G.NEWS 24 : कोहली ने बनाया एक ऐसा रिकॉर्ड जो IPL में अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका !

इतिहास में इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका...

         कोहली ने बनाया एक ऐसा रिकॉर्ड जो IPL में अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका !

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में आरसीबी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं, मुकाबले की शुरुआत होते ही विराट कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आईपीएल के इतिहास में इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका था। 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल इतिहास का 250वां मैच है। वहीं, विराट कोहली आरसीबी के पहले सीजन से टीम के साथ हैं। वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो किसी टीम के पहले और 250वें दोनों मैचों की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं। इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। लेकिन मुंबई के 250वें मैच में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं था जो टीम के पहले मैच में खेला हो। 

G.NEWS 24 : अंपायर से भिड़ने पर विराट कोहली पर लगा जुर्माना !

आईपीएल आचार संहिता का किया उल्लंघन...

अंपायर से भिड़ने पर विराट कोहली पर लगा जुर्माना !

नई दिल्ली। ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी के मैच में विराट कोहली अंपायर से भिड़ लिए थे। उनकी इस व्यवहार के चलते उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आरसीबी यह मैच केकेआर से एक रन से हार गई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने जानकारी दी कि केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में विराट कोहली ने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया है। उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा है। विराट कोहली ने अपनी गलती को मान लिया है। 

विराट कोहली आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के लेवल 1 के दोषी हैं। तीसरे ओवर में हर्षित राणा की पहली गेंद हाई फुलटॉस थी, जिसको विराट कोहली ने मारने का प्रयास किया। उनकी इस कोशिश में बॉल हर्षित के हाथों में आ गई। केकेआर ने विराट के आउट होने को लेकर अंपायर के सामने अपील की। विराट को लगा कि बॉल कमर से ऊपर थी, इसलिए नॉ बोल होगी। विराट ने तुरंत डीआरएस की मदद ली। 

थर्ड अंपायर ने हॉक आई के जरिए देखा तो कोहली क्रीज से आगे निकलते दिखाई दिए। थर्ड अंपायर ने विराट को आउट करार दे दिया। कोहली इस फैसले से काफी नाराज दिखाई दिए। वह अपना गुस्सा अंपायर को दिखाते नजर आए। विराट कोहली जब पवेलियन से जा रहे थे, तब उन्होंने बल्ले को पटककर अपना गुस्सा सबको दिखाया। उसके बाद मैदान से बाहर निकलकर उन्होंने डगआउट पास रखे डस्टबिन को गलब्स से गिरा दिया। उनकी इस हरकत के बाद उन पर जुर्माना लगा दिया।

G.NEWS 24 : टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बनी "टीम इंडिया"

4-1 से जीत दर्ज करने के बाद...

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बनी "टीम इंडिया"

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट में टीमों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है. ऐसे में अब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में विश्व की नंबर वन टीम बन गई है. आईसीसी के ताजा अपडेट में टीम इंडिया के नाम 4636 प्वाइंट्स और 122 रेटिंग है. 

वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की 117 रेटिंग है. वहीं इंग्लैंड 111 रेटिंग के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 101 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत भी लेती है तो भी वो भारत को पहले नंबर से नहीं हटा पाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट रोहित ब्रिगेड ने पारी और 64 रनों से जीता. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की. इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर काबिज है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के 74 अंक हैं. वहीं उसका जीत प्रतिशत 68.51 है. गौरतलब है कि अब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. वनडे में टीम इंडिया के 121 रेटिंग अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 118 रेटिंग अंक हैं. 110 रेटिंग प्वाइंट के साथ दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी भारतीय टीम शीर्ष पर काबिज है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के 266 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के 256 रेटिंग अंक हैं. 

G.NEWS 24 : 22 मार्च से शुरू होगा इंडियन प्रीमियर लीग 2024

CSK vs RCB होगा पहला मुकाबला...

22 मार्च से शुरू होगा इंडियन प्रीमियर लीग 2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगा. अभी सिर्फ 17 दिन- 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच के शेड्यूल का ऐलान किया गया है. 22 मार्च से 17 अप्रैल के बीच कुल 21 मुकाबले खेले जाएंगे. इस दौरान चार डबल हेडर होंगे. दिल्ली कैपिटल्स अपने दो मुकाबले विशाखापट्टनम में खेलेगी. 2023 सीज़न की फाइनलिस्ट - गुजरात टाइटन्स - 24 मार्च को अहमदाबाद में अपने पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की ब्लॉकबस्टर शुरुआत करेंगी. 

आईपीएल 2024 का पहला डबल हेडर मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 3 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा, उसी दिन दूसरा मुकाबला जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. यह मैच कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद 24 मार्च को डबल हेडर होगा. 24 मार्च को पहला मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच होगा. यह मैच जयपुर में होगा. 24 मार्च को दूसरा मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 31 मार्च को डबल हेडर होगा. 31 मार्च को डबल हेडर में दिन का पहला मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला दिल्ली और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. 

वहीं 7 अप्रैल को भी डबल हेडर होंगे. 7 अप्रैल को मुंबई और दिल्ली के बीच मैच पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला लखनऊ और गुजरात के बीच लखनऊ में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन है और इसके चलते वो सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी. आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल इसलिए जारी नहीं किया गया है क्योंकि इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों के ऐलान के बाद आईपीएल द्वारा टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा. 

वहीं आईपीएल 2024 के शेड्यूल के ऐलान से पहले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण कथित तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल पहले ही साफ चुके थे कि आईपीएल का शेड्यूल पहले केवल पहले 15 दिनों का ही जारी किया जाएगा. सीज़न के इस पहले चरण में दिल्ली में कोई मैच नहीं होगा और दिल्ली कैपिटल्स अपने दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 13 दिनों के भीतर 11 महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैचों की मेजबानी करने के चलते अपने मैच शिफ्ट करने की बात मांग बोर्ड से की थी.

G.NEWS 24 : इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाकर रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

बने टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान...

इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाकर रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

राजकोट टेस्ट के पहले दिन भारत ने 5 विकेट पर 326 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने शतक जड़ा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 196 गेंदों पर 131 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 14 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, रोहित शर्मा ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. दरअसल, रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान बन गए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान हैं. 

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था. साथ ही रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में भी सबसे ज्यादा शतक जड़े थे. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा. रोहित शर्मा ने 57 टेस्ट मैचों में 45.51 की एवरेज से 3959 रन बनाए हैं. बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है. 

फिलहाल, यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. राजकोट टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 326 रन है. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के अलावा रवीन्द्र जडेजा ने शतक बनाया. इसके अलावा सरफराज खान ने 62 रनों की अच्छी पारी खेली. लेकिन यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार जैसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया.

G News 24 : खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुचे ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

 विजेता व उपविजेता टीमों को दी बधाई ...

खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुचे ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

ग्वालियर । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर फूलबाग मैदान पर आयोजित हो रही जिला स्तरीय सांसद (राज्यसभा) खेल प्रतियोगिता में सोमवार को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचे। उन्होंने यहाँ पहुँचकर कबड्डी के सेमीफायनल मैच को देखा और दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही पारंपरिक खेल सितौलिया की विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। 

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि अगले साल इस प्रतियोगिता को और भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता में नए आयाम जोड़े जायेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में मौजूद खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे खूब मेहनत व अभ्यास कर अपने खेल को निखारें। प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सरकार हर संभव सहयोग करेगी। 

G News 24 : केपटाउन में भारत ने 31 साल के इतिहास में पहली बार जीत दर्ज कराई !

 भारत सात विकेट से जीतकर 92 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त किया 

केपटाउन में भारत ने 31 साल के इतिहास में पहली बार जीत दर्ज कराई !

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने सात विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली। सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रन से जीता था। इस मैच में जीत के साथ ही रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। इससे पहले 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ कराई थी। भारत ने 31 साल के इतिहास में पहली बार केपटाउन में कोई टेस्ट मैच जीता है।यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा, जिसमें कोई टीम विजेता साबित हुई। यह मुकाबला सिर्फ 107 ओवर में खत्म हो गया। इसका मतलब है कि इस मुकाबले में सिर्फ 642 मान्य गेंदें (नो और वाइड बॉल को छोड़कर) की गईं। इससे पहले 1932 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच 109.2 ओवर में खत्म हो गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे डीन एल्गर ने जब टॉस जीतकर बल्लेबाजी को चुना तो उन्हें भी नहीं मालूम था कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बनने जा रहा है। यहां तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी को चुनते। सिराज ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर मार्करम (2) को स्लिप में कैच कराया। अगले ओवर में उन्होंने एल्गर (4) को बोल्ड कर दिया। 15 रन के अंदर द. अफ्रीका ने 4 विकेट खो दिए। बेडिंघम (12) और वेरेने (15) ने 19 रन जोड़े, लेकिन सिराज ने इन दोनों को भी आउट कर दिया। शार्दुल की जगह खेलने आए मुकेश कुमार और बुमराह ने लंच से पहले ही प्रथम टेस्ट में पारी और 32 रन से जीतने वाली अफ्रीकी पारी 55 पर समाप्त कर दी।

सिराज ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए। द. अफ्रीका तीसरी बार भारत के खिलाफ सौ से कम स्कोर पर आउट हुआ। 2015 में नागपुर में 79 और 2006 में जोहानिसबर्ग में यह टीम 84 रन पर आउट हुई। यह टेस्ट इतिहास में 11वां मौका था जब कोई टीम भारत के खिलाफ 100 से कम स्कोर पर आउट हुई। भारत ने अफ्रीकी टीम को 23.2 ओवर में समेटा, यह सबसे कम गेंदों में उसने किसी टीम को समेटने का अपना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उसने द. अफ्रीका को ही जोहानिसबर्ग में 2006 में 25.1 ओवर में समेटा था। द. अफ्रीकी पारी में सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंकों में पहुंच सके।9.4 ओवर में द. अफ्रीकी स्कोर पार किया

शुरुआत भारत की भी अच्छी नहीं रही। यशस्वी (0) को रबादा ने बोल्ड किया, लेकिन रोहित ने तेजी से रन बनाए। भारत ने सिर्फ 9.4 ओवर में द. अफ्रीकी स्कोर को पार कर लिया। उन्होंने गिल के साथ 55 रन की साझेदारी निभाई। यहां रोहित 39 रन बनाकर बर्गर का शिकार बने। गिल ने विराट के साथ 33 रन की साझेदारी, लेकिन बर्गर ने उन्हें भी 36 रन पर आउट किया। बर्गर ने इसके बाद श्रेयस (0) को भी आउट कर दिया। बावजूद इसके चायकाल तक भारत चार विकेट पर 111 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था। कोहली 20 और राहुल 0 पर थे।

चायकाल के बाद वह घटा तो भारत के साथ कभी नहीं हुआ। कोहली और राहुल स्कोर 153 रन तक ले गए। पहले नगीदी ने राहुल (8) को आउट किया। उसके बाद उन्होंने इसी ओवर में अश्विन की जगह खेल रहे रविंद्र जडेजा (0), जसप्रीत बुमराह (0) को आउट किया। रबादा ने अगले ओवर में कोहली (46) को आउट किया। इसके बाद सिराज रन आउट हो गए। अगली ही गेंद पर उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को आउट कर पारी 153 रन पर समेट दी। रबादा, नगीदी, बर्गर ने तीन-तीन विकेट लिए।भारतीय बल्लेबाजों ने नहीं की देरी

मैच की चौथी पारी दूसरे दिन दूसरे सत्र के साथ शुरू हुई। भारत के सामने जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य था और भारतीय बल्लेबाजों ने ज्यादा समय नहीं लिया। रोहित और यशस्वी ने पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 34 गेंद में 44 रन की साझेदारी की। यशस्वी 23 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तब तक आधा काम हो चुका था। इसके बाद शुभमन गिल भी आउट हुए, लेकिन रोहित और कोहली भारत को जीत के करीब ले गए। अंत में विराट कोहली भी आउट हो गए, लेकिन श्रेयस ने विजयी रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

G.NEWS 24 : मैं पद्मश्री वापस नहीं लूंगा : बजरंग पूनिया

खेल मंत्रालय ने खत्म की WFI की मान्यता...

मैं पद्मश्री वापस नहीं लूंगा : बजरंग पूनिया

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को निलंबित कर दिया है. इसको लेकर संजय सिंह ने कहा कि जब नया महासंघ बना था तो उन्हें (बृजभूषण सिंह को) विदा कर दिया गया था और साक्षी मलिक ने भी संन्यास की घोषणा कर दी. ऐसे में दोनों लोग शांति से संघ को चलने दें. 

कुश्ती संघ के फैसले के बाद खेल मंत्रालय तुरंत एक्शन में आया और डब्ल्यूएफआई और संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया. खेल मंत्रालय ने कहा कि कुश्ती संघ का फैसला WFI के प्रावधानों और नेशनल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट कोड का उल्लंघन हैं. साथ ही इसमें WFI के संविधान के प्रावधानों का पालन भी नहीं किया गया है.

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की मान्यता रद्द होने बाद रविवार (24 दिसंबर) को दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता, वह पद्मश्री पुरस्कार वापस नहीं लेंगे. बजरंग पूनिया ने कहा, ''मैं पद्मश्री वापस नहीं लूंगा. न्याय मिलने के बाद ही मैं इसके बारे में सोचूंगा.'' उन्होंने कहा, ''कोई भी पुरस्कार हमारी बहनों के सम्मान से बड़ा नहीं है... हमें सबसे पहले न्याय मिलना चाहिए.''

बजरंग पूनिया ने बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर चुने जाने के विरोध में अपना पद्मश्री लौटा दिया था. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग शुक्रवार (22 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और अपना विरोध पत्र सौंपने के लिए कर्तव्य पथ पर पहुंचे थे. पुलिसकर्मियों ने हालांकि उन्हें वहां रोक दिया था. इसके बाद बजरंग ने अपना पद्मश्री पदक फुटपाथ पर पत्र के ऊपर रख दिया था.

इससे पहले टोक्यों ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने अपने X हैंडल से एक बयान जारी कर कहा था, ‘‘मैं अपना पद्श्री सम्मान प्रधानमंत्री को वापस लौटा रहा हूं. कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है. यही मेरा बयान है.’’ इस पत्र में उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से लेकर उनके करीबी के चुनाव जीतने तक और सरकार के एक मंत्री से हुई बातचीत और उनके आश्वासन के बारे में बताया था और अंत में पद्श्री लौटाने की बात कही थी.

G News 24 : साक्षी मलिक ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया

 संजय सिंह 'बबलू' को  रेसलिंग फेडरेशन  का अध्यक्ष (WFI)नियुक्त किये जाने पर... 

 साक्षी मलिक ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास  लेने का ऐलान किया 

ओलंपिक मेडलिस्ट महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर किया. उन्होंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते-रोते ये फैसला किया. साक्षी ने कहा कि वह कुश्ती को त्याग रही हैं. ये घोषणा उन्होंने संजय सिंह 'बबलू' के रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष (WFI) पद का चुनाव जीतने के थोड़ी देर बाद ही कर दी.

G News 24 : उम्मीदें बहुत कम हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा !

सहयोगी की जीत पर आया बृजभूषण सिंह का बयान, ...

उम्मीदें बहुत कम हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा !

WFI (भारतीय कुश्ती संघ) के चुनाव में संजय कुमार सिंह को नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। बता दें कि संजय कुमार सिंह को WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को बेहद खास माना जाता है। अब संजय सिंह अपनी जीत के बाद बृजभूषण सिंह से मिलने पहुंचे। पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने भी संजय सिंह की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय कुश्ती पर लगा ग्रहण अब जल्द ही समाप्त होने वाला है। 

WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने उनके सहयोगी संजय सिंह की जीत पर कहा है यह मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं है, यह देश के पहलवानों की जीत है। मुझे उम्मीद है कि नए महासंघ के गठन के बाद कुश्ती प्रतियोगिताएं फिर से शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि 11 महीनों से कुश्ती पर जो ग्रहण लगा था वो अब हटने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जीत का श्रेय देश के पहलवानों और WFI के सचिव को देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि नई फेडरेशन के गठन के बाद कुश्ती प्रतियोगिताएं फिर से शुरू होंगी।'

बृजभूषण सिंह के सहयोगी संजय सिंह की जीत को उन पहलवानों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है कि जिन्होंने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। हालांकि, संजय सिंह की जीत के बाद माना जा रहा है कि कुश्ती संघ में बृजभूषण का दबदबा अब भी कायम है। बृजभूषण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण सिंह ने भी पिता के समर्थन में पोस्टर लहराया है। पोस्टर पर लिखा है- "दबदबा तो है-दबदबा तो रहेगा, यह तो भगवान ने दे रखा है।"

संजय सिंह के WFI अध्यक्ष बनने पर बृजभूषण शरण सिंहके खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने दुख जताया है। हम 40 दिनों तक सड़कों पर सोए और देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए। अगर बृजभूषण सिंह के बिजनेस पार्टनर और करीबी सहयोगी को WFI का अध्यक्ष चुना जाता है, तो मैं कुश्ती छोड़ दूंगी। इसके बाद साक्षी मलिक रो भी पड़ीं। वहीं, विनेश फोगाट ने कहा कि उम्मीदें बहुत कम हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा। यह दुखद है कि कुश्ती का भविष्य अंधकार में है। हम अपना दुख किससे कहें।

G News 24 : अब कभी मैदान पर नहीं दिखेगा धोनी वाला 7 नंबर

 BCCI ने लिया बड़ा फैसला...

अब कभी मैदान पर नहीं दिखेगा धोनी वाला 7 नंबर

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की जर्सी नंबर 7 को रिटायर करने का फैसला किया गया है. बता दें कि इससे पहले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर जर्सी को भी BCCI ने रिटायर किया था. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को ट्रिब्यूट देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनकी 7 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है. धोनी इसी नंबर की जर्सी पहनकर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट क्रिकेट खेले. बता दें कि धोनी भारत को तीन ICC ट्रॉफी जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं. उन्होंने ICC ODI वर्ल्ड कप, ICC टी20 वर्ल्ड कप और ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चैंपियन बनाया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट मुताबिक BCCI ने नेशनल टीम के खिलाड़ियों, विशेषकर डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबर की जर्सी चुनने का विकल्प नहीं है. बता दें कि धोनी की तरह ही इस तरह का सम्मान पाने वाले एकमात्र अन्य क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं. BCCI ने 2017 में उनकी सिग्नेचर नंबर 10 जर्सी को भी रिटायर कर दिया था.

जर्सी रिटायर का मतलब है कि कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हुए इन दोनों नंबर की जर्सी का इस्तेमाल नहीं कर सकता. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि BCCI के एक अधिकारी ने बताया, 'युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एम एस धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा गया है. बीसीसीआई ने खेल में उनके योगदान के लिए धोनी की टी-शर्ट को रिटायर करने का फैसला किया है. एक नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता और नंबर 10 पहले से ही उपलब्ध नंबरों की सूची से बाहर है.'

जर्सी चुनने का यह है नियम  

बता दें कि एक नियम के रूप में ICC खिलाड़ियों को 1 और 100 के बीच कोई भी संख्या चुनने की इजाजत देता है, लेकिन भारत में लिमिटेड ऑप्शन हैं. BCCI अधिकारी ने कहा, 'वर्तमान में, भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ियों और दावेदारों के लिए लगभग 60 नंबर हैं. इसलिए भले ही कोई खिलाड़ी लगभग एक साल तक भी टीम से बाहर हो, हम उसका नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं देते हैं. इसका मतलब है कि हाल ही में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के पास चुनने के लिए लगभग 30 नंबर होते हैं.'

बता दें कि इस साल की शुरुआत में जब 21 साल सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल भारत के लिए डेब्यू कर रहे थे, तो वह 19वें नंबर की जर्सी लेने के इच्छुक थे, जो कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते समय वह पहनते हैं. हालांकि, चूंकि यह नंबर क्रिकेटर से कमेंटेटर बने दिनेश कार्तिक को दिया गया था, जो अब भारत के लिए नहीं खेल रहे, लेकिन फिर भी एक एक्टिव प्लेयर हैं. इसलिए जयसवाल को 64 नंबर की जर्सी में देखा गया.

G.NEWS 24 : भारत ने टी20 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया

सूर्यकुमार के तूफान के बाद रिंकू चमके...

भारत ने टी20 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर फैंस को कुछ राहत तो ज़रूर दी होगी. पहली बार इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार ने 190.48 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की. इसके अलावा ईशान किशन ने 58 रनों की पारी खेली. रही सही कसर रिंकू सिंह ने 22 रन बनाकर पूरी कर दी. रिंकू ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. ये भारत का टी20 इंटरनेशनल में यह सबसे बड़ा रन चेज़ है. विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए जोश इंग्लिस ने 50 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए थे, जो टीम को जीत दिलाने में काम नहीं आ सके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर जीत अपने नाम की. ये भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा रन चेज रहा, जो सूर्यकुमार की कप्तानी में हुआ. 

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, लेकिन मेन इन ब्लू के बॉलर्स उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके. हालांकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने धुंआआर बैटिंग से गेंदबाज़ों का सूद समेत बदला ले लिया. हालांकि आखिरी ओवर में मैच थोड़ा रोमांच हुआ क्योंकि विनिंग शॉट से पहले भारत ने तीन गेंदों में लगातार 3 विकेट गंवा दिए थे. भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की तीसरे विकेट की साझेदारी ने अहम भूमिका अदा की. दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 60 गेंदों में 112 रनों की साझेदारी की. ये साझेदारी तब आई थी, जब 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 2.3 ओवर में 22 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भले ही 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे.

 लेकिन इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया मुकाबले का कंट्रोल नहीं ले सकी. टीम को पहला झटका पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर रनआउट के ज़रिए लगा. जयासवाल से मिस कम्यूनिकेशन के चलते गायकवाड़ रन आउट होकर पवेलियन लौटे. फिर तीसरे ओवर में यशस्वी जयासवाल 21 (8 गेंद) रनों के निजी स्कोर पर मैथ्यू शॉर्ट का शिकार बने. जयसवाल ने छोटी सी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए 112 (60 गेंद) रनों की साझेदारी की, जो 13वें ओवर में ईशान किशन के विकेट से टूटी. ईशान को तनवीर सांघा ने चलता किया. किशन ने 39 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली. इसके बाद 15वें ओवर की पांचवी गेंद पर तिलक वर्मा 12 रन बनाकर चलते बने. तिलक को भी तनवीर सांघा ने आउट किया. 

फिर शतक की ओर बढ़ रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव 18वें ओवर की चौथी गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ का शिकार हुए. सूर्या 42 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. सूर्या ने 190.48 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. फिर जीत के कुछ पहले यानी 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल कैच के ज़रिए (02) और अगली गेंद पर रवि बिश्नोई (0) रन आउट हो गए. लेकिन रिंकू सिंह ने छक्का लगाकर टीम को विजयी बनाया और भारत को टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने में मदद की. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ 209 रनों के लक्ष्य को डिफेंड नहीं कर सके. तनवीर सांघा ने 2 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 47 रन लुटाए. हालांकि जेसन बेहरेनडॉर्फ ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 1 विकेट झटका और 4 ओवर में सिर्फ 25 रन खर्चे. इसके अलाव मैथ्यू शॉर्ट ने 1 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं सीन एबॉट भी 1 विकेट चकाने मे कामयाब रहे. 

G News 24 : खिलाड़ियों से बोले पीएम 'हार-जीत होती रहती है, मुस्कुराइए'

 रोहित-कोहली का थामा हाथ, शमी को लगाया गले... 

खिलाड़ियों से बोले पीएम 'हार-जीत होती रहती है, मुस्कुराइए'

खेल में हार और जीत होती रहती है. कभी कोई टीम लगातार जीतते हुए भी हार जाती है, तो कभी हार के मुहाने पर खड़ी टीम जीत जाती है. खेल की यही खूबसूरती है. फिर वो खेल क्रिकेट हो या फुटबॉल या फिर हॉकी. हर खेल में हार-जीत लगी रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब रविवार शाम भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से जाकर ड्रेसिंग रूम में मुलाकात की, तो उनसे इन्हीं बातों को शेयर किया और उनका हौसला बढ़ाया. 

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया. भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस हार ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया, क्योंकि भारत बिना एक भी मैच गंवाए फाइनल में पहुंचा था. फाइनल देखने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्टेडियम पहुंचे थे. 

ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही रन चेज पूरा किया, वैसे उनके खिलाड़ी दौड़ते हुए पिच पर पहुंच गए. दूसरी ओर निराश खड़े भारतीय खिलाड़ी थे, जिनके कंधे हार की वजह से झुक चुके थे. खुद कप्तान रोहित शर्मा के आंखों में आंसू आ गए. ऐसा ही हाल टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों का था. हालांकि, जब टीम ड्रेसिंग रूम पहुंची, तो पीएम मोदी निराशा में डूबे भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मिलने वहां पहुंचे. उन्होंने पूरी टीम से मुलाकात की और उसका हौसला बढ़ाया. 

पीएम मोदी का टीम इंडिया के खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में मुलाकात का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी टीम के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर रहे हैं. वह सबसे पहले रोहित और विराट कोहली से मिलते हैं. उन्हें रोहित से कहते हुए सुना जा सकता है, 'आप लोग 10 मैच जीतकर यहां तक आए हैं. ये तो (मैच में हार) होता रहता है. मुस्कुराइ भाई देश आप लोगों को देख रहा है.' वह रोहित और विराट के कंधे को थपथपा भी रहे हैं. 

पीएम मोदी कहते हैं, 'मैंने सोचा कि आप लोगों से मिलना चाहिए.' वह टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्राविड़ से भी मिलते हैं और कहते हैं, 'आप लोगों ने बहुत मेहनत की है.' इसके बाद वह रविंद्र जडेजा से मुलाकात करते हैं. पीएम मोदी मोहम्मद शमी से मिलते हैं और उन्हें गले लगाते हुए कहते हैं, 'आपने इस बार बहुत अच्छा किया है.' प्रधानमंत्री मोदी एक-एक कर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों से मिलते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं.

G News 24 : कंगारुओं से 2003 का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

 World Cup Final 2023,"अगर भारत विश्व कप जीतता है, तो एस्ट्रोटॉक के सीईओ देंगे ₹100 करोड़ 

कंगारुओं से 2003 का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया, पीएम मोदी समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल आज 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने में सफलता पाई थी तो वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे का सामना करेगी. बता दें कि 2003 में आखिरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स रविवार को यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मैच के सुचारू संचालन के लिए किए गए विस्तृत इंतजामों के बारे में बताया, जिसमें मैदान, टीम, अति विशिष्ट व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करने और यातायात प्रबंधन की देखभाल के लिए 4,500 कर्मियों की तैनाती शामिल है.

पीएम मोदी,पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल और धोनी समेत कई दिग्गज रहेंगे मौजूद 

रविवार को फाइनल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति, भारतीय वायु सेना का एक एयर-शो, दो पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल और धोनी दर्शक दीर्घा में मौजूद रहेंगे जिससे मुकाबले की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. इन सब के बीच खेल, मनोरंजन और राजनीति की दुनिया से कई नामचीन हस्तियां भी वहां मौजूद होंगी. बॉलीवुड संगीत निर्देशक प्रीतम, गायिका जोनिता गांधी और कोक स्टूडियो के गुजराती गायक आदित्य गढ़वी सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा होंगे. टॉस से पहले और पारी के बीच में होने वाले कार्यक्रम में मुंबई के 500 कलाकार बॉलीवुड गानों पर थिरकेंगे. 

स्टेडियम में फाइनल मैच के दौरान मौजूद रहने वाले अन्य गणमान्य व्यक्तियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, सिंगापुर के गृह मामलों और कानून मंत्री के. शनमुगम, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरेड संगमा शामिल हैं. स्टेडियम के अंदर लगभग 1.30 लाख दर्शक मौजूद होंगे जबकि लगभग एक अरब लोग टेलीविजन या ऑनलाइन माध्यम से मैच देखेंगे तो उन्हें भारतीय टीम के लिए खिताब से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा.

भारतीय वायुसेना द्वारा खास एयर शो का रोमांच

आज फाइनल मैच के दिन क्रिकेट फैन्स को जहां क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा तो वहीं, दूसरी ओर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले एक खास एयर शो का भी रोमांच क्रिकेट फैन्स देख पाएंगे. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय वायुसेना द्वारा खास एयर शो का आय़ोजन होने वाला है. बता दें कि फाइनल मैच से पहले भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' ‘एयर शो'पेश करेगी, जिसका रोमांच फैन्स स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे.

सुरक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल ये पहले दस मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी. भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर नौ विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं.

G.NEWS 24 : एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है टीम इंडिया !

2011 से मिल रहे कई संयोग...

एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है टीम इंडिया !

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने वाला है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बार भारतीय टीम 12 साल बाद फाइनल में पहुंची है. इससे पहले भारतीय टीम जब फाइनल में पहुंची थी, तब टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. अब भारतीय टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंची है, और उम्मीद है कि टीम इस बार भी वर्ल्ड चैंपियन बनेगी. 2011 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड कप में कई चीजें एक-जैसी हुई है, जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं, कि इन दोनों वर्ल्ड कप का नतीजा भी एक ही होगा.

  • पहला संयोग - 2011 वर्ल्ड कप से ठीक एक साल पहले इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था, और 2011 वर्ल्ड के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. इस बार 2023 वर्ल्ड कप से भी ठीक एक साल पहले इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था, लेकिन 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई.
  • दूसरा संयोग - 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया था, और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. ठीक, उसी तरह 2023 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेला था, जिसमें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने शतक बनाया, और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
  • तीसरा संयोग - 2011 वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज युवराज सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे. इस बार 2023 वर्ल्ड कप में भी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए हैं.
  • चौथा संयोग - 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पांच गेंदबाज, ज़हीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, और युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में 2-2 विकेट हासिल करके मैच जीता था. 2023 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के पांच गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल करके मैच जीता है.
  • पांचवा संयोग - 2011 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में शतक बनाया था, जो वर्ल्ड कप में उनका पहला शतक भी था. इस बार 2023 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था, और टीम इंडिया ने उस मैच को जीता था.

ऐसे में इन सभी संयोगों को देखकर ऐसा लग रहा है कि 2011 और 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के संयोग भी मिलेंगे, और टीम इंडिया एक बार फिर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी.

G.NEWS 24 : विश्व कप 2023 के फाइनल में पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लेंगे आनंद...

विश्व कप 2023 के फाइनल में पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

अहमदाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में हिस्सा लेने वाले हैं. गुजरात गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया  कि, 'पीएम नरेंद्र मोदी विश्व कप फाइनल के लिए मौजूद रहेंगे रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम ने कोई भी मैच नहीं हारा है. उन्होंने बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया था. 

विराट कोहली ने सेमीफाइनल में महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने 50वां वनडे शतक लगाकर तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में जगह बनाई. अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.32 लाख दर्शकों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ऐतिहासिक मैच को देखेंगे. 

पीएम मोदी की मौजूदगी को लेकर फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने रविवार को होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए बेहद शानदार व्यवस्था की है. 2011 संस्करण के बाद आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत की यह पहली मौजूदगी होगी. भारत ने 2 बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता है. जिसमें 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में जीत हासिल की थी.

G.NEWS 24 : 50वां शतक जड़कर बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

कोहली ने तेंदुलकर को छोड़ा पीछे...

50वां शतक जड़कर बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

मुंबई। इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक लगा दिया है. वो वनडे फॉर्मेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक दर्ज थे. अब विराट कोहली ने अपने नाम 50 शतक कर लिए हैं.

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

विराट ने आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में ये मुकाम हासिल किया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा के 47 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद विराट नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने पहले शुभमन गिल और फिर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर अपने पारी को आगे बढ़ाया.

विराट ने 105 गेंदों में पूरा किया शतक

विराट ने 56 गेंदों में 4 चौकों की मदद से पहले अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद कोहली ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 105 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना 50वां शतक पूरा कर लिया. इसके साथ ही विराट दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाए हैं.

पीएम मोदी ने दी विराट को बधाई

आज विराट कोहली ने न केवल अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है, बल्कि दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो अद्भूत खेल की कला को परिभाषित करता है. यह उपलब्धि उनके समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है. मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं. वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें हैं.

G.NEWS 24 : वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया v/s न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल क्रिकेट मैच आज

लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना...

वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया v/s न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल क्रिकेट मैच आज

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में आज इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। ऐसे में यहां लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है। भीड़ की वजह से यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो, इसलिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया है और बताया है कि यातायात के लिए किए गए इंतजाम सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेंगे। ये इंतजाम वानखेड़े स्टेडियम में आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। 

प्रेस नोट में बताया गया है कि चूंकि वानखेड़े स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है इसलिए दर्शक पब्लिक ट्रांसपोर्ट (मुख्य रूप से ट्रेन) का इस्तेमाल करें। गौरतलब है कि क्रिकेट महाकुंभ वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रण अपने आखिरी चरण में है। मौजूदा वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल भी दोनों टीमों के बीच खेला गया था। तब न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मारी थी। इस बार भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। भारत ने लीग स्टेज में अपने सभी मैच जीते हैं। 

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (15 नवंबर) खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टक्कर लेंगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा और यही वह पल होगा जहां काफी हद तक जीत और हार तय हो जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम के हालिया रिकॉर्ड यही कहानी बयां कर रहे हैं.

वानखेड़े में अब तक इस वर्ल्ड कप के चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. चारों मुकाबले डे-नाइट रहे हैं और इन चारों में एक ही जैसी परिस्थितियां बनी है. चारों मैचों में यहां दोपहर में बल्लेबाजी करना बेहद आसान नजर आया है लेकिन रात में दूसरी पारी में बैटिंग चुनौती रही है. दूसरी पारी के शुरुआती 20 ओवर बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए बुरे सपने की तरह रहे हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में वानखेड़े में हुए शुरुआती तीनों मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने विशाल स्कोर बनाया है और रन चेज करने वाली टीम को सस्ते में ढेर कर बड़ी जीत हासिल की है. एकमात्र ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच में सफल रन चेज रहा है. हालांकि यहां भी अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलियो को दूसरी पारी में 100 रन के भीतर ही सात झटके दे डाले थे.

पिच का मिजाज आज भी वैसा ही रहने का अनुमान है, जो इस वर्ल्ड कप में यहां पिछले चार मैचों में रहा है. यानी 'टॉस जीतो मैच जीतो' वाला फॉर्मूला ही कारगर रहने वाला है. यहां दोपहर में बल्लेबाजी आसान रहेगी लेकिन रात में दूसरी पारी के शुरुआती 20 ओवर में तेज गेंदबाज हावी रहेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि वानखेड़े की पिच पर रात में नई गेंद ज्यादा और देर तक स्विंग होती रहेगी. हालांकि एक बार अगर बल्लेबाज 20 ओवर जैसे-तैसे निकाल दें तो फिर बाकी 30 ओवर यहां बल्लेबाजी दोपहर से भी आसान रहेगी.

कुल मिलाकर अगर टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है तो उसकी जीत की संभावना ज्यादा रहेगी लेकिन अगर रन चेज़ करने वाली टीम रात में शुरुआती 20 ओवर का सामना अच्छे से कर लेती है तो पासा पलट सकता है और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी विजेता बन सकती है.

G Nws24 :जूनियर हॉकी खिलाड़ी आस्था शर्मा ने हॉकी में जीता गोल्ड मेडल

  ग्वालियर से खेल जगत की उभरती सितारा ...

जूनियर हॉकी खिलाड़ी आस्था शर्मा ने हॉकी में जीता गोल्ड मेडल 

ग्वालियर। राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट मंदसौर में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में ग्वालियर की टीम पूरी प्रतियोगिता मे सभी मैचों में विजय रहे और फाइनल में भी ग्वालियर की टीम चैंपियन रही जिसमें हमारी होनहार जूनियर हॉकी खिलाड़ी आस्था शर्मा पुत्री दीपक शर्मा( पत्रकार ) ग्वालियर ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता पिता गुरु जनों और ग्वालियर का नाम रोशन किया। 

आस्था शर्मा अभी कंपू इस्थित मध्य प्रदेश महिला हॉकी एकदमी में वरिष्ठ कोच श्री परमजीत सिंह एवम रोहित सर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। हम सभी की आस्था एवं उसकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते है और उज्वल भविष्य की कामना करते है। 

G.NEWS 24 : विराट कोहली के शतक से टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका

बांग्लादेश ने भारत को 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था...

विराट कोहली के शतक से टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका

पुणे में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 256 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 257 रनों का टारगेट रखा. बांग्लादेश के लिए ओपनर लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए, जबकि तंजीद हसन ने 51 रनों की पारी खेली. महमुदुल्लाह ने भी 46 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले. जवाब में टीम इंडिया ने 41.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 261 रन बना लिए और बांग्लादेश की टीम को 7 विकेट से धूल चटा दी. 

टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 97 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने भी 40 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली. केएल राहुल 34 रन बनाकर विराट कोहली के साथ ही नाबाद लौटे. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के लगातार चार मैच जीतकर टीम इंडिया के 8 अंक हो चुके हैं. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की यह चौथी जीत है. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को  2011, 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में बुरी तरह हराया है. वहीं, बांग्लादेश ने भारत को 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज मायूस हो गए थे. 

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश 8 विकेट पर 256 रन पर रोक दिया. बांग्लादेश का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 93 रन था, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के बावजूद उसे बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. हार्दिक ने नौवें ओवर में गेंद संभाली, लेकिन लिटन दास के स्ट्रेट ड्राइव को रोकने के प्रयास में उनका टखना मुड़ गया. उन्होंने पहले मैदान पर ही उपचार लिया लेकिन आखिर में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बाद में कहा कि हार्दिक को स्कैन के लिए ले जाया गया है.

हार्दिक पांड्या के ओवर को विराट कोहली ने पूरा किया. उस समय तक भारत को पहली सफलता का इंतजार था. कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता जबकि रविंद्र जडेजा ने दूसरी सफलता दिलाई. इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. जडेजा ने 10 ओवर में 38 रन दे कर दो विकेट लिए और इसके अलावा मुश्फिकुर रहीम का डाइव लगाकर शानदार कैच भी लिया. बांग्लादेश की पारी का शुरुआती चरण हालांकि युवा तंजीद हसन और अनुभवी लिटन दास के नाम रहा. तंजीद 43 गेंद पर 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं. यह वनडे में उनका पहला अर्धशतक है.

लिटन दास ने 82 गेंद पर सात चौकों की मदद से 66 रन बनाए जबकि रहीम ने 38 रन का उपयोगी योगदान दिया. पारी के अंतिम चरण में महमूदुल्लाह ने 36 गेंद पर 46 रनों की आक्रामक पारी खेली जिसने तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं. तंजीद और लिटन दास ने 93 रन जोड़े जो वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की तरफ से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. पिच से गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिल रही थी और ऐसे में नई गेंद से गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था. जसप्रीत बुमराह (41 रन देकर दो विकेट) हालांकि हवा में कुछ मूवमेंट हासिल कर रहे थे.

सतर्क शुरुआत के बाद लिटन दास ने छठे ओवर में मोहम्मद सिराज (60 रन देकर दो विकेट) पर दो चौके लगाए, जबकि अगले ओवर में तंजीद ने बुमराह पर पारी का पहला छक्का जड़ा. बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने इसके बाद तेजी से रन बनाए. उन्होंने पावरप्ले के अंतिम पांच ओवर में 53 रन जोड़े. यह साझेदारी टूटने के बाद बांग्लादेश ने हालांकि नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे उसका 300 रन के करीब पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो पाया.