G NEWS 24 : दो युवकों ने यूट्यूब से सीखकर बुजुर्ग महिला के खाते से उड़ाए 7.5 लाख रुपये !

साइबर सेल की मदद से हुआ पर्दाफाश...

दो युवकों ने यूट्यूब से सीखकर बुजुर्ग महिला के खाते से उड़ाए 7.5 लाख रुपये !

शहडोल जिले के जैतपुर थाना पुलिस ने रिटायर्ड महिला के खाते से सात लाख रुपये निकालने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेन्द्र उर्फ मोहित सिंह गोंड और पुष्पराज सिंह गोंड के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, 4 जुलाई को मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ़) निवासी सेवानिवृत्त महिला सेमला बाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बचत खाते से करीब साढ़े सात लाख रुपये धोखाधड़ी कर निकाले गए हैं। 

मामले की जांच शुरू करते हुए साइबर सेल की मदद से धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल, सिम और खातों की जानकारी जुटाई गई। जिसके आधार पर मुख्य आरोपी महेन्द्र उर्फ मोहित सिंह गोंड को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 1 लाख 10 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए गए। उससे पूछताछ के बाद वहीं दूसरे आरोपी पुष्पराज सिंह गोंड को भी गिरफ्तार किया गया है। 

पूछताछ में पता चला कि आरोपी महेन्द्र ने यूट्यूब वीडियो देखकर जालसाजी की योजना बनाई थी। आरोपियों ने महिला की सिम और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर यूपीआई आईडी बनाई और फिर कियोस्क बैंकिंग सेंटर्स के माध्यम से पैसे निकाले। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, उनसे बाकी की रकम बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले के खुलासे में जैतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जियाउल हक, प्रधान आरक्षक मो. जाहिद, आरक्षक जयेंद्र सिंह, सोनू दुबे, विजय कुमार महरा और साइबर सेल के सत्यप्रकाश मिश्रा की अहम भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments