G News 24 : एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण जानकारी,देशहित में मतदान अवश्य करें

 आवश्यक सूचना ...

एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण जानकारी,देशहित में मतदान अवश्य करें

वोट पर्चियों  के लिए,  ECI <स्पेस> (आपका वोटर आईडी नंबर) 1950 पर SMS करें, 

आपको 15 सेकंड में वोट पर्ची मिल जाएगी।

 जैसे -  ECI  SWD3456789

         1950 पर SMS कर दे 

इस बार सरकार ने बहुत ही सराहनीय प्रयास किए है सभी वोटर को जाग्रत करने के लिए। 

अब हम सभी की जिम्मेदारी है अपना कर्तव्य निभाने की।

विनम्र निवेदन:- देशहित में मतदान अवश्य करें,

जागरूक मतदाता बने। 

पहले मतदान फिर जलपान

G News 24 : अब देश में ही होगा,6 शॉट गोली बारूद झेलने में सक्षम,सबसे हल्के बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण

 डीआरडीओ की बड़ी सफलता ...

अब देश में ही होगा,6 शॉट गोली बारूद झेलने में सक्षम,सबसे हल्के बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण 

देश के सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले जवानों के लिए डीआरडीओ ने बड़ी सफलता पाई है। डीआरडीओ ने देश में सबसे हल्के बुलेट प्रूफ जैकेट को सफलतापूर्वक विकसित किया है। यह जैकेट बीआईएस गोला-बारूद के छठवें स्‍तर के उच्चतम खतरे से सुरक्षा प्रदान करता है।

बुलेट प्रूफ जैकेट किसने तैयार किया

कुछ समय पहले ही इस बुलेट प्रूफ जैकेट का चंडीगढ़ के चरम प्राक्षेपिकी अनुसंधान प्रयोगशाला (टीबीआरएल) में सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह जैकेट नए डिजाइन दृष्टिकोण पर आधारित है, जहां नवीन सामग्री और प्रक्रियाओं का उपयोग किया गया है।

गोली की 6 शॉट का भी नहीं होता कोई असर

जैकेट का निर्माण डीआरडीओ के रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान, कानपुर द्वारा किया गया है। यह बुलेटप्रूफ जैकेट 7.62 X 54 आर एपीआई गोला बारूद के खिलाफ सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम है। डीआरडीओ की टेस्टिंग में पाया गया है कि इस जैकेट पर एक के बाद एक 6 शॉट का कोई असर नहीं होता है। खास बात ये है कि नए बुलेट प्रूफ जैकेट काफी हल्के हैं और इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे पहनने में भी सुरक्षा बलों के जवानों को आसानी रहेगी।

G News 24 : भाजपा नहीं जाने देगी आरक्षण और न ही इसे हटाएगी : अमित शाह

 यह मोदी की गारंटी है...

भाजपा नहीं जाने देगी  आरक्षण और न ही इसे हटाएगी  : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की। श्री शाह ने अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा और वर्धा के रामदास ताड़स के समर्थन में यहां एक चुनाव प्रचार जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री राहुल गांधी और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को आमंत्रित किया था, लेकिन ये लोग समारोह में शामिल नहीं हुए। 

उन्होंने श्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए आगे दावा किया कि श्री ठाकरे को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया था, लेकिन वह सोनिया गांधी के डर से इसमें शामिल नहीं हुए। उन्होंने दावा किया कि श्री ठाकरे के बाद श्री राहुल गांधी को भी समारोह का निमंत्रण दिया गया था, लेकिन वह भी इसमें शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होकर भगवान राम का अपमान किया है। श्री शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में श्री शरद पवार ने अमरावती के नागरिकों से सुश्री राणा को जिताने की अपील की थी लेकिन अब उन्होंने स्थानीय लोगों से माफी की पेशकश की है।

उन्होंने कहा कि अगर श्री पवार माफी मांगना चाहते हैं तो उन्हें क्षेत्र के उन किसानों की विधवाओं से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या की है। उन्होंने श्री पवार से जानना चाहा कि राज्य में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन शासन के दौरान कई सिंचाई परियोजनाएं अधूरी क्यों थीं।भाजपा नेता ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिलेंगी तो आरक्षण खत्म हो जाएगा।श्री शाह ने कहा “लेकिन मैं आपको स्पष्ट रूप से बताता हूं कि भाजपा न तो आरक्षण जाने देगी और न ही इसे हटाएगी। यह मोदी की गारंटी है।

G News 24 : थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार की सुबह होगी “चुनावी राहगीरी”

 नृत्य, संगीत से लेकर एडवेंचर गेम, पेंटिंग व बैंड की होंगीं प्रस्तुतियाँ ...

थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार की सुबह होगी “चुनावी राहगीरी” 

ग्वालियर। थीम रोड़ कटोराताल पर शनिवार 27 अप्रैल की सुबह अलग ही नजारा होगा। इस दिन यहाँ आयोजित होने जा रही “चुनावी राहगीरी” में संगीत, नृत्य, जुम्बा डांस, एडवेंचर गेम्स, रंगोली व पेंटिंग, मार्शल आर्ट, सामूहिक स्कैटिंग, क्विज, ओपन माइक व बीएसएफ के बैंड की प्रस्तुति सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रम होंगे। साथ ही पारंपरिक स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र होंगे। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत जारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में “चुनाव का रंग मतदाताओं के संग” थीम पर शनिवार की सुबह प्रात: ठीक 7 बजे “चुनावी राहगीरी” शुरू होगी। इस आयोजन में शहरवासियों से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई है।  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने गुरूवार को इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर पेयजल की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर प्रस्तुति में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने आयोजन स्थल पर रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य शिविर लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही एहतियात बतौर फायर ब्रिगेड का इंतजाम भी आयोजन स्थल पर अवश्य करें। 

कटोराताल थीम रोड़ पर आयोजित होने जा रहीं प्रस्तुतियों एवं कार्यक्रम की थीम के बारे में एक – एक कर बैठक में जानकारी ली गई। बैठक में जानकारी दी गई कि “चुनाव राहगीरी” में बच्चे, महिलाएँ, युवा व बुजुर्ग सभी की रुचि को ध्यान में रखकर कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार, अपर आयुक्त नगर निगम विजय राज व मुनीष सिकरवार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों सहित “चुनावी राहगीरी” में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहीं संस्थाओं के प्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

G News 24 : प्रयागराज से सीएम योगी को मिली बकरे की तरह काटने की धमकी !

 आरोपी शमीम उर्फ बबलू के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई ...

 प्रयागराज से सीएम योगी को मिली बकरे की तरह काटने की धमकी !

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वायरल वीडियो के आधार पर प्रयागराज के गंगानगर जोन के नवाबगंज थाने में आरोपी शमीम उर्फ बबलू के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। सोशल एक्टिविस्ट सर्वेश कुमार ने केस दर्ज कराया है। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले आईपीसी की धारा 506 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसकी जानकारी देते हुए डीसीपी गंगानगर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि इस प्रकरण में थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है और अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

दरअसल, आरोपी शमीम उर्फ बबलू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में शमीम यह कहता हुआ नजर आ रहा था कि अगर योगी ने उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की हिम्मत की तो वह उन्हें बकरे की तरह काट देगा। वीडियो में आरोपी युवक सीएम योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी शमीम प्रयागराज के लाल गोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके का रहने वाला है। आरोपी युवक फिलहाल दिल्ली में रह रहा है। पुलिस की टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए रवाना कर दी गई है।

G News 24 : कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण लूटकर मुस्लिमों को दे दिया : प्रधानमंत्री मोदी

 कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को धता बताते हुए ...

कर्नाटक में कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण लूटकर मुस्लिमों  को दे दिया : प्रधानमंत्री मोदी

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का राज है. कांग्रेस ने कर्नाटक में रातोंरात मुस्लिम समाज को ओबीसी घोषित कर दिया. इसकी वजह से वहां की शिक्षा और नोकरी में वास्तविक ओबीसी का आरक्षण लूटकर उनको दे दिया. कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को धता बताते हुए यह फैसला लिया है. बाबा साहब ने जब संविधान बनाया था तब उन्होंने कहा था कि आरक्षण धर्म और जाति के हिसाब से नहीं दिया जा सकता. कांग्रेस ने बाबा साहब की पीठ में छुरा घोंप दिया, 

उन्होंने कहा कि मैं वीरों की भूमि को, मुरैना की मिट्टी को श्रद्धा पूर्वक नमन करता हूं. आप सब का उत्साह देख कर मैं कह सकता हूं कि मुरैना आज भी अपने संकल्प को लेकर चल रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंबल के लोग वो दौर कैसे भूल सकते हैं, जब कांग्रेस ने यहां की पहचान खराब कानून व्यवस्था के लिए बना दी थी. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था. 

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने चंबल का पूरा ख्याल रखा है. अब पार्वती लीज परिजोयना से सिंचाई की समस्या दूर होगी. बीजेपी सरकार में हुए विकास को भिंड, मुरैना, ग्वालियर के वो लोग अनुभव कर सकते हैं, जिन्होंने कांग्रेस सरकार का दौर देखा है. चार जून से हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास गई गति को पकड़ लेगा. कांग्रेस ने जवानों की वन रैंक वन पेंशन को लागू नहीं किया. उसकी सरकारों ने जवानों के हाथ बांध रखे थे. हमने उन्हें खुली छूट दी. अब अगर पाकिसानी एक गोला फेंकेंगे, तो भारत से 10 तोपें चल जाएंगीं. अब बीजेपी स्वहायता समूह की दीदियों के लाभ पहुंचा रही है.

G News 24 : अवैध खनन में उपयोग हो रही मशीनरी और विस्फोटक सामग्री की जब्त !

 अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई...

अवैध खनन में उपयोग हो रही मशीनरी और विस्फोटक सामग्री की जब्त !

ग्वालियर। बिलौआ में क्रशर खदानों पर माफिया अवैध रूप से उत्खनन कर राजस्व विभाग और शासन को लाखों रुपए का चूना लगाते हैं। वहीं पहाड़ों में बड़ी मात्रा में विस्फोटक लगाकर ब्लास्ट किया जाता है, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

गौरतबल है कि इससे पहले भी कई बार प्रशासनिक तौर पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी अवैध कारोबार को रोकने में प्रशासन नाकाम नजर आता है। हालांकि, एक बार फिर इस कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है।

टीम ने मौके से 5 पोकलेन मशीन, दो ड्रिल मशीन, दो डंपर, दो लोडिंग वाहन और विस्फोटक सामग्री जब्त किया है। मौके पर माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है, क्योंकि अन्य जगह पर गिट्टी के पहाड़ों को ब्लास्ट करने लिए विस्फोटक सामग्री उतारा जा रहा था।

G News 24 : शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन चला रहा है स्वीप अभियान

 चल रहा है डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान ...

शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन चला रहा है स्वीप अभियान 

ग्वालियर।  लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा स्वीप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। 

नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र अधिकारियों के निर्देशन में निरंतर चल रहीं स्वीप की गतिविधियों के माध्यम से आमजन को 7 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसमे सात भाई की गोंठ माधवगंज में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान करने की शपथ दिलाई और कहा कि हमें मतदान करके अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए। हमें मतदान करते समय जाति, धर्म, लोभ, भाषा वर्ग से प्रभावित हुए बगैर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। 

अटल रैन बसेरे का हाल, नवीन उपज कृषि मंडी के पास एबी रोड पूर्वी का भाग  मतदान क्रमांक 42, 50 मतदाताओं के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान करने की शपथ दिलाई। 

G News 24 : 10वीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद छात्रा ने लगाई फांसी !

 सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मम्मी पापा मैं परीक्षा फेल हो गई हूं मुझे माफ कर देना...

10वीं कक्षा का रिजल्ट आने के बाद  छात्रा ने लगाई फांसी !

ग्वालियर। 10वीं की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। घटना का पता सुबह चला जब छात्रा अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन उसे जगाने पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि कमरे में छात्रा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। मामले का पता चलते ही अन्य परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में पुलिस को छात्र के शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें छात्र लिखा है कि सॉरी मम्मी पापा मैं परीक्षा में फेल हो गई मुझे माफ कर देना। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्रा का शव पीएम हाउस पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा निवासी 16 वर्षीय 10वीं की छात्रा का बीते रोज रिजल्ट आया था, जिसमें वह फेल हो गई थी। इसके बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चली गई थी और रात का खाना भी दुखी मन से खाया था। सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो छात्रा की मां सुनीता उसे जगाने कमरे में पहुंची। मां ने काफी देर दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से ना तो कोई प्रतिक्रिया हुई अैौर ना ही मुस्कान ने कोई जबाव दिया। जब उसने जोर से दरवजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया और उसकी नजर सामने गई तो चीख निकल गई, क्योंकि सामने मुस्कान फांसी के फंंदे पर लटकी हुई थी। उसकी चीख सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे औ उसकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया है।

जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान का कहना है की सूचना मिली थी कि एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलने पर थाने का बल मौके पर पहुंचाया था जहां जांच पड़ताल में पता चला है कि कल दसवीं का रिजल्ट आया था और उसमें 16 वर्षीय छात्रा फेल हो गई थी। मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने फेल होने पर मां-बाप से माफी मांगी है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

G News 24 : आदर्श गौशाला की तरह देश की अन्य गौशालाएं भी हो जाएं तो गौ माता रहेंगी सुरक्षित !

 आदर्श गौशाला की व्यवस्था देख गदगद हुए जितेन्द्रानंद महाराज...

आदर्श गौशाला की तरह देश की अन्य गौशालाएं भी हो जाएं तो गौ माता रहेंगी सुरक्षित !

ग्वालियर। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने नगर निगम की आदर्श गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला की व्यवस्था एवं बेहतर प्रबंधन को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर कर उन्होंने कहा कि आदर्श गौशाला की तरह देश की अन्य गौशालाएं भी हो जाएं तो गौ माता प्रसन्न और सुरक्षित रहेंगी। आदर्श गौशाला में ही उन्होंने रात्रि विश्राम भी किया। 

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज काशी से ग्वालियर पधारे यहां पर उन्होंने नगर निगम की आदर्श गौशाला में गायों का बेहतर प्रबंधन और उचित देखभाल को देखा। साथ ही उन्होंने गौ सेवकों द्वारा की जा रही गौ माता की सेवा कार्य को भी देखा और समझा। इसके बाद उन्होंने रात्रि विश्राम गौशाला में ही किया।  जितेंद्रानंद सरस्वती ने प्रसन्नता जाहिर की कि गौशाला में गौ माता का बहुत बेहतर तरीके से संतो के द्वारा प्रबंधन और देखभाल की जा रही है। साथ ही नगर निगम भी इस पुण्य कार्य में बहुत बड़ी भागीदारी निभा रही है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य नगर निगम भी इसी तर्ज पर कार्य करें तो भारतवर्ष में गौ माता सुरक्षित हो सकेंगी। 

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने गौशाला में बेहतर साफ सफाई और उचित प्रबंधन को देखकर कहा कि उन्होंने देशभर की अनेकों गौशालाओं का भ्रमण किया है लेकिन इतनी सिस्टमैटिक तरीके से और इतनी स्वच्छ गौशाला उन्होंने आज तक नहीं देखी है यहां पर बीमार गायों के लिए अलग ब्लॉक है। दुधारू गायों के लिए अलग ब्लॉक है प्रेग्नेंट गायों के लिए अलग ब्लॉक है। बच्चों के लिए अलग ब्लॉक है इस तरह का उचित प्रबंध देखने के लिए अन्य गौशालाओं के सेवकों को भी यहां आना चाहिए। इस अवसर पर संत ऋषभ देवानंद महाराज, संत अच्युतानंद महाराज, संत मधुकरानंद महाराज आदि मौजूद थे।

G News 24 : ग्वालियर आकाश के 10 छात्रों ने हासिल किए 99 व उससे अधिक परसेंटाइल

 जेईई मेन 2024 सेशन 2 के परिणाम में ...

ग्वालियर आकाश के 10 छात्रों ने हासिल किए 99 व उससे अधिक परसेंटाइल

ग्वालियर। परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अपने स्टूडेंट्स की असाधारण उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस किया। जिन्होंने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के दूसरे सत्र में 99 व उससे अधिक परसेंटाइल हासिल किए हैं। उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले स्टूडेंट्स में पूर्वांश तिवारी ने 99.97 परसेंटाइल व एआईआर 483 हासिल की है। इसी क्रम में आयुष शर्मा ने 99.77 परसेंटाइल, नयन पांडेय ने 99.69, आर्यन जैन ने 99.56 (फिजिक्स में 100 परसेंटाइल) और मेघा रायपुरा ने 99.52 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर, डॉ. एच. आर. राव ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन न केवल उनकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, बल्कि भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक में परीक्षण किए गए विषयों पर उनकी गहरी पकड़ को भी सामने लाता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 अप्रैल, 2024 की देर रात दूसरे सत्र के परिणामों का अनावरण कर उत्कृष्टता का एक नया मानदंड स्थापित किया है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के क्लासरूम प्रोग्राम में नामांकित, इन छात्रों ने विश्व स्तर पर सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित आईआईटी जेईई को  के लिए एक कठिन यात्रा शुरू की। जिसका उद्देश्य विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त आईआईटी जेईई को क्रैक करना था। उनकी उन्नति उनके अथक समर्पण का प्रमाण है, जो मूल सिद्धांतों को मास्टर करने और अनुशासित अध्ययन व्यवस्था का पालन करने में किया गया।

G.NEWS 24 : कोहली ने बनाया एक ऐसा रिकॉर्ड जो IPL में अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका !

इतिहास में इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका...

         कोहली ने बनाया एक ऐसा रिकॉर्ड जो IPL में अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका !

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में आरसीबी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं, मुकाबले की शुरुआत होते ही विराट कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आईपीएल के इतिहास में इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं बना सका था। 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल इतिहास का 250वां मैच है। वहीं, विराट कोहली आरसीबी के पहले सीजन से टीम के साथ हैं। वह आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो किसी टीम के पहले और 250वें दोनों मैचों की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं। इससे पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस ने ही आईपीएल में 250 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। लेकिन मुंबई के 250वें मैच में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं था जो टीम के पहले मैच में खेला हो। 

G News 24 : ग्वालियर क्षेत्र के आरोपियों ने दमोह में चुराए लाखों के टायर !

 पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार,एक फरार है... 

ग्वालियर क्षेत्र के आरोपियों ने दमोह में चुराए लाखों के टायर !

दमोह। दमोह के टायर हाउस में हुए लाखों के टायर चोरी का खुलासा हो गया। ग्वालियर जिले से आए आरोपियों ने ही दमोह के इमलाई गांव में संचालित मां शारदा टायर हाउस से 21 टायर चुराए थे। सभी आरोपियों को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से टायर और चोरी में उपयोग किया गया ट्रक बरामद कर पुलिस ने अरोपियों को  न्यायालय में पेश कर दिया है।

ट्रक के 21 नए टायर हो गए थे चोरी

देहात थाना के इमलाई गांव में मां शारदा टायर हाउस संचालित है। दुकान संचालक अभय असाटी निवासी मांगज वार्ड दो ने दस अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि नौ अप्रैल की रात वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गये थे। अगले दिन कर्मचारी सौरभ पटेल ने फोन पर सूचना दी कि दुकान का शटर उखड़ा है और ऊपर की ओर उठा हुआ है। दुकान पर जाकर देखा तो दुकान का शटर खुला था अंदर जाकर देखा तो ट्रक के 21 नए टायर चोरी हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया।

एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर एएसपी संदीप मिश्रा और सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में देहात थाना टीआई रविंद्र बागरी के द्वारा टीम का गठन किया गया और सायबर सेल टीम की मदद भी ली गई। सायवर सेल टीम की मदद से जिला शिवपुरी में एक संदेही ट्रक की पहचान की गई जिसके बाद पुलिस टीम शिवपुरी पहुंची और ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ ट्रक हाउस से टायर चोरी करना स्वीकार्य कर लिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए ट्रक के टायर और घटना में उपयोग किया गया ट्रक जब्त कर दमोह लाया गया और आराोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में इरफान शाह पिता शब्बीर शाह 24 निवासी मोहना थाना जिला ग्वालियर, शकील पिता शम्मू शाह 36 निवासी मोहना थाना जिला ग्वालियर, सुखबिंदर सिंह बडेच पिता हरदेव सिंह 24 निवासी चकसेरपुर थाना इंडोरी जिला भिंड को गिरफ्तार किया गया।  एक आरोपी शानू खान निवासी थाना मोहना जिला ग्वालियर फरार है। आरोपियों के पास से 13 नये टायर कुल कीमत तीन लाख 31 हजार रुपये, ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 7221 कुल कीमत 11 लाख, तीन एंड्राइड मोबाइल कीमत 35000 रुपये बरामद किए गए हैं। 

टायर चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए टायर भी बरामद कर लिए गए हैं - दमोह, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी 

G News 24 : सूरत में वोटिंग नहीं हुई फिर भी जीत गए भाजपा के मुकेश दलाल !

 आखिर कैसे बिना चुनाव के जीत जाते हैं उम्मीदवार जानिए-

सूरत में वोटिंग नहीं हुई फिर भी जीत गए भाजपा के मुकेश दलाल !

सूरत में वोटिंग से पहले ही भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल ने सोमवार, 22 अप्रैल को चुनाव जीत लिया और जैसे ही ये जानकारी सबके सामने आई कि मुकेश दलाल को निर्विरोध चुन लिया गया है, उन्हें बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं। हो भी क्यों ना, मुकेश दलाल पिछले 12 साल में निर्विरोध लोकसभा चुनाव जीतने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं। साल 1951 से अब तक के चुनाव में बिना किसी चुनावी जंग में उतरे संसदीय चुनाव जीतने वालों की संख्या करीब 35 हो गई है।

बता दें कि इस बार का लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है और पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। चुनाव संपन्न होने से पहले ही बीजेपी ने इस जीत के साथ अपना खाता खोल लिया है। अब फाइनल नतीजे क्या होंगे ये तो किसी को नहीं पता लेकिन मुकेश दलाल की जीत के साथ ही भाजपा ने पहला मुकाम हासिल कर लिया है। सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर नीलेश कुंभानी चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन डिस्ट्रिक रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रथम दृष्टया उनके नामांकन पत्र की जांच में पाया कि प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में कुछ गलतियां थीं और इस कारण चुनाव आयोग ने नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द कर दिया था। इसके साथ ही बड़ी बात ये हुई कि सूरत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले बाकी अन्य उम्मीदवारों ने भी सोमवार, 22 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया, जिसकी वजह से बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध रूप से विजेता घोषित कर दिया गया है। इससे पहले बीजेपी के 10 उम्मीदवारों ने अरुणाचल प्रदेश में निर्विरोध जीत दर्ज की थी।

इन उम्मीदवारों के नामांकन भी हुए निरस्त

बरेली लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का नामांकन पत्र खारिज हो गया है। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच में बसपा प्रत्याशी के नामांकन पत्रों में त्रुटि मिलने के कारण इसे खारिज कर दिया गया है। कोकराझार से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे सांसद नबा कुमार सरानिया का नामांकन पत्र भी 21 अप्रैल को रद्द कर दिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि सरानिया का नामांकन पत्र अवैध पाया गया और इस वजह से यह कार्रवाई की गई। बता दें कि गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) के प्रमुख सरानिया 2014 से कोकराझार सीट पर निर्दलीय सांसद हैं।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने प्रदेश की 29 में से खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी थी। यहां से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा दीपनारायण यादव ने नामांकन भरा था जिनका नामांकन रद्द हो गया है। उनके नामांकन पत्र रद्द होने की वजह ये बताई जा रही है कि नामांकन फॉर्म पर प्रत्याशी के दो जगह हस्ताक्षर होते हैं, जिसमें से एक जगह मीरा यादव ने हस्ताक्षर नहीं किए थे। मतदाता पहचान पत्र की सत्यापित प्रति की जगह पुरानी प्रति दे दी गई थी। इसके अलावा, कई निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदारों के भी नामांकन रद्द कर दिए गए हैं।

बिना वोटिंग के 1951 से अब तक 35 उम्मीदवार जीते

ये पहली बार नहीं है कि चुनाव से पहले मुकेश दलाल ने जीत दर्ज की है, साल 2012  में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कन्नौज लोकसभा उपचुनाव निर्विरोध रूप से जीता था, यह सीट अखिलेश यादव के यूपी के सीएम बनने के बाद खाली हो गई थी। इससे पहले वाईबी चव्हाण, पी.एम. सईद, एससी जमीर, फारूख अब्दुल्ला जैसे उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की थी और नौ कैंडिडेट ऐसे थे जिन्होंने उपचुनाव में वोटिंग से पहले ही जीत दर्ज की थी।

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 84-ए के अनुसार जो व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं है, उसे चुनाव लड़ने का कोई अधिकार नहीं है। लोकसभा, विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है, इससे कम उम्र का शख़्स चुनाव नहीं लड़ सकता है। इसके साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 4(डी) के अनुसार, जिस व्यक्ति का नाम संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में नहीं है, वह चुनाव नहीं लड़ सकता है। साथ ही वह व्यक्ति जिसे किसी मामले में दो साल या उससे अधिक की सज़ा हुई है, वह चुनाव नहीं लड़ सकता है।

चुनाव लड़ने के लिए किसी भी उम्मीदवार को नामांकन पत्र भरना होता है। उसके प्रस्तावक नामांकन पत्र भरने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर या चुनाव की अधिसूचना में निर्दिष्ट सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को सौंप सकते हैं। किसी भी उम्मीदवार को अपना नामांकन पत्र निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से पहले या उससे पहले पहुंचाना आवश्यक है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, उम्मीदवार को नामांकन पत्र दाखिल करते समय अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए। इसके साथ ही रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत करते समय उसी समय प्रारंभिक जांच करनी चाहिए और यदि कोई प्रथम दृष्टया गलती उसे दिखाई देती है, तो उसे उम्मीदवार के ध्यान में लाना चाहिए। नामांकन पत्र में लिपिकीय या मुद्रण संबंधी गलतियों को नजरअंदाज किया जा सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उम्मीदवार को नामांकन पत्र दाखिल करते समय सावधानी नहीं बरतनी चाहिए और रिटर्निंग ऑफिसर को ऐसी गलतियों को उम्मीदवार के ध्यान में नहीं लाना चाहिए।

नामांकन के दौरान इन गल्तियों के कारण  निरस्त हो जाते हैं  नामांकन  पत्र 

प्रत्याशी का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा किया होना चाहिए। प्रत्याशी के असली हस्ताक्षर होने चाहिए। प्रस्तावक के हस्ताक्षर, असली हस्ताक्षर होने चाहिए और मतदाता सूची में उसका नाम होना चाहिए। यदि यह साबित हो जाए कि प्रत्याशी के बदले किसी और ने हस्ताक्षर किए हैं तो नामांकन खारिज हो जाता है।

G News 24 : डॉक्टरों ने महिला को सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट कर बचाई जान !

 मौत की दहलीज पर खड़ी थी महिला...

डॉक्टरों ने महिला को सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट कर बचाई जान !

                                                                            सांकेतिक तस्वीर 

न्यूयॉर्क। मौत की दहलीज पर खड़ी एक महिला के लिए डॉक्टर उस वक्त भगवान बन गए, जब उन्होंने सारी उम्मीदें तोड़ चुकी और अपनी आखिरी सांसें गिन रही महिला को फिर से जीवनदान दे दिया। बता दें कि यह महिला किडनी रोग से ग्रस्त थी। महिला की दोनों किडनी ने काम करना बंद कर दिया था। कोई दूसरी किडनी उसके लिए उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में महिला मरीज की सांसें उखड़ने ही वाली थीं, मगर अमेरिकी डॉक्टरों ने उसमें सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट कर कमाल कर दिया। 

अमेरिका में डॉक्टरों ने न्यूजर्सी की एक मरणासन्न महिला के शरीर में सुअर की किडनी प्रतिरोपित कर और यांत्रिक तरीके से उसकी धड़कनें चलाकर उसकी जान बचाई है। यह चिकित्सा जगत में किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। लिसा पिसानो नामक महिला के हृदय और गुर्दे ने काम करना बंद कर दिया था और वह इतनी अस्वस्थ हो गई थी कि परंपरागत अंग प्रतिरोपण संभव नहीं था। ‘एनवाईयू लैंगोन हेल्थ’ चिकित्सा संस्थान के डॉक्टरों ने एक अनोखा तरीका निकाला जिसमें महिला के दिल की धड़कन बनाए रखने के लिए एक यांत्रिक पंप लगाया और कुछ दिन बाद आनुवंशिक रूप से संवर्धित सुअर की एक किडनी प्रतिरोपित की गई।

मैसाचूसेट्स के जनरल अस्पताल में हुआ प्रत्यारोपण

महिला में किडनी का यह प्रत्यारोपण आसान नहीं था। मगर पिछले महीने मैसाचूसेट्स जनरल अस्पताल में उनकी प्रतिरोपण सर्जरी की गई। एनवाईयू की टीम ने बुधवार को घोषणा की कि पिसानो की सेहत में सुधार हो रहा है। वह दूसरी महिला हैं जिनके शरीर में सुअर की किडनी लगाई गई है। पिसानो ने कहा, ‘‘मेरी सारी उम्मीदें खत्म हो गई थीं। मैंने एक कोशिश करके देखी थी।

G News 24 : हैदराबाद में AIMIM के ओवैसी और कांग्रेस के वलीउल्लाह से भी दमदार उम्मीदवार हैं माधवी लता !

 भाजपा की उम्मीदवार के माधवी लता तेलंगाना के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक है...

हैदराबाद में AIMIM के ओवैसी और कांग्रेस के वलीउल्लाह से भी दमदार उम्मीदवार हैं माधवी लता !

हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार कोम्पेला माधवी लता के पास 221.37 करोड़ रुपये की पारिवारिक संपत्ति है, जो उन्हें तेलंगाना के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक बनाती है। वह, उनके पति कोम्पेला विश्वनाथ, (दोनों व्यवसायी) और उनके तीन आश्रित बच्चों के पास 165.46 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और दंपति के पास 55.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। लता के पति विश्वनाथ कोमपल्ले आईआईटी मद्रास से पढ़ाई कर चुके हैं और फिनटेक व हेल्थकेयर कंपनी के संस्थापक हैं।

3.78 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण

माधवी लता ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करते समय चुनाव आयोग को सौंपे एक हलफनामे में परिवार की संपत्ति का विवरण दिया। 49 वर्षीय भाजपा उम्मीदवार जुड़वां शहर सिकंदराबाद में रहती हैं। वह हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं और पहली बार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने घोषणा की कि उनके पास सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में 25.20 करोड़ रुपये के निवेश सहित 31.31 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। विरिंची लिमिटेड में उनका 7.80 करोड़ रुपये का निवेश है। उनके पास 3.78 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण भी हैं।

लता के परिवार पर 27 करोड़ रुपये की देनदारी

उनके पति के पास 88.31 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें विरिंची लिमिटेड में 52.36 करोड़ रुपये के शेयर शामिल हैं। उनके तीन आश्रित बच्चों के पास भी 45 करोड़ रुपये से अधिक की कुल चल संपत्ति है। भाजपा उम्मीदवार के पास 6.32 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है, जबकि उनके पति की अचल संपत्ति का मूल्य 49.59 करोड़ रुपये है। संपत्तियों में हैदराबाद और उसके आसपास गैर-कृषि भूमि और वाणिज्यिक और आवासीय भवन शामिल हैं। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान उनकी आय 3.76 लाख रुपये थी जबकि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 1.22 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान विश्वनाथ की आय 2.82 करोड़ रुपये जबकि 2021-22 के दौरान 6.86 करोड़ रुपये थी। माधवी लता पर 90 लाख रुपये की देनदारी है जबकि उनके पति पर 26.13 करोड़ रुपये की देनदारी है। 

तीर चलाने का किया था इशारा

भाजपा उम्मीदवार पर एक आपराधिक मामला दर्ज है। उनके खिलाफ पिछले सप्ताह बेगम बाजार थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने सिद्दी अंबर बाजार के सर्कल में स्थित मस्जिद की ओर एक काल्पनिक तीर चलाने का इशारा किया था। हैदराबाद सीट पर उनका मुकाबला ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख व मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद वलीउल्लाह समीर से होगा।

G News 24 : इंडी गठबंधन 1 YEAR 1 PM का फॉर्म्यूला बना रहा : मोदी

 साफ-साफ है की मोदी आपका उम्मीदवार है और आपके सामने खड़ा है...

इंडी गठबंधन 1 YEAR 1 PM का फॉर्म्यूला बना रहा : मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन के पीएम वाले फॉर्मूले का जिक्र करते ही विपक्ष की दुखदी रग पर हाथ रख दिया. साथ ही विपक्ष के सीक्रेट फॉर्मूले को लेकर बड़ा दावा भी कर दिया. पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर नया हमला किया है. गठबंधन का नेता तय ना होने को लेकर पीएम ने तंज कसा और हर साल नया पीएम बनाने की प्लानिंग का आरोप लगाया. मोदी ने ऐसा क्यों कहा? प्रधानमंत्री के इस बयान के मायने क्या हैं और मोदी के इस बाउंसर का सामना विरोधी कैसे करेंगे, इसे लेकर भी अब हलचल बढ़ गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दावे के पीछे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने बैतूल की रैली से ये मुद्दा उठाकर विपक्षी दलों को निशाने पर जरूर ले लिया. दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से चंद घंटे पहले पीएम ने नया टॉपिक सामने रखा और विरोधियों की टेंशन बढ़ा दी. मोदी के इस दावे के पीछे की सबसे बड़ी वजह है विपक्ष की ओर से कोई चेहरा घोषित ना किया जाना. इसके अलावा एक वजह विपक्षी दलों की आपसी खींचतान भी है, क्योंकि सभी पार्टियों की अपनी हसरतें हैं और पीएम बनने की चाहत हर किसी के दिल में है.

कांग्रेस चाहती है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें. टीएमसी चाहती है पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पीएम बनाया जाए. शरद पवार की एनसीपी अपने नेता को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती है. ऐसे ही सपने उद्धव ठाकरे की पार्टी भी देख रही है. इस रेस में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है और उनका इरादा अखिलेश यादव को पीएम बनाने का है. वहीं, तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी की तमन्ना भी उन्हें पीएम बनाने की है.

गठबंधन में पीएम बनने का सपना देखने वालों की कोई कमी नहीं

I.N.D.I.A गठबंधन में पीएम बनने का सपना देखने वालों की कोई कमी नहीं, मगर परेशानी ये है कि मोदी से मुकाबले के लिए आगे किसे किया जाय ये अब तक तय नहीं हो पाया है. विपक्ष पर पीएम मोदी ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. सवाल विपक्ष के पीएम उम्मीदवार का हो या कांग्रेस के मेनिफेस्टो का हर मुद्दे पर प्रधानमंत्री आक्रामक हैं. इसीलिए, विरोधियों को इसमें ध्यान भटकाने वाली सियासत दिख रही है. लोकसभा के रण में हर रोज नए मुद्दे आ रहे हैं. एक दूसरे को घेरने और आरोपों की बौछार करने में कोई पीछे नहीं रहना चाहता. ऐसे में मोदी की ओर से विपक्ष के पीएम पद के दावेदार को लेकर पूछे गए सवाल पर भी सियासी संग्राम छिड़ना तय है. 

 साफ-साफ है की मोदी आपका उम्मीदवार है और आपके सामने खड़ा है

बैतूल पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा, 'बिना नाम बताए आप देश को किसी हाथ सुपुर्द करेंगे क्या? नाम तो पता होना चाहिए. वो देश किसको देना चाहिए, किसी को नाम नहीं पता. अंधेरे में तीर मारेंगे क्या? यहां तो साफ-साफ है की मोदी आपका उम्मीदवार है. आपके सामने खड़ा है. इंडी गठबंधन 1 YEAR 1 PM का फॉर्म्यूला बना रहा. एक साल कोई और पीएम और दूसरे साल कोई और. देश, आपका सपना, आपके बच्चों का भविष्य बचेगा क्या? ये तो पीएम कुर्सी का भी ऑक्शन करने लगे हैं. इनके यहां 4 लोग कुर्सी की टांग पकड़ कर कुर्सी मिलने की उम्मीद में खींचतान करते रहेंगे. ये मुंगेरीलाल के हसीं सपने कहकर सो जाने की बात नहीं. ये डरावना खेल है. ये आपके सपनो को चूर चूर करने वाला खेल है. आप जाग जाइए, चेत जाइए..देश को बचाने के लिए आगे आइए.

G News 24 : पाकिस्तान के कानून मंत्री ने संसद में बोला सच,रावी नदी पर भारत का अधिकार !

हम उसके खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट नहीं जा सकते...

पाकिस्तान के कानून मंत्री ने संसद में बोला सच,रावी नदी पर भारत का अधिकार !

सिंधु जल संधि को पहली बार पाकिस्तान के कानून मंत्री को देश की  पाकिस्तान संसद में सच बताना पड़ा. पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने कहा है कि रावी नदी पर भारत का अधिकार है और हम उसके खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट नहीं जा सकते. यह संधि पाकिस्तान को कानूनी रूप से बाध्य करती है कि वह पड़ोसी देश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न जाए. तरार ने पाकिस्तानी संसद में एक चर्चा के दौरान कहा, पाकिस्तान और भारत के बीच एक जल संधि है. रावी नदी के पानी का अधिकार भारत का है और हम इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते. दरअसल, मंगलवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सिंधु जल संधि को लेकर सवाल पूछा गया था. इसमें पूछा गया कि  रावी नदी पर भारत की आक्रामकता को लेकर पाकिस्तान सरकार क्या कर रही है? इसपर पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच एक जल संधि है, हम इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते. इस मुद्दे पर भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत का सहारा भी नहीं लिया जा सकता

कानूनी मुद्दों का न हो राजनीतिकरण

उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच 1960 में सिंधु जल संधि हुई थी. इसके तहत भारत रावी, सतलज और ब्यास नदियों के पानी पर दावा करता है. संसद के निचले सदन में नोटिस पेश करने वाले जरताज गुल ने तरार पर प्रहार करते हुए कहा कि आज कानून मंत्री ने रावी नदी पर भारत का अधिकार स्वीकार कर लिया है, जो खेदजनक है. इस पर कानून मंत्री ने कहा कि कानूनी मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. जो सच है, वह बताया जा रहा है.

दोनों देशों ने किए थे जल संधि पर हस्ताक्षर

कानून मंत्री ने कहा, सिंधु जल संधि पर दोनों देशों ने 1960 में हस्ताक्षर किए थे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत ने शाहपुर कंडी बैराज के पूरा होने के साथ रावी नदी से पाकिस्तान की ओर पानी रोक दिया है. शाहपुर कंडी बैराज पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर है. रावी से जम्मू और कश्मीर को अब 1,150 क्यूसेक पानी मिलेगा, जो पहले पाकिस्तान को दिया गया था. इसलिए पाकिस्तान की संसद में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना रहा.

G News 24 : पाकिस्तानी लड़की के सीने में धड़केगा 'भारत का दिल'

 19 साल की आयशा रशन को बॉर्डर पार भारत में मिली नई जिंदगी...

पाकिस्तानी लड़की के सीने में धड़केगा 'भारत का दिल'

                                                                           सांकेतिक तस्वीर 

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर दोनों देशों के बीच समय-समय पर टेंशन बढ़ती रहती है जो अभी कायम है  लेकिन इन सबके बीच एक और तस्वीर है जो मानवता को दिखाती है. पाकिस्तान की आयशा रशन (19) पिछले 10 साल से हार्ट की बीमारी से पीड़ित थीं. जो कि साल 2014 में इलाज के लिए भारत आई थीं. डॉक्टरों ने पेस मेकर लगाकर उन्हें कुछ समय के लिए राहत दी, लेकिन उन्हें फिर परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद डॉक्टरों ने उसके परिवार को हार्ट ट्रांसप्लांट की सलाह दी. पाकिस्तानी लड़की आयशा रशन की किस्मत पलटी और भारतीय डॉक्टरों ने उसकी जिंदगी बदल दी. चेन्नई स्थित एमजीएम हेल्थकेयर हॉस्पिटल में तैनात इंस्टीट्यूट ऑफ हार्टएंड लंग ट्रां सप्लांट के डायरेक्टर डॉ. केआर बालाकृष्णन और को-डायरेक्टर डॉ. सुरेश राव ने फ्री में सर्जरी करने की पेशकश की. 

भारत से इस तरह जगी उम्मीद

चेन्नई स्थित एमजीएम हेल्थकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि हार्ट ट्रांसप्लांट की जरूरत है, क्योंकि आयशा के हार्ट पंप में लीकेज हो गया था, जिसके चलते उसे एक्स्ट्रा कार्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन सिस्टम पर रखा गया था. परिवार के लोगों का कहना था कि आयशा के हार्ट प्लांट को बदलने के लिए करीब 35 लाख रुपए की जरूरत थी. मगर, उनके पास पैसों की आर्थिक तंगी थी. जिसको लेकर अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों की ऐश्वर्यम ट्रस्ट से मुलाकात करवाई, जिन्होंने आयशा की आर्थिक मदद का भरोसा दिया.

हालांकि, आयशा को पिछले 6 महीने पहले हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए एक डोनर मिला. जिसके बाद परिवार के लोगों की उम्मीद जगी. इसके बाद डोनर के हार्ट को दिल्ली से लाया गया. इसके बाद चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर ने आयशा की हार्ट ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन मुफ्त में किया था.

पाकिस्तान से बेहतर इलाज की सुविधाएं हैं भारत में

इस दौरान आय़शा के परिवार वालों का कहना है कि वो फैशन डिजायनर बनना चाहती है. उधर, आय़शा ने अपने हार्ट के ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन होने पर कहा, "मैं दिल पाकर बहुत खुश हूं. मैं इसके लिए भारत सरकार को यहां के डॉक्टरों को शुक्रिया कहती हूं." जबकि, आयशा की मां ने बताया कि जब आयशा को भारत लाया गया तो उसके जिंदा बचने के चांस महज 10% थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बेहतर इलाज की सुविधाएं भारत में हैं.  

भारत में ऑपरेशन और सहायता के लिए के लिए मां ने दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में डॉक्टरों ने कहा कि वहां ट्रांसप्लांट की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है तो हमने डॉ. केआर बालाकृष्णन से संपर्क किया. जिसके चलते मैं इलाज के लिए भारत सरकार और डॉक्टरों को धन्यवाद देती हूं. भारत और यहां के डॉक्टर बहुत शानदार हैं. वहीं, डॉ. केआर बालाकृष्णन ने कहा कि आयशा मेरी बेटी की तरह है. वैसे भी हमारे लिए हर जिंदगी मायने रखती है.

G News 24 : अब IRCTC (रेलवे)लेकर आया है आपके लिए सिर्फ 20 रुपये में भरपेट खाना

 रेलवे की तरफ से इकोनॉमी मील की शुरुआत की गई है...

अब IRCTC (रेलवे)लेकर आया है आपके लिए सिर्फ 20 रुपये में भरपेट खाना 

रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए अब IRCTC आपके लिए सिर्फ 20 रुपये में खाना लेकर आया है. इसके साथ ही आपको 3 रुपये में पानी भी मिल जाएगा. रेलवे की तरफ से इकोनॉमी मील की शुरुआत की गई है, जिससे सभी को खाना मिल सके. सस्ते खाने के स्टॉल रेलवे प्लेटफॉर्म पर लगाए गए हैं. इसमें आपको पूड़ी-सब्जी के साथ ही मसाला डोसा, छोले-भटूरे, खिचड़ी समेत कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे. भारतीय रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (भारतीय रेल सीटीसी) के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू की है.

जनरल कोच के सामने लगाए गए हैं स्टॉल

आपको बता दें रेलवे ने मौजूदा समय में करीब 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर 150 स्टॉल लगाए हैं. यह स्टॉल प्लेटफॉर्म पर जनरल कोच के सामने लगाए जा रहे हैं, जिससे जनरल क्लास में सफर करने वालों को सस्ता खाना और नाश्ता मिल सके. इस स्टॉल पर यात्रियों के पास में खाने के 2 ऑप्शन होंगे. इसमें पहले ऑप्शन में आपको 20 रुपये में खाना मिलेगा और दूसरे ऑप्शन में आपको 50 रुपये में खाना मिलेगा. 

20 रुपये में मिलेगी पूड़ी-सब्जी

रेलवे की तरफ से खाने की कीमतें तय कर दी गई हैं. बता दें 20 रुपये में आपको पूड़ी-सब्जी और अचार मिल जाएगा. इसमें आपको 7 पूड़ी के साथ में 150 ग्राम सब्जी मिलेगी. 

50 रुपये में मिलेगा

इसके अलावा खाने का एक और ऑप्शन उपलब्ध है, जिसमें आपको 50 रुपये खर्च करने होंगे. 50 रुपये में आपको राजमा-चावल, खिचड़ी-पोंगल, छोले-कुल्चे, छोले-भटूरे और मासाला डोसा में से कुछ भी एक चीज आप ले सकते हैं. आपको इसमें से एक चीज खाने के लिए 50 रुपये खर्च करने होंगे. 

3 रुपये में मिलेगा पानी

इसके अलावा पानी भी काफी सस्ता हो गया है. पानी के लिए आपको सिर्फ 3 रुपये खर्च करने होंगे. आपको 3 रुपये में 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद पानी के ग्लास मिल जाएंगे. 

पहले 51 स्टेशनों पर की थी टेस्टिंग

रेलवे ने पिछले साल करीब 51 स्टेशनों पर इसका टेस्ट किया था, जो काफी सफल रहा था. इसके बाद में रेलवे ने इसी आधार पर इकोनॉमी फूड वाले आइडिया को आगे बढ़ाया है. पिछले 51 स्टॉल की सफलता के बाद में रेलवे ने 100 और स्टॉल शुरू किए हैं. अब कुल 151 स्टॉल हो गए हैं, जिस पर आपको सस्ता फूड मिल जाएगा.