कोडिगेहल्ली में लक्ष्मी बैंकर्स एंड ज्वैलर्स में सशस्त्र डकैती का असफल प्रयास करने वाली गैंग को दबोचने में ग्वालियर क्राइम ब्रांच बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंग ने घटना के दौरान 2 लोगों को गोलियां भी मारी थी। जिसके बाद दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बदमाश कर्नाटका एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। इस दौरान कर्नाटक पुलिस से ग्वालियर क्राइम ब्रांच को पॉइंट मिला था।

जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर ग्वालियर स्टेशन पर गैंग को दबोचा है। क्राइम ब्रांच के पास बैठे बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि वह दिन दहाड़े फिल्मी अंदाज में लूट कर लोगों में खौंफ पैदा कर नाम कमाना चाहते थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना कर्नाटक पुििलस को दे दी है और साथ ही पुलिस इन चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

बेंगलुरू में बदमाश ज्वैलरी शॉप के बाहर की थी फायरिंग 

कर्नाटका के बेंगलुरू के कोडिगेहल्ली इलाके में दो दिन पहले लक्ष्मी बैंकर्स एंड ज्वैलर्स में डकैती का असफल प्रयास करने वाले चार बदमाशों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आज रात ग्वालियर स्टेशन से गिरफ्तार किया है। असल में 14 मार्च को दिन में दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश लक्ष्मी बैंकर्स एंड ज्वैलर्स में पहुंचे थे। चारों हेलमेट पहने हुए थे। दो बाइक स्टार्ट कर बाहर अलर्ट पॉजिशन में खड़े रहे। दो बदमाश कान्हा व सूरज तोमर अंदर दाखिल हुए। इन्होंने सारे गहने व कैश एक तरह रखने के लिए कहा तो वहां स्टोर के संचालक अनंत राम व कर्मचारी अप्पू राम ने विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चला दीं। अनंत को पेट और अप्पू राम को पैर में गोली लगी थी। इसके बाद बदमाश भाग गए थे। जवाब में एक कर्मचारी ने बदमाशों के छूटे कट्‌टे से गोली चलाई तो वह एक बदमाश को लगी थी। घटना के CCTV फुटेज भी मिले थे। पुलिस लगातर उनका पीछा कर रही थी।

कर्नाटक पुलिस कर रही थी पीछा

ग्वालियर क्राइम एएसपी शियाज केएम ने बताया है कि 4 मार्च को कर्नाटक के पूर्वोतर बेंगलुरू कोडिगेहल्ली देवीनगर इलाके में 4 बदमाशों ने सशस़्त्र डकैती का प्रयास किया था मोटरसाईकिजल सवार 4 बदमाश इलाके में बैंकर्स एंड ज्वैलर्स के स्टोर में पहुंचे थे। चारों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखे थे, 2 बाहर रूकेे और 2 बदमाश अन्दर पहुंचे। यहां पूरी ज्वैलरी व नगद कैश बैग में रखने के लिये कहा तो स्टाफ ने विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने एक के बाद एक 3 गोलियां चला दीं। जिसमें स्टोर मालिक अनंत राम, कर्मचारी, अप्पू राम गोली लगने से घायल हो गये थे। बदमाश गोलियां चलाते हुए भाग गये थे, 2 दिन से कर्नाटक पुलिस उनका पीछा कर रहे थे। खबर मिली थी कि बैंगलुरू में घटना को अंजाम देने वाले कर्नाटका एक्सप्रेस में सफर करते हुए ग्वालियर पहुंचने वाले हैं। शुक्रवार -शनिवार दरमियानी रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर ट्रेन आयी तो पुलिस ने पीछे झांसी रोड पर जनरल कोच में सवार 2 बदमाशों की घेरा बंदी कर पकड़ा है। जब वहां उनसे पूछताछ की गयी तो बदमाशों ने बताया था 2 साथी स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे जिस पर घेराबंदी कर उनको भी दबोचा हैं।

बैंगलुरू में ज्वेलर्स के यहां मुरैना गैंग ने दिया अंजाम

ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गये बदमाशों से जब पूछताछ की गयी तो उनकी पहचान 35 वर्षीय कान्हा शर्मा पुत्र भगवती प्रसाद निवासी रामनगर दीक्षित वाली मुरैना 28 वर्ष, निवासी राधारमण उर्फ आशू शर्मा पुत्र शंभूदयाल निवासी गिदौली पोरसा, मुरैना 27 वर्षीय सूरजपुत्र देशराज सिंह तोमर निवासी गांव चिरहरूआ अंबाह मुरैना हाल निवासी गोहद इंद्रा कॉलोनी 33 वर्ष बंटी पुत्र गणेशराम शर्मा निवासी कैलारस मुरैना के रूप में हुई है। यह सभी मुरैना निवासी है और यह काम का बहाना कर घटना करने के लिये बेंगलुरू पहुंचे थे। इनके पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल दो 315 बोर के कट्टे व 13 जिन्दा कारतूस मिले हैं।

इन्हें मिली सफलता

कर्नाटक एक्सप्रेस में बेंगलुरू में ज्वेलर्स के डकैती घटना को अंजाम देकर सफर कर रहे 4 बदमाशों को दबोचने में क्राइम ब्रांच एसआई राजीव सोलंकी हैड कांस्टेबल हरेन्द्र गुर्जर, सुमित शर्मा, सौरभ चौहान, एवं कर्नाटक पुलिस एसीपी गुरू गेंद्रे पीआई अमरीष आदि ने कड़ी मशक्कत कर इन चारों बदमाशों को दबोचने में सफलता मिली।

G News 24 : कार से यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने दबोचा !

 पुलिस की चेकिंग का डर दिखाकर...

कार से यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने दबोचा ! 

ग्वालियर।  पुलिस की चेकिंग का डर दिखाकर यात्रियों को ठगने वाले दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकडा ह। बीते रोज ही इन दोनों ने ठगी की थी। इनके साथी अभी फरार है। जिनसे पूछताछ चल रही है। पकडे गए दोनों बदमाश दिल्ली के रहने वाले है। बीते रोज बस स्टैंड से एक यात्री को सियाज गाडी में सवार तीन युवकों ने मुरैना के लिए बैठाया था। यात्री गुजरात से आया था और मुरैना जा रहा था। उसे यह कहकर बैठाया था कि वह सरकारी गाडी है आसानी से मुरैन पहुंचा दें। रास्ते में पुलिस की चेकिंग का डर दिखाया और उससे रुपये निकलवा लिए। रुपये लेकर यह आरोपित भाग गए। उसके साथ 20 हजार रुपये की ठगी हुई थी।

इससे पहले महाराजपुरा क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हुई थी एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने क्राइम ब्रांच के डीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, एसआई राजीव सोलंकी और उनकी टीम को पडताल में लगाया। सीसीटीवी कैमरे से पडताल् की गई। इससे आरोपितों के भागने का रूट ट्रैक हो गया। इसके बाद रात को पडाव क्षेत्र में दो आरोपितों को पकड लिया। यह दोनों सियाज कार पर दूसरी गाडी का नंबर लगाकर कार चला रहे थे जिससे पुलिस को उलझा सकें। जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने ठगी करना स्वीकार किया। पकडे गए आरोपितों के नाम मेहताब पुत्र इकबाल खान उम्र 40 साल निवासी डी-285, नूरी इलाही, मोहनपुरी स्कूल के पास, भजनपुरा, दिल्ली और विपिन पुत्र यशवंत यादव उम्र 35 साल निवासी गली नंबर-9 मकान नंबर-एल 33 एस्मानपुर, नई दिल्ली है।

अलग-अलग शहरों में की वारदात

पकड़ी गई गैंग से पूछताछ करने पर सामने आया कि यह लोग दिल्ली से वारदात करने के लिए निकले थे। एक शहर में वारदात करने के बाद वह शहर छोड़ देते थे। पन्द्रह दिन पहले भिंड रोड पर वारदात की, फिर निकल गए थे। इसके बाद दोबारा ग्वालियर लौटे। बीती रात फिर वारदात करने के लिए आए थे।

मजदूर, कम पढ़े लिखे लोग टारगेट पर

पूछताछ में इन्होंने बताया कि ट्रेन से उतरने वाले मजदूर इनके टारगेट पर रहते हैं। यह बाहर रहकर काम करते हैं, वहां से लौटते हैं तो काफी पैसा इनके पास होता है। एक साथी स्टेशन पर चिन्हित करता है, बाकी बाहर कार में दूसरे साथी इंतजार कर रहे होते हैं।

G.NEWS 24 : BSF अकादमी टेकनपुर में हुआ शपथ परेड का आयोजन

तकनीकी अधिकारी बुनियादी कोर्स क्रमांक 46 का...

BSF अकादमी टेकनपुर में हुआ शपथ परेड का आयोजन

ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर में शनिवार 16 मार्च 2024 को तकनीकी अधिकारी बुनियादी कोर्स क्रमांक.46 का भव्य शपथ परेड समारोहवीरांगना रानी लक्ष्मीबाई परेड स्थल में प्रातः 08रू30 बजे से आयोजित किया गया। 46 चिकित्सा अधिकारियों ;34 पुरुष और 12 महिला अधिकारीद्ध ने कैलाश लाल साह, महानिरीक्षकध्निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के समक्ष शानदार परेड का प्रदर्शन किया। परेड का प्रारम्भ मार्कर के परेड ग्राउण्ड पर आने से शुरु हुआ। 

परेड ने पहले वरिष्ठ डीएस जय करण, द्वितीय कमान अधिकारी व वरिष्ठ अनुदेशक नारायण चंद, उप महानिरीक्षक, अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल अकादमी को सलामी दी। मुख्य अतिथि कैलाश लाल साह ने सबसेपहले शहीद स्मारक, अजेय प्रहरी पर शहीदों को पुष्पचक्रचढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की, तदोपरान्त परेड स्थल पहुंचकर और परेड की सलामी ली और सुसज्जित परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर प्रशिक्षु चिकित्साधिकारी डॉ अनामिका पुरुषोत्तम तथा सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्य अतिथि कैलाश लाल साह के समक्ष देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता व संप्रभुता को बनाये रखने के लिये अपने आपको समर्पित करने की शपथ ली। 

ये सभी चिकित्सा अधिकारी खुली स्पर्धा के माध्यम से चुने गए थे एवं यह सभी प्रशिक्षु अधिकारी देश के अलग.अलग राज्यों से संबंध रखते है। कैलाश लाल साह, महानिरीक्षक, नारायण चंद, उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ अनुदेशक, जय करण, द्वितीय कमान अधिकारीध्वरिष्ठ डीएस के मार्गदर्शन में इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने 18 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने आपको देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सीमा प्रहरियों व जन समुदाय के स्वास्थय की देखभाल के लिए सक्षम बनाया है।

इनके प्रशिक्षण के दौरान  सीमा सुरक्षा बलं अकादमी की प्रशिक्षण टीम ने इन्हें शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, बिना हथियार लड़ने की कला, सीमा की निगरानी, आतंकवाद व उग्रवादियों से लडने जैसे विषयों के साथ ही कानून, मानवाधिकार, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा प्रबंधन की रोजमर्रा की कार्यवाही, आपदा प्रबंधन, मैप रीडिंग आदि का भी ज्ञान दिया है। इसी तरह बल के चिकित्सीय प्रवन्धन, व्यक्तित्व निखार, बोद्धिक चरित्र निर्माण तथा नेतृत्व क्षमता पर भी विशेष ध्यान दिया है।

G.NEWS 24 : स्व. श्रीमती रामकुमारी सिकरवार की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा आयोजित

श्रृद्धांजली अर्पित करने वालों का दिनभर तांता लगा रहा...

स्व. श्रीमती रामकुमारी सिकरवार की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजली सभा आयोजित

ग्वालियर। पूर्व विधायक गजराज सिंह की धर्मपत्नि स्व. श्रीमती रामकुमारी सिकरवार (जीजी) की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को पिपरोली चिरवाई नाका शिवपुरी लिंक रोड स्थित जे.बी.आई.टी.एम काॅलेज परिसर में श्रृद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में श्रृद्धांजली अर्पित करने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। 

इससे पहले विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार, महापौर डाॅ. शोभा सिकरवार, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, सत्यप्रकाश सिंह सिकरवार (सोनू), मानवेन्द्र सिंह सिकरवार (गांधी), आदित्य सिंह सिकरवार (गोंची) आदि परिवार जनों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस मौके पर पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार एवं वृदांवन सिंह सिकरवार मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। 

स्व. श्रीमती रामकुमारी सिकरवार (जीजी) को श्रृद्धांजली अर्पित करने वालों में पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी, संत कृपाल सिंह महाराज, प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, केबिनेट मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री के.पी. सिंह (कक्काजू), पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेन्द्र बरूआ, पूर्व विधायक बृजेन्द्र तिवारी, पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा, विधायक साहब सिंह गुर्जर, विधायक सुरेश राजे, के.पी. सिंह भदौरिया पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक भिण्ड, भगवान सिंह तोमर पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस मुरैना, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, सभापति मनोज तोमर, पूर्व सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन (लालजी), प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य अशोक शर्मा, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा (सरपंच), पुरूषोत्तम भार्गव, सुरेन्द्र सिंह परमार चच्चू, ग्वालियर-चबंल संभाग से राजनेता, समाजसेवी, प्रशानिक अधिकारी, कर्मचारी, पार्षदगण, व्यापारीगण, डाॅक्टर, वकील, मीडिया जन समेत बीस हजार से अधिक गणमान्यजन मौजूद थे। 

G.NEWS 24 : आचार संहिता के उल्लंघन पर नियमानुसार होगी कार्रवाई : कलेक्टर श्रीमती चौहान

अनुमतियाँ “पहले आओ पहले पाओ” के सिद्धांत पर दी जायेगी...

 आचार संहिता के उल्लंघन पर नियमानुसार होगी कार्रवाई : कलेक्टर 


ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन के लिए जारी किए गए कार्यक्रम एवं आदर्श आचरण संहिता के बारे में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने कहा कि राजनैतिक सभाओं व जुलूस आयोजन, वाहन व लाउड स्पीकर इत्यादि की पूर्व अनुमति लेनी होगी। किसी एक विधानसभा क्षेत्र के लिए इनकी अनुमति संबंधित एसडीएम एवं एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र के लिये अपर जिला दण्डाधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की जायेगी। बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। साथ ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी जो चुनाव में बाधा डालने की जुर्रत करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने कहा कि राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों को यह चुनावी सभा व जुलूस इत्यादि संबंधी अनुमतियाँ “पहले आओ पहले पाओ” के सिद्धांत पर दी जायेगी। 

सिंगल विण्डो सिस्टम से सभी प्रकार की अनुमतियाँ प्रदान की जायेंगीं। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव प्रचार संबंधी अनुमतियाँ प्राप्त करने के लिये सुविधा पोर्टल का उपयोग करें। अनुमति के लिये इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्याशियों व राजनैतिक दलों के सहयोग के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय में फैसिलिटेशन डेस्क भी स्थापित की जायेगी। लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद शनिवार को यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई स्टेंडिंग कमेटी की प्रथम बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे आदर्श आचरण संहिता का पालन कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने में मदद करें। उन्होंने यह भी कहा आदेशों की अवहेलना एवं आचार संहिता के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। श्रीमती चौहान ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिले के सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। लायसेंसधारियों को अपने शस्त्र एक हफ्ते के भीतर संबंधित पुलिस थाना में जमा कराने होंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि मतदाता सूचियों में नए नाम जुड़वाने का काम 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। लेकिन मतदाता सूची से नाम हटाने और मतदाताओं को शिफ्ट करने का काम अब नहीं किया जायेगा। जिला स्तरीय स्टेंडिग कमेटी की प्रथम बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टीएन सिंह तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। साथ ही मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव प्रचार में बच्चों का उपयोग कतई न करें। साथ ही भाषणों में कोई ऐसी बात न कही जाए, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएँ आहत होती हों। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि चुनाव संबंधी हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी और संपूर्ण निर्वाचन में सभाओं, जुलूसों, क्रिटिकल एवं नाजुक घटनाओं आदि की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही एफएसटी और व्हीएसटी सक्रिय हो गई हैं।

सी-विजिल एप व कंट्रोल रूम में कर सकते हैं शिकायत

  • कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन इत्यादि से संबंधित शिकायतें ऑनलाइन सी-विजिल एप के माध्यम से की जा सकती हैं। इस एप पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण 100 मिनट के भीतर संबंधित एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉयड) के जरिए कराया जाएगा। इसके अलावा टोलफ्री नम्बर 1950 एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0751-2446230 पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। 

85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर पर वोट डालने की सुविधा

  • जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले के 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर पर ही वोट डालने की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। उन्होंने कहा ऐसे मतदाताओं के घर-घर निर्धारित फॉर्म भेजकर उनकी यह सहमति ली जायेगी कि वे अपना वोट घर पर ही डालना चाहते हैं या मतदान केन्द्र पर । श्रीमती चौहान ने कहा कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप के तहत विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएँ। 

असमाजिक तत्वों के खिलाफ होगी एनएसए व जिला बदर की कार्रवाई : एसपी श्री सिंह

  • पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। आदतन अपराधियों एवं जिन्होंने पिछले चुनाव के दौरान चुनाव में बाधा डालने की कोशिश की हो, ऐसे सभी तत्वों के खिलाफ एनएसए, जिला बदर, बाउण्डओवर इत्यादि कार्रवाईयाँ की जायेंगीं। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे नीचे तक यह संदेश पहुँचाएँ कि सभी कार्यकर्ता आचार संहिता का पालन करें, जिससे पुलिस कार्रवाई की नौबत ही न आए। 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 12 अप्रैल से नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे

  • कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बैठक मे जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को जारी किए गए लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए 7 मई की तिथि निर्धारित की गई है। मतों की गिनती 4 जून 2024 को होगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 40 हजार 297 मतदाता हैं। इनमें ग्वालियर जिले के 16 लाख 27 हजार 466 मतदाता शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में इसके अलावा शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 12 हजार 831 मतदाता शामिल हैं।

G.NEWS 24 : तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पोल से भिड़ी, एयरबैग खुलने सेे बची जान

एक रोटरी से टकराने के बाद पलटने से बची फिर...

तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पोल से भिड़ी, एयरबैग खुलने सेे बची जान

ग्वालियर। एक बार फिर आधी रात को सूनी सडक़ पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार पहले एक रोटरी से टकराने के बाद पलटने से बची फिर बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे के दौरान कार के एयरबैग खुल जाने से अंदर सवार सभी लोगों की जान बच गई है। हादसा इतना खतरनाक था कि यदि एयरबैग समय पर नहीं खुलते तो कार में सवार किसी की भी जान नहीं बचती। कार सवार हल्के घायल हैं। 

घटना गत देर रात आकाशवाणी के पास की है। शहर के आकाशवाणी तिराहा के पास गत देर रात तेज रफ्तार कार नंबर एमपी07 सीएफ-5742 अनियंत्रित होकर रोटरी से टकरा गई। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आकाशवाणी तिराहे के पास की है। कहा जा रहा है कि कार रोटरी से टकराने के बाद दो बार पलटने से बची और कुछ आगे जाने के बाद एक बिजली के पोल से जा टकराई। 

हादसे का पता चलते ही वहां से निकल रहे राहगीरों और आस-पास रहने वाले लोग एकत्रित हुए और हादसे के शिकार घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के समय कार के चालक सीट और उसके पास वाली सीट दोनों के एयरबैग खुल गए थे। 

जिससे कार में सवार युवक गंभीर चोट आने से बच गए। अगर कार में एयरबैग नहीं खुलते तो कार सवार गंभीर रूप से घायल होते। हादसे के बाद कार की हालत ऐसी थी कि उसे एक कदम नहीं चलाया जा सकता था। बताया गया है कि कार सवार नशे में थे। नशे के सुरूर में वह काफी तेज रफ्तार वाहन चला रहे थे। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और चालक ने वाहन को संभालने का प्रयास किया, लेकिन नशा होने के कारण वह कार को नियंत्रित नहीं कर सका।

G.NEWS 24 : भारत विकास परिषद शाखा-समर्पण का वर्ष 2024-25 के लिए निर्वाचन संपन्न

शाखा संस्थापक के सानिध्य में...

भारत विकास परिषद शाखा-समर्पण का वर्ष 2024-25 के लिए निर्वाचन संपन्न

ग्वालियर। भारत विकास परिषद शाखा-समर्पण का इण्डियन काॅफी हाऊस मोतीमहल फूलबाग पर पर्यवेक्षक अधिकारी कमल किशोर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य और सहयोगी शाखा संरक्षक अरविंद दुदावत व शाखा संस्थापक संजय धवन के सानिध्य में सम्पन्न कराए गए। इसमें वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष पद पर गुलाब सिंह प्रजापति, सचिव पर पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष पर महेश धीमान को सर्वसहमति से निर्विरोध चुना गया। 

साथ ही उपाध्यक्ष सहयोग सम्पर्क पद पर गिरीश अग्रवाल, कमल जैन को बनाया गया। संजय धवन ने शाखा द्वारा पूरे वर्ष किए गए सेवा संस्कार के कार्य के बारे में बताया एवं अरविंद दुदावत जी ने भारत विकास परिषद के प्रकल्प की जानकारी दी। 

इस अवसर पर दानदाताओ का फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रान्तीय संयोजक अशोक गर्ग, विम्मी सचदेवा, मधु धीमान, कविता तायल, मधु धवन, लता गुप्ता, पुष्पा प्रजापति, कैलाश अग्रवाल, राकेश खरे, महेश अग्रवाल, विजय भवानी, सुनील मिश्रा, देवेन्द्र शिवहरे, आशीष, मनोज जैन, पन्नालाल निरंकारी, लालाराम रजक, श्याम मांडिल, अजय अरोरा आदि सदस्य उपस्थित थे।

G News 24 : अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से 405 विशेषज्ञ एवं प्रतिभागी हुये सम्मिलित !

एलएनआईपीई ग्वालियर में शुक्रवार को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ संपन्न !

 अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में देश-विदेश से 405 विशेषज्ञ एवं प्रतिभागी हुये सम्मिलित !

ग्वालियर। अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के द्वितीय दिवस की शुरूआत, सम्मेलन में आस्ट्रेलिया से पधारे  क्रिस्टोफर नन  के द्वारा शारीरिक शिक्षा में समावेशन के विषय पर दिये व्याख्यान से हुई । इसके पश्चात् कनाडा के डाॅ. काईल पुसकरेन्को ने फिजिकल लिटरेसी एवं समावेशन पर अपने व्याख्यान दिये । तत्पश्चात् महिला एवं खेल विषय पर पेनल डिस्कशन हुआ जिस पर देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से पधारी महिला विशेषज्ञों एवं इंग्लैण्ड से पधारी विशेषज्ञ ने अपनी बात रखी । 

मलेशिया से आई  प्रो. ली. ची. फेंग ने शारीरिक गतिविधियों के द्वारा अच्छे स्वास्थ्य बनाये रखने के सुझाव दिये । स्किल डेवलपमेन्ट एवं आन्त्रप्रिन्योरशिप विषय पर भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट एवं आन्त्रप्रिन्योरशिप मंत्रालय के एस.पी.ई.एफ.एल.-एस.सी. के सी.ई.ओ. तेहसीन जाहिद ने छात्रों के साथ विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी दी । इसी विषय पर विभिन्न क्षेत्रों से पधारे विशेषज्ञों के द्वारा पैनल डिस्कशन में शामिल हुये । 

कार्यक्रम के समापन समारोह से पूर्व इस सम्मेलन का छठां एवं अंतिम पैनल डिस्कशन खेल एवं शारीरिक शिक्षा में समावेशन विषय पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई । समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शारीरिक शिक्षा के पितामह कहे जाने वाले एवं एल.एन.आई.पी.ई. के पूर्व अधिष्ठाता प्रो. अरूण कुमार उप्पल शामिल हुये एवं सफल आयोजन के लिये आयोजकों को अपनी बधाई दी । 

आयोजन सचिव कृष्ण कांत साहू द्वारा दो दिवसीय सम्मेलन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । उन्होंने बताया कि इन दो दिनों में 12 की-नोट एड्रेस, 06 पैनल डिस्कशन एवं सांइटिफिक सेशन जिसमें 180 रिसर्च पेपर देश एवं विदेश के शोधकर्ताओं द्वारा मौखिक एवं पोस्टर प्रजेन्टेशन किया गया । उक्त सम्मेलन में आस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, बेल्जियम, ब्राजील, मलेशिया, फ्रांस, कनाडा, फिलिपीन्स एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं विजन-2047 के परिप्रेक्ष्य में शारीरिक शिक्षा एवं खेल को बढ़ावा देने के सुझाव दिये । इन सुझावों पर एल.एन.आई.पी.ई. ग्वालियर द्वारा श्वेत पत्र मंत्रालय को सौंपा जायेगा । 

 उक्त सम्मेलन में देश-विदेश से 405 विशेषज्ञ एवं प्रतिभागी सम्मिलित हुये । समापन समारोह में कार्यवाहक कुलपति प्रो. इन्दु बोरा, प्रभारी कुलसचिव डाॅ. संजीव यादव, सह-आयोजन सचिव डाॅ. आशीष फुलकर, डाॅ. वाय.एस. राजपूत, डाॅ. बृज किशोर प्रसाद, आयोजन समिति के सभी समन्वयक एवं सदस्य उपस्थित थे।

G News 24 : रोजेदारों का पूरा जुमा तस्बीह व जिक्र के बीच रब को राजी करने में गुजरा !

 मुकद्दस रमजान के पहले जुमा की नमाज के लिए मस्जिदों में भीड़ रही...

रोजेदारों का पूरा जुमा तस्बीह व जिक्र के बीच रब को राजी करने में गुजरा !

ग्वालियर। पवित्र महीना रमजान के पहले जुमा के अवसर पर मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ उमड़ी। नमाज के दौरान मस्जिदें खचाखच भरी रहीं और अल्लाह की रजा में रमजान का पहला जुमा बीता। मुकद्दस रमजान के पहले जुमा की नमाज के लिए मस्जिदों में भीड़ रही। शहर की मस्जिदो में जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। पूरा दिन इबादत-ए-इलाही में गुजरा। फर्ज नमाजों के साथ कसरत से नफ्ल नमाज अदा की गई। तिलावत-ए-कुरआन शरीफ की गई। तस्बीह व जिक्र के बीच पूरा जुमा रब को राजी करने में गुजरा।

शहर क़ाज़ी अब्दुल अज़ीज़ क़ादरी ने बताया कि रोजेदार खुशनसीब हैं। जिसके लिए हर रोज जन्नत सजाई जाती हैं। रोजेदार की मगफिरत के लिए दरिया की मछलियां दुआ करती हैं। रोजा सिर्फ भूखे रहने का नाम नहीं है बल्कि अपने नफ्स पर नियंत्रण का जरिया है। असल रोजा तो वह है जिससे अल्लाह राजी हो जाए। जब हाथ उठे तो भलाई के लिए, कान सुने तो अच्छी बातें, कदम बढ़े तो नेकी के लिए, आंख देखे तो जायज चीजों को।

इसके बाद इफ्तारी की तैयारी शुरू हो गई। लजीज व्यंजन व शर्बत से दस्तरख्वान सज गए। शाम को असर की नमाज पढ़ी गई। इफ्तार का इंतजार शुरू हुआ। इफ्तार 6 बजकर 33 मिनट पर हुआ। सभी ने खुदा का शुक्र अदा करते हुए रोजा खोला। रोजा खोलने के बाद मस्जिदों का रुख किया। मगरिब की नमाज अदा की। इसके बाद इशा व तरावीह की नमाज अदा की। 

G News 24 : झंग विरादरी होली के अवसर पर ग्वालियर में करती है रामलीला का मंचन और लंका दहन !

देश -विदेश सभी जगह रामलीला का मंचन दिवाली के अवसर पर होता है लेकिन ...

 झंग विरादरी होली के अवसर पर ग्वालियर में करती है रामलीला का मंचन और लंका दहन !

ग्वालियर . भारत एक ऊर्जावान देश है। इसे ऊर्जावान बनाने का कार्य करते हैं हमारे पर्व एवं  त्यौहार। पूरे देश में कहीं ना कहीं प्रतिदिन एक उत्सव  मनाया जाता है। ऐसा ही एक उत्सव ग्वालियर में होलिका उत्सव के नाम से मनाया जाता रहा है। ये विशेष इसलिए है क्योंकि   यह उत्सव 11 दिन तक मनाया जाता है। और इस दौरान रामलीला का मंचन किया जाता है। यूं तो देश -विदेश सभी जगह रामलीला का मंचन दिवाली के अवसर पर होता है लेकिन झंग विरादरी इसका मंचन होली के अवसर पर करती है और होलिका दहन के अवसर पर लंका दहन किया जाता है। यही विशेषता इसे खास बनाती है। इस बार16 मार्च से 26 मार्च तक चलने वाला है। सत्य प्रेम त्याग अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत यह उत्सव झंग बिरादरी के लोगों  द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है। और इसमें होली के अवसर पर 11 दिन तक रामलीला का मंचन किया जाता है। 

इस बार इसकी शुरुआत होगी शनिवार 16 मार्च को भूमि पूजन के बाद सुंदर कांड के पाठ से होगी। यह उत्सव देश में शायद एकमात्र ऐसा उत्सव है जहां आदर्श रामलीला समारोह समिति झंग विरादरी के द्वारा होली के अवसर पर रामलीला का मंचन किया जाता है। इसमें किरदार भी इसी समाज के लोग होते हैं जिनमे कोई दुकानदार कोई बिजनिसमैन है तो कोई मजदूर है। दिन में ये सभी अपने रोजमर्रा के काम करते हैं और रात में रामलीला मंचन के दौरान अपना किरदार निभाते है। समिति का दावा है कि इस आयोजन के लिए किसी भी प्रकार का चंदा नहीं लिया जाता है। आयोजन समिति समिति के लोगों का कहना है कि मंच पर आकर कोई दान देता है तो उसे स्वीकार कर लेते है। 26 मार्च को श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ ही ये उत्सव संपन्न होगा। 

यह  जानकारी समिति के हरिओम नागपाल,जगन्नाथ अरोड़ा,रवि बत्रा,दुष्यंत साहनी,प्रमोद पाहवा ,मोहनलाल अरोड़ा ,कश्मीरीलाल बत्रा,कालू अरोड़ा और राजू पंडित के द्वारा सयुंक्त रूप से पत्रकारों को दी गई। 

G News 24 : कांग्रेस जिला अध्यक्ष के दफ्तर में जुए पकड़ा गया जुए का फड़ !

 जुआरियों में रेत कारोबार से जुड़े लोग, व्यापारी, ठेकेदार, प्रॉपर्टी डीलर और पड़ोसी जिले के मीडिया से जुड़े लोग भी शामिल !

कांग्रेस जिला अध्यक्ष के दफ्तर में जुए पकड़ा गया जुए का फड़ !

ग्वालियर। ग्वालियर के बिजौली थाना पुलिस ने जुए के एक बड़े फड़ पर छापा मारकर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के छापे के बाद यहां भगदड़ मच गई। पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से ताश की गड्डियां और दो लाख से ज्यादा रुपये जब्त किए गए हैं। पकड़े गए जुआरियों में रेत कारोबार से जुड़े लोग, व्यापारी, ठेकेदार, प्रॉपर्टी डीलर और पड़ोसी जिले के मीडिया से जुड़े लोग भी मिले। खास बात ये है कि यह जहां जुए का अड्डा चल रहा था, उस पर मान सिंह कुशवाह जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भिंड का बड़ा बोर्ड लगा हुआ है। कुशवाह के भी मौके पर मिलने की बात कही जा रही है। 

ग्वालियर जिले के देहात में स्थित थाना बिजौली की थाना प्रभारी आईपीएस अनु बेनीवाल ने बताया कि खबर मिली कि बिजौली के जेके ग्रुप ऑफ डेवलपर्स के ऑफिस में जुआ का अड्डा चल रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम को देखकर वहां भगदड़ मच गई, लेकिन टीम ने मौके से 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। बेनीवाल के अनुसार पुलिस को छापे के दौरान मौके से ताश की चार गड्डिया , 2 लाख 59 हजार रुपये समेत और अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस को मौके से कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह भी मिला है। पुलिस यह तस्दीक कर रही है कि वह जुआ खेल रहा था या नहीं।  

छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके पर ताश की गड्डी और नकदी के अलावा पांच गाड़ियां भी मिली हैं। इनमें एक फॉर्च्यूनर भी शामिल है। साथ ही 11 दुपहिया वाहन और 15 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार कर सभी सामान को जब्त कर लिया है। पकड़े गए जुआरियों से पूछताछ जारी है। एसडीओपी संतोष पटेल के अनुसार पकड़े गए जुआरियों में राहुल, ऊदल, विश्वनाथ श्रीवास, उमेश, शिवसिंह , राजीव, विनोद, निहाल, राजेश, राधेलाल, देवेंद्र, दिलीप, कोमल सिंह, रवि सिंह , रवि कुमार शामिल हैं। इनमें शामिल  विश्वनाथ अपने आपको भिंड का पत्रकार बता रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार छ मौके पर पुलिस को कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुशवाह भी मिला है, लेकिन पुलिस ने इसे लेकर अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है।  

G News 24 : प्रदेश में जहां जहां हवाई पट्टी, वहां वहां सेवा का करेंगे विस्तार : डॉ. मोहन यादव

 सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया...

प्रदेश में जहां जहां हवाई पट्टी, वहां वहां सेवा का करेंगे विस्तार : डॉ. मोहन यादव

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में गुरुवार को  स्टेट हैंगर भोपाल से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य प्रदेश के अंदर पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा में शुरुआत में जबलपुर, ग्वालियर को जोड़ रहे हैं। आने वाले समय में खजुराहो, रीवा, शहडोल और जहां-जहां हवाई पट्टियां बनेगी वहां तक इस व्यवस्था को बढ़ाते जाएंगे। हवाई पट्टियां हर जिले में बनती जाये, हम कोशिश कर रहे हैं कि अंदर के हवाई यातायात की सुविधा लगातार बढ़ती रहे। धार्मिक दृष्टि से हमारे यहां दो-दो ज्योतिर्लिंग (बाबा महाकाल और ओमकार पर्वत पर ममलेश्वर महादेव) हैं। 

सीएम ने कहा कि हमारे अगर कोई व्यापार या व्यवसाय की दृष्टि से इंदौर या उज्जैन आता है तो उसे कम समय में ये व्यवस्था मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दतिया, कटनी, मैहर की माता के साथ-साथ, ओरछा राजाराम की नगरी में जाना हो तो उसे हेलीकॉप्टर सेवा आसानी से मिलनी चाहिए। हमने पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा भी प्रारंभ की है, आज पहली बार हम इसको यहां से ओंकारेश्वर फिर उज्जैन तक पहुंचाएंगे। आने वाले समय में कान्हा, बाधवगढ़ जैसे स्थलों पर भी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था रहेगी। धार्मिक तीर्थाटन की योजना से सभी बंधुओ को जोड़कर, राज्य के धार्मिक पर्यटन के केंद्र से भी आने जाने की सुविधा मिलेगी।

बता दें इसमें दो 8-8 सीटर विमान हैं। इसके अलावा एक अन्य कंपनी का हेलीकॉप्टर उपलब्ध रहेगा। जानकारी के अनुसार हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपये तक रह सकता है। हालांकि, यह दूरी के हिसाब से तय होगा। इसको लेकर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है। सेवा की शुरुआत में कंपनी ने अपना रूट प्लान तैयार किया है। इसमें कंपनी का दिन के अनुसार रूट प्लान बदलता रहेगा। प्रारंभिक चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। इसका दायरा बढ़ा कर आने वाले समय में पर्यटकों की मांग के अनुसार अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा। शुरुआत में दो एयरकॉफ्टा और एक हेलीकॉप्टर से मंत्री अलग-अलग जगह गए। इसमें धार्मिक पर्यटन की हेलीकॉप्टर सेवा से ओंकारेश्वर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री गौतम टेटवाल, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मंत्री डॉ. प्रतीमा बागरी गए। वहीं, जबलपुर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, मंत्री संपत्तिया उईके, मंत्री धर्मेंद्र लोधी और ग्वालियर एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युमन सिंह तोमर, जगदीश देवड़ा एयरकॉफ्ट से रवाना हुए। 

एप से कर सकेंगे बुकिंग 

एयर टैक्सी सेवा का लाभ लेने के लिए कंपनी की तरफ से एप उपलब्ध कराया जाएगा। इस एप पर रूट से लेकर एयर टैक्सी के रूट के अनुसार किराया, टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसी एप से एयर टैक्सी सेवा की बुकिंग की सुविधा रहेगी। मुख्यमंत्री गुरुवार को यह एप भी लांच कर सकते हैं। 

रिस्पांस न मिलने से बंद हो चुकी सेवा

इससे पहले प्रदेश में वर्ष 2011 में वेंचुरा एयर कनेक्ट ने एयर टैक्सी के माध्यम से भोपाल को जबलपुर, इंदौर समेत अन्य शहरों से जोड़ा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने कंपनी से अनुबंध किया था। इसमें विभाग नौ सीटर विमान में तीन सीट के किराए का भुगतान करता था। कंपनी को एक सीट बुक होने पर उसे बाकी दो सीट का किराया मिल जाता था ताकि उड़ान लगातार चलती रहे। हालांकि, अनुबंध समाप्त होने के बाद कंपनी ने अपनी सेवा भी बंद कर दी।  

सप्ताह में चार दिन सेवा का संचालन अनिवार्य 

सरकार पर्यटन स्थलों पर प्रदेश के अंदर निजी ऑपरेटरों से एयर टैक्सी सेवा शुरू करा रही है। इस सेवा में ऑपरेटर को सेक्टर किराया निर्धारण करने की छूट रहेगी। रूट का चयन एवं रूट परिवर्तन करने से पहले सेवा प्रदाता को निगम को सूचित करना होगा। सप्ताह में चार दिन सेवा का संचालन आवश्यक रूप से करना होगा। इसके लिए सरकार निजी ऑपरेटर को वीजीएफ अनुदान के रूप में 1.20 लाख रुपये देगी। 150 घंटे प्रतिमाह संचालन नहीं होने पर निर्धारित दर से वीजीएफ में कटौती भी होगी।

G News24 : कंगाल पाकिस्तान ने भारतीय राजनीतिक दलों को 2019 के चुनावों में की फंडिंग !

 इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स से हुआ  बड़ा खुलासा...

कंगाल पाकिस्तान ने भारतीय राजनीतिक दलों को 2019 के चुनावों में की  फंडिंग !

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव आयोग ने 14 मार्च को इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स सार्वजनिक कर दी. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 12 मार्च को चुनाव आयोग को डिटेल्स शेयर की थी. इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स देखने पर एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. डिटेल्स खंगालने पर पता चलता है कि कंगाल पाकिस्तान की एक पावर कंपनी ने भी भारतीय राजनीतिक दलों को चंदा दिया है। 

दरअसल, भारतीय दलों को चुनावी चंदा देने वाली ये पाकिस्तानी कंपनी बिजली उत्पादक यानी पावर प्रोड्यूसर के तौर पर पड़ोसी मुल्क में ऑपरेट करती है. कंपनी का नाम 'हब पावर कंपनी लिमिडेट' (HUBCO) है, जो पाकिस्तान की सबसे बड़ी पावर प्रोड्यूसर है. चुनाव आयोग के जरिए जो जानकारी अपलोड की गई है, उसमें हब पावर का नाम सामने आ रहा है. इस पाकिस्तानी कंपनी ने 18 अप्रैल 2019 को करीब 95 लाख रुपये का चंदा राजनीतिक दलों को दिया है। 

लोकसभा चुनाव के समय दिया गया था चंदा

अब जैसे ही इस बात का खुलासा होगा कि ये इलेक्टोरल बॉन्ड किस राजनीतिक पार्टी ने इन कैश करवाए हैं. वैसे ही इसको लेकर आने वाले दिनों में राजनीति भी देखने को मिलेगी. यहां गौर करने वाली बात ये है कि 2019 में चुनावी चंदा ऐसे समय पर दिया गया, जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे थे. हब पावर की वेबसाइट के मुताबिक, बिजली बनाने वाले इसके प्लांट बलूचिस्तान, सिंध, पाकिस्तानी पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद हैं।  

पाकिस्तानी कंपनी के जरिए खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स

चुनाव आयोग के जरिए अपलोड किए गए डाटा को देखने से मालूम होता है कि इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, मेघा इंजीनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, भारती एयरटेल, डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स, वेदांता लिमिटेड, अपोलो टायर्स, लक्ष्मी मित्तल, एडलवाइस, पीवीआर, केवेंटर, सुला वाइन, वेलस्पन, और सन फार्मा जैसी कंपनियां शामिल हैं।  

बीजेपी, कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीआरएस, शिवसेना, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके, जेडीएस, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, आप और समाजवादी पार्टी ने इन इलेक्टोरल बॉन्ड को इनकैश किया है. फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज (1,368 करोड़ रुपये) और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (966 करोड़ रुपये) ने सबसे ज्यादा कीमत के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे हैं। 

G News 24: MIC की बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर स्वीकृति प्रदान की गई

 महापौर डॉ. सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई ...

MIC की बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर स्वीकृति प्रदान की गई

ग्वालियर. मेयर इन कांउसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि. के द्वारा नगर निगम ग्वालियर सीमान्तर्गत लगाये जाने वाले पोल, ट्रांसफार्मर के अनापत्ति प्रमाण-पत्र के सम्बन्ध में निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही दक्षिण विधानसभा अन्तर्गत कायाकल्प योजना 2.0 में कार्यों की पृथक-पृथक निविदा आमंत्रण की स्वीकृति हेतु निगमायुक्त के प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत उक्त प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।

 हुरावली स्थित निगम भूमि पर व्यावसायिक एवं आवासीय भूमि के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही  कन्वेंशन सेन्टर का निर्माण एवं विकास कार्य मैसर्स लक्ष्मी चन्द एण्ड कम्पनी, ग्वालियर की न्यूनतम दर 7.90 प्रतिशत अधिक पर राशि रुपये 38,71,25,338/-़ 18 प्रतिशत जीएसटी कुल राशि रुपये 45,68,07,899/- के व्यय की स्वीकृति हेतु निगमायुक्त के  प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। 

बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य अवधेश कौरव, श्रीमती सुनीता अरूणेश कुशवाह, नाथूराम ठेकेदार, श्रीमती लक्ष्मी सुरेश गुर्जर, श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, श्रीमती उपासना संजय यादव, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजयराज, मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर डॉ सिकरवार के जन्म दिवस पर दी शुभकामनाएं

बैठक के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार को उनके जन्मदिन की बधाई दी ।इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल के सदस्यगणों द्वारा एवं अपर आयुक्त व अन्य अधिकारियों द्वारा महापौर डॉक्टर सिकरवार को जन्मदिन की बधाई दी गई।


G News 24 : पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ आज

 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे...

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ आज

भोपाल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों तक पहुंच सुगम बनाने और दूरस्थ क्षेत्रों तक पर्यटन का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार, 14 मार्च 2024 को दोपहर 12:30 बजे स्टेट हैंगर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सेवा का शुभारंभ करेंगे। 

कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र लोधी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।  प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। शुरुआत में 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे। ऑपरेटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा। इससे पर्यटकों को तीव्र यात्रा का माध्यम मिलेगा और साथ ही घरेलू पर्यटन में भी वृद्धि होगी।

ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल, महाराजपुरा, ग्वालियर में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित प्रदेश सरकार के मंत्रिगण भी शामिल होंगे। 

G Niews 24 : जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन में लिप्त एक लोडर सहित 10 वाहन किये जब्त !

 पुलिस थाने में खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज ...

जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन में लिप्त एक लोडर सहित 10 वाहन किये जब्त !

ग्वालियर . खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन के खिलाफ जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई कर मुरम के अवैध उत्खनन में लिप्त एक जेसीबी, चार डम्पर, पाँच ट्रैक्टर व एक लोडर सहित कुल 10 वाहन जब्त किए हैं। साथ ही खनिज अधिनियम के तहत पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराए गए हैं। नवागत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की पहली बैठक में अवैध उत्खनन के खिलाफ विशेष मुहिम चलाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई है। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान के निर्देशों के पालन में गई अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मऊ-विक्रमपुर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अवैध उत्खनन करते पाए गए 10 वाहन जब्त किए हैं। जब्त किए गए वाहनों को पुलिस थाना महाराजपुरा में पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया है। इस कार्रवाई के लिये गई संयुक्त टीम ने एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह, एसडीएम मुरार अशोक सिंह चौहान, खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया, सहायक खनिज अधिकारी  राजेश गंगेले व  घनश्याम सिंह यादव एवं संबंधित तहसीलदार, आरआई, पटवारी एवं पुलिस बल शामिल था। 

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ विशेष मुहिम लगातार जारी रहेगी। अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम एवं शासन के अन्य प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही अवैध उत्खनन करते हुए जो वाहन जब्त होंगे उन्हें विधिक प्रक्रिया के अनुसार राजसात करने की कार्रवाई भी की जायेगी। 

G News 24 : गुना सीट पर मुकाबला तगड़ा होगा,1947 के बाद राजा - महाराजा बचे ही नहीं है : दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह बोले मेरी तैयारी सभी तगह के लिये रहती है ...

गुना सीट पर मुकाबला तगड़ा होगा,1947 के बाद राजा - महाराजा बचे ही नहीं है : दिग्विजय सिंह

ग्वालियर . गुना संसदीय क्षेत्र को लेकर बयान देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि गुना सीट पर तगड़ा मुकाबला होगा। उन्होंने यह बयान उस प्रश्न के जबाव के बीच कहा क्या गुना लोकसभा सीट पर राजा दिग्विजय सिंह और महाराजा सिंधिया के बीच चुनावी मुकाबला होगा। इस पर उन्होंने कहा कि मुकाबला तगड़ा होगा जब राजा -महाराजा 1947 के बाद बचे ही नहीं है।

उन्होंने कहा है कि मेरी तैयारी सभी तगह के लिये रहती है। गुना संसदीय सीट से उन्हें चुनावी मैदान में उतारने को कहा है कि इसको लेकर पार्टी तय करेगी। वहीं दिग्विजय सिंह ने हरियाणा सरकार पर बने संकट को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि हरियाणा में यह समझौता ही ऐसा था कि जो चलने लायक ही नहीं था इतने दिन चल गया यही बहुत बड़ी बात है।