G.NEWS 24 : आशिक का जनाज़ा है, जरा धूम से निकले : अमित शाह

दिग्विजय को भव्य विदाई देने का आरोप...

आशिक का जनाज़ा है, जरा धूम से निकले : अमित शाह

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रैली की है। यहां उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजगढ़ सीट से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला किया है। गृह मंत्री शाह ने लोगों से दिग्विजय सिंह को भव्य विदाई देने की अपील की है। उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होने को लेकर भी राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर हमला किया है। आइए जानते हैं कि गृह मंत्री अमित शाह ने और क्या-क्या कहा है। 

गृह मंत्री अमित शाह ने राजगढ़ लोकसभा सीट के खिलचीपुर में चुनाव प्रचार करते हुए राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल न होना पूरी तरह वोट-बैंक की राजनीति से प्रेरित था। शाह ने कहा कि राहुल और दिग्विजय अपने वोट बैंक से डरते हैं और इसलिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए। गृह मंत्री अमित शाह ने दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करते हुए लोगों से उनके राजनीतिक करियर को भव्य विदाई देने की अपील भी की। अमित शाह ने दिग्विजय सिंह पर कटाक्ष करने के लिए कहा-"आशिक का जनाज़ा है, जरा धूम से निकले।" 

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  दिग्विजय सिंह को राजनीति से स्थायी विदाई देने का समय आ गया है। उन्हें भारी अंतर से हराएं और घर बिठाएं। अमित शाह ने भगवा रंग को आतंकवाद से जोड़ने के लिए भी दिग्विजय सिंह की आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिग्विजय ने आतंकवादी हाफिज सईद का जिक्र करते हुए 'साहेब' शब्द का इस्तेमाल किया, जाकिर नाइक को गले लगाया अफजल गुरु की फांसी पीएफआई पर प्रतिबंध का विरोध किया। बता दें कि राजगढ़ में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। 

G.NEWS 24 : धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोल कर्मियों के साथ की मारपीट !

10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज...

धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोल कर्मियों के साथ की मारपीट !

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई सौरभ गर्ग उर्फ शालिग्राम ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की है। आपको बता दें की घटना छतरपुर की है। बताया जा रहा है कि टोल मांगने पर यह विवाद हुआ था। जिसके बाद शालिग्राम ने टोल कर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शालिग्राम शास्त्री समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि सभी आरोपी अभी फरार हैं। घटना छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र की है यहां पर मंगवारी टोल प्लाजा पर गुरुवार की रात को शालिग्राम अपने साथियों के साथ किसी शादी समारोह में जा रहा था तभी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने उसकी गाड़ी रोकी और टोल मांगा इस बात पर उसको गुस्सा आ गया और उसने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

G.NEWS 24 : लोकायुक्त ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

जमीन का सीमांकन करने के लिए मांग रहा था रिश्वत...

लोकायुक्त ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा

आवेदक घनश्याम चौधरी ग्राम पटाडा जिला देवास के द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2024 को अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि हल्का 88 का पटवारी मनोहर बिलावले के द्वारा आवेदक की 14 बीघा जमीन का सीमांकन करने के लिए प्रति सीमांकन के 70 हजार के हिसाब से 210000/- रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। 

उक्त शिकायत की तसदीक डीएसपी सुनील तालान के द्वारा करवाई गई आरोपी पटवारी उक्त सीमांकन के लिए 190000 रुपए लेने पर सहमत हुआ जिसमें से पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपए आज दिनांक को लेना तय हुआ। 

शिकायत सत्य पाए जाने पर आज लोकायुक्त उज्जैन की आठ सदस्य दल के साथ ट्रैप प्लान तैयार किया गया आवेदक के द्वारा आरोपी पटवारी से बात की तो उसने मांगलिया तिराहे इंदौर पर पैसे लेकर बुलाया जहां आवेदक घनश्याम चौधरी ने नगद ₹50000 तथा ₹100000 का चेक जैसे ही पटवारी को दिया पटवारी मनोहर बिलावली को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम में पकड़ लिया। 

उक्त कार्रवाई में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दीपक सेजवार,आरक्षक संजय पटेल, आरक्षक संदीप कदम,आरक्षक नीरज राठौर, रमेश डाबर एवं शिक्षा विभाग के दो पंच साक्षी थे।

G News 24 : ग्वालियर क्षेत्र के आरोपियों ने दमोह में चुराए लाखों के टायर !

 पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार,एक फरार है... 

ग्वालियर क्षेत्र के आरोपियों ने दमोह में चुराए लाखों के टायर !

दमोह। दमोह के टायर हाउस में हुए लाखों के टायर चोरी का खुलासा हो गया। ग्वालियर जिले से आए आरोपियों ने ही दमोह के इमलाई गांव में संचालित मां शारदा टायर हाउस से 21 टायर चुराए थे। सभी आरोपियों को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से टायर और चोरी में उपयोग किया गया ट्रक बरामद कर पुलिस ने अरोपियों को  न्यायालय में पेश कर दिया है।

ट्रक के 21 नए टायर हो गए थे चोरी

देहात थाना के इमलाई गांव में मां शारदा टायर हाउस संचालित है। दुकान संचालक अभय असाटी निवासी मांगज वार्ड दो ने दस अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि नौ अप्रैल की रात वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गये थे। अगले दिन कर्मचारी सौरभ पटेल ने फोन पर सूचना दी कि दुकान का शटर उखड़ा है और ऊपर की ओर उठा हुआ है। दुकान पर जाकर देखा तो दुकान का शटर खुला था अंदर जाकर देखा तो ट्रक के 21 नए टायर चोरी हो गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर धारा 457, 380 के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया।

एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर एएसपी संदीप मिश्रा और सीएसपी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में देहात थाना टीआई रविंद्र बागरी के द्वारा टीम का गठन किया गया और सायबर सेल टीम की मदद भी ली गई। सायवर सेल टीम की मदद से जिला शिवपुरी में एक संदेही ट्रक की पहचान की गई जिसके बाद पुलिस टीम शिवपुरी पहुंची और ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ ट्रक हाउस से टायर चोरी करना स्वीकार्य कर लिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए ट्रक के टायर और घटना में उपयोग किया गया ट्रक जब्त कर दमोह लाया गया और आराोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में इरफान शाह पिता शब्बीर शाह 24 निवासी मोहना थाना जिला ग्वालियर, शकील पिता शम्मू शाह 36 निवासी मोहना थाना जिला ग्वालियर, सुखबिंदर सिंह बडेच पिता हरदेव सिंह 24 निवासी चकसेरपुर थाना इंडोरी जिला भिंड को गिरफ्तार किया गया।  एक आरोपी शानू खान निवासी थाना मोहना जिला ग्वालियर फरार है। आरोपियों के पास से 13 नये टायर कुल कीमत तीन लाख 31 हजार रुपये, ट्रक क्रमांक एमपी 33 एच 7221 कुल कीमत 11 लाख, तीन एंड्राइड मोबाइल कीमत 35000 रुपये बरामद किए गए हैं। 

टायर चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए टायर भी बरामद कर लिए गए हैं - दमोह, एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी 

G News 24 : मैने दर्जी की तरह, पिछोर विधानसभा में सड़कों का जाल बुना है : सिंधिया

 कांग्रेस पार्टी सत्ता की भूखी है, वह देश के विकास और प्रगति को रोकना चाहती है:  सिंधिया

मैने दर्जी की तरह, पिछोर विधानसभा में सड़कों का जाल बुना है : सिंधिया

पिछोर । गुना लोक सभा क्षेत्र में चुनावी संग्राम में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया दिन प्रतिदिन अपनी मजबूती बढ़ाते जा रहे है। 4 दिन से लगातार वह गांव गांव, शहर-शहर जाकर जन सभाएं कर रहे हैं और इसी क्रम में आज वह पिछोर में है जहां उन्होंने मायापुर और मुहासा में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

अपने भाषण में सिंधिया ने बोला, "जैसे दर्जी एक एक धागे से कपड़ा बनाता है वैसे ही मैने एक दर्जी के रूप में पिछोर और शिवपुरी क्षेत्र में सड़कों का जाल बनाया है। पांच सब स्टेशन बनवाए, करीब रू 150 करोड़ की लागत से 236 किलोमीटर की सड़कें बनवाई और एनटीपीसी एवं एनटीपीआई कॉलेज शुरू करवाया और ग्वालियर से देवास का हाईवे बनवाया जिससे आपके क्षेत्र को विकास के नए स्रोत मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि  किसी भी प्रधानमंत्री ने गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के बारे में नहीं सोचा पर जब प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2014 में प्रधानमंत्री की शपथ ली तब से हर जाति और हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

कांग्रेस पर वार करते हुए सिंधिया ने बोला, "कांग्रेस पार्टी सत्ता की भूखी है। वह देश में अन्न कल्याण योजना रोकना चाहते है, आयुष्मान योजना रोकना चाहते है, वह पूरे देश का विकास रोकना चाहते है। वह आज वोट मांगने आ रहे है, यही लोग भगवान राम को काल्पनिक बताते हैं, अयोध्या मंदिर का न्योता ठुकरा दिया और अशांति फैला कर यह भारत की शक्ति को नष्ट करना चाहते हैं। इसीलिए जरूरी है कि आप सब इस चुनाव में कांग्रेस का बोरिया बिस्तर बांध कर सिंध नदी में सफाया कर दें।

G News 24 : शासकीय राशि का दुरुपयोग करने पर सरपंच सचिवों से वसूली के आदेश !

  राशि जमा नहीं करने पर हो सकती है गिरफ्तारी...

शासकीय राशि का दुरुपयोग करने पर सरपंच सचिवों से वसूली के आदेश !

रायसेन। सरकारी राशि के दुरुपयोग करने के मामले में जिला पंचायत ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिले की सांची जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत संरचंपा एवं नयापुरा पंचायत के तत्कालीन सरपंच सचिवों पर शासकीय राशि आहरण करने के उपरांत भी निर्माण नहीं कराये जाने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजु भदोरिया ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संरचंपा पंचायत की तत्कालीन सरपंच सविता बाई एवं सचिव कल्लू सिंह शाक्य को वर्ष 2015-16 में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन सिलवाहा एवं आंगनबाड़ी भवन संरचंपा की राशि आहरित कर ली परन्तु निर्माण नहीं कराये गये । 

मामले में पंचायत राज ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89-एवं 92 के तहत तत्कालीन सरपंच सविता बाई को राशि जमा करने 362787,50/ रुपए एवं सचिव कल्लू शाक्य को 362787,50/ रुपए कुल 725575/रुपए के वसूली नोटिस जारी किए गए हैं। वसूली राशि जमा नहीं किए जाने पर संबंधितों पर पृथक से गिरफ्तारी वारंट जारी करने के भी आदेश दिए गए हैं । इसी प्रकार इसी जनपद पंचायत की नयापुरा पंचायत में भी सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम टोला करपाट इंदर के घर से हनुमान मंदिर तक एवं विद्युत मोटर पंप पाइप लाइन कार्य पर वर्ष 2021-22 में निर्माण हेतु आवंटित राशि आहरण कर ली गई थी। 

निर्माण कार्य नहीं कराये जाने पर मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993के अंतर्गत धारा 89-एवं 92 के तहत तत्कालीन सरपंच राधा बाई को राशि वसूली का 303293 रुपए एवं तत्कालीन सचिव स्व चंद्र शेखर नाथ के स्वतत्तो से राशि 184417/ रुपए एवं तत्कालीन प्रभारी सचिव राकेश सल्लाम जीआर एस से राशि 118876रुपये कुल राशि 606586/ रुपए की घोषित वसूली आदेश पारित किए गए हैं राशि जमा न करने की स्थिति में संबोधितो के विरुद्ध पृथक से गिरफ्तारी वारंट जारी करने के भी आदेश दिये गये है । सांची जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली अनेक ग्राम पंचायतों में सरकारी राशि में हेरफेर की चर्चा देखने सुनने को मिलती रहती है अन्य ग्रामपंचायतों की जांच में और भी सरकारी राशि के हेरफेर करने से पर्दा उठने से इंकार नहीं किया जा सकता है ।

G News 24 : आज शाम 4 बजे तक आएगा दसवीं बारहवीं का रिजल्ट

 परीक्षा में ​​9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए...

आज शाम 4 बजे तक आएगा दसवीं बारहवीं का रिजल्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थीं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में ​​9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए। पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड पिछले डेढ़ महीने से लगातार रिजल्ट्स को लेकर तैयारियां कर रहा था । माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा  है। रिजल्ट 24 अप्रैल को शाम 4 बजे आएगा। बोर्ड पिछले डेढ़ महीने से लगातार रिजल्ट्स को लेकर तैयारियां कर रहा है।

छात्राएं हमेशा अव्वल

बारहवीं की तरह दसवीं में भी पिछले पांच सालों में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर परफॉर्म किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के अनुसार दसवीं साल 2019 में लड़के जहां 59.15 प्रतिशत पास हुए तो लड़कियों की यही संख्या 61.32 रही। वहीं हमेशा की तरह साल 2023 में छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 66 से अधिक रहा तो छात्र इस इस साल 60 प्रतिशत से अधिक पास हुए। इस साल कुल रिजल्ट 63.29 रहा था।

मोबाइल ऐप पर भी देखें रिजल्ट

बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE App अथवा MP Mobile App Download कर सकते हैं। ऐप में Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक (Roll Number) तथा आवेदन क्रमांक (Application Number) प्रविष्ट (submit) कर परीक्षा परिणाम मिल जाएगा।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • MP बोर्ड की वेबसाइट https://mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, https://mpbse.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर 10th और 12th के रिजल्ट के अलग-अलग लिंक मिलेंगे। किसी एक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। जानकारी सब्मिट होते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।

एक नजर

  • माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में ​​9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल होंगी।
  • पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
  • भोपाल में दोनों कक्षाओं की परीक्षा 103 केंद्रों पर होगी।
  • एमपी बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 जारी किया है।

G News 24 : रोड शो के दौरान लगभग 200 मंच स्थलों से होगा भव्य स्वागत : डॉ.मोहन यादव

 राजधानी भोपाल का हर चप्पा-चप्पा होगा भगवामय...

रोड शो के दौरान लगभग 200 मंच स्थलों से होगा भव्य स्वागत : डॉ.मोहन यादव

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 24 अप्रैल, बुधवार को भोपाल में रोड-शो करेंगे। ये रोड-शो करीब एक किलोमीटर का होगा और रोड-शो के दौरान करीब 200 मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री खुले रथ पर सवार हो क्षेत्रीय जनता का अभिवादन करेंगे और बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे। भोपाल में विभिन्न समाज मंडल की महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आरती उतारेंगी एवं आम जनता पुष्पवर्षा कर मोदी-मोदी के गगनभेदी नारियों के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेगी। प्रधानमंत्री की यात्रा मार्ग में संत समाज, सामाजिक, व्यवसायिक सहित विभिन्न समाज के नागरिकों का मंच द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा में लोकनृत्यों की झलक के साथ कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में प्रधानमंत्री जी का स्वागत करेंगे। इस दौरान ढोल नगाड़े, बैंड, लेजर बीम सहित अन्य वाद्ययंत्रों के माध्यम से अपनी कला प्रस्तुतियाँ निकाली गईं। राजधानी भोपाल के दौरान रोड शो भगवानमय रहेगा। 

प्रधानमंत्री जी का मध्य प्रदेश में सदैव प्रेम रहता है

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मोदी से कहा कि यह प्रदेश की जनता का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी हमेशा मध्य प्रदेश को पसंद करते हैं और पांचवी बार 24 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान वह प्रदेश की जमीन पर जनता की नजरें गड़ाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेश में एक सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है। इससे पहले आज तक कोई भी प्रधानमंत्री प्रदेश के दौरे पर इतनी बार नहीं आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले दस वर्षों में मध्य प्रदेश को केवल उदारतापूर्ण संसाधन उपलब्ध नहीं कराए हैं, बल्कि प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास के स्तर को उजागर किया है। भगवा रंग हमारी संस्कृति की पहचान है। यह रोड शो देश के विकसित भारत संकल्प को लेकर प्रधानमंत्री जी ऐतिहासिक रोड शो करने जा रहे हैं। 

मध्यप्रदेश के विकास के लिए यह समय स्वर्णिम काल

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी ने मध्य प्रदेश को एक लाख करोड़ से अधिक की कीमत पर विभिन्न मंडलों के माध्यम से दे दिए हैं। पिछले 100 दिनों में प्रदेश के विकास को लेकर केंद्र की ओर से 35 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न बड़ी योजनाएं दी गईं। दिन में पार्वती-काली सिंध-चंबल नदी परियोजना और सौ केन-बेतवा परियोजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की। वहीं, रेलवे का 2013 का पहला स्थान सौ करोड़ रुपए था। आज 15000 करोड़ रुपये से अधिक रेलवे आर्किटेक्चर के लिए खर्च कर रही है। आईटी से उद्योग, कृषि सहित सभी सेक्टर में विकास के लिए उदारता संसाधन केंद्र की ओर से मिल रहे हैं। सही मायनों में यह प्रदेश की जनता के लिए विकास का स्वर्णिम काल का समय है। प्रदेश के प्रधानमंत्री  नेतृत्व वाले देश में पांचवी बन अर्थव्यवस्था बनी हुई है और प्रदेश में भी आने वाले पांच पूर्वी देशों में तीसरी अर्थव्यवस्था बनी है और राज्य की दिशा में तेजी से वृद्धि हो रही है। 

प्रधानमंत्री जी ने कांग्रेस की खतरनाक वोट बैंक राजनीति से देशवासियों का अपमान किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राजस्थान में अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी की खतरनाक वोट बैंक की राजनीति और आर्थिक संकट को लेकर देशवासियों का अपमान किया है। कांग्रेस पार्टी और गठबंधन की ये सोच हैरान कर देने वाली है कि देश की पहली हक़ीक़त गुड़िया ही है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस की विभाजनकारी सोच सामने आई है। जिस पार्टी ने दशकों तक देश पर शासन किया और देश को गरीबी में धकेला, उसकी यह सोच बहुत ही पसंदीदा है। कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की वोट बैंक की राजनीति अपने चरम पर थी। 

कांग्रेस के नटखट की भी पक्षधर थी और इसे साकीत बनाने में जी-जान से अभिषेक किया गया था। यह हमारे संविधान के दर्शन का अपमान है। अब उनकी नज़र हमारे गरीब भाई-बहनों की मेहनत की गाढ़ी कमाई और उनकी गहराई पर है, जो बेहद चिंता की बात है। लोगों के खून-पसीना की इस कमाई की हर कीमत पर रक्षा होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस तरह से इस मुद्दे को जनता-जनार्दन के सामने रखा है और कांग्रेस की कुटिल चाल को लेकर आगाह किया है, उसके लिए हम उनकी दिल से सराहना करते हैं। कांग्रेस को अपने मेनिफेस्टो पर माफ़ी मांगना चाहिए। मैं और भारतीय जनता पार्टी इसकी निंदा करती है।

G.NEWS 24 : आज घोषित होंगे कक्षा 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम

लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपनारिजल्ट देखें...

आज घोषित होंगे कक्षा 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम

राज्‍य शिक्षा केंद्र मंगलवार 23 अप्रैल को कक्षा 5वीं और 8वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा करेगा। ये परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - rskmp.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। छात्रों को परिणाम तक पहुंचने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना आवश्यक है।

राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (आरएसकेएमपी) RSKMP कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए आधिकारिक एमपी बोर्ड परिणाम 2024 मंगलवार 23 अप्रैल को जारी करेगा। छात्र परिणाम की जांच करने और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - rskmp.in पर जा सकते हैं। 

उम्मीदवार अपने रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपना एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं परिणाम 2024 देख सकते हैं। एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा 2024 6 मार्च से 14 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। पिछले साल, एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा में 8.65 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे और एमपी 8वीं परीक्षा 2023 में 7.70 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट -

  • स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट - rskmp.in पर जाएं। 
  • स्‍टेप 2: स्क्रीन पर प्रदर्शित 'एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 5वीं या 8वीं' लिंक पर क्लिक करें। 
  • स्‍टेप 3: लॉगिन पेज पर रोल नंबर और आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। 
  • स्‍टेप 4: भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें। 

G.NEWS 24 : पंडोखर धाम में लगी आग, साधु-संतों के लिए बनीं कुटियाएं हुईं खाक

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया...

पंडोखर धाम में लगी आग, साधु-संतों के लिए बनीं कुटियाएं हुईं खाक

मध्यप्रदेश के दतिया ज़िले के पंडोखर धाम में सोमवार दोपहर को आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग फैलती गई। देखते ही देखते आग साधु-संतों समेत भक्तों के लिए बनीं कुटियाओं तक पहुंच गईं। दूर से ही ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही थीं। पंडोखर थाना पुलिस और भांडेर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड के अमले ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर पंडोखर धाम सरकार गुरुशरण शर्मा ने आग लगाए जाने के आरोप लगाए हैं। 

बताया जा रहा है कि पंडोखर धाम में मंगलवार 23 अप्रैल से महोत्सव शुरू होना है, जो 8 मई तक चलेगा। इसमें पंडोखर पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा, वृंदावन के अर्पिताचार्य जी महाराज और साध्वी पीताम्बरा के प्रवचन होंगे। देशभर से अनुयायी यहां पहुंच रहे हैं। इससे पहले सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा के कारण आग फैलती गई। परिसर में बनीं साधु-संतों की कुटियाओं को भी आग ने चपेट में ले लिया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी, पर तब तक काफी कुछ खाक हो गया। पंडोखर धाम के व्यवस्थापक मुकेश गुप्ता ने बताया कि महोत्सव को देखते हुए विशेष तैयारियां की गई थीं। 

साधु-संत और भक्तों के रुकने के लिए कुटीर बनाए गए थे। आग इन्हीं कुटीर से भड़की और जल्द ही महाराज निवास समेत धाम के नए ऑफिस तक पहुंच गई। कुटियाओं के साथ जरूरी दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक सामान, जेवरात, सोफा समेत लकड़ी के आइटम्स जल गए हैं। पंडोखर पीठाधीश्वर पंडित गुरुशरण शर्मा ने कहा कि तैयारियां चल रही थीं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने आग लगाई और वे पीछे की तरफ से भाग निकले। पुलिस को सूचित करेंगे। मैं अभी-अभी आया हूं। कल यज्ञ होने वाला है। व्यवस्थाएं बनेंगी, पर प्रशासन को भी सहयोग करना चाहिए। 

बता दें कि दतिया में पंडोखर धाम महोत्सव का आयोजन बीते 28 साल से किया जा रहा है। महोत्सव 23 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। 30 अप्रैल तक श्रीराम कथा का आयोजन होगा। इस दौरान भजन गायक जित्तू खरे, शहनाज अख्तर, संजो बघेल और लखबीर सिंह लक्खा भी प्रस्तुतियां देंगे।जादूगर नाइट एवं रामलीला का भी आयोजन होगा। बता दें कि पंडोखर सरकार का दरबार भी बागेश्वार धाम के जैसा लगता है। पर्चियां लिखकर पंडोखर सरकार लोगों की समस्या और निदान बताते हैं। 

G.NEWS 24 : बसपा का झंडा लगी कार पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया कब्जा !

बसपा नेता से दुर्व्यवहार...

बसपा का झंडा लगी कार पर BJP कार्यकर्ताओं ने किया कब्जा !

अलीगढ़। देश भर में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है। इस बीच सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सेंटर प्वाइंट चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने बसपा का झंड़ा लगी गाड़ी पर अपना कब्जा जमा लिया। इतना ही नहीं युवकों ने गाड़ी चला रहे ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार भी किया। 

घटना के विरोध में तमाम बसपा के कार्यकर्ता इकठ्ठे हो गये और प्रदर्शन के लिए थाना सिविल लाइन पहुंच गये। यहां उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस से अपना विरोध दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 9 सेकंड के इस वीजियो में भाजपा का झंडा लिए कुछ लोग गाड़ी के उपर चढ़े हुए दिख रहे हैं। 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बसपा से अलीगढ़ मंडल प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि एक 9 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा के कुछ असामाजिक तत्वों ने बसपा का झंडा लगी गाड़ी को देखकर उस पर हमला किया। 

सूरज सिंह ने बताया कि बीएसपी का चुनाव प्रचार करने के बाद पार्टी के सैक्टर अध्यक्ष बृजराज सिंह गाड़ी चलाकर वापस आ रहे थे, तभी सेंटर प्वाइंट पर असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। असामाजिक तत्वों ने बीजेपी का झंडा लगाकर गाड़ी पर अपना कब्जा जमा लिया और सेक्टर अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार भी किया। 

मंडल प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि थाने में आकर पुलिस से अपना विरोध दर्ज कराया गया है। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय अमृत जैन ने कहा कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सेंटर प्वाइंट का एक प्रकरण सामने आया है, जिसमें बीएसपी का झंड़ा लगी गाड़ी को रोककर उसमें बैठे ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने तहरीर ले ली है और इसमें विधिक कार्रवाई की जा रही है।

G.NEWS 24 : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पांच आरोपी उज्जैन से गिरफ़्तार

भोपाल से पीछा करते हुए उज्जैन पहुंची थी पुलिस...

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पांच आरोपी उज्जैन से गिरफ़्तार

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने उज्जैन से एक महिला सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। पांचों आरोपी नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। सभी बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं और मामले में फरार चल रहे थे। बिहार पुलिस आरोपियो का भोपाल से पीछा करते हुए उज्जैन पहुंची थी। उन्होंने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस बिहार रवाना हो गई। 

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की गई थी। आर्थिक अपराध इकाई पटना ने परीक्षा के पेपर लीक मामले का पर्दाफाश किया था। इसके बाद भर्ती परीक्षा रद कर दी गई थी। इस मामले में कई आरोपितों की तलाश की जा रही है। कुछ आरोपित फरार चल रहे हैं। इस मामले।में पांच आरोपियो के भोपाल में होने की खबर मिलने के बाद बिहार पुलिस भोपाल पहुंची थी। मगर, आरोपी उज्जैन पहुंच गए थे। 

गिरफ्तार आरोपियो की पहचान 28 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र सूर्यमनी प्रसाद निवासी ग्राम शाहपुर बलवा, थाना नगर नौसा, 28 वर्षीय बल्ली उर्फ संदीप कुमार पुत्र रणवीर पासवान निवासी गोसाई मठ थाना नगर नौसा, 26 वर्षीय शिव कुमार उर्फ डा. शिव उर्फ बिट्टू पुत्र संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया निवासी शाहपुर बलवा थाना नगर नौसा, 28 वर्षीय तेज प्रकाश पुत्र कृष्णदेव प्रसाद निवासी पुलिस थाना कराय परशुराय जिला नालंदा के रूप में किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो में एक महिला भी शामिल है।

G.NEWS 24 : साहस से कार्य कर राष्ट्र के लिए योगदान देना महत्वपूर्ण है : CM डॉ. यादव

यूपीएससी में चयनित अभ्यर्थियों का किया सम्मान...

साहस से कार्य कर राष्ट्र के लिए योगदान देना महत्वपूर्ण है : CM डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि यूपीएससी के लिए मध्यप्रदेश से चयनित होने वाले सफल विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक समय था जब कोचिंग के लिए विद्यार्थी दिल्ली जाते थे। अब मध्यप्रदेश में किसी भी स्थान से कहीं से भी अपनी परीक्षा की तैयारी कर विद्यार्थी चयनित हो रहे हैं, जो पारदर्शिता का भी प्रतीक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चयनित विद्यार्थियों के जीवन में उत्कर्ष तो आ ही रहा है, उनके द्वारा शासन की व्यवस्थाओं में उच्च आदर्श, विनम्रता, साहस से कार्य कर राष्ट्र के लिए योगदान देना महत्वपूर्ण है। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग के चयनित मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों के विद्यार्थियों को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सम्मानित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यूपीएससी में चयनित सफल प्रतिभागियों और उनके परिजन को बधाई और मंगलकामनाएं दीं। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय राघवेन्द्र कुमार सिंह, आयुक्त एवं प्रमुख सचिव जनसंपर्क संदीप यादव, सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय भरत यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आईपीएस  परीक्षा में चयनित होकर चौथी रैंक प्राप्त की थी। लेकिन उन्होंने सेवा ज्वाइन नहीं की थी क्योंकि गुलामी का दौर था। भगवान राम के शासन में सुशासन की कल्पना की गई। सम्राट विक्रमादित्य ने भी शासन की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया। नियमों का पालन करवाने के लिए उन्होंने जीवन जिया। 

सभी के जीवन में ऐसा अवसर आता है जब हम ऐसे आदर्शों को सामने रखकर कार्य करें। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने वर्ष 1947 में सिविल सेवकों को मेटकाफ हाउस दिल्ली में संबोधित किया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज अनेक ऐसे जनप्रतिनिधि देश के लिए महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं, जो कभी प्रशासनिक सेवाओं में थे। बता दें बीते दिनों यूपीएससी के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। इसमें 1 हजार 16 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसमें मध्य प्रदेश के भी 31 अभ्यर्थी चयनित हुए है। इसमें से 27 का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। 

ये हैं चयनित अभ्यर्थी

अयान जैन, वेदिका बंसल, आयुषि बंसल, आकाश अग्रवाल, माही शर्मा, डॉ. सचिन गोयल, माधव अग्रवाल, अर्नव भंडारी, अद्वैत सिंघई, आराधना चौहान, मनीषा धारर्वे, पारमिता झालानी, संदीप रघुवंशी, जिज्ञासु अग्रवाल, क्षितिज आदित्य शर्मा, रितु यादव,  पलक गोयल, दिव्या यादव, शुभम रघुवंशी, मानव जैन, साक्षी दुबे, प्रज्जवल चौरसिया, नितिन चंद्रोल, नीरज धाकड़, सोफिया सिद्दीकी, भारती साहू, निखिल चौहान और नीरज सोनगरा शामिल थे।

G.NEWS 24 : आरोपित वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की पत्नी को SIT ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

रजीपीवी 19.48 करोड़ घोटाला मामला...

आरोपित वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की पत्नी को SIT ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में 19.48 करोड़ के घोटाला मामले में आरोपित वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की पत्नी सीमा वर्मा को एसआइटी ने गिरफ्तार कर शनिवार को विशेष न्यायाधीश राम प्रसाद मिश्र के कोर्ट में पेश किया। यहां सरकारी अधिवक्ता की आपत्ति पर प्रतिवेदन बुलाए जाने के लिए न्यायालय ने सोमवार तक सुनवाई स्थगित कर दी और सीमा वर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सीमा के अधिवक्ता ने उन्हें अस्थमा और उच्च रक्तचाप का मरीज़ बताते हुए मयंक कुमार द्वारा मात्र टारगेट पूरा करने के लिए उनका अकाउंट खोले जाने की बात कही। यह भी कहा कि इस मामले से इनका कोई लेना-देना नहीं है।

बता दें कि आरजीपीवी घोटाले की जो राशि मयंक कुमार के खाते में ट्रांसफर की गई थी, उसी से सीमा वर्मा के नाम 20 लाख रुपये की एफडी बनाई गई थी। घोटाले की जांच में उनका नाम भी सामने आया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि एक्सिस बैंक में एफडी कैश कराने के बाद वहां से डीडी बनाकर आरबीएल बैंक में जमा किया गया और 13 मार्च को सीमा के नाम से 20 लाख रुपये की एफडी बनाई गई। 

इस मामले में एसआइटी पूर्व कुलपति सुनील कुमार, एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर रामकुमार रघुवंशी, दलित संघ सोहागपुर के कार्यकारिणी सदस्य सुनील रघुवंशी और मयंक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसआइटी ने शुक्रवार को सीमा को भी चिनार उपवन, दानिश नगर से गिरफ्तार किया। घोटाले में अभी वर्मा के अलावा तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह राजपूत फरार हैं। आरजीपीवी में 19.48 करोड़ रुपये की आर्थिक अनियमितताओं के मामले में गांधी नगर पुलिस ने तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता, तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश कुमार राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा, दलित संघ सोहागपुर एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है।

G.NEWS 24 : प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 के पार

गर्मी से लोग बेहाल...

प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 के पार 

प्रदेश में अभी मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कई जिलों में बादल हैं और बूंदाबांदी हो रही है तो कई जिलों में गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं। इन सबके बीच प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 के पार हो रहा है। शनिवार को खरगोन-खंडवा में पारा 42 डिग्री से अधिक रहा और नरसिंहपुर, खजुराहो, रीवा, सीधी में तापमान 41 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं, शाजापुर में बारिश हुई। 

दमोह, नौगांव, टीकमगढ़, उमरिया, मलाजखंड, सतना और मंडला में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा। ग्वालियर में भी गरम रात रही। अधिकतम तापमान उज्जैन संभाग के जिलों में काफी कम हुए और शेष सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश के 19 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। न्यूनतम तापमान ग्वालियर, रीवा, शहडोल संभागों में काफी बढ़े एवं शेष सभी संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.1 °C खंडवा में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.5 °C रीवा में दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को विदिशा और रायसेन जिलों में बारिश का अनुमान है और नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, सतना, उमरिया और मैहर जिलों में अधिक गरमी रहेगी। ग्वालियर, निवाड़ी, अनूपपुर, मंडला, सागर में गरमी से लोगों को परेशानी होगी जबकि भिंड, मुरैना, दतिया, नर्मदापुरम, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, हरदा, रायसेन, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी में लोगों को लू और उमस का भी सामना करना पड़ सकता है। 

G.NEWS 24 : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नहीं ऊंचाई छूएगा और विश्वगुरु बनेगा : पूर्व CM

शिवराज सिंह चौहान में पत्नी साथ रोड शो के बाद किया नामांकन पत्र दाखिल...

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नहीं ऊंचाई छूएगा और विश्वगुरु बनेगा : पूर्व CM

रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह और प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव मौजूद रहे जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया लगभग 12:00 बजे से दशहरा मैदान पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। 

2:30 बजे कलेक्ट रैली के माध्यम से पहुंच कर शिवराज ने अपना नामांकन दाखिल किया हजारों की संख्या में कार्यकर्ता साथ चले मुख्य मार्ग भोपाल सांची रोड पर जगह-जगह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत फूल वाला पहला कर हुआ एवं फूलों की बारिश की गई शिवराज सिंह ने कहा रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र में हम नेता नहीं है यहां मेरा सबसे पारिवारिक रिश्ता है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नहीं ऊंचाई छूएगा और विश्व गुरु बनेगा। 

G News 24 :बालाघाट जिले के एक मतदान केंद्र पर सुबह 9:00 तक हो गई 100 फीसदी वोटिंग !

अभी तक मंडला में सबसे ज्यादा, सीधी में कम वोटिंग...

बालाघाट जिले के एक मतदान केंद्र पर सुबह 9:00 तक हो गई 100 फीसदी वोटिंग !

भोपाल। नमस्कार! मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। प्रदेश चरण में आज छह सीटों पर मतदान है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। कई जगह ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की खबर है। यहां, पढ़िए पल-पल की अपडेट...।

100 फीसदी मतदान

बालाघाट जिले में अति नक्सल प्रभावित दुगलाई थाना रूपझर मतदान केंद्र में 100 फीसदी वोटिंग हो गई। बालाघाट एसपी के अनुसार सुबह 9:00 तक सभी वोट पड़ गए। 

विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान

मंडला लोकसभा अंतर्गत आशारानी सिंगरोरै ने अपनी विदाई से पहले ग्राम मेली, नारायणगंज के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने बेहतर सरकार चुनने में अपनी जिम्मेदारी निभाई।

सुबह नौ बजे तक मतदान

मप्र की छह सीटों पर सुबह नौ बजे तक 14.12 प्रतिशत मतदान हुआ। मंडला सीट पर सबसे ज्यदा 16.30 फीसदी मतदान हुआ तो सीधी में सबसे कम 11.93 प्रतिशत वोट पड़े। 

इस सीट पर इतना मतदान 

  • बालाघाट: 14.39  फीसदी 
  • छिंदवाड़ा: 15.50 फीसदी
  • जबलपुर: 13.50 फीसदी
  • मंडला: 16.30 फीसदी
  • शहडोल: 13.07 फीसदी
  • सीधी: 11.93 फीसदी

कांग्रेस के पंजे वाली थैली मिली

छिंदवाड़ा में एक पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के हाथ के पंजे के निशान वाली थैली मिली। जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने जांच के बाद जब्त कर लिया। यह थैली यहां कहां से आई इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

प्रथम चरण की छह सीटें पर प्रत्याशी

संसदीय क्षेत्र कुल अभ्यर्थी 
  • सीधी    17
  • शहडोल 10
  • जबलपुर 19
  • मंडला 14
  • बालाघाट 13
  • छिंदवाड़ा 15

मंत्री ने किया मतदान 

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने भी मतदान किया। उन्होंने मंडला में वोट डाला। इस दौरान वे आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगी नजर आईं। 

ईवीएम में खराबी, लगी लाइन

बालाघाट जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम में खराब हो गई। बताया जा रहा है कि 10 वोट डलने के बाद ईवीएम में खराबी आई है। पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की कतार लगी है, जो वोट डालने के लिए अपना इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह जबलपुर जिले के आर्य कन्या शाला में बने पोलिंग बूथ की ईवीएम में भी खराबी आई है।  

ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

शहडोल जिले की ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के बूचरो में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। लोगों का कहना है कि आए दिन गांव में बाघ का मूवमेंट रहता है, जिससे लोगों की जान को खतरा बना रहता है। ग्रामीण विरोध कर प्रशासन से तार फिनिशिंग करने की कई बार मांग की। लेकिन, उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। जिससे आए दिन बाघ और जंगली जानवर गांव के अंदर आ जाते हैं। वे हमला कर लोगों को घायल कर देते हैं और कई बार जान तक ले लेते हैं। जिससे परेशान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। यहां 1354 मतदाता हैं, अभी तक एक ने भी मतदान नहीं किया है।

कमलनाथ ने बेटे और बहू संग डाला वोट 

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतदान करने से पहले बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ मंदिर पहुंचे। जहां पूजा-अर्चना करने के बाद वे मतदान केंद्र पहुंचे और फिर मतदान किया।  

भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान 

सीधी में भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार प्रत्याशी के तौर में मुझे खुद को वोट करने का मौका मिला। इसके लिए में भाजपा नेतृत्व और जनता का आभार जताता हूं। 

ईवीएम का बटन नहीं दबा 

प्रदेश की सभी छह सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदाताओं के स्वागत के लिए मतदान केंद्रों को गुब्बारे लगाकर और कारपेट बिछाकर सजाया गया है। वोट डालने के लिए लोग सुबह से ही बाहर निकले हैं। जबलपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 94 पर ईवीएम का बटन नहीं दबने की समस्या सामने आई, बाद में उसे ठीक कर लिया गया। 

मतदाताओं के लिए कारपेट

चुनाव आयोग अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए लगातार प्रयास करता है। इसके लिए लोगों को मतदान करने जागरुक किया जाता है। इसी तरह छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में मतदान केंद्र के बाहर बलून लगाकर उसे सजाया और मतदाताओं के लिए कारपेट भी बिछाया गया है।

1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा मतदाता 

प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर वोटर है।

20 से 29 साल के बीच के 26 लाख मतदाता 

प्रथम चरण के कुल मतदाता में 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 26 लाख 54 हजार 434 है। वहीं, 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 44 हजार 244 है। इसके अलावा 100 साल से अधिक उम्र के 771 और 85 साल से अधिक उम्र के  46 हजार 463 मतदाता है। सेवा मतदाताओं की संख्या 10 हजार 522, अप्रवासी मतदाता 31 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 लाख 42 हजार 10 है। 

G News 24 : बंगाल में चुनाव के बीच हिंसा,कूचबिहार में पथराव,TMC वर्कर्स ने BJP बूथ अध्यक्ष को पीटा !

 बंगाल में पहले चरण की वोटिंग हो रही है...

बंगाल में चुनाव के बीच हिंसा,कूचबिहार में पथराव,TMC वर्कर्स ने BJP बूथ अध्यक्ष को पीटा !

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग के बीच हिंसा की खबर सामने आ रही है. बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ता के घर के बाहर बम मिला है. वहीं, कूचबिहार में ही चांदमारी इलाके में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष लाब सरकार के साथ मारपीट हुई है. बीजेपी नेता के सिर में चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, कूचबिहार के चांदमारी इलाके में ही जमकर पथराव हुआ है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों तरफ से लोगों को पत्थर चलाते हुए देखा जा सकता है. पथराव की वजह से इलाके में वोटिंग भी प्रभावित होने की उम्मीद है. बीजेपी लंबे समय से कहती आ रही है कि बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा हो सकती है. यही वजह है कि बीजेपी नेता पर हुए हमले का आरोप मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर लगाया गया है. 

टीएमसी कार्यकर्ता भी हुए घायल

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में गुरुवार (18 अप्रैल) रात भी हिंसा हुई, जब टीएमसी के दो कार्यकर्ताओं पर अज्ञात हमलावरों ने अटैक कर दिया. कूचबिहार में हुए इस हमले में दोनों टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए. उत्तर बंगाल विकास मंत्री और टीएमसी के दिनहाटा विधायक उदयन गुहा ने बीजेपी पर इस हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों कार्यकर्ता दिनहाटा में बूथ समिति अध्यक्ष के घर जा रहे थे, तभी उन्हें रोक लिया गया और उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया. 

बीजेपी ने हमले में हाथ होने से किया इनकार

बीजेपी के एक स्थानीय नेता ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले में हाथ होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा, "ये टीएमसी की अंदरुनी कलह है. इसमें बीजेपी का हाथ नहीं है." बंगाल के कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर में पहले चरण में वोटिंग हो रही है. वहीं, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए रात से ही यहां पर बड़ी संख्या में तैनाती कर दी, ताकि किसी भी तरह का टकराव देखने को नहीं मिले. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश जारी है. 


G News 24 : दहेज़ के लालची पति ने मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया !

 मृतका का पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था...

दहेज़ के लालची पति ने मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया !

मुरैना। देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटोरा गांव में गत नौ मार्च को एक महिला की आग से जलकर मौत हो गई थी, पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया। मामले की जांच एसडीओपी जौरा नितिन बघेल ने की। जांच में सामने आया कि मृतका का पति दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करता था। इसी विवाद पर पति ने ही मिट्टी का तेल डालकर महिला को जिंदा जला दिया।एसडीओपी ने जांच के बाद आरोपित पति पर हत्या व दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक खिटोरा गांव निवासी ज्योति पत्नी बेटू उर्फ मंगल सिकरवार उम्र 28 साल को गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए, जिसमें उसने पति मंगल सिकरवार द्वारा दहेज की मांग को लेकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की बात कही थी। इसके बाद इलाज के दौरान महिला ज्योति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की। जांच में महिला के बयानों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को आरोपित पति मंगल सिकरवार पर हत्या व दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

G.NEWS 24 : नाराज होकर बीच रास्ते में ही रोड शो छोड़कर निकले CM !

रास्ते में खराब हुआ प्रचार रथ...

नाराज होकर बीच रास्ते में ही रोड शो छोड़कर निकले CM !

मध्य प्रदेश के भिंड में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय का नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो फ्लॉप हो गया. यहां रोड शो के दौरान बीच रास्ते में ही चुनावी रथ खराब हो गया. रथ को आगे बढ़ाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने धक्का भी दिया, लेकिन आगे नहीं बढ़ सका.  इस बात से नाराज होकर सीएम बीच रास्ते में ही रोड शो छोड़कर रथ से नीचे उतर आए और कार में सवार होकर हेलीपैड के लिए रवाना हो गए. 

यह देखकर सभी के हाथ पैर फूल गए. रथ के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने सीएम के रथ को धक्का देकर आगे बढ़ाने की कोशिश भी की, लेकिन रथ आगे नहीं बढ़ सका. रुक-रुक कर दो बार सीएम का रथ बंद हो गया, इस वजह से सीएम भी नाराज हो गए और वे रथ से नीचे उतरकर कार में सवार हो गए. सीएम रोड शो को बीच रास्ते में ही छोड़कर हेलीपैड के लिए रवाना हो गए. हालांकि तय कार्यक्रम के तहत सीएम मोहन यादव को लहार चौराहे से रोड शो करते हुए शहर के बीचो-बीच परेड चौराहे तक पहुंचना था और यहां रथ में से ही खड़े होकर पब्लिक को संबोधित करने था, लेकिन रथ के खराब होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका. 

इस बारे में जब बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय से बातचीत की गई, तो उन्होंने पहले तो इस पूरी घटनाक्रम से खुद को अनभिज्ञ बताया, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि इसके वीडियो भी हमारे पास उपलब्ध है, तो उन्होंने इस बात को कबूल किया कि मशीनरी है इसलिए खराबी आ जाती है, टेक्निकल प्रॉब्लम हो जाती है. हम आपको बता दें कि सीएम का रोड शो फ्लॉप होने से पहले भी भिंड में ही बीजेपी का संयुक्त मोर्चा का कार्यक्रम भी फ्लॉप हो चुका है. पिछले दिनों भिंड में बीजेपी का संयुक्त मोर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कार्यकर्ता ही नहीं पहुंचे. इस वजह से इस कार्यक्रम में खुद संध्या राय ने भी दूरी बना ली थी.