G News 24 : भाई आ गया मेरा, अब शहर की खैर नहीं…

 अवैध हथियार लहराते हुए बदमाश बोले ...

भाई आ गया मेरा, अब शहर की खैर नहीं…, 

ग्वालियर। बदमाशों द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन और पुलिस को खुली चुनौती देना में ट्रेंड सा बन गया है. ऐसा ही मामला ग्वालियर में एक बार फिर सामने आया है. जहां दो बदमाशो का तमंचे पर धमकी देते हुए रौब जमाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में दो बदमाश चलती हुई कार में अवैध हथियारों के साथ नजर आए. मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी है. मामला सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखने मिला. जिसमे कार के अंदर बैठे दो बदमाश अवैध हथियार लहराते हुए  बदमाश बोल रहे है भाई आ गया मेरा, अब शहर की खैर नहीं.

पुलिस को खुली चुनौती

बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ मानों खत्म सा नजर आया. यही वजह है कि बदमाशों ने पहले अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाया फिर उसे सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर पुलिस को खुली चुनौती भी दी. बदमाशों ने पोस्ट किए वीडियो पर लिखा कि “भाई आ गया मेरा अब शहर की खैर नहीं.” वायरल वीडियो जी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया गया है वह छोटू कठेरिया नाम से है जो कि ग्वालियर के घास मंडी इलाके का रहने वाला बताया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

छोटू कठेरिया पर पहले भी अवैध हथियारों के मामले में दर्ज है. फिलहाल क्राइम ब्रांच वायरल वीडियो की जांच के साथ यह जानकारी जुटा रही है कि वायरल वीडियो नया है या पुराना. क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी सियाज केएम का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे हैं बदमाश की पहचान की जा रही है, ताकि सख्त कार्रवाई करके मैसेज दिया जा सके.

G.NEWS 24 : रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव गिरफ़्तार !

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता...

रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव गिरफ़्तार !

नोएडा पुलिस ने रविवार को यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया. पिछले साल रेव पार्टी में सांपों का जहर दिए जाने के मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. रविवार को एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए सर्फाबाद गांव में स्थित फार्म हाउस में बुलाया था. इसके बाद गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

बता दें कि पिछले 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में छापेमारी की थी. रेव पार्टी में 20 एमएल सांपों का जहर मिला था. साथ ही 9 जहरीले सांप और 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप बरामद किए गए थे. इस पार्टी में यूट्यूबर एल्विश यादव भी मौजूद थे. इसके बाद नोएडा के सेक्‍टर 39 में वन्‍यजीव संर‍क्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी मामले में पुलिस ने एल्विश यादव के अलावा पांच अन्‍य लोगों को भी आरोपी बनाया था. 

नोएडा पुलिस के मुताबिक, इस मामले में कई अन्‍य आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि एल्विश यादव की रेव पार्टी में बदरपुर से सांप लाए जाते थे. रेव पार्टी में राहुल नाम का शख्‍स सांपों के जहर की व्‍यवस्‍था करता था. इसके साथ ही राहुल ही रेव पार्टी में डिमांड के हिसाब से सांपों का जहर और बाकी चीजों का इंतजाम करता था. 

यूट्यूब पर एल्विश यादव के डेढ़ करोड़ फॉलोअर्स हैं. इंस्‍टाग्राम पर 1 करोड़ 56 लाख फॉलोअर्स हैं. एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता भी रहा है. एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल हैं. एल्विश यादव लग्‍जरी गाड़‍ियों का शौकीन है. हाल ही में एल्विश यादव ने दुबई में भी एक आलीशान घर खरीदा था. एक अनुमान के मुताबिक, एल्विश यादव हर महीने 9 से 10 लाख रुपये कमाता है. 

G.NEWS 24 : भोपाल में एक के बाद एक 25 गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट

अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान लगी आग...

भोपाल में एक के बाद एक 25 गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट !

राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार को आनंद विहार में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार हादसे में टेंट हाउस में रखी 20 से 25 गैस सिलेंडर में एक के बाद एक ब्लास्ट हुआ। वहीं क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि, यहां अवैध गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है। जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ।

मामला बागसेवनिया इलाके के आनंद विहार में टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। हादसे में टेंट हाउस में रखी 20 से 25 टंकियों में भी ब्लास्ट हो गया। जिससे आग ने भयानक रुप ले लिया। सूचना मिलते हो मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

G.NEWS 24 : ताजमहल या तेजोमहालय की याचिका पर हुई सुनवाई !

मोहब्बत की निशानी एक बार फिर चर्चा में है...

ताजमहल या तेजोमहालय की याचिका पर हुई सुनवाई !

आगरा। मोहब्बत की निशानी ताजमहल एक बार फिर चर्चा में है. ताजमहल या तेजोमहालय का मामला एक बार फिर कोर्ट तक पहुंच गया है. योगी यूथ ब्रिगेड ने महाशिवरात्रि के अवसर पर ताजमहल में शिवरात्रि पर गंगाजल चढ़ाने और दुग्धाभिषेक करने की मांग को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय एक वाद दायर किया गया है. जिसके बाद योगी यूथ ब्रिगेड की ओर से सिविल जज के आदेश के खिलाफ पुनरीक्षण याचिका जिला जज जज विवेक संगल की आदालत में दायर की थी. जिस पर गुरुवार को अपर जिला जज रविकांत की अदालत में सुनवाई हुई. अपर जिला जज रविकांत ने पुनरीक्षण याचिका को लेकर आदेश सुरक्षित कर लिया है. जिसका शुक्रवार को कोर्ट से आदेश होने की संभावना है. 

वादी के अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने बताया कि ताजमहल में जब तक दुग्धाभिषेक और पूजा अर्चना का अधिकार नहीं मिल जाता, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी. इस मामले में यदि स्थानीय अदालत से सकारात्मक परिणाम नहीं मिलते तो हम इलाहाबाद हाई कोर्ट भी जाएंगे. दरअसल, योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने 6 मार्च को अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर और अधिवक्ता झम्मन सिंह रघुवंशी के जरिए सिविल जज सीनियर डिवीजन न्यायालय में वाद दायर किया है. जिसमें ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर बताकर चार पदाधिकारियों के साथ शिवरात्रि पर दुग्धाभिषेक, गंगाजल से अभिषेक करने की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई से अनुमति मांगी है. 

वाद दायर करने वाले कुंवर अजय तोमर का कहना है कि मुगल काल में हजारों मंदिरों को ध्वस्त करके उनके ऊपर मकबरे और मस्जिदें बनाई गई थीं. अयोध्या, मथुरा और काशी में इसके सबसे बड़े उदाहरण है. मुगलों ने भारत में शासन के दौरान हिंदू मंदिरों को तोड़कर उन पर अपने नाम मकबरे और मस्जिद बनवाई थीं. किसी दूसरे के घर पर अपने नाम की नेम प्लेट लगाने से वो खुद का घर नहीं हो जाता है. ऐसे ही ताजमहल से पहले तेजोमहालय शिव मंदिर था. अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर और अधिवक्ता झम्मन सिंह रघुवंशी ने बताया कि न्यायालय में तेजोमहालय के हिंदू मंदिर होने संबंधी तमाम सबूत भी दिए हैं. जिसके आधार पर महाशिवरात्रि पर तेजोमहालय तेजोमहल में जलाभिषेक करने की एएसआई से न्यायालय के जरिए अनुमति मांगी है. 

अनुमति मिलने पर वादी और उसके साथी पदाधिकारी तेजोमहालय में जलाभिषेक करेंगे. हिंदू राजा परम द्रविदेव ने बनवाया था तेजोमहालयः अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर ने बताया कि सन् 1212 में राजा परम देव द्रविदेव ने आगरा में एक शिव मंदिर बनवाया था. जिसे तेजोमहालय तेजोमहल नाम दिया गया था. यहीं पर ताजमहल का निर्माण 1653 में पूरा हुआ था. जबकि, शाहजहां के बेटे औरंगजेब ने अपने पिता को 1652 में ही खत लिखा था कि इमारत में दरारें आ गई हैं. यह कभी भी गिर सकती है. इसकी मरम्मत की जाए. इससे यह भी साफ होता है कि कहीं ना कहीं पुराने ही किसी चिन्ह पर इसको मॉडिफाई किया गया है. मुख्य गुम्बद पर जो कलश हैं, वो हिन्दू मंदिरों की तरह हैं. आज भी हिन्दू मंदिरों पर स्वर्ण कलश स्थापित करने की परंपरा है. कलश पर चंद्रमा बना है. अपने नियोजन के कारण चन्द्रमा एवं कलश की नोक मिलकर एक त्रिशूल का आकार बनाती है. जो, भगवान शिव का चिह्न है.

बता दें कि इतिहास में पढ़ाया जाता है कि ताजमहल का निर्माण कार्य 1632 में शुरू और लगभग 1653 में ये बनकर तैयार हुआ था. जबकि शाहजहां की बेगम मुमताज का निधन 1631 में हुआ था. मुमताज को बुरहानपुर के ताप्ती नदी के किनारे एक बाग में दफनाया गया था. बाद में जब उसे ताज महल में लाकर दफनाया गया.

G News 24 : चाय की दुकान पर आया बंदर और अचानक धोने लगा बर्तन !

 यह देखकर लोग पड़ हैरत में उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि ... 

 चाय की दुकान पर आया  बंदर और अचानक धोने लगा बर्तन !

चाय की दुकान पर आया  बंदर और अचानक  बर्तन धोने लगा   यह देखकर  लोग पड़ हैरत में उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था कि एक बंदर चाय की दुकान पर बर्तन धोता रहा है। हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी लोगों के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी अजीबो-गरीब हरकत करते हुए लोगों को वीडियो वायरल हो जाता है। लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया पर किसी जानवर का भी वीडियो वायरल होता है जिसमें वो ऐसी हरकत करते हैं जो इंसानों का दिल जीत लेता है या फिर उन्हें हैरान कर देता है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर बंदर का वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद आपको पहली बार में यकीन भी नहीं होगा। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

बर्तन धोता दिखा बंदर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा वीडियो किसी इलाके के एक चाय की दुकान का है। यहां मौजूद हर इंसान की नजर वहां बैठे बंदर पर टिकी हुई है। जब आप देखेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे क्योंकि बंदर वहां बैठकर बर्तन धोता हुआ नजर आ रहा है। एक इंसान भी इतने लगन से बर्तन नहीं धोता होगा, जिस लगन से वह बंदर वहां पर बर्तन धो रहा है। वीडियो इसी कारण सोशल मीडिया पर वायलर हो रहा है

G.NEWS 24 : वीवीआईपीयों के "सारथी" बने सिंधिया !

स्वयं कार ड्राइव कर कार्यक्रम स्थल तक ले गए...

वीवीआईपीयों के "सारथी" बने सिंधिया !

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नवीन टर्मिनल भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गजब अंदाज देखने को मिला। जिसने भी यह नजारा देखा, वह सिंधिया की दाद दिए बिना नहीं रह सका। दरअसल हुआ यह, कि टर्मिनल के उद्घाटन समारोह में आए अतिथियों की अगवानी करने स्वयं सिंधिया एयरपोर्ट पर पहुंचे। 

सर्व प्रथम उन्होंने अतिथिगण राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का भव्य स्वागत किया। इसके बाद अचानक दृश्य बदला हुआ नजर आया। मुख्यमंत्री को लेने आई सरकारी कार के ड्राइवर को उन्होंने बाहर आने को कहा, वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही वे ड्राइवर सीट पर बैठ गए। उन्होंने कार की मुख्य सीट पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बिठाया। 

जबकि पीछे की सीट पर राज्यपाल पटेल और विधानसभा अध्यक्ष तोमर बैठे थे। इन वीवीआईपी को लेकर सिंधिया एयरपोर्ट से कार चलाकर सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सभा स्थल पर स्वागत के लिए जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस नजारे को देख कर आश्चर्यचकित रह गए। इस दौरान सिंधिया समर्थकों ने महाराज की जय हो, माधवराव सिंधिया अमर रहें और ज्योतिरादित्य सिंधिया जिंदाबाद के नारे लगाए।

G.NEWS 24 : मुंबई के कई बड़े अधिकारियों को मिली बीएसई को बम से उड़ाने की धमकी !

धमकी भरे मेल में 12 मार्च को धमाका करने का जिक्र...

मुंबई के कई बड़े अधिकारियों को मिली बीएसई को बम से उड़ाने की धमकी !

मुंबई के कई बड़े अधिकारियों को बीते दिनों अज्ञात शख्स की तरफ से ईमेल भेजा गया था। इस ईमेल में अधिकारियों को धमकी दी गई थी कि हाईली सेंसिटिव स्थानों पर धमाका किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो इस धमकी भरे मेल में आरोपी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी की बीएसई पर 12 मार्च को धमाका करने का जिक्र किया था। बता दें कि 12 मार्च के दिन साील 1993 में ही मुंबई में कई सीरियल बम धमाके हुए थे। उसी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी बम धमाका किया गया था। 

एक अधिकारी की मानें तो कुछ महीने पहले खालिस्तानी मूवमेंट का प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कई लोगों को रिकॉर्डेड वॉइस कॉल कराया था। इस वॉइस कॉल में पन्नू ने कहा, 'मैं सिख फॉर जस्टिस का जनरल काउंसिल हूं। आप लोग इंडिया स्टॉक मार्केट से अपने पैसे निकाल लो और उन पैसों को यूके और यूएस के मार्केट में निवेश करो। इससे इंडियन स्टॉक मार्केट जो भारत की रीढ़ की हड्डी है उसे कमजोर कर सकते हैं।' 

सूत्रों का कहना हा कि पन्नू ने आगे कहा कि 12 मार्च तक भारतीय मार्केट की कमर तोड़ सकते हैं। बता दें कि जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही थीं कि पिछले सप्ताह एक अज्ञात शख्स का ईमेल कई बड़े आईपीएस अधिकारियों को भेजा गया। इस मेल में बीएसई में धमाके की बात कही गई वो भी 12 मार्च के ही दिन। ऐसे में शक की सुई अब पन्नू की तरफ जा रही है। 

जांच एजेंसियों को शक है कि ईमेल पन्नू की ही हरकत हो सकती है। एक अधिकारी ने इस बाबत कहा कि यह ईमेल प्रोटॉन ईमेल का इस्तेमाल कर भेजा गया था। प्रोटॉन ईमेल का सर्वर विदेश में हैं और उन्हें हमने लिखा है कि इस ईमेल करने वाले की जानकारी साझा करें। लेकिन प्रोटॉन ईमेल चलाने वाली कंपनी सीक्रेसी का हावाला देते हुए किसी भी तरह की जानकारी साझा नहीं करती। हालांकि जांच एजेंसियों न ईमेल में लिखे हर जगह को सैनिटाइज किया है और मामले की जांच की जा रही है। 

G.NEWS 24 : टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बनी "टीम इंडिया"

4-1 से जीत दर्ज करने के बाद...

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बनी "टीम इंडिया"

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट में टीमों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है. ऐसे में अब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में विश्व की नंबर वन टीम बन गई है. आईसीसी के ताजा अपडेट में टीम इंडिया के नाम 4636 प्वाइंट्स और 122 रेटिंग है. 

वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की 117 रेटिंग है. वहीं इंग्लैंड 111 रेटिंग के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 101 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत भी लेती है तो भी वो भारत को पहले नंबर से नहीं हटा पाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट रोहित ब्रिगेड ने पारी और 64 रनों से जीता. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की. इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर काबिज है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के 74 अंक हैं. वहीं उसका जीत प्रतिशत 68.51 है. गौरतलब है कि अब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. वनडे में टीम इंडिया के 121 रेटिंग अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 118 रेटिंग अंक हैं. 110 रेटिंग प्वाइंट के साथ दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी भारतीय टीम शीर्ष पर काबिज है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के 266 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के 256 रेटिंग अंक हैं. 

G News 24 : ये 3 तीन चीज मिलाकर बालों पर लगा लें, बिना हेयर डाई के काले होंगे सफेद बाल

 बालों को काला करने का घरेलू नुस्खा...

ये 3 तीन चीज मिलाकर  बालों पर लगा लें, बिना हेयर डाई के काले होंगे सफेद बाल !

सफेद बाल आज के समय में एक ऐसी समस्या हो गई है जिससे अमूमन लोग परेशान रहते हैं. बालों को काला करने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले हेयर डाई, मेंहदी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये बालों को कुछ समय के लिए ही काला कर सकते हैं. इसलिए बालों को नेचुरली काला करना ही ज्यादा बेहतर होता है. यह बालों को डैमेज भी नही करते हैं और इसका रिजल्ट भी बेहतर मिल सकता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस तेल को बनाने के लिए आपको जिस सामान की जरूरत है वो आपके किचन में आसानी से मिल सकता है. तो आइए जानते हैं बालों को काला करने के लिए होममेड ऑयल बनाने का तरीका और इसको कैसे करना है इस्तेमाल.

  • आंवला - 3-4
  • कलौंजी - 1 चम्मच
  • मेथी - 1 चम्मच
  • अलसी - 1 चम्मच
  • सरसों का तेल 

आंवले को पतली-पतली पीस में काटकर निकाल लीजिए. 1-1 चम्मच इन तीनों चीजों को लेकर आंवले के साथ मिला लीजिए. अब इसे मिक्सी में डालकर पीस लीजिए. अब एक कटोरी में सरसों का तेल निकाल लीजिए. अब मिक्सी में पीसे गए पेस्ट को तेल में मिलाकर 3-4 दिन के लिए धूप में रख दें. अगर आप फ्रेश आंवले का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस तेल को एक महीने के लिए बनाकर स्टोर कर सकते हैं. बता दें कि अगर धूप ज्यादा नही है तो आप इस तेल को लोहे की कढ़ाही में डालकर पांच मिनट तक पका सकते हैं. इसके बाद तेल के ठंडा होने पर इसे छन्नी से छानकर निकाल लें. आप इस तेल को नहाने से एक घंटे पहले बालों पर लगा सकते हैं. बेहतर रिजल्ट के लिए इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें).

G.NEWS 24 : महिला दिवस पर विदिशा में महिला को जिंदा जलाया !

मामूली विवाद के चलते...

महिला दिवस पर विदिशा में महिला को जिंदा जलाया !

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में अपने भाई की पत्नी को जिंदा ही आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश जारी है। महिला को भोपाल रेफर किया गया है। शुक्रवार को जब देश में महाशिवरात्रि पर पूरा देश शिव-पार्वती के विवाह का जश्न और दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मन रहा था, तब विदिशा में इस दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया। 

विदिशा की 25 वर्षीय पूजा को उसके ही जेठ ने जिंदा जलाने की कोशिश की। हालांकि, वह बच गई और अब जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। मामला विदिशा जिले के सिरोंज अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम गरेठा का है। वहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुबह एक 25 वर्षीय महिला को उसके ही जेठ राजा भैया ने आग के हवाला कर दिया। सिरोंज एसडीओपी उमेश कुमार तिवारी ने बताया कि 25 वर्षीय पूजा केवट और उसका पति अपने घर में थे। पूजा खाना बना रही थी। 

इसी दौरान महिला का अपने जेठ राजा भैया से कुछ विवाद हो गया। नाराज राजा ने पूजा के ऊपर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इस ह्रदय विदारक घटना में 25 साल की पूजा गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस पूजा को लेकर सिरोंज अस्पताल पहुंची, जहां उसकी नाजुक हालत को देखकर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से आरोपी राजा मौके से फरार हो गया। पुलिस राजा को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।

G News 24 : लव मैरिज करने वालों को अक्सर आती 6 तरह परेशानियां

जिंदगी भर हो सकता है पछतावा...

लव मैरिज करने वालों को अक्सर आती 6 तरह परेशानियां 

शादी एक पवित्र बंधन होता है, जिसमें दो लोग एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं। इस रिश्ते में सम्मान, भरोसा, प्यार, विश्वास सभी चीजों का अपना एक अलग महत्व होता है। हर किसी की जिंदगी में यह पल जरूर आता है, जब उन्हें किसी एक इंसान को अपने जीवनसाथी चुनना पड़ता है। अरेंज मैरिज में काफी चुनौती आती है, लेकिन लव मैरिज में ऐसी कोई समस्या नहीं होती क्योंकि आप अपने पार्टनर को खुद चॉइस करते हैं। हर कोई चाहता है कि वह अपने पसंदीदा इंसान से ही शादी करें। उसके साथ अपने पूरे लाइफ स्पेंड कर सके। हालांकि, जैसे 1 सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक वैसे ही इसके भी कुछ फायदे और नुकसान होते है।  तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको लव मैरिज के नुकसान के बारे में बताते हैं।

  • कई बार फैमिली की रजामंदी नहीं होने के बावजूद लव मैरिज करने वालों को अपनी फैमिली से दूर होना पड़ता है। क्योंकि आप उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर एक-दूसरे से शादी रचाते हैं, तो ऐसे में वह आपसे नाराज हो जाते हैं। जिस कारण काफी लंबे समय तक आपको अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है।
  • लव मैरिज होने के बाद माता-पिता का प्यार मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। हर कोई चाहता कि उन्हें अपने माता-पिता का प्यार हमेशा मिले, लेकिन अपने मनपसंद जीवनसाथी की चाह रखने वाले को यह बात बहुत देर से समझ में आती है।
  • एक्सपर्ट्स के अनुसार, लव मैरिज में धीरे-धीरे प्यार कम होने लगता है क्योंकि आप पहले से एक-दूसरे की कमियों को जानते हैं। लव मैरिज होने के बाद एक-दूसरे के अंदर कमी निकालने लगते है। ऐसे में लड़ाईयां बढ़ने लगती है और बात कई बार तलाक तक पहुंच जाता है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लव मैरिज बहुत कम ही लोगों का टिक पाता है क्योंकि उनमें बहुत सारे रीजंस के कारण आपस में अनबन होने लगती है और धीरे-धीरे उनका प्यार खत्म हो जाता है। ऐसे में उन्हें एक-दूसरे से चीढ़ होने लगती है और रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है।
  • कई बार बहुत ही कम उम्र में आकर्षित होकर लड़का-लड़की शादी कर लेते हैं, लेकिन बढ़ती उम्र के साथ धीरे-धीरे उनका आकर्षण कम होने लगता है। मोस्टली केसेस में ऐसा देखा जाता है कि लव मैरिज होने के बाद एक-दूसरे के प्रति आकर्षण में कमी हो जाती है।
  • लव मैरिज में एक दिक्कत यह भी होती है कि अगर आपके पेस्ट में गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड रहा हो, तो उसको लेकर धीरे-धीरे लड़ाईयां शुरू हो जाती है। इससे रिश्ते में दरार पड़ने लगती है और मामला तालाक तक पहुंच जाता है।

G.NEWS 24 : नागिन की मौत के बाद नाग ने कर दिया रास्ता जाम !

अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही नागिन को कुचला...

नागिन की मौत के बाद नाग ने कर दिया रास्ता जाम !

मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर जिले से अलग तरह की खबर सामने आई है। लोग इसे नाग-नागिन के प्रेम से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल सड़क हादसे में नागिन की मौत के बाद एक नाग दो घंटे तक सड़क पर फन फैलाकर बैठा रहा। दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। नाग के जाने के बाद रास्ता सुचारु हो सका। घटना का वीडियो सामने आया है। 

जानकारी के अनुसार मामला मैहर जिले का है। एमपी के मैहर से एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखने वाले भी हैरान हैं। दरअसल मामला मैहर जिले के मुकुंदपुर का है, जहा पर रीवा की ओर जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही नागिन को कुचल दिया। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। 

हादसे में नागिन की मौत बाद बड़ा सा नाग सड़क के बीच आकर बैठ गया और सड़क जाम कर दी। तक़रीबन दो घंटे तक नाग फन फैलाए नागिन के बगल से लेटा रहा और पूरे सड़क में घूमता रहा। राहगीरों द्वारा काफ़ी देर तक भागने के प्रयास किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद नाग को भागने में कामयाबी मिली और उसके बाद यातायात सुचारु रूप से शुरू हुआ। 

G.NEWS 24 : जब सीएम ने भोपाल जाने के लिए पिता से मांगे पैसे !

जिम्मेदारियां कितनी भी बढ़ जाएं, लेकिन हर इंसान की एक निजता होती है...

जब सीएम ने भोपाल जाने के लिए पिता से मांगे पैसे !

पद, प्रतिष्ठा, कद, सामाजिक दायरा और जिम्मेदारियां कितनी भी बदल जाएं, बढ़ जाएं, लेकिन हर इंसान की एक निजता होती है। इस अध्याय से जुड़े कई पन्ने ऐसे भी होते भी होते हैं, जिन्हें एक स्वच्छ मन का व्यक्ति न तो बदलना चाहता है और न ही बदल पाता है। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अपने पिता पूनमचंद यादव के साथ ऐसे ही खूबसूरत रिश्ते हैं। शिक्षा, सियासत, मंत्रित्व काल से लेकर अब वर्तमान में मुख्यमंत्री रहते हुए भी इस रिश्ते की मिठास ऐसे ही बनी हुई है। 

बल्कि पहले से कुछ ज्यादा निखरी दिखाई देने लगी है। इसकी बानगी शनिवार को उस समय नजर आई, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकालकर अपने पिताश्री से मिलने और उज्जैन से भोपाल जाने की इजाजत लेने पहुंचे। प्रदेश मुखिया का मुकुट किनारे रखकर मोहन ने पिता पूनमचंद से भोपाल जाने का कहते हुए उनसे पैसे मांगे। पिता ने भी स्नेहपूर्वक अपनी पैसों की पोटली निकाली और उसमें से एक नोट निकलकर मोहन के हाथों में थमा दिया। 

इस लेन-देन के बीच बाप-बेटे में हल्की फुल्की ठिठोली भी होती दिखाई पड़ी। पिता पुत्र के बीच की इस नोंक झोंक और आपसी प्रेम को देखकर साथ मौजूद सीएम मोहन के समर्थक प्रफुल्लित भी हुए और इस जगह से एक सबक लेकर उठे कि कोई व्यक्ति पद, कद, प्रतिष्ठा में कितना भी ऊंचा उठ जाए, लेकिन वह अपने पिता से न ऊंचा हो सकता और न उनसे आगे निकल सकता। इस दौरान मौजूद कुछ लोगों ने इन खूबसूरत लम्हों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद भी कर लिया। इन्हीं में शामिल उज्जैन जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष और मप्र वक्फ बोर्ड के मेंबर फैजान खान भी इन लम्हों के गवाह बने और इन पलों को कैद किया हुआ वीडियो हमें उपलब्ध कराया।

डॉ. मोहन यादव उज्जैन के एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। परिवार के पुश्तैनी कामों में वे अपने पिता पूनमचंद यादव का हाथ बंटाते रहे हैं। सिलसिला उनके पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष, विधायक और फिर मंत्री बनने तक भी जारी रहा। प्रदेश का मुखिया बनने के बाद पहली बार अपने शहर उज्जैन पहुंचने पर भी उन्होंने अपनी इस क्रिया को दोहराया था, जिनकी तस्वीरें मीडिया में खूब प्रचारित और प्रसारित हुईं थीं।

उज्जैन में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट और विक्रमादित्य व्यापार मेले के आयोजन के अलावा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन पहुंचे थे। लगातार कार्यक्रमों, बैठकों, मुलाकातों के बीच समय निकालकर वे अपने पिता से मिलने पहुंचे थे। गोरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी माता के साथ इसी तरह का स्नेह भरा व्यवहार भी हमेशा सुर्खियों में बना रहा है।

G NEWS 24 : अफीमची तोतों से खासा परेशान किसान,नशेड़ी तोते खेत में से चुरा रहे हैं अफ़ीम

 इस वक्त खेती में डोडा से अफीम निकालने का काम चल रहा है...

अफीमची तोतों से खासा परेशान किसान,नशेड़ी तोते खेत में से चुरा रहे हैं अफ़ीम

मंदसौर। दुनिया में सबसे ज्यादा अफीम की खेती (लगभग 85 प्रतिशत) अफगानिस्तान में होती है। वहीं भारत की बात करें तो अफीम की खेती मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में होती है। मध्य प्रदेश में रतलाम, नीमच और मंदसौर - तीन जिलों में अफीम की खेती होती है। मंदसौर जिले में इस काले सोने की खेती की जाती है। लेकिन यहां के अफीम किसानों के सामने पहले तो मौसम की मार से अफीम की खेती को बचाना बड़ी चुनौती होती है, ऊपर से अफीम खाने वाले तोतों से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। नसेड़ी इंसान हो या पशु-पक्षी ये मनुष्यों के लिए परेशानी ही पैदा करते है. इन दिनों इंसान से जयादा पक्षी मंदसौर के किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। अफीमची तोतों से बचाने के लिए किसानों को खेतों के चारों तरफ बाउंड्रीवाल कर जाली लगानी पड़ती है।

अफीमची तोते उजाड़ रहे फसल

अफीम खाने के शौकीन यह तोते इतने शातिर हैं कि सुबह से लेकर शाम तक अफीम पर ही मंडराते रहते हैं। मौका मिलते ही बड़ी फुर्ती से अफीम को तोड़कर उसे अपनी चोच में दबाकर उड़ जाते हैं और बड़े मजे से अफीम खाते रहते हैं। अफीम किसानों के लिए अफीम की एक-एक बूंद काफी कीमती रहती है। ऐसे में इन अफीमची तोतों की वजह से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। यह तोते इतने शातिर हैं और अफीम चुराने में इतने एक्सपर्ट भी बन गए हैं कि किसान की नजर झुकते ही यह अपनी चोच की सफाई दिखा जाते हैं। अफीम के एक डोडे में कम से कम लगभग 20 से 25 ग्राम अफीम तो निकलती ही है। ऐसे में यह नशेड़ी तोते दिन भर में 30 से 40 बार अफीम चुराते हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है। 

नशेड़ी तोतों के आगे सारी कोशिशें फेल 

इन अफीम खाने के शौकीन तोतों का इतिहास अफीम की पैदावार के समय से ही है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है। इन तोतों से निपटने के लिए किसान और उनका परिवार दिनभर खेतों की रखवाली करता है, जालियां लगाते हैं, पटाखे फोड़ते हैं, आवाजें लगाते हैं लेकिन बावजूद इन सारे प्रयासों के यह तोते बड़ी शातिरता से अफीम चुराने में सफल हो ही जाते हैं।

अफीम किसानों ने बताई परेशानी

किसान विनोद पाटीदार बताते हैं कि तोते से बचाव के लिए खेत के आसपास नेट लगाई है। तोते वो मिर्ची के बाद अफीम का डोडा खाना पसंद करते हैं। तोते बहुत नुकसान करते हैं। दीपावली के आसपास अफीम की फसल बोई जाती है और उसके बाद मार्च तक अफीम निकालने का काम चलता है। अफीम का लाइसेंस होने पर गांव में मान सम्मान होता है। गांव में पैसे वाला समझते हैं और रिश्ते भी जल्दी हो जाते हैं। वहीं एक दूसरे किसान कमल कुमार पाटीदार ने बताया कि अफीम की खेती करना बहुत रिस्की काम होता है। पहले खेत की बाउंड्री नहीं करना पड़ती थी, लेकिन अब 50 हजार का खर्चा आता है। खेत के चारों तरफ बाउंड्री कर जाली (नेट) लगानी पड़ती है। अगर आपने जाली (नेट) नहीं लगाई तो चाहे आपका CPS का लाइसेंस हो या किसी भी बीमारी का हो, खेत मे से अगर 5 डोडा भी गायब हो गया तो मुश्किल हो जाती है। अधिकारियों के सख्त नियम हैं। किसान के क्या नियम हैं? हम बोलेंगे कि तोते खा गए। पूरा रिस्क हमारा है।

अफीम की खेती के लिए दिए 54 हजार लाइसेंस 

दरअसल, काला सोना कहे जाने वाली अफीम की खेती अपने पूरे यौवन पर है। नारकोटिक्स विभाग ने इस साल अफीम की खेती के लिए 54 हजार लाइसेंस दिए हैं। मंदसौर जिले के इस क्षेत्र को काले सोने का गढ़ कहे जाने वाले मंदसौर-नीमच जिले में सीपीएस सिस्टम आने के बाद से लगातार अफीम पट्टेधारियों की (किसानों) की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले तीन सालों से पट्टों की बड़ी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मंदसौर व नीमच जिले के साथ जावरा क्षेत्र में मिलाकर इस साल करीब 54 हजार नियमित व पट्टेधारी किसान हैं, जो अफीम की खेती कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार अफीम का उत्पादन भी बढ़ेगा और रकबा भी बढ़ा है। 

नारकोटिक्स विभाग का होता है पूरा कंट्रोल

ऐसे में इन 54 हजार अफीम काश्तकारों ने अफीम पर फूल और डोडे आने के साथ ही सुरक्षा को लेकर खेत को ही अपना ठिकाना बना लिया है। मंदसौर क्षेत्र में इन दिनों अफीम की फसल पक गई है, जिसमें से अफीम निकालने का काम चल रहा है। मंदसौर क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अफीम की खेती करने के लाइसेंस दिए जाते हैं। किसान अफीम की खेती को एक बच्चे की तरह पालते हैं। अफीम के डोडे से निकलने वाला तरल पदार्थ, जिसमें मॉर्फिन की मात्रा होती है, जोकि नारकोटिक्स विभाग को जमा करना पड़ती हैं। अफीम की खेती के लिए बेहद सख्त नियम व निर्देश होते हैं। नारकोटिक्स विभाग की निगरानी में होती हैं।

G.NEWS 24 : अयोध्या में भगवान राम को समर्पित होगा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा

वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम...

अयोध्या में भगवान राम को समर्पित होगा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा

अगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व को समूचा देश बड़ी ही धूम धाम से मनाता है, क्योंकि यह पर्व भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। रीवा शिव बारात आयोजन समिति पिछले 40 सालों से भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस बार भी कुछ खास करने के इरादे से समिति ने विशाल नगाड़े का निर्माण कराया है, जो रीवा से चलकर अयोध्या राम दरबार पहुंचेगा। ये नगाड़ा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है। 12 मार्च को 101 चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या के लिए रवाना होगा। 108 स्थानों में पर श्रद्धालु इसका स्वागत करेंगे। मनगवां चाकघाट होते हुए यह यात्रा इलाहाबाद पहुंचेगी। 13 मार्च को अयोध्या धाम पहुंचकर पूजा अर्चना के बाद विशालकाय विश्व के सबसे बड़े नगाड़े को भगवान राम के चरणों में समर्पित किया जाएगा। 

अयोध्या में भगवान राम को समर्पित होने जा रहा विश्व के सबसे  बड़े नगाड़ा बहुत जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है, जिसका 70 फीसदी काम भी पूरा हो चुका है। इस नगाड़े का वजन लगभग 1 टन है और इसकी ऊंचाई 6 फीट है, जबकि इसकी चौड़ाई 11×11 फीट है। इसके साथ ही अयोध्या में विराजे भगवान राम को समर्पित होने जा रहा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करेगा, जिसके लिए गिनीज बुक, एशिया बुक, और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम रीवा आएगी। पिछले वर्ष अयोजित किए गए महाशिवरात्रि में भी एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था, जिसमें 1100 किलो की कढ़ाई में 5100 किलो का महाप्रसाद बनकर तैयार हुआ था, जिसे एशिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना गया था। इस बार 8 मार्च को रीवा में होंने जा रहा महाशिवरात्री का पर्व बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस दिन यहां पचमठा नाथ आश्रम में भव्य भंडारा का आयोजन होगा जिसमे लाखों भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे. शिव बरात आयोजन समिति के द्वारा पचमठा नाथ आश्रम से सुंदर झांकी निकाली जाएगी. 

इसमें धर्म ध्वजा, शहनाई, नगड़िया, घोड़ा, बग्घी बाबा महाकाल की पालकी बाहुबली हनुमान की झांकी चलित आर्केस्ट्रा सहित अन्य झाकियों के अलावा विश्व का सबसे बडा नगाड़ा भी झांकी में शामिल होगा जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर वापस पचमठा नाथ आश्रम पहुंचेगी। इसके साथ ही पचमठा नाथ आश्रम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. कार्यक्रम की प्रस्तुति इलाहाबाद के तरुण चौपड़ा ग्रुप द्वारा दी जाएगी. साथ ही लखनऊ और बनारस के भी शमिल होंगे. शिव बरात आयोजन में सारेगामापा और इंडियन आइडल के  कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे. रीवा में अयोजित इस महाशिवरात्री का महापर्व सबसे खास होने वाला क्युकी 8 मार्च को को भव्य आयोजन होने के बाद 12 मार्च को विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा जो भगवान राम को समर्पित होगा. 

G.NEWS 24 : किसान आंदोलन के नाम पर धरना दे रहे कथित किसानों का सच !

किसानों ने ही खोली पोल...

किसान आंदोलन के नाम पर धरना दे रहे कथित किसानों का सच !



G.NEWS 24 : समय रहते जाग जाओ सनतानिओं अन्यथा भविष्य संकट में है !

महामंडलेश्वर यतिनरसिंहानंद गिरी ने दी चेतावनी...

समय रहते जाग जाओ सनतानिओं अन्यथा भविष्य संकट में है !



G News 24 : गोवा के वैज्ञानिकों ने जंगली मशरूम से मशरूम से तैयार किया सोना !

 गोवा के वैज्ञानिकों का दावा है कि मशरूम से गोल्ड नैनो पार्टिकल्स बनाए जा सकते हैं...

गोवा के वैज्ञानिकों ने जंगली मशरूम से मशरूम से तैयार किया सोना ! 

मशरूम भले ही आपको खाने में पसंद न हो, लेकिन अगर कोई ये कहे कि मशरूम से सोना बन सकता है तो यकीनन विश्वास करना मुश्किल होगा. और यदि आपको पता चले कि वैज्ञानिकों ने जंगली मशरूम से मशरूम से तैयार कर लिया है तो फिर ये आपकी पहली पसंद बन जाएगा। गोवा के रिसचर्सर ने दावा किया है. कि उन्होंने मशरूम से गोल्ड नैनो पार्टिकल्स बनाए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने ये करके दिखा दिया है. गोवा के वैज्ञानिकों ने जंगली मशरूम से गोल्ड नैनो पार्टिक्ल्स तैयार किया है.

रिसचर्सर की माने तो गोवा में मिलने वाले जंगली मशरूम जो कि टर्मिटोमाइसेस प्रजाति का होता है, वैज्ञानिकों ने उससे गोल्ड नैनोपार्टिक्ल्स तैयार कर लिया है. दीमक की पहाड़ियों पर उगने वाले इस मशरूम को गोवा के लोकल लोग 'रोन ओलमी' के नाम से जानते हैं. वैज्ञानिकों ने इस मशरूम से गोल्ड तैयार कर लिया है.  

 मशरूम से गोल्ड नैनो पार्टिकल्स तैयार किया  

टेलर और फ्रांसिस द्वारा प्रकाशित जर्नल ऑफ जियोमाइक्रोबायोलॉजी में प्रकाशित शोध के मुताबिक डॉ सुजाता दाबोलकर और डॉ नंद कुमार कामत के नेतृत्व में ये प्रयोग किया गया. तीन सालों तक उनकी टीम ने मशरूम की इस प्रजाति पर रिसर्च किया.   इस रिसर्च में वैज्ञानिकों ने रोन ओलमी मशरूम से गोल्ड के नैनोकण तैयार किए. उन्होंने गोवा सरकार के सामने भी अपने इस शोध को रखा है.  

 मशरूम से बने गोल्ड का क्या फायदा  

वैज्ञानिकों का दावा है कि मशरूम से बने गोल्ड से गोवा की आर्थिक स्थिति को और सुधारा जा सकता है. इस रिसर्च से गोवा की प्राकृतिक संसाधनों को उपयोग नई तकनीक में किया जा सकता है. बीते कुछ समय से नैनो पार्टिकल की डिमांड बढ़ी है. बायोमेडिकल और बायोटेक्नोलॉजिकल साइंस में इसका इस्तेमाल बढ़ा है. इन नैनो गोल्ड पार्टिकिल्स का इस्तेमाल मेडिकल साइंस में किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से टार्गेटेड ड्रग डिलीवरी, मेडिकल इमेजिंग और इलेक्ट्रॉनिक्ल मैन्युफैक्चरिंग में बड़ा बदलाव आएगा.   

 सोने के नैनो पार्टिकल की कीमत 

सोने के नैनो पार्टिकल की वैश्विक बाजार में काफी कीमत है. फरवरी 2016 में एक मिलीग्राम सोने के नैनोपार्टिकल की कीमत करीब 80 डॉलर यानी 80000 रुपये प्रति ग्राम के बराबर है. सोने की कीमत पर नजर डाले तो बुधवार को 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना गिरकर 62,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. 

G.NEWS 24 : चुनाव से पहले पैसेंजर टिकट किराए में 50% की कटौती

रेल यात्रियों के लिए राहत...

चुनाव से पहले पैसेंजर टिकट किराए में 50% की कटौती

लोकसभा चुनाव से पहले रेल यात्रियों को रेलवे ने खुशखबरी दी है. रेलवे ने पैसेंजर्स को राहत देते हुए रेल किराए को कोविड से पहले वाले स्तर पर लाने का फैसला किया है. भारतीय रेल ने रेल यात्रियों को लंबे इंतजार के बाद बड़ी राहत दी है. रेल यात्रियों को राहत देते हुए भारतीय रेलवे ने पैसेंजर्स ट्रेन के किराए में 50 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला किया. इसका सबसे ज्यादा फायदा पैसेंजर ट्रेनों में रोज सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा. रेलवे ने टिकट की कीमत को कोरोना के पहले स्तर पर वापस लाने का फैसला किया है. 

भारतीय रेलवे ने कोविड के समय पर ट्रेन टिकटों के किराए में बढ़ोतरी कर दिया था, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. कीमतों में की गई बढ़ोतरी को अब वापस घटाने का फैसला किया गया है. भारतीय रेल के इस फैसले से ट्रेन किराए लगभग आधा घट जाएगा इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने सभी एमईएनयू ट्रेनों के किराए में 50 फीसदी की कटौती कर दी है. 

कोविड महामारी के दौरान रेल यात्रियों की भीड़ के कम करने के लिए यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. लॉकडाउन खत्म होने के बाद रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को कैटेगराइज कर इसे एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए से जोड़ दिया, यानी लोगों को पैसेंजर ट्रेनों के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया देना पड़ रहा था. जिसका सबसे ज्यादा नुकसान डेली सफर करने वाले यात्रियों को हो रहा था. यात्रियों को राहत देते हुए 27 फरवरी को रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों पर वापस से सेकेंड क्लास का किराया लागू कर दिया है. 

रेलवे ने सभी मेनू ट्रेनों और जीरों से शुरू होने वाली ट्रेन नंबर की ट्रेनों के किराए में लगभग 50% की कटौती की है.  रेलवे ने अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम ऐप में भी किराए को लेकर नए बंदलाव को संशोधित कर दिया है. भारतीय रेलवे ने कोविड के दौरान ट्रेन किराए में बढ़ोतरी कर दी थी. ट्रेनों में भीड़ को कम करने के लिए यात्रियों से एक्सप्रेस फेयर वसूला जा रहा था.  पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को भी एक्सप्रेस का किराया देना पड़ रहा था. रेलवे के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा ट्रेन से रोज सफर करने वाले लोगों को होगा . 

G.NEWS 24 : सीधी में अनियंत्रित होकर बारातियों से भरी बस पलटी

24 घंटे के अंदर लगातार दूसरा हादसा...

सीधी में अनियंत्रित होकर बारातियों से भरी बस पलटी

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 24 घंटे के अंदर एक के बाद एक दो बस दुर्घटनाएं घटित हो गईं। ताजा घटना में एक व्यक्ति के हताहत होने की सूचना है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल, बीती रात पनवार के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई थी, जिसमें करीब 15 लोग घायल हुए थे। उस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज अभी भी जारी है। 

इस घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि अब सीधी जिले में एक बस हादसा हो गया। जहां बारातियों को लेकर जा रही बस बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार यात्री सिर्फ घायल हुए हैं, जबकि बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, शक्ति ट्रैवल्स की बस सिहावल के हिनौती से जायसवाल परिवार की बारात को लेकर दरिमाडोल आई थी। जहां से वापस बारातियों को लेकर कुसमी की तरफ से सीधी आ रही थी। 

इसी दौरान कुसमी थाना क्षेत्र के पोड़ी रामपुर में बस और बाइक आमने-सामने आ गए और बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जबकि चपेट में आए बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घायलों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था। उसके पहले ही एक की मौत की खबर आई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, कुशमी पुलिस द्वारा राहत बचाव किया जा रहा है।