Featured

recent/hot-posts

G News 24 : सिपाही की पत्नी की संदिग्ध हालात में हुई मौत, गुपचुप कराया अंतिम संस्कार !

 पत्‍नी के मायके वालों को नहीं दी सूचना, एंडोरी गांव में मृतिका का मायका ...

सिपाही की पत्नी की संदिग्ध हालात में हुई मौत, गुपचुप कराया अंतिम संस्कार !

ग्वालियर। बहोड़ापुर इलाके में एक सिपाही की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सिपाही अपनी पत्नी के शव को गांव ले गया। यहां अंतिम संस्कार भी कर दिया। जब मायके वालों को रिश्तेदारों ने बताया तब यह लोग गांव पहुंचे। यहां इन्हें बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है। फिर तो मायके वाले सीधे थाने पहुंच गए। मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने शादी के बाद पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। सिपाही की पोस्टिंग शहडोल में है और वह अभी छुट्टी पर आया था।

मूल रूप से भिंड के एंडोरी का रहने वाला रामहरि गुर्जर मप्र पुलिस में सिपाही है। उसकी पोस्टिंग शहडोल में है। बहोड़ापुर इलाके में उसने घर बनाया है। अभी वह छुट्टी पर आया था। उसकी पत्नी गायत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद उसके शव को रामहरि गुर्जर गुपचुप एंडोरी ले गया। वहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। एंडोरी में रहने वाले रिश्तेदारों को जब पता लगा कि गायत्री के मायके वालों को सूचित नहीं किया गया है तो इन लोगों ने मायके वालों को खबर दे दी। जब मायके वाले यहां पहुंचे तो अंतिम संस्कार हो चुका था।

जब इन लोगों ने पूछताछ की तो सिपाही बोला कि उसने फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली थी। मायके वालों ने मौत के बारे में न बताने की वजह पूछी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद तो तुरंत यह लोग पहले भिंड पुलिस के पास गए और फिर बहोड़ापुर थाने पहुंचे। बहोड़ापुर थाने की टीम भी यहां पहुंची। जब सिपाही से पूछताछ की गई तो वह बोला कि आत्महत्या कर ली थी, इसलिए अंतिम संस्कार करने के लिए ले गया।

आत्महत्या की सूचना पुलिस को नहीं दी, इसलिए बढ़ा शक

गायत्री द्वारा बहोड़ापुर इलाके में आत्महत्या की गई थी। आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी जानी थी। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवाती, लेकिन न पुलिस को सूचना दी न ही मायके वालों को सूचित किया गया। इसलिए इस मामले में संदेह बढ़ गया है।

माता-पिता की मौत हो चुकी थी, मामा ने की थी शादी

बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र तोमर ने बताया कि गायत्री के माता-पिता की मौत उसी समय हो गई थी, जब वह तीन वर्ष की थी। उसके मामा ने पालन-पोषण किया। मामा ने ही सिपाही रामहरि गुर्जर से शादी की थी। मायके पक्ष के मामा ने पुलिस को बताया कि रामहरि शादी के बाद वह उसे परेशान करने लगा था। मायके पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर भी परेशान करने की बात कही है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच में ले लिया और सिपाही को शक में रखकर जांच कर रही है।

G News 24 : बिना पल्स और आक्सीमीटर के सड़क पर दौड़ती मिली 108 एंबुलेंस !

 108 स्वयं है बीमार,एक्सपायर हो चुके अग्निशमन यंत्र...

बिना पल्स और आक्सीमीटर के सड़क पर दौड़ती मिली 108 एंबुलेंस !

ग्वालियर। मरीजों की जान बचाने सड़क दौड़ रही 108 एंबुलेंस  108 स्वयं है बीमार,एक्सपायर हो चुके अग्निशमन यंत्र, पल्स आक्सीमीटर, नेबुलाइजर, दवाएं तक नहीं हैं। यह हकीकत 108 एंबुलेंस के नोडल अधिकारी आइपी निवारिया द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सामने आई। निवारिया ने पांच एंबुलेंस का निरीक्षण किया। इनमें से तीन में खामियां मिलीं। खामी मिलने पर 108 संचालित करने वाली कंपनी जय अम्बे इमरजेंसी सेवा के विरूद्ध एमडी (एनएचएम) मध्य प्रदेश को पत्र लिखा जाएगा।

शुक्रवार को कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान के निर्देश पर 108 एम्बुलेंस के नोडल अधिकारी निवारिया एंबुलेंस का निरीक्षण करने पहुंचे। नोडल अधिकारी ने गोले के मंदिर लोकेशन की एंबुलेंस सीजी 04 एनजेड 1317 को चेक किया। इसमें अग्निशमन यंत्र एक्सपायर और एसी खराब मिला। एंबुलेंस में पल्स आक्सीमीटर व नेबुलाइजर नहीं था।

साथ ही कई दवाएं व जुलाई माह की दवाओं का रिकार्ड व्यवस्थित नहीं मिला। इसके बाद निवारिया ने दो जननी एक्सप्रेस का निरीक्षण किया। इसमें सीजी 04 एनयू 9040 में फर्स्ट एड बाक्स नहीं मिला। दूसरी जननी एक्सप्रेस सीजी 04 बीबी 6554 में बिटाडीन एक्सपायरी मिली और अग्निशमन यंत्र में गैस नहीं थी। दो अन्य बीएलएस हजीरा लोकेशन व कंपू लोकेशन की 108 एंबुलेंस चेक की जिसमें व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली।

G News 24 : दबंगों ने पहले एक स्कूल और अब खेल मैदान कब्जाया !

 दबंगई इतनी है कि प्रशासनिक अधिकारी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाही करने से बच रहे है..

दबंगों ने पहले एक स्कूल और अब खेल मैदान कब्जाया !

ग्वालियर। शहर में स्कूल भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। हर रोज किसी न किसी इलाके में शासकीय स्कूलों पर कब्जे की शिकायतें सामने आती ही रहती हैं, लेकिन दिक्कत तब है जब शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न हो। कब्जा जमाने वाले दबंगों के बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं, ऐसे में वे गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के बच्चों के हक के स्कूलों को दबंग लील रहे हैं।

बंगई इतनी है कि प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी है, लेकिन वे भी स्कूलों को कब्जे से मुक्त कराने के बजाय अतिक्रमणकर्ताओं के आगे गुहार करते नजर आते हैं। शहर के प्रमुख इलाके थाटीपुर में ऐसा ही एक उदाहरण है कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय अनिवार्य थाटीपुर का, जहां दबंगों ने स्कूल की छत से लेकर अगल-बगल और खेल मैदान पर कब्जा कर लिया।

मजबूरन इस स्कूल को एक शाला-एक परिसर योजना के अंतर्गत नजदीक ही बने माध्यमिक विद्यालय में शिफ्ट करना पड़ा। एक स्कूल को कब्जाने के बाद अब दबंगों की बुरी नजर दूसरे स्कूल पर पड़ गई है। अब उस पर भी कब्जे के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और एक हिस्से पर कब्जा हो भी गया है। स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक और वहां से कलेक्ट्रेट तक कई बार मामले की वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर स्थिति ढाक के तीन पात वाली रही है।

स्कूल शिफ्ट हुआ तो खत्म हुआ तो खेल मैदान पर भी किया कब्जा

माध्यमिक विद्यालय अब एक शाला-एक परिसर में तब्दील हो चुका है। कुल 400 बच्चे यहां पढ़ते हैं। प्राथमिक विद्यालय जब यहां शिफ्ट किया गया, तो अतिरिक्त कमरों का निर्माण करना पड़ा। नतीजा यह हुआ कि सखेल मैदान पूरी तरह खत्म हो गया। अब यहां मैदान के नाम पर कुछ वर्गफीट जमीन खुली पड़ी है, जहां बच्चे सिर्फ खो-खो या कबड्डी जैसे खेल ही खेल पाते हैं। जिस स्थान पर प्राथमिक विद्यालय के कक्ष बनाए गए, अब वहां भी दबंगों ने दूसरी तरफ से निर्माण शुरू कर दिया है। खाली जमीन पर कबाड़ा डंप हो रहा है। एक हिस्से में मजार बना दी है, जिसका रास्ता प्राचार्य कक्ष से होकर जाता है।

योजनाबद्ध तरीके से हुआ कब्जा

थाटीपुर पर चौहान प्याऊ के ठीक सामने शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय थाटीपुर का संचालन होता है। इसमें लगभग 150 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। लगभग 20 मीटर की दूरी पर दूसरे स्कूल शासकीय प्राथमिक विद्यालय अनिवार्य थाटीपुर का संचालन हाेता था। दबंगों की नजर सबसे पहले प्राथमिक स्कूल पर पड़ी और धीरे-धीरे स्कूल को आसपास से घेरा जाने लगा।

स्कूल का दायरा सीमित हो गया, तो एक मकान बनाकर इसका दरवाजा स्कूल परिसर में खोल लिया गया। इसके बाद खेल मैदान में वाहन खड़े करने का क्रम शुरू हुआ। इसके बाद स्कूल के बाहर दोनों तरफ दुकानें बना ली गईं, जो आज भी अपनी जगह कायम हैं। प्राथमिक विद्यालय की क्षमता 200 बच्चों की है, लेकिन इतनी जगह ही नहीं बची। ऐसे में मजबूरन स्कूल को माध्यमिक विद्यालय में शिफ्ट करना पड़ा।

G News 24 : महंत के खातों से 90 लाख हड़पने वाली साध्वी पर 420 का मामला दर्ज !

 साध्वी पर धारा 420, 406, 404, 403 का प्रकरण दर्ज...

महंत के खातों से 90 लाख हड़पने वाली साध्वी पर 420 का मामला दर्ज !

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के चांद के श्रीराम जानकारी मंदिर लोनीकला के कनकबिहारीदास महाराज के निधन के बाद उनके बैंक खाते से राशि निकालने वाली साध्वी रीना रघुवंशी उर्फ लक्ष्मीदास पर केस दर्ज कर लिया गया है। चौरई पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि घटना के बाद से साध्वी फरार है। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ रुपए का दान देने वाले जिले के संत रघुवंशी शिरोमणी कनक बिहारी दास महाराज के आश्रम की शिष्या ने उनके खाते से 88 लाख 74 हजार रुपए की रकम गायब कर दी थी। इस मामले में कनकबिहारीदास महाराज के उत्तराधिकारी और श्रीराम जानकी मंदिर लोनीकला के महंत श्यामदास ने चांद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

 उन्होंने साध्वी रीना रघुवंशी के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चौरई के शाखा प्रबंधक पंकज शर्मा की भी शिकायत की थी। चौरई टीआई दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि शिकायत के बाद साध्वी पर धारा 420, 406, 404, 403 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

G News 24 : शिकायत करने पर प्रसूता के परिजनों को डॉक्टर ने दी धमकी !

 सिविल सर्जन के पास पहुंचा मामला...

शिकायत करने पर प्रसूता के परिजनों को डॉक्टर ने दी धमकी !

शाजापुर। गुरुवार को  झोंकर गांव की रहने वाली नजमा बी पति शेरू खान परिवार के साथ सिविल सर्जन एमके जोशी के पास पहुंची और एक शिकायती आवेदन दिया। जिसमें नजमा ने बताया कि 23 जुलाई को उन्होंने अपनी बहू नीलो पति फरदीन को प्रसव के लिए जिला अस्पताल शाजापुर में भर्ती कराया था। बहू ने बेटी को जन्म दिया, जिसका स्वास्थ्य खराब होने पर आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। अगले दिन 24 जुलाई को जिला अस्पताल के डॉक्टर भावेश मोटवानी ने कहा कि बच्ची की तबीयत खराब है, उसे प्राइवेट अस्पताल या फिर इंदौर लेकर जाओ। नजमा ने इसकी शिकायत जिला अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों से मौखिक रूप से की।

नजमा बी ने बताया कि इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ही रखा गया, लेकिन 25 जुलाई को डॉक्टर भावेश मोटवानी ने आकर धमकी दी कि तुमने मेरी शिकायत की है। अब मैं तुम्हारे खिलाफ कोर्ट में कैसे करूंगा और मेरे आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करवा ली। परिजनों ने आवेदन में बताया कि डॉक्टर भावेश मोटवानी मेरे द्वारा की गई मौखिक शिकायत से नाराज हैं, जिससे अंदेशा है कि वह बच्ची के इलाज में लापरवाही बरत सकते हैं, यदि इलाज के दौरान बच्ची को कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार डॉक्टर मोटवानी होंगे। उक्त मामले में डॉक्टर मोटवानी के खिलाफ कार्रवाई करने और बच्ची का शाजापुर अस्पताल में ही इलाज किए जाने की मांग की गई है।

इधर, परिजनों के साथ भीम आर्मी कार्यकर्ता भी सिविल सर्जन से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल से आए दिन प्रसूताओं को प्राइवेट अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है, यदि मामले में परिवार को न्याय नहीं मिलता है तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

G News 24 : मध्य प्रदेश पुलिस में भी अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण : सीएम मोहन यादव

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के मुताबिक राज्य सरकार ने भी किया आरक्षण देने का फैसला...

मध्य प्रदेश पुलिस में भी अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण : सीएम मोहन यादव

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्रिवीरों को आरक्षण दिया जाएगा। इसका ऐलान कारगिल दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। उन्होंने कहा कि कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने प्रदेश की पुलिस में भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंशा के मुताबिक अग्निवीर जवानों को रिटायरमेंट के बाद प्रदेश पुलिस में भी रिजर्वेशन दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश सरकार भी अग्निवीरों को आरक्षण देगी। इसका ऐलान आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया। वहीं हरियाणा सरकार अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान पहले ही कर चुकी है। उत्तराखंड में धामी सरकार ने भी अग्निवीरो को आरक्षण देने का ऐलान किया है। वहीं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ ही आईटीबीपी ने भी अग्निवीरों को लिए 10 प्रतिशत आरक्षित करने का ऐलान किया है।

सरकार ने अग्निपथ योजना की शुरुआत जून, 2022 में की थी। इसमें 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान किया गया था, जिनमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों के लिए बनाए रखने का प्रावधान है। सरकार ने बाद में ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल इस योजना को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि चार साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद 75 प्रतिशत अग्निवीरों का क्या होगा, क्योंकि कुल भर्तियों में से केवल 25 प्रतिशत ही 15 साल तक बने रहेंगे। विभिन्न केंद्रीय सरकारी एजेंसी और विभागों ने पूर्व अग्निवीरों की भर्ती की योजना की घोषणा पहले ही कर दी है।


G News 24 : चायवाले की लापरवाही से चली गई दो लोगों की जान,तीन झुलसे !

 चलती ट्रेन में गिरी खौलती हुई चाय...

चायवाले की लापरवाही से चली गई दो लोगों की जान,तीन झुलसे !

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार को सामान्य श्रेणी के एक डिब्बे में गर्म चाय गिरने से मची अफरा-तफरी के बीच ट्रेन से कूदकर दो यात्रियों की मौत हो गई। जीआरपी की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की निरीक्षक बबीता कठेरिया ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह घटना सुबह करीब 6.30 बजे सागर और बीना स्टेशन के बीच हुई। 

उन्होंने बताया कि एक विक्रेता ने गलती से खचाखच भरी ट्रेन के डिब्बे के फर्श पर बैठे यात्रियों पर उबलती हुई गर्म चाय गिरा दी, जिससे वहां भगदड़ मच गई। निरीक्षक ने बताया कि दरवाजे पर बैठे दो लोग शायद डर गए और कूद गए, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चाय गिरने से तीन अन्य यात्री भी झुलस गए। 

चाय विक्रेता से पूछताछ जारी

कठेरिया ने बताया कि चाय विक्रेता से पूछताछ की जा रही है। बनगढ़ थाने के निरीक्षक सत्येंद्र भदौरिया ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान जसवंत के रूप में हुई है, जो गोरखपुर से ट्रेन में चढ़ा था और पुणे जा रहा था। उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति की पहचान के प्रयास जारी हैं, जिसकी आयु 25-30 वर्ष के बीच है।