G.NEWS 24 : ED ने जब्त की राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति

पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत...

ED ने जब्त की राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। बिटकॉइन पोंजी स्कीम केस में यह कार्रवाई कीप्रवर्तन निदेशालय ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी। 

सूत्रों के अनुसार, जब्त की गई प्रॉपर्टी में शिल्पा शेट्टी का जुहू वाला फ्लैट भी शामिल है। यह पूरा मामला सिंगापुर स्थित फर्म वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कथित ₹6,600 करोड़ के बिटकॉइन पोंजी घोटाले से संबंधित मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जिसकी जांच ईडी द्वारा की जा रही है।

पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ ​​राज कुंद्रा से जुड़ी 97.79 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को कुर्क किया गया है। जुहू स्थित आवासीय फ्लैट शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। वहीं, पुणे स्थित आवासीय बंगला और इक्विटी शेयर राज कुंद्रा के नाम पर है।

G News 24 : मैंने दो सहेलियों को एक साथ डेट किया इसके लिए 'मैं शर्मिंदा हूं'

 कार्तिक आर्यन का शॉकिंग खुलासा...

मैंने दो सहेलियों को एक साथ डेट किया इसके लिए 'मैं शर्मिंदा हूं'

बॉलीवुड के राइजिंग स्टार कार्तिक आर्यन के खाते में इस वक्त कई सारी फिल्में हैं. हाल ही में उन्हें कोलकाता में फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग करते हुए स्पॉट किया गया फिल्मों के साथ साथ कार्तिक अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. वैसे तो वे अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं और अक्सर इस बारे में बात करने से बचते हैं. लेकिन अब एक्टर ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है.

अब कार्तिक आर्यन नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर विद नेहा पर नजर आए हैं, जहां उन्होंने फिल्मों के साथ साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं. शो के दौरान जब नेहा ने कार्तिक ने पूछा कि क्या वे दो सहेलियों को एक साथ डेट करने पर शर्मिंदा हैं? तो इस पर एक्टर कहते हैं कि मैंने कभी दो सहेलियों को एक साथ डेट नहीं किया है. लेकिन हां, बाद में वे दोनों अच्छी दोस्त बन गईं. अगर आप इसे काउंट करेंगी तो मैं कह सकता हूं कि मैंने दो सहलियों को डेट किया है और मैं इसके लिए शर्मिंदा भी हूं.  

जब नेहा ने कार्तिक से करेंट स्टेटस के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वे पिछले दो साल से सिंगल हैं और इसका जिम्मेदार उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को ठहराया है. कार्तिक कहते हैं कि 'सच बताऊं तो मैं पिछले 2 साल से सिंगल हूं. मैं चंदू चैंपियन की तैयारी में जुटा हुआ था. ये मेरे लाइफ की सबसे चैलेंजिंग फिल्म रही है. इस फिल्म के लिए मुझे काफी डेडिकेशन की जरूरत थी और यही वजह है कि मैंने पिछले 2 सालों में कोई गर्लफ्रेंड नहीं बनाई.' कार्तिक ने बताया कि वे सिंगल हैं और प्यार की तलाश में हैं.

नेहा से कार्तिक ने ये भी पूछा कि अगर किसी पार्टी में आप अपनी एक्स से टकरा जाएं, तो उनसे क्या बात करेंगे? कार्तिक मजाक करते हुए कहते हैं कि 'मैं उनसे पूछूंगा आपका अभी वाला कैसा है?' एक्टर के इस जवाब पर नेहा जोर-जोर से हंस पड़ती हैं. कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी दो बड़ी फिल्में 'चंदू चैंपियन' और दूसरी 'भूल भुलैया 3' रिलीज होने वाली हैं.

G News 24 : जब शाहरुख अस्पताल पहुंचे तो मच गई भगदड़, IV ड्रिप लेकर बाहर आए मरीज !

 फराह खान ने अपने तीनों बच्चों का वेलकम 2008 में किया था ...

जब शाहरुख अस्पताल पहुंचे तो मच गई भगदड़, IV ड्रिप लेकर बाहर आए मरीज !

शाहरुख खान न केवल फराह खान के परिवार के बाहर के पहले व्यक्ति थे, जिन्हें पता चला कि वह तीन बच्चों की मां बनने वाली हैं. बल्कि वह उनके पहले दोस्तों में से एक थे, जो उनके बच्चों जन्म के बाद उनसे मिलने आए थे. नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में फराह खान ने याद किया कि कैसे शाहरुख खान के आने पर अस्पताल में भगदड़ मच गई थी। 

फराह खान ने बताया, ''मेरे बच्चों के जन्म वाले दिन ही शाहरुख खान अस्पताल आए और वहां भगदड़ मच गई. मरीज अपनी आईवी ड्रिप लेकर बाहर आ गए हैं और देखने लगे की शाहरुख खड़ा है.'' फराह ने कहा कि अस्पताल में दशकों से ट्रिप्लेट की डिलीवरी नहीं हुई थी, इसलिए उनके कमरे में पहले से ही भारी भीड़ थी। 

फैंसी प्रैम लेकर आए शाहरुख, लेकिन घर के दरवाजों में नहीं हुई फिट

फराह खान ने याद किया कि शाहरुख खान एक ट्रिप्लेट के लिए एक फैंसी प्रैम लेकर आए थे, लेकिन उनके घर के दरवाजों में वह फिट नहीं हो पाई. फराह खान ने कहा, ''वह घर आए और प्रैम को जोड़ा, लेकिन वह बहुत बड़ी थी, इसलिए किसी भी दरवाजे से बाहर नहीं निकल पाई. फराह ने आगे बताया कि शाहरुख खान पत्नी गौरी ने उनके लिए बेबी शावर भी होस्ट किया था। 

अपनी मां के बाद शाहरुख को दी थी प्रेग्नेंट होने की न्यूज

इसी इंटरव्यू में फराह खान ने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थीं तो कई महीनों तक तनाव में थीं. उन्होंने बताया कि वह अपने डॉक्टर से मिलने के बाद 'ओम शांति ओम' के सेट पर शाहरुख के सामने रोई थीं. हालांकि, फराह ने बताया कि अंत में वह कंसीव करने में कामयाब रही और शाहरुख खान दूसरे शख्स थे, जो इस बारे में जानते थे. सबसे फराह ने यह खबर अपनी मां को दी थी। 

जब भी शाहरुख शर्ट उतारते, उल्टी कर देती थीं फराह खान

फराह खान ने बताया, ''मैंने शाहरुख से कहा कि मैं तुम्हें कुछ बताना चाहती हूं. शाहरुख ने मेरी तरफ देखा और कहा, 'क्या तुम प्रेग्नेंट हो?' हमें अभी भी दर्दे-ए-डिस्को खत्म करना था और जब भी वह अपनी शर्ट उतारते तो मैं उल्टी कर देती थी. वह मेरे बगल में एक बाल्टी रखते थे. वह बहुत प्यारे हैं. उन्होंने निर्देशक की कुर्सी के बजाय मेरे लिए लेजी बॉय काउच का ऑर्डर दिया, ताकि मैं माइक के साथ लेट सकूं और लोगों पर चिल्ला सकूं। 

2008 में फराह खान ने दिया था ट्रिप्लेट को जन्म

बता दें कि फराह खान के ट्रिप्लेट के नाम जार, अन्या और दीवा हैं. 2004 में फराह खान ने डायरेक्टर शिरीष कुंदर से शादी की थी. कपल ने अपने तीनों बच्चों का वेलकम 2008 में किया। 

G.NEWS 24 : रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव गिरफ़्तार !

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता...

रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव गिरफ़्तार !

नोएडा पुलिस ने रविवार को यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया. पिछले साल रेव पार्टी में सांपों का जहर दिए जाने के मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. रविवार को एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए सर्फाबाद गांव में स्थित फार्म हाउस में बुलाया था. इसके बाद गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट ने एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

बता दें कि पिछले 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में छापेमारी की थी. रेव पार्टी में 20 एमएल सांपों का जहर मिला था. साथ ही 9 जहरीले सांप और 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप बरामद किए गए थे. इस पार्टी में यूट्यूबर एल्विश यादव भी मौजूद थे. इसके बाद नोएडा के सेक्‍टर 39 में वन्‍यजीव संर‍क्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी मामले में पुलिस ने एल्विश यादव के अलावा पांच अन्‍य लोगों को भी आरोपी बनाया था. 

नोएडा पुलिस के मुताबिक, इस मामले में कई अन्‍य आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि एल्विश यादव की रेव पार्टी में बदरपुर से सांप लाए जाते थे. रेव पार्टी में राहुल नाम का शख्‍स सांपों के जहर की व्‍यवस्‍था करता था. इसके साथ ही राहुल ही रेव पार्टी में डिमांड के हिसाब से सांपों का जहर और बाकी चीजों का इंतजाम करता था. 

यूट्यूब पर एल्विश यादव के डेढ़ करोड़ फॉलोअर्स हैं. इंस्‍टाग्राम पर 1 करोड़ 56 लाख फॉलोअर्स हैं. एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता भी रहा है. एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल हैं. एल्विश यादव लग्‍जरी गाड़‍ियों का शौकीन है. हाल ही में एल्विश यादव ने दुबई में भी एक आलीशान घर खरीदा था. एक अनुमान के मुताबिक, एल्विश यादव हर महीने 9 से 10 लाख रुपये कमाता है. 

G.NEWS 24 : नहीं रहे मशहूर गज़ल गायक पंकज उधास

लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

नहीं रहे मशहूर गज़ल गायक पंकज उधास...

मुंबई। मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. पद्मश्री पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे. 72 साल के उधास ने आज सुबह अंतिम सांस ली. उनकी बेटी नायाब उधास ने इसकी जानकारी दी. नयाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम' पर पोस्ट किया, 'बहुत भारी मन से, हम आपको पद्मश्री पंकज उधास के 26 फरवरी 2024 को लंबी बीमारी के कारण दुखद निधन होने की सूचना दे रहे हैं.'' पंकज उधास लंबे समय से बीमार थे, 10 दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज सुबह 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज उधास के निधन की खबर आने के बाद हर कोई उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है. 

खासकर म्यूजिक जगत में इस खबर से मातम पसरा है. पंकज उधास 'चिट्ठी आई है' और 'जिएं तो जिएं कैसे' जैसे कई मशहूर गीतों और गजलों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 'नाम', 'साजन' और 'मोहरा' सहित कई हिंदी फिल्मों में पार्श्व गायक के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. परिवार ने जानकारी दी कि पंकज उधास का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी ग़ज़लें सीधे आत्मा को छूती थीं. वो भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं. मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं. उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है, जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. शांति." 

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "पंकज उधास जी ने अपनी मधुर आवाज से कई पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया. उनकी ग़ज़लों और गीतों ने हर उम्र और वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ. आज उनके चले जाने से संगीत की दुनिया में एक बड़ी रिक्तता आई है, जिसे लम्बे समय तक भर पाना मुश्किल है. वे अपने गीतों और ग़ज़लों के माध्यम से सदैव हमारे बीच रहेंगे. मैं शोकाकुल परिजनों और उनके प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें. ॐ शांति शांति". मशहूर सिंगर सोनू निगम ने भी पंकज उधास के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

G News 24 : जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने पांचवी वार गैर जमानती वारंट जारी किया

 2019 के आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले चल रहे हैं...

जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने पांचवी वार गैर जमानती वारंट जारी किया 

रामपुर। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं. इसको लेकर कोर्ट ने सख्त नाराजगी दिखाते हुए उन्हें 19 दिसंबर दिन मंगलवार को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे. लेकिन, आज भी जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हुईं. 

उनके अधिवक्ता की ओर से एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में दिया गया, जिसमें हवाला दिया गया कि जयाप्रदा की तबीयत ठीक नहीं है. इस कारण वे नहीं आ पाईं.इसके बाद अभियोजन पक्ष और जयाप्रदा के सुप्रीम कोर्ट से आए अधिवक्ता असगर अली की कोर्ट में बहस हुई. कोर्ट ने इस मामले में दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. अब इस मामले को लेकर जयाप्रदा के अधिवक्ताओं की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र को कोर्ट स्वीकार करता है या निरस्त करता है, इसका फैसला कोर्ट बुधवार को कर सकता है.

अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के दो मामले जयाप्रदा पर आचार संहिता उल्लंघन के चल रहे हैं. एक थाना स्वार का और दूसरा थाना केमरी का है. स्वार वाले मामले में चार बार गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है और केमरी वाले मामले में एक बार. यानी पांच बार जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं.

बार-बार उनकी तरफ से उनके अधिवक्ता वारंट को निरस्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दे रहे हैं. उसमें जयाप्रदा का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने का हवाला दिया जा रहा है. 11 दिसंबर को भी जयाप्रदा को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए थे लेकिन वह नहीं आईं. उसके बाद 19 दिसंबर को कोर्ट ने पेश होने के लिए कहा था लेकिन आज भी जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हुईं. हालांकि, दोनों पक्ष की बहस हुई. अब इस मामले में एमपी एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कल कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है.

G News 24 : सबके सामने एक्टर सनी देओल की आंखों से बहने लगे आंसू

 IFFI 2023 के मंच पर ...

सबके सामने एक्टर सनी देओल की आंखों से बहने लगे आंसू

हर साल की तरह इस साल भी गोवा के पणजी में 20 नवंबर को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2023) का रंगारंग आगाज हुआ। इवेंट की ओपनिंग सेरमनी में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुचें। इनमें एक्टर्स लेकर फिल्म मेकर्स और सिंगर तक मेहमानों की लंबी लिस्ट शामिल हैं। वहीं इस फेस्टिवल को अटेंड करने के लिए सनी देओल भी पहुंचे, जहां उन्हें मंच पर भावुक होते हुए देखा गया है। इस दौरान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सनी देओल रोते हुए नजर आ रहे हैं। जानिए आखिर क्यों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सनी पाजी भावुक हो गए। 

रोते हुए सनी देओल का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, गोवा में हो रहे IFFI 2023 में सनी देओल ने दिल खोलकर फिल्मों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने अपने शुरूआती करियर से लेकर अब तक के जर्नी के बारे में बताया। इस दौरान वो बॉलीवुड में अपने सफर के बारे में बात करते हुए काफी भावुक हो गए। इस दौरान उन्होंने बातचीत में ये बताया ही कि साल 2001 में रिलीज हुई गदर की सफलता के बाद भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। इस फिल्म के सक्सेस के बाद उन्हें कोई भी अच्छी फिल्में या स्क्रिप्ट्स नहीं मिल रही थीं। इसी दौरान अपने करियर के बारे में बात करते-करते सनी देओल काफी भावुक हो गए, जिसका एक वीडियो भी इस समय खूब वायरल हो रहा है। 

IFFI 2023 के मंच पर भावुक हुए सनी देओल

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सनी पाजी गोवा में हो रहे IFFI 2023 में मंच पर बातचीत करते हुए भावुक हो जाते हैं। इसके बाद उनके साथ मंच पर मौजूद निर्देशक राजकुमार संतोषी उन्हें चुप कराते हुए नजर आते हैं। साथ ही वह ये कहते हुए भी दिखाई देते हैं कि 'इंडस्ट्री ने सनी देओल के टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया, लेकिन भगवान ने किया।' राजकुमार संतोषी  की बात सुनकर सनी देओल खुद को रोक नहीं पाते हैं और सबके सामने ही वो मंच पर रोने लग जाते हैं। हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब सनी देओल इस तरह से अपनी जिदंगी के उतार-चढ़ाव को याद कर रोते हुए दिखे हो। इससे पहले भी कई मौकों पर उन्हें भावुक होते हुए देखा जा चुका है। 

20 से 28 नवंबर तक चलेगा यह फिल्म फेस्टिवल

बता दें कि 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया सेरेमनी 20 से 28 नवंबर तक चलने वाला है। फिल्‍म महोत्‍सव का आयोजन गोवा सरकार के सहयोग से केंद्र सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन फिल्म समारोह निदेशालय की तरफ से किया जा रहा है। इस बार इस इंवेंट में 250 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाने वाली है। साथ ही स्टार्स को अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। इस बार ओटीटी अवॉर्ड की भी शुरुआत की गई है। 

G News 24 :कार्तिक आर्यन ने क्यों 3 रुपये में पेड़ के नीचे बैठके कटवाए बाल

 जल्द ही 'चंदू चैंपियन' फिल्म में नजर आने वाले हैं...

कार्तिक आर्यन ने क्यों 3 रुपये में पेड़ के नीचे बैठके कटवाए बाल


बाॅलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी इस फिल्म के लिए नया हेयरकट लेते हुए नजर आ रहे हैं। बाॅलीवुक के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन 'सत्यप्रेम की कथा' के बाद अब जल्द ही 'चंदू चैंपियन' फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर वो लगातार चर्चा में हैं, फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। इसी बीच कार्तिक ने इस फिल्म के सेट एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है।

पेड़ के नीचे बैठकर बाल कटवाते दिखे कार्तिक

कार्तिक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे आप देख सकते है कि एक्टर पेड़ के नीचे एक कुर्सी पर बैठे अपने बाल कटवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार्तिक बिल्कुल मस्त अंदाज में बैठे हुए दिख रहे हैं। वहीं इस दौरान उनके फिल्म  'चंदू चैंपियन' से उनका नया लुक भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, इस वीडियो में कार्तिक के लुक से ज्यादा जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा तो वो था, पेड़ पर लटका हुए बाल कटाने की प्राइज लिस्ट वाले बोर्ड ने, जिसपर लिखा था-'हेयरकट-5 रुपये, पेड़ के नीचे 7 रुपये, कार्तिक आर्यन हेयरस्टाइल 3 रुपये।' इस हेयरकट के प्राइस टैग वाले बोर्ड पर जैसे ही फैंस की नजर पड़ी वो हंसने वाली इमोजी शेयर करने लगे। वहीं कुछ फैंस कंमेट कर एक्टर की तारीफ करने लगे। कोई उन्हें 'डाउन टू अर्थ' बताता नजर आया तो कोई काम के लिए उन्हें 'डेडिकेटेड' एक्टर बताने लगा। 

कार्तिक की अपकमिंग फिल्में

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो जल्द ही  'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसकी शूटिंग अगले छह महीनों में होगी। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं की गई है, लेकिन इसके अगले साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है। इसके अलावा कार्तिक ने 'भूल भुलैया 3' का भी ऐलान किया है। वहीं कार्तिक अनुराग बसु की 'आशिकी 3' का भी हिस्सा हैं। हालांकि इस फिल्म की फीमेल लीड को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

G.NEWS 24 : देश का दुर्भाग्य है कि इसे कुछ अनपढ़ राजनेता चला रहे हैं : काजोल

इस देश को चलाने वाले नेताओं के अंदर कोई विजन नहीं...

देश का दुर्भाग्य है कि इसे कुछ अनपढ़ राजनेता चला रहे हैं : काजोल

मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस काजोल ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि इसे कुछ अनपढ़ राजनेता चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें ये बताते हुए कोई गुरेज नहीं है कि इस देश को चलाने वाले नेताओं के अंदर कोई विजन नहीं है। इस बयान के बाद काजोल सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं। ट्रोलिंग बढ़ने पर एक्ट्रेस ने सफाई पेश की। काजोल ने कहा कि उनका इरादा किसी नेता को नीचा दिखाने का नहीं था। काजोल ने कहा कि कुछ नेता ऐसे भी हैं जो देश को आगे बढ़ाने के लिए रात-दिन लगे हुए हैं। काजोल इन दिनों अपनी वेब सीरीज द ट्रायल के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बात की। 

काजोल ने कहा- हमारे देश में बदलाव की रफ्तार काफी धीमी है। हम आज भी अपने ट्रेडिशन में खोकर रह गए हैं। मुझे ये कहते हुए खेद है लेकिन ये सच्चाई है कि हमारे ऊपर शासन करने वाले राजनेता अनपढ़ हैं। उनके पास कोई व्यू पॉइंट ही नहीं है। पढ़े-लिखे लोगों का नजरिया थोड़ा अलग होता है। वे लोगों से अलग सोच सकते हैं। जब इंसान पढ़ा-लिखा नहीं होगा तो उसकी सोच सीमित ही रह जाएगी। काजोल का ये स्टेटमेंट कुछ लोगों को रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स ने लिखा जो एक्ट्रेस खुद कॉलेज ड्रॉपआउट है, वो एजुकेशन की बात कर रही है। ट्रोलर्स ने कहा कि जिनका पति इतना बड़ा सेलिब्रिटी होने के बावजूद पान मसाला का एड कर रहा है, उनके मुख से ऐसी बातें शोभा नहीं देती। 

काजोल को लेकर सैकड़ों ट्वीट सोशल मीडिया पर देखने को मिले। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि तंबाकू और पान मसाला खाने से हर साल 10 लाख लोगों की मौत हो जाती है, जबकि आपके पति इसका ऐड करते हैं। ट्रोलिंग इतनी ज्यादा बढ़ गई कि काजोल को सफाई में एक ट्वीट करनी पड़ी। काजोल ने ट्वीट में लिखा- मैं सिर्फ शिक्षा और उसके महत्व के बारे में बात कर रही थी। मेरा इरादा किसी को नीचा दिखाने का नहीं था। इस देश में कई महान नेता है, जो रात दिन हमारी बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा के साथ सुर्खियों में हैं। वे इसी सीरीज में लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी। ये एक कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज है।

G News 24 :पहली बार कैमरे पर दिखीं सनी देओल की वाइफ पूजा और मां प्रकाश कौर

 करण देओल ने शेयर की तस्वीरें...

पहली बार कैमरे पर दिखीं सनी देओल की वाइफ पूजा और मां प्रकाश कौर

नई दिल्ली l  हाल ही में धर्मंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की मंगेत्तर द्रिशा आचार्य से शादी हुई है. दोनों की शादी और ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो से सोशल मीडिया छाया हुआ है. हालांकि इनमें सनी देओल की वाइफ पूजा और उनकी मां प्रकाश कौर की झलक नहीं देखने को मिली. लेकिन करण देओल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए मां और दादी की झलक फैंस को दिखा दी है, जिसे फैंस का खूब सारा प्यार मिल रहा है. इतना ही नहीं फैंस देओल फैमिली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

करण देओल ने इंस्टाग्राम पर शादी में फैमिली की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, " ढेर सारा आशीर्वाद और हमारी परिवार के सपोर्ट के लिए आभारी हूं, दिल से हम आपका आभार व्यक्त करते हैं." इस तस्वीर पर पहला कमेंट चाचा बॉबी देओल ने हार्ट इमोजी शेयर करते हुए किया. इसके बाद फैंस और सेलेब्स ने हार्ट इमोजी के साथ एक्टर की फैमिली के लिए प्यार भरे मैसेज शेयर किए हैं. 

गौरतलब है कि सनी देओल की वाइफ पूजा देओल लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वहीं सुपरस्टार धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी कम ही मीडिया के सामने नजर आती हैं. इसीलिए बेहद कम लोगों ने उन्हें देखा है. हालांकि उन्हें देखने के बाद फैंस हैप्पी फैमिली को देखकर बेहद खुश हैं.

G.NEWS 24 : द कश्मीर फाइल्स को 'प्रोपगेंडा' बताने पर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को भेजा नोटिस

सीएम ममता ने उनकी फिल्म को प्रोपगेंडा बताया है…

द कश्मीर फाइल्स को 'प्रोपगेंडा' बताने पर विवेक अग्निहोत्री ने ममता बनर्जी को भेजा नोटिस

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लीगल नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। दरअसल द कश्मीर फाइल्स के मेकर विवेक अग्निहोत्री अब बंगाल के जेनोसाइड पर आधारित फिल्म बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उनकी फिल्म को प्रोपगेंडा बताया। फिल्म मेकर अग्निहोत्री ने ट्रविटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने सीएम बनर्जी को लीगल नोटिस भेजकर पूछा है कि आखिर इसका फैक्ट क्या है !

द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने न्यूज एजेंसी से इस मुद्दे पर बातचीत भी की। उन्होंने कहा, "पिछले कई वक्त से मैं खामोश था। कोई भी चीफ मिनिस्टर, भले ही दिल्ली के हों या फिर किसी दूसरे राज्य के, या फिर बड़े पत्रकार हों, या फिर कोई नेता...सब द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा कह देते थे। अब मुझे लगा ये बहुत हो गया।"

'प्रोपगेंडा कहने वाले इसे साबित करें'

विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स को प्रोपगेंडा कहने वाले लोगों से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा, "जो भी इस फिल्म को प्रोपगेंडा कहते हैं या तो वो आकर साबित करें कि कौन सा फ्रेम, कौन सा सीन, कौन सा डायलॉग कौन सा फैक्ट गलत है? या कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर्स की तरफ से उनके खिलाफ हम लीगल एक्शन लेंगे।" 

सीएम ममता पर विवेक अग्निहोत्री का सीधा हमला

अग्निहोत्री ने दावा किया है कि सीएम ममता बनर्जी ने उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स और आने वाली फिल्म को एक प्रोपगेंडा बताया है। उन्होंने कहा, "कल पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेरी फिल्म कश्मीर फाइल्स और मेरी अगली फिल्म, जो कि बंगाल जेनोसाइड पर आधारित है, उसपर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये प्रोपगेंडा है। मुझे कश्मीर फाइल्स और अगली फिल्म बनाने के लिए भाजपा स्पॉन्सर करती है।"

सीएम ममता के बयानों का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "ये मेरी जीवनशैली को प्रभावित करने वाली और सरासर झूठी और बेबुनियादी बातें हैं। ममता बनर्जी ने पॉलिटिकल एजेंडा के तहत अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए बोला है। इसके लिए मैंने, मेरे प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने तय किया है कि हम उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। हमने लीगल नोटिस उन्हें भेजा है और उनसे पूछा है कि वो बताए कि उन्होंने जो भी बोला उसका तथ्य क्या है? मेरी नजर में ये एक आदमी की रोजी रोटी को प्रभावित करने के लिए गलत भावना से किया गया है।"

G.news 24 : एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में गायक समर सिंह गिरफ्तार

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत केस में बड़ी कामयाबी...

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में गायक समर सिंह गिरफ्तार

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। फरार चल रहे भोजपुरी गायक समर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र से बीती रात सिंगर को अरेस्ट किया गया। अभिनेत्री की मां मधु ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार समर को बताया है। उन्होंने गायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

समर सिंह आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से फरार था। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है। समर पर एक्ट्रेस की मां मधु ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। बता दें कि 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में आकांक्षा दुबे को मृत पाया गया था। अभिनेत्री का शव पंखे से लटका हुआ था। आकांक्षा और समर सिंह का अफेयर चल रहा था। आकांक्षा दुबे की मां ने अपनी बेटी के मर्डर होने का शक जताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समर सिंह को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है।

आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के सोमेंद्र होटल में 26 मार्च को फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री होटल के रूम नंबर 105 में ठहरी थीं। सुबह काफी देर तक जब आकांक्षा कमरे से बाहर नहीं आईं, तब पुलिस को सूचना दी गई। मास्टर चाबी से कमरे का दरवाजा खोला गया। 29 मार्च को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई थीं। जिसमें सामने आया कि मौत फंदे से लटकने से हुई है। 

शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। आकांक्षा दुबे और समर सिंह लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते थे। पुलिस अधिकारी संतोष सिंह के मुताबिक, सुसाइड से एक दिन पहले आकांक्षा और समर एक पार्टी में गए थे। 25 मार्च की शाम को जब एक्ट्रेस पार्टी में जाने के लिए निकली तब बेहद खुश थी।

G News 24 :Jr NTR को भारी सिक्योरिटी के बीच शख्स ने जकड़ा

 इसके बाद जो हुआ उसका नजारा काफी दिलचस्प है !

Jr NTR को भारी सिक्योरिटी के बीच शख्स ने जकड़ा

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को मिले ऑस्कर की खुशी को भुना रहे हैं। एस एस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने पूरे विश्व में अपने दमदार एक्शन, ग्राफिक्स, स्टोरी और गानों का लोहा मनवाया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस मूवी ने विश्व के बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है। इसी कड़ी में जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, इस क्लिप में एक फैन की हरकत ने हर किसी को चौंका दिया है। वहीं, एक्टर के रिएक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया है। 

जूनियर एनटीआर का एक वायरल वीडियो इंटरनेट जगत में छाया हुआ है। इस क्लिप में स्टार स्टेज पर तगड़ी सिक्योरिटी के साथ चलते हुए फैंस को स्माइल पास करते और वेव करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसी दौरान उनका एक फैन पीछे से आता है और सिक्योरिटी को चकमा देते हुए जूनियर एनटीआर को जोर से पकड़ लेता है। यह देख सिक्योरिटी तुरंत उसे पीछे करने की कोशिश करते हैं लेकिन तभी एक्टर जो करते हैं उसे देख हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है। 

जूनियर एनटीआर, सिक्योरिटी गार्ड को रोकते हैं और फैन को स्माइल के साथ गले लगाते हैं। इतना ही नहीं स्टार फैन के साथ फोटो भी क्लिक कराते हैं। एक्टर का यह जेस्चर देख वहां मौजूद लोग हूटिंग करने लगते हैं। वहीं, जबसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लोग 'आरआरआर' स्टार की सादगी के दीवाने हो गए हैं। गौरतलब हो कि जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' ने 'बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग' की कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है। ये पहला भारतीय गाना था, जिसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया और इसने ये सम्मान भी हासिल किया। इस गाने को एम एम कीरावनी ने कंपोज किया है, इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं। वहीं जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'एनटीआर 30' में नजर आएंगे। इस मूवी में उनके अपोजिट जान्हवी कपूर होंगी।

G News 24 : शराबी शख्स खोपड़ी का किरदार निभाने वाले समीर कक्कड़ का निधन

 कई फिल्मों में किया काम...

शराबी शख्स खोपड़ी का किरदार निभाने वाले समीर कक्कड़ का निधन

मुंबई। अस्सी के दशक में दूरदर्शन के चर्तित सीरियल नुक्कड़ में एक शराबी शख्स खोपड़ी का फेमस किरदार निभाने वाले समीर कक्कड़ का निधन हो गया है। लोगों के दिलों में राज करने वाले समीर 70 साल के थे। उनके भाई गणेश ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि समीर कक्कड़ अब हमारे बीच नहीं रहे। समीर 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे थे। 

आज तड़के करीब साढ़े 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और वो दुनिया अलविदा कर गये।बताया जा रहा है कि समीर मुंबई के बोरिवली के आईसी कॉलनी में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी अमेरिका‌‌ में रहती हैं। समीर का अंतिम संस्कार बोरिवली के बाभई नाका श्मशान में किया जाएगा। 

समीर अपने एक्टिंग करियर के 38 सालों में विभिन्न टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे। सलमान खान की फिल्म जय हो, परिंदा, ईना मीना डीका, दिलवाले, राजा बाबू, आतंक ही आतंक, रिटर्न ऑफ ज्वैल थीफ, अव्वल नंबर, प्यार दीवाना होता है तथा हम हैं कमाल के जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे आखिरी बार अमेजन प्राइम पर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज फर्जी में दिखे थे।

G News 24 : एक बार फिर रैंप वॉक पर उतरीं 70 साल की ज़ीनत अमान

 पुराने दिनों को याद करने के लिए…

एक बार फिर रैंप वॉक पर उतरीं 70 साल की ज़ीनत अमान

एक बार फिर बॉलीवुड की 70 साल की अदाकारा जीनत अमान पुराने दिनों को याद करने के लिए रैंप वॉक पर उतर आई है। एफडीसीआईएक्स लक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन  अदाकारा ने लाइमलाइट लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी। वह फैशन डिजाइनर शाहीन मन्नान के लिए रैंप पर उतरी थी। उनकी तस्वीरें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जीनत अमान के आगे सब फीके हैं। 

रेड एंड ब्लैक आउटफिट पहन वह जिस अंदाज में रैंप पर उतरी वह देखने लायक था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक पैंट और मैचिंग फुटवियर के साथ पेयर किया था।  साथ में सनग्लासेस जीनत अमान के लुक को रॉयल बनाने का काम कर रहे थे।  एक्ट्रेस ने डीवा की तरह अपने ग्रे बालों वाले लुक को फ्लॉन्ट किया। 

ज़ीनत अमान ने अपनी स्माइल से पूरे माहौल को रंगीन कर दिया। रैंप पर वापसी करने पर ज़ीनत अमान काफी खुश नजर आ रही थी। उन्होंने कहा-  मैंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी और पिछले कुछ वर्षों में मैंने कई रैंप पर वॉक किया है। बड़ी उम्र की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए फिर से ऐसा करना रोमांचक है।

G.News 24 : ओशो ने मुझे बर्बाद करने विनोद खन्ना का इस्तेमाल किया

महेश भटट का खुलासा…

ओशो ने मुझे बर्बाद करने विनोद खन्ना का इस्तेमाल किया

मुंबई। एक समय था जब ओशो रजनीश का हर तरफ खूब प्रभाव था। इसी दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियां भी ओशो रजनीश की शरण में पहुंच गई थीं। अभिनेता विनोद खन्ना सबकुछ छोड़कर संन्यासी ही बने थे और ओशो की शरण मेंचले गए। डायरेक्टर महेश भट्ट भी ओशो रजनीश से बहुत प्रभावित थे, बल्कि अभिनेता विनोद को ओशो से मिलवाने में उनका अहम रोल रहा। महेश भट्ट खुद भी गेरुए कपड़े पहनने लगे थे और दिन में पांच वक्त का मेडिटेशन करते थे। लेकिन कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद ओशो रजनीश ने महेश को उनकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दे दी थी। 

महेश भट्ट ने बताया कि जब वह अपने करियर के शुरुआती दौर में थे, तब एक सही मार्गदर्शन की तलाश कर रहे थे। तभी वह स्वयंभू गुरु ओशो रजनीश से मिले। लेकिन कुछ वक्त बाद ही उन्हें अहसास हुआ था कि यह सब सही नहीं है। पर तब तक कुछ ऐसा हो चुका था कि ओशो ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दे डाली थी।उस घटना को याद कर महेश भट्ट ने बताया, मैं एक आम लड़का था। मैंने विश्वासघात और मंजिलें और भी हैं जैसी फिल्में बनाईं जो फ्लॉप हो गईं। मैं परेशान हो गया था और फिर आध्यात्म की तरफ चल पड़ा। मैं ओशो रजनीश के पास गया, जो उन दिनों पुणे के करिश्माई गुरु थे। मैं उनके पास गया और खुद को समर्पित कर दिया। गेरुए रंग के कपड़े पहना और पांच वक्त ध्यान लगाता था।

श्री भट्ट ने बताया कि उन्होंने ही विनोद खन्ना को ओशो रजनीश से मिलवाया था। इसमें उनका अहम रोल रहा। महेश के मुताबिक, विनोद उस समय अपने स्टारडम के चरम पर थे, लेकिन उन्होंने अमेरिका में ओशो रजनीश का अनुयायी बनने के लिए सबकुछ छोड़ दिया। जहां विनोद खन्ना, ओशो के अनुयायी बन गए, वहीं महेश भट्ट ने रिश्ता तोड़ लिया। ओशो से कनेक्शन तोड़ने की क्या वजह थी? इस बारे में महेश भट्ट ने कहा, मैं विनोद को ओशो रजनीश के पास ले गया। मैंने तब ओशो के साथ कनेक्शन तोड़ दिया, लेकिन विनोद खन्ना ने जारी रखा। मैंने माला भी तोड़कर कमोड में फेंक दिया। मैंने सोचा कि जलन, तब मुझे अभी भी होती है, लेकिन मैं एकदम पवित्र शब्द बोल रहा हूं। मुझे लगा जैसे मैं दोगला हूं। मैं इस दुनिया और खुद से झूठ नहीं बोल सकता। 

उन्होंने कहा कि  ओशो ने उन्हें वापस लाने के लिए विनोद खन्ना का इस्तेमाल किया। महेश भटट ने बताया कि विनोद खन्ना ने मुझे फिल्मिस्तान से फोन कर कहा कि भगवान बहुत गुस्से में हैं। तुमने माला तोड़कर कमोड में फेंक दी। तब मैंने कहा कि हां मैंने ऐसा ही किया है और यह सब बेकार है। मैं बेवकूफ हूं। तब विनोद खन्ना ने कहा कि भगवान ने कहा है कि तुम वापस आ जाओ और खुद आकर माला उन्हें दो, नहीं तब वह (ओशो रजनीश) तुम्हें बर्बाद कर देंगे। भट्ट के मुताबिक, ओशो ने विनोद खन्ना से कहा था कि मैंने महेश भट्ट पर बहुत मेहनत की। लेकिन उनमें वह चीज नहीं थी, जो तुम्हारे अंदर है। महेश भट्ट ने कहा, मैंने विनोद खन्ना से कहा कि वह तुम्हें मेरे खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि महेश ने कहा कि इससे उनका और विनोद खन्ना का रिश्ता कभी खराब नहीं हुआ और न ही कड़वाहट आई।

G.News 24 : अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हर महीने आश्रम संचालन के लिए दे रही हैं पैसा

सरकार ने मुरैना के अभ्युदय आश्रम का फंड रोका तो…

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हर महीने आश्रम संचालन के लिए दे रही हैं पैसा

मुरैना। मुरैना जिले के अभ्युदय आश्रम की मान्यता शासन ने खत्म कर दी है। वित्तीय अनियमितताओं के कारण इसे मिलने वाले बजट पर भी रोक लगा दी गई है। सरकारी रिकार्ड में यह आश्रम खत्म कर दिया गया, लेकिन धरातल पर यह अभी भी चल रहा है। फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हर महीने इस आश्रम के संचालन के लिए पैसा दे रही हैं, जिससे बेड़िया समुदाय की लगभग 25 बालिकाओं की परवरिश हो रही है। गौरतलब है कि शिक्षा से दूर रहने व वैश्यावृत्ति को रोजगार मानने वाले बेड़िया समुदाय की बालिकाओं को इस गंदे धंधे से मुक्ति दिलाकर शिक्षा से जोड़ने के लिए साल 1992 अभ्युदय आश्रम की नींव रखी गई। 

अभ्युदय आश्रम अब तक 154 लड़कियों की शादी करवा चुका है, कई युवतियां उच्च शिक्षित होकर निजी व सरकारी क्षेत्र में नौकरी कर रही हैं। क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर कई पुरस्कार जीत चुके अभ्युदय आश्रम के खिलाफ हुई एक शिकायत के बाद पूर्व कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने जांच करवाई। कलेक्टर की जांच में अभ्युदय आश्रम में वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुईं। सरकार से मिलने वाले बजट का सही उपयोग नहीं मिला और आश्रम प्रबंधन पूरा रिकार्ड भी प्रशासन को नहीं दिखा पाया। इसके अलावा आश्रम में लकड़ी जलाकर चूल्हे पर खाना बनता मिला, पर्दें गंदे व किचन तक में गंदगी व सीलन मिली। 

ऐसी 17 गड़बड़ी व कमियों की सूची बनाकर तात्कालीन कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने आश्रम की मान्यता निरस्त कराने का प्रस्ताव महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक को भेजा था। कलेक्टर के प्रस्ताव पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने जून 2022 में आदेश जारी कर मान्यता निरस्त दी।अभ्युदय आश्रम प्रबंधन इसे षडयंत्र बताता आ रहा है। फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का लगाव पांच साल से अभ्युदय आश्रम से है। पहले वह बच्चों को कंबल, कपड़े, मच्छरदानी, कंप्यूटर, लेपटाप, टीवी जैसी सामग्रियां देती रही हैं, लेकिन जब से अभ्युदय आश्रम की मान्यता निरस्त हुई है और सरकार ने आश्रम को मिलने वाला बजट रोक दिया है। 

तब से भूमि पेडनेकर हर महीने आश्रम में रह रहीं 25 बालिकाओं के रहन-सहन का खर्च उठाते हुए 70 से 75 हजार रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचा रही है।भूमि पेडनेकर यह सहायता एचओएस एनजीओ के जरिए दे रही हैं। मार्च 2019 में रिलीज हुई सोनचिड़िया फिल्म की शूटिंग मुरैना जिले के बीहड़ों में हुई थी। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर साल 2018 में सोनचिड़िया फिल्म की शूटिंग के लिए मुरैना आई हुईं थीं। इस फिल्म में 9 साल की एक ग्रामीण बालिका का रोल था, जिसके लिए अभ्युदय आश्रम की बालिका खुशिया नागर का चयन हुआ। खुशिया नागर के साथ भूमि पेडनेकर ने फिल्म की शूटिंग कई दिन साथ की। इसी दौरान भूमि पेडनेकर का लगाव अभ्युदय आश्रम से हुआ और कई बार वह आश्रम में बच्चियों के साथ समय बिताने आईं।

हमारे आश्रम के खिलाफ षडयंत्र हुआ है, यह बात बाल आयोग तक ने अपनी जांच में मानी है, क्योंकि साल 2020 व 2021 के करीब 24 लाख रुपये का भुगतान भी नहीं किया। जून 2022 में मान्यता रद्द कर दी गई। आश्रम में फिलहाल 25 बच्चियां रह रही हैं, इनमें एक बच्ची बाल कल्याण समिति द्वारा भेजी गई है, जिसके लिए भी प्रशासन कोई मदद नहीं दे रहा। भूमि पेडनेकर हर महीने 70 से 75 हजार रुपये एचओएस नाम की संस्था के जरिए दे रही हैं, उससे आश्रम का संचालन हो पा रहा है - अरुणा छारी, संचालिका, अभ्युदय आश्रम मुरैना

पूर्व कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने एक शिकायत के बाद जांच कराई, जिसमें अभ्युदय आश्रम में वित्तीय गड़बड़ियां सामने आई थीं। सरकार से मिलने वाले बजट के खर्च का सटीक हिसाब नहीं था, आश्रम प्रबंधन ने मांगने पर भी पूरा रिकार्ड नहीं दिखाया। इसके बाद कलेक्टर के प्रस्ताव पर आश्रम की मान्यता निरस्त की गई है, पुराने फंड भी रोके गए हैं - महेंद्र सिंह, डीपीओ, महिला एवं बाल विकास मुरैना

G.News 24 : सतीश कौशिक की मौत के बाद से फरार विकास मालू ने तोड़ी चुप्पी

पत्नी सानवी ने विकास मालू पर लगाया सतीश कौशिक की हत्या का आरोप…

सतीश कौशिक की मौत के बाद से फरार विकास मालू ने तोड़ी चुप्पी

एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। हाल ही में उद्योगपति विकास मालू की पत्नी सानवी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सानवी ने विकास मालू पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है। सान्वी ने दावा किया विकास मालू ने 15 करोड़ रुपये के चक्कर में सतीश कौशिक की हत्या की। अब इस पर विकास मालू ने चुप्पी तोड़ दी है। विकास मालू ने बताया कि उनका सतीश कौशिक से 30 साल का रिश्ता था। लोगों ने कीचड़ उछालने में देर नहीं लगाई। उनके ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं। 

बता दें कि विकास मालू ने होली की पार्टी का एक वीडियो शेयर करके आरोपों पर जवाब दिया है। इस वीडियो में सतीश कौशिक भी दिखाई दे रहे हैं। वो अंग्रेजी बीट गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उनके साथ विकास मालू और अन्य लोग भी दिख रहे हैं। इसी होली पार्टी के कुछ घंटों के बाद सतीश कौशिक की मौत हो गई। इंस्टाग्राम पोस्ट में विकास मालू ने लिखा कि पिछले 30 साल से मेरे और सतीश जी के पारिवारिक संबंध रहे हैं। मेरे नाम पर कीचड़ उछालने में लोगों ने कुछ ही मिनट लगाए। खूबसूरत सेलिब्रेशन के बाद ये ट्रेजिडी हुई, जिसे मैं सहन नहीं कर पा रहा हूं। अपने ऊपर लगे आरोपों पर अब मैं अपनी चुप्पी तोड़ता हूं। ट्रैजिडी कभी बताकर नहीं आती, इस पर किसी का बस नहीं चलता। मैं गुजारिश करना चाहूंगा सभी की भावनाओं की कद्र करें। मैं हर जश्न में सतीश जी को हमेशा मिस करूंगा। 

हालांकि, सतीश कौशिक की मौत का कारण अब तक हार्ट अटैक बताया जा रहा है। लेकिन उद्योगपति विकास मालू की पत्नी सानवी ने अलग ही दावे किए हैं। मर्डर का शक जताया है। सानवी ने खुद पुलिस को अपने पति विकास मालू के खिलाफ शिकायत की है।

G.News 24 : डांस कर रहे पत्रकार से बहुत प्रभावित हुए रणबीर कपूर

तू झूठी मैं मक्कार गाने की धुन पर...

डांस कर रहे पत्रकार से बहुत प्रभावित हुए रणबीर कपूर

मुंबई। मूवी ब्रह्मास्त्र की भारी सफलता के बाद रणबीर कपूर तू झूठी मैं मक्कार में नजर आने वाले हैं। यह मूवी मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वे पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे। रणबीर इन दिनों इस फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं। इस फिल्म को निर्माता निर्देशक लव रंजन ने बनाया है। यह रणबीर कपूर के साथ लव रंजन की पहली फिल्म है। फिल्म में आरके श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। तू झूठी मैं मक्कार के गीत श्रोताओंकी जुबां पर आ चुके हैं। 

इस फिल्म के दो गीतों तेरे प्यार में. . . और प्यार होता क्या है  ने लोकप्रियता के नए आयामों को छुआ है। हाल ही में जब रणबीर मुंबई से बाहर जा रहे थे, तो एक पत्रकार जो तू झूठी मैं मक्कार  गाने की धुन पर डांस कर रहा था, उसने रणबीर कपूर को बहुत प्रभावित किया।रणबीर कपूर हाल ही में एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। अभिनेता को मुंबई से बाहर जाते हुए देखा गया था। हवाई अड्डे में प्रवेश करने से पहले, एक पत्रकार ने आरके की फिल्म, टीजेएमएम से प्यार होता है बार है के रूप में अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। 

पैप डांस देखने के बाद रणबीर बेहद प्रभावित हुए और उन्हें कसकर गले लगाया और अपनी ट्रिप पर निकल गए। उसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।रणबीर कपूर ने स्पष्ट किया है कि वह फिल्म में कैसानोवा का किरदार नहीं निभा रहे हैं। मूवी में मेरा किरदार कैसानोवा नहीं है। मैं उन लोगों की मदद करता हूं जिनके प्रेम जीवन में समस्याएं हैं। मैं उनकी समस्याओं के समाधान के साथ आता हूं, मैं एक ब्रेक-अप कलाकार हूं। तो, ये कुछ बायोपिक नहीं है। यह मेरे जीवन पर आधारित नहीं है।

G.News 24 : मुंबई हमले के आतंकी यहीं से आए थे, अभी भी खुलेआम घूम रहे : जावेद अख्तर

पाकिस्तान में बोले जावेद अख्तर...

मुंबई हमले के आतंकी यहीं से आए थे, अभी भी खुलेआम घूम रहे : जावेद अख्तर

पाकिस्तान l गीतकार जावेद अख्तर के पाकिस्तान दौरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है और उनकी खूब तारीफ हो रही है। जावेद अख्तर ने दो टूक लहजे में कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के हमलावर पाकिस्तान से आए थे और उनके आका भी वहां खुलेआम घूम रहे हैं। वीडियो वायरल है। जावेद अख्तर प्रसिद्ध उर्दू कवि फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए लाहौर में थे। इसी दौरान एक शख्स ने पूछा, 'आप कई बार पाकिस्तान आए हैं। जब आप वापस जाते हैं, तो क्या अपने लोगों को बताते हैं कि पाकिस्तान के लोग अच्छे हैं ?

इस पर गीतकार ने जवाब दिया, 'हम एक-दूसरे को दोष न दें। इससे मुद्दों का समाधान नहीं होगा। हमने देखा कि कैसे मुंबई पर हमला किया गया। वे (आतंकवादी) न तो नॉर्वे से आए और न ही मिस्र से। वे अभी भी आपके देश में खुलेआम घूम रहे हैं। भारतीयों ने इसके खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने कहा, 'हमने नुसरत और मेहदी हसन के लिए बड़े कार्यक्रमों की मेजबानी की, लेकिन आपके देश में लता मंगेशकर का कोई कार्यक्रम कभी आयोजित नहीं किया गया। अहम बात ये है आजकल जो फिजा इतनी गरम है, वो कम होनी चाहिए।'

बता दें, इसी आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध बिगड़े हुए हैं। आज पाकिस्तान कंगाली के मुहाने पर पहुंच चुका है। पाकिस्तान को आज भारत की सख्त जरूरत है। दोनों देशों के बीच व्यापार बहाल हो जाता है तो पाकिस्तान की माली हालत सुधारने में बहुत मदद मिलेगी।दोनों देशों के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी बहाल होती है तो भी पाकिस्तान को फायदा होगा, लेकिन आतंकियों को शह देने आदत बहुत भारी पड़ रही है।