साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी...
बिग बॉस-19 फिनाले के टॉप 5 में शामिल,ग्वालियर की तान्या शो से हुई बाहर !
ग्वालियर। रविवार को रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले रात 9 बजे से चल रहा है। यह फिनाले मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में हुआ है। जिसमें सीजन की चर्चित कंटेस्टेंट ग्वालियर की तान्या मित्तल भी टॉप 5 में शामिल थी। लेकिन, वह फिनाले में बाहर हो गई। बिग बॉस के घर में उन्होंने दावा किया था कि वह अपने साथ 150 बॉडी गार्ड्स लेकर चलती हैं। उनका घर किसी 7 स्टार होटल के आगे फीका है। यही नहीं हर फ्लोर पर 5 नौकर, 7 ड्राइवर हैं।
साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी
तान्या टॉप फाइव फाइनलिस्ट में शुमार हैं। ग्वालियर के सिटी सेंटर साइड नंबर-1 में रहने वाली तान्या 12वीं पास हैं और खुद को बड़ा उद्यमी बताती हैं। वह साल 2018 में मिस एशिया टूरिज्म रह चुकी हैं। बता दें, घर में 18 कंटेस्टेंट आए थे। अब 5 सदस्य गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल बचे हैं। बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 से शुरू हुआ था और पिछले कई सीजनों की तरह इस बार भी इसे सलमान खान ने होस्ट किया है।










0 Comments