G News 24 : ग्वालियर-चंबल में 12 अप्रेल से भरे जाएंगे नामांकन !

  प्रदेश में मतदान के चार चरणों में से तीसरे में ग्वालियर-चंबल के लिये...

ग्वालियर-चंबल में 12 अप्रेल से भरे जाएंगे नामांकन !

भोपाल। प्रदेश में मतदान के चार चरणों में से तीसरे में ग्वालियर चंबल की चार लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इनमें ग्वलियर, भिण्ड, मुरैना और गुना के लिए चुनाव प्रक्रिया की तारीख तय कर दी गई है। इसमें संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रेल से शुरू होगी जिसकी अंतिम तारीख 19 अप्रैल होगी। स्क्रूटनी 20 अप्रेल को होगी और नाम वापसी 22 अप्रैल तक हो सकेगी। मतदान 7 मई को होगा। 4 जून को मतगणना के साथ ही चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।

भिण्ड-दतिया सीट,8 विधानसभा में 18 लाख 93 हजार 631 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि भिण्ड-दतिया संसदीय सीट पर दोनों जिलों के कुल 18 लाख 93 हजार 631 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 10 लाख 19 हजार 722 पुरुष, आठ लाख 73 हजार 872 महिला एवं 37 थर्ड जेंडर मतदान कर सकेंगे। एक जनवरी 2024 को आधार मानकर प्रकाशित मतदाता सूची में भिण्ड जिले में विधानसभा चुनाव की तुलना में चार हजार 947 नए मतदाता शामिल किए गए हैं।

ग्वालियर सीट, 8 विधानसभा में 21 लाख 40 हजार 297 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि मतदाता सूचियों में नए नाम जुड़वाने का काम 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। लेकिन मतदाता सूची से नाम हटाने और मतदाताओं को शिट करने का काम अब नहीं किया जाएगा। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 40 हजार 297 मतदाता हैं। इनमें ग्वालियर जिले के 16 लाख 27 हजार 466 मतदाता शामिल हैं। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में इसके अलावा शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 5 लाख 12 हजार 831 मतदाता शामिल हैं।

शिवपुरी-गुना सीट ,8 विस में 18 लाख 86 हजार 609 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा शिवपुरी, पिछोर व कोलारस शामिल हैं, जिसमें कुल मतदाता 785720 हैं, जबकि गुना की पांच विधानसभा बमोरी, मुंगावली, गुना, अशोकनगर व चंदेरी हैं, जिसमें कुल मतदाता 1100889 हैं।

मुरैना-श्योपुर सीट - 8 विधानसभा में 20 लाख 4 हजार 688 वोटर

जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने बताया कि मतदाता सूचियों में नए नाम जुड़वाने का काम 9 अप्रैल तक जारी रहेगा। लेकिन मतदाता सूची से नाम हटाने और मतदाताओं को शिफ्ट करने का काम अब नहीं किया जाएगा। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 20 लाख 4 हजार 688 वोटर हैं। इनमें मुरैना जिले के 14 लाख 90 हजार 517 मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा श्योपुर जिले की श्योपुर व विजयपुर विधानसभा में कुल 5 लाख 14 हजार 171 मतदाता शामिल हैं।

G.NEWS 24 : चुनावो ने MP के कर्मचारियों का समर वेकेशन प्लान बिगड़ा !

सरकार ने छुट्टियों पर लगाया बैन....

चुनावो  ने MP के कर्मचारियों का समर वेकेशन प्लान बिगड़ा ! 

भोपाल। गर्मियों की छुट्टी में परिवार के साथ प्रदेश के बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे कर्मचारी अब छुट्टियां नहीं ले पाएंगे. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता जारी होने के चलते कर्मचारियों के अवकाश पर भी रोक लगा दी गई है. किसी आपात स्थिति में ही कर्मचारियों को छुट्टी की अनुमति मिलेगी. मध्य प्रदेश में चार चरणों में वोट डाले जाने हैं, वोटो की गिनती 4 जून को होगी. कर्मचारी अधिकारी इसके बाद ही छुट्टियां ले सकेंगे. उधर राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यालय और संस्थान के लिए दीपावली सहित अलग-अलग त्योहारों को लेकर स्थानीय अवकाश घोषित किया है. लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है और इसके साथ ही मध्य प्रदेश सहित पूरे देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है.

 मध्य प्रदेश में चार चरणों 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोट डाले जाएंगे. मतदान की गिनती 4 जून को होगी और इसी चुनाव के नतीजे आएंगे. चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही मध्य प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई है. अब बेहद आपात स्थिति में ही प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों को छुट्टी मिल सकेगी. इसके चलते गर्मियों की छुट्टियों में परिवार सहित प्रदेश के बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे कर्मचारियों अधिकारियों की प्लानिंग पर भी पानी फिर गया है. दरअसल पिछले दिनों ही अधिकांश बच्चों की परीक्षाएं खत्म हुई है और 1 अप्रैल को स्कूल शुरू होंगे. आचार संहिता लागू होने के बाद अब इस बीच कर्मचारी शहर से बाहर नहीं जा पाएंगे. 

इसी तरह 15 में के बाद फिर स्कूलों की छुट्टियां शुरू होगी लेकिन 4 जून तक चुनाव प्रक्रिया जारी रहेगी. 15 जून से फिर स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान शुरू हो जाएंगे. अधिकारी कर्मचारियों को 5 जून से सिर्फ 15 जून के बीच का 10 दिन का समय ही मिल पाएगा, लेकिन इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारियों को छुट्टी मिलना भी मुश्किल होगा. उधर राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए सितंबर से दिसंबर के बीच चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक कर्मचारियों को 17 सितंबर 2024 को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी मिलेगी. यह छुट्टी मंगलवार के दिन मिलेगी यानी कर्मचारी यदि सोमवार को भी छुट्टी लेंगे तो उन्हें एक साथ चार छुट्टियां का लाभ मिल सकेगा. क्योंकि शनिवार और रविवार को अवकाश होता ही है.

  • राज्य सरकार ने 11 अक्टूबर 2024 को दशहरा को लेकर भी स्थानीय अवकाश घोषित किया है. इस तरह कर्मचारियों को शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलाकर लगातार तीन दिन की छुट्टियां मिलेगी.

  • इसी तरह 1 नवंबर 2024 को दीपावली के दूसरे दिन भी छुट्टी मिल सकेगी. 1 नवंबर को शुक्रवार है और इसके एक दिन पहले दीपावली की भी छुट्टी होगी. इस तरह गुरुवार से लेकर रविवार तक कर्मचारियों को एक साथ चार दिनों की छुट्टी मिलेगी.

  • अगर 3 दिसंबर 2024 को भोपाल गैस त्रासदी दिवस की भी छुट्टी मिलेगी. हालांकि यह अवकाश सिर्फ भोपाल शहर के कर्मचारियों अधिकारियों के लिए होगा.

  • मंगलवार को अवकाश होने की वजह से कर्मचारी यदि सोमवार को अवकाश लेंगे तब भी उन्हें एक साथ चार दिन की छुट्टियों का लाभ मिलेगा.

गौरतलब है कि इस साल प्रदेश की सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों को 131 दिन की छुट्टियों का लाभ मिल रहा है. हालांकि कर्मचारियों को छुट्टियों को लेकर सबसे ज्यादा नुकसान अप्रैल माह में होगा, क्योंकि अप्रैल माह में 6 से 21 अप्रैल तक यानी 16 दिन में 9 दिन का अवकाश मिल रहा था. लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कर्मचारी इन छुट्टियों का भरपूर लाभ नहीं उठा पाएंगे.

G News 24 : बेंगलुरू में डकैती का प्रयास करने वाले 4 बदमाशों को ग्वालियर क्राइम ने दबोचा !

 दिनदहाडे डकैती कर खौंफ पैदा करना चाहते थे...

बेंगलुरू में डकैती का प्रयास करने वाले 4 बदमाशों को ग्वालियर क्राइम ने दबोचा !

ग्वालियर। कर्नाटक बेंगलुरू के कोडिगेहल्ली में लक्ष्मी बैंकर्स एंड ज्वैलर्स में सशस्त्र डकैती का असफल प्रयास करने वाली गैंग को दबोचने में ग्वालियर क्राइम ब्रांच बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंग ने घटना के दौरान 2 लोगों को गोलियां भी मारी थी। जिसके बाद दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। बदमाश कर्नाटका एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। इस दौरान कर्नाटक पुलिस से ग्वालियर क्राइम ब्रांच को पॉइंट मिला था।

जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर ग्वालियर स्टेशन पर गैंग को दबोचा है। क्राइम ब्रांच के पास बैठे बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि वह दिन दहाड़े फिल्मी अंदाज में लूट कर लोगों में खौंफ पैदा कर नाम कमाना चाहते थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने की सूचना कर्नाटक पुििलस को दे दी है और साथ ही पुलिस इन चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

बेंगलुरू में बदमाश ज्वैलरी शॉप के बाहर की थी फायरिंग 

कर्नाटका के बेंगलुरू के कोडिगेहल्ली इलाके में दो दिन पहले लक्ष्मी बैंकर्स एंड ज्वैलर्स में डकैती का असफल प्रयास करने वाले चार बदमाशों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आज रात ग्वालियर स्टेशन से गिरफ्तार किया है। असल में 14 मार्च को दिन में दो बाइक पर सवार होकर चार बदमाश लक्ष्मी बैंकर्स एंड ज्वैलर्स में पहुंचे थे। चारों हेलमेट पहने हुए थे। दो बाइक स्टार्ट कर बाहर अलर्ट पॉजिशन में खड़े रहे। दो बदमाश कान्हा व सूरज तोमर अंदर दाखिल हुए। इन्होंने सारे गहने व कैश एक तरह रखने के लिए कहा तो वहां स्टोर के संचालक अनंत राम व कर्मचारी अप्पू राम ने विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चला दीं। अनंत को पेट और अप्पू राम को पैर में गोली लगी थी। इसके बाद बदमाश भाग गए थे। जवाब में एक कर्मचारी ने बदमाशों के छूटे कट्‌टे से गोली चलाई तो वह एक बदमाश को लगी थी। घटना के CCTV फुटेज भी मिले थे। पुलिस लगातर उनका पीछा कर रही थी।

कर्नाटक पुलिस कर रही थी पीछा

ग्वालियर क्राइम एएसपी शियाज केएम ने बताया है कि 4 मार्च को कर्नाटक के पूर्वोतर बेंगलुरू कोडिगेहल्ली देवीनगर इलाके में 4 बदमाशों ने सशस़्त्र डकैती का प्रयास किया था मोटरसाईकिजल सवार 4 बदमाश इलाके में बैंकर्स एंड ज्वैलर्स के स्टोर में पहुंचे थे। चारों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखे थे, 2 बाहर रूकेे और 2 बदमाश अन्दर पहुंचे। यहां पूरी ज्वैलरी व नगद कैश बैग में रखने के लिये कहा तो स्टाफ ने विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने एक के बाद एक 3 गोलियां चला दीं। जिसमें स्टोर मालिक अनंत राम, कर्मचारी, अप्पू राम गोली लगने से घायल हो गये थे। बदमाश गोलियां चलाते हुए भाग गये थे, 2 दिन से कर्नाटक पुलिस उनका पीछा कर रहे थे। खबर मिली थी कि बैंगलुरू में घटना को अंजाम देने वाले कर्नाटका एक्सप्रेस में सफर करते हुए ग्वालियर पहुंचने वाले हैं। शुक्रवार -शनिवार दरमियानी रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 पर ट्रेन आयी तो पुलिस ने पीछे झांसी रोड पर जनरल कोच में सवार 2 बदमाशों की घेरा बंदी कर पकड़ा है। जब वहां उनसे पूछताछ की गयी तो बदमाशों ने बताया था 2 साथी स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे जिस पर घेराबंदी कर उनको भी दबोचा हैं।

बैंगलुरू में ज्वेलर्स के यहां मुरैना गैंग ने दिया अंजाम

ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गये बदमाशों से जब पूछताछ की गयी तो उनकी पहचान 35 वर्षीय कान्हा शर्मा पुत्र भगवती प्रसाद निवासी रामनगर दीक्षित वाली मुरैना 28 वर्ष, निवासी राधारमण उर्फ आशू शर्मा पुत्र शंभूदयाल निवासी गिदौली पोरसा, मुरैना 27 वर्षीय सूरजपुत्र देशराज सिंह तोमर निवासी गांव चिरहरूआ अंबाह मुरैना हाल निवासी गोहद इंद्रा कॉलोनी 33 वर्ष बंटी पुत्र गणेशराम शर्मा निवासी कैलारस मुरैना के रूप में हुई है। यह सभी मुरैना निवासी है और यह काम का बहाना कर घटना करने के लिये बेंगलुरू पहुंचे थे। इनके पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल दो 315 बोर के कट्टे व 13 जिन्दा कारतूस मिले हैं।

इन्हें मिली सफलता

कर्नाटक एक्सप्रेस में बेंगलुरू में ज्वेलर्स के डकैती घटना को अंजाम देकर सफर कर रहे 4 बदमाशों को दबोचने में क्राइम ब्रांच एसआई राजीव सोलंकी हैड कांस्टेबल हरेन्द्र गुर्जर, सुमित शर्मा, सौरभ चौहान, एवं कर्नाटक पुलिस एसीपी गुरू गेंद्रे पीआई अमरीष आदि ने कड़ी मशक्कत कर इन चारों बदमाशों को दबोचने में सफलता मिली।

G News 24 : मध्‍य प्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई और 13 मई को होगा मतदान !

 मध्‍य प्रदेश में 4 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव...

 मध्‍य प्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई और 13 मई को होगा मतदान !

भोपाल। केंद्रीय निवार्चन आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दी है। चुनाव की घोषणा के साथ ही देश के साथ-साथ प्रदेश में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। देश में कुल सात चरणों में मतदान होगा। मप्र में पहले चरण के साथ ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 

इसके लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। प्रदेश में कुल चार चरणों में मतदान होगा। 19 अप्रैल को छह सीटों पर, 26 अप्रैल को सात सीटों पर, 07 मई को आठ सीटों पर और 13 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा। यहां पर यह बता दें कि वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था।

यह है मतदान का शेड्यूल

19 अप्रैल : सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा।

26 अप्रैल : टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल।

07 मई : मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़।

13 मई : देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा।

G.NEWS 24 : लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, सात चरणों में होगा मतदान

4 जून को आएंगे चुनावी नतीजे...

लोकसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, सात चरणों में होगा मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इसके मुताबिक, सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे। लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे. 

  • पहला चरण: 19 अप्रैल 2024 को वोटिंग
  • दूसरा चरण: 26 अप्रैल 2024 को वोटिंग
  • तीसरा चरण: 7 मई 2024 को वोटिंग
  • चौथा चरण: 13 मई 2024 को वोटिंग
  • पांचवां चरण: 20 मई 2024 को वोटिंग
  • छठा चरण:  25 मई 2024 को वोटिंग
  • सातवां चरण:  1 जून 2024 को वोटिंग
  • चार जून को मतगणना

 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 102 सीटों पर होगा मतदान

  • पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. इस दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी. पहले चरण में कुल मिलाकर 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. 

26 अप्रैल को दूसरा चरण, 89 सीटों पर होगा मतदान

  • दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे.

7 मई को तीसरा चरण, 94 सीटों पर होगी वोटिंग

  • तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी.

G News 24 : CM मोहन यादव ने महंगाई भत्ता (DA) 4% प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया

 MP के 7 लाख से अधिक कर्मचारियों को मिली सौगात...

CM मोहन यादव ने महंगाई भत्ता (DA) 4%  प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया 

भोपाल। लोकसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले मोहन सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय कर लिया है। एक जुलाई 2023 से महंगाई भत्ता 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत किया गया है। इसका लाभ सात लाख कर्मचारियों को अप्रैल में मिलने वाले मार्च के वेतन में जुड़कर मिलेगा। एरियर की राशि का भुगतान जुलाई, अगस्त और सितंबर 2024 में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने महंगाई भत्ते की दर में वृद्धि पर कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में इसमें और वृद्धि करेंगे। इसका लाभ मार्च के वेतन से ही मिलने लगेगा।केंद्र सरकार जुलाई 2023 से अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 46 और जनवरी 2024 से 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता व राहत दे रही है। प्रदेश में अभी तक 42 प्रतिशत की दर से ही महंगाई भत्ता और राहत दी जा रही थी। इसमें वृद्धि को लेकर कर्मचारी और पेंशनरों के संगठन लंबे समय से मांग कर रहे थे लेकिन निर्णय नहीं हो पा रहा था।

विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन शिवराज सरकार ने चार प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा था लेकिन अनुमति नही मिली थी। तभी से मामला लंबित था। गुरुवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में इस पर निर्णय की संभावना जताई जा रही थी पर प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं हुआ, जिससे कर्मचारियों में निराशा थी। यदि चुनाव की घोषणा के पहले निर्णय नहीं होता तो मामला जून तक लंबित हो जाता। इसलिए मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने वित्त विभाग को निर्देश दिए कि चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश तत्काल जारी किए जाएं।

इसके बाद वित्त विभाग ने शुक्रवार को महंगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए। इसे जुलाई 2023 से लागू किया गया है। इसका लाभ एक मार्च 2024 से मिलेगा। अप्रैल में मिलने वाले मार्च के वेतन 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता जोड़कर मिलेगा। जुलाई 2023 से फरवरी 2024 तक महंगाई भत्ते के अंतर की राशि का भुगतान जुलाई, अगस्त और सितंबर 2024 में किया जाएगा।

ऐसे कर्मचारी, जो एक जुलाई 2023 से 29 फरवरी 2024 की अवधि में सेवानिवृत्त या मृत हो गए, उन्हें या उनके नामांकित सदस्य को एरियर की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। वित्त विभाग के इस आदेश के आधार पर स्थानीय निकायों में भी महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि पेंशनरों की महंगाई राहत में वृद्धि को लेकर निर्णय अलग से होगा।

किस संवर्ग को कितना होगा लाभ

प्रथम -- 4000 से 6500 द्वितीय -- 2800 से 4500 तृतीय -- 1400 से 3000 चतुर्थ -- 900 से 1400

G.NEWS 24 : मथुरा के रमणरेती में शुरू हुआ होली महोत्सव

भक्तों ने जमकर खेली फूलों से होली...

मथुरा के रमणरेती में शुरू हुआ होली महोत्सव

मथुरा-वृन्दावन में होली की तैयारियों में जुटे लोगों का जोरदार उत्साह दिखाई दे रहा है। दरअसल होली के 10 दिन पहले ही रमणरेती आश्रम में भव्य होली उत्सव शुरू हो गया है, जिसमें भक्तों द्वारा फूलों से जमकर होली खेली गई। वहीं इस पावन उत्सव में संतों और भक्तों ने एक साथ एक दुसरे को रंग लगाते हुए खुशियों का जश्न मनाया। रमणरेती स्थित गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में होली के उत्सव की शुरुआत हुई है। इस उत्सव में फूलों के साथ-साथ टेसू के फूलों से भी होली खेली गई। सैकड़ों भक्तों और संतों ने मिलकर होली का आनंद उठाया। 

इसके साथ ही राधा-कृष्ण की लीलाओं का भी जश्न मनाया गया। दरअसल आपको बता दें की रमणरेती आश्रम में दिखने वाली विभिन्न झाकियों में लठमार होली, लड्डू होली, फूलों की होली और टेसू के फूलों से बने रंगों की होली शामिल थी। इनके अलावा राधा-कृष्ण की लीलाओं का भी जश्न हुआ। यहां के बड़े-बड़े भक्त और संत ने भी इस उत्सव में भागीदारी की। गोकुल के पास स्थित रमणरेती आश्रम का नाम श्रीउदासीन कार्ष्णि आश्रम के नाम से भी जाना जाता है। यहां के होली उत्सव में फूलों की खेली जाने वाली होली बहुत ही प्रसिद्ध है। रमणरेती आश्रम के प्रति भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर साल इसे धूमधाम से मनाया जाता है। 

इस साल की होली उत्सव में भी विशेष बात यह थी कि फूलों के साथ-साथ टेसू के फूलों से बने रंगों की होली भी खेली गई, जो कि एक अनूठा अनुभव प्रदान करती है। इस बारे में कुछ भक्तों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की फूलों से होली खेलने का अनुभव बहुत ही अलग है और इसमें एक प्राकृतिक खुशबू भी होती है। इस होली उत्सव के माध्यम से गोकुल के लोगों ने न केवल रंग-बिरंगी होली का आनंद लिया, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी महसूस किया। इससे आश्रम के भक्तों और श्रद्धालुओं में भी खुशियों की लहर उमड़ी।

G.NEWS 24 : भोपाल में एक के बाद एक 25 गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट

अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान लगी आग...

भोपाल में एक के बाद एक 25 गैस सिलेंडर हुए ब्लास्ट !

राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार को आनंद विहार में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देख लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार हादसे में टेंट हाउस में रखी 20 से 25 गैस सिलेंडर में एक के बाद एक ब्लास्ट हुआ। वहीं क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि, यहां अवैध गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है। जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ।

मामला बागसेवनिया इलाके के आनंद विहार में टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। हादसे में टेंट हाउस में रखी 20 से 25 टंकियों में भी ब्लास्ट हो गया। जिससे आग ने भयानक रुप ले लिया। सूचना मिलते हो मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

G.NEWS 24 : प्रदेश में शुक्रवार को हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी !

9 आईएएस और 47 आईपीएस अफसरों के तबादले...

प्रदेश में शुक्रवार को हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी !

भोपाल। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गुरूवार देर रात मोहन यादव सरकार द्वारा 37 भारतीय प्रशासनिक सेवा अध‍िकारियों के तबादले किए हैं।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत हर्षिता सिंह की जगह श‍िवम वर्मा को इंदौर नगर निगम आयुक्‍त और फ्रैंक नोबेल की जगह हरेंद्र नारायण को भोपाल नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • आईएएस संजय कुमार शुक्‍ला को महिला और बाल विकास विभाग का प्रमुख सचिव ।
  • मुकेश चंद गुप्‍ता को राज्‍यपाल के प्रमुख सचिव ।
  • विवेक कुमार पोरवाल को लोक स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव तथा स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं आयुक्‍त ।
  • नवनीत कोठारी को सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग विभाग का सचिव ।
  • श‍िवम वर्मा इंदौर नगर निगम आयुक्‍त ।
  • हरेंद्र नारायण भोपाल नगर निगम आयुक्त।
  • संदीप सोनी को महाकाल मंदिर प्रशासक ।
  • पी नरहरि लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के सचिव ।
  • धनंजय सिंह भदौरिया प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्‍त मंडी बोर्ड ।
  • बाबूसिंह जागोद को शहडोल संभाग का कमिश्‍नर .
  • मालसिंह भयड़ि‍या अब प्रबंध संचालक मध्‍य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ।
  • श्रीमन शुक्‍ल को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का सचिव और शिल्‍पा गुप्‍ता को आयुक्‍त
  • लोक शिक्षण ।वंदना वैद्य अब आदिवासी विकास विभाग की अपर आयुक्‍त ।
  • अनुभा श्रीवास्‍तव को विकअ सह प्रमुख राजस्‍व आयुक्‍त ।
  • शशिभूषण सिंह संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्‍करण।
  • सतेंद्र सिंह को गुना का कलेक्‍टर ।
  • छोटे सिंह राजस्‍व मंडल ग्‍वालियर के सचिव ।
  • सुरेश कुमार पन्‍ना के कलेक्‍टर । पशुपालन और डेयरी विभाग के अपर सचिव हरजिंदर सिंह ।
  • राजस्‍व विभाग के अपर सचिव संजय कुमार होंगे।
  • मनोज पुष्‍प पंचायत राज विभाग के संचालक और रोहित सिंह वित्‍त विभाग के उप सचिव होंगे।
  • हर्षिका सिंह को कौशल विकास विभाग की संचालक बनाया गया है।
  • तरुण भटनागर को शहडोल कलेक्‍टर ।
  • अरुण कुमार परमार को नर्मदा घाटी विकास विभाग का उप सचिव ।
  • अमनबीर सिंह बैंस ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक ।
  • फ्रेंक नोबेल को उपसचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग ।
  • श‍िवम वर्मा इंदौर नगर निगम आयुक्‍त ।
  • चंद्रशेखर शुक्‍ला को सिंगरौली का कलेक्‍टर ।
  • हर्षल पंचोली और हिमांशु चंद्र भोपाल के अपर कलेक्‍टर ।
  • हरेंद्र नारायण को भोपाल निगम आयुक्‍त के साथ मप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल का अतिरिक्‍त प्रभार ।
  • जगदीश कुमार गोमे जिला पंचायत भिंड के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी ।
  • अंकि‍ता धाकरे को सामाजिक न्‍याय विभाग की उप सचिव ।
  • शेर सिंह मीना सतना निगम आयुक्‍त ।
  • अक्षय कुमार तेम्रवाल नगरीय प्रशासन विकास अपर आयुक्‍त ।
  • काजल जावला बड़वानी जिला पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी।
  • आकाश सिंह को जिला पंचायत खरगोन का मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी।

G.NEWS 24 : प्रदेश की संस्कृति और सभ्यता विश्व पटल पर हो रही प्रतिष्ठित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश की छह धरोहरों को यूनेस्को की अस्थायी सूची में शामिल होने पर दी बधाई...

प्रदेश की संस्कृति और सभ्यता विश्व पटल पर हो रही प्रतिष्ठित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश की महान संस्कृति एवं सभ्यता विश्व पटल पर भी प्रतिष्ठित हो रही है। यूनेस्को के विश्व हेरिटेज सेंटर द्वारा भारत की अस्थायी सूची में मध्यप्रदेश की छह धरोहरों को सम्मिलित किया गया है। मध्यप्रदेश की अद्भुत एवं सांस्कृतिक धरोहर अब विश्व धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित होंगी।

इस गौरव के क्षण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय हैं कि ग्वालियर किला, धमनार का ऐतिहासिक समूह, भोजपुर का भोजेश्वर महादेव मंदिर, चंबल घाटी के रॉक कला स्थल, खूनी भंडारा बुरहानपुर और रामनगर मंडला का गोंड स्मारक को यूनेस्को के विश्व हेरिटेज सेंटर द्वारा भारत की अस्थायी सूची में सम्मिलित किया गया है।

G News 24 : कांग्रेस जिला अध्यक्ष के दफ्तर में जुए पकड़ा गया जुए का फड़ !

 जुआरियों में रेत कारोबार से जुड़े लोग, व्यापारी, ठेकेदार, प्रॉपर्टी डीलर और पड़ोसी जिले के मीडिया से जुड़े लोग भी शामिल !

कांग्रेस जिला अध्यक्ष के दफ्तर में जुए पकड़ा गया जुए का फड़ !

ग्वालियर। ग्वालियर के बिजौली थाना पुलिस ने जुए के एक बड़े फड़ पर छापा मारकर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के छापे के बाद यहां भगदड़ मच गई। पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से ताश की गड्डियां और दो लाख से ज्यादा रुपये जब्त किए गए हैं। पकड़े गए जुआरियों में रेत कारोबार से जुड़े लोग, व्यापारी, ठेकेदार, प्रॉपर्टी डीलर और पड़ोसी जिले के मीडिया से जुड़े लोग भी मिले। खास बात ये है कि यह जहां जुए का अड्डा चल रहा था, उस पर मान सिंह कुशवाह जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी भिंड का बड़ा बोर्ड लगा हुआ है। कुशवाह के भी मौके पर मिलने की बात कही जा रही है। 

ग्वालियर जिले के देहात में स्थित थाना बिजौली की थाना प्रभारी आईपीएस अनु बेनीवाल ने बताया कि खबर मिली कि बिजौली के जेके ग्रुप ऑफ डेवलपर्स के ऑफिस में जुआ का अड्डा चल रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम को देखकर वहां भगदड़ मच गई, लेकिन टीम ने मौके से 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। बेनीवाल के अनुसार पुलिस को छापे के दौरान मौके से ताश की चार गड्डिया , 2 लाख 59 हजार रुपये समेत और अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस को मौके से कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह भी मिला है। पुलिस यह तस्दीक कर रही है कि वह जुआ खेल रहा था या नहीं।  

छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके पर ताश की गड्डी और नकदी के अलावा पांच गाड़ियां भी मिली हैं। इनमें एक फॉर्च्यूनर भी शामिल है। साथ ही 11 दुपहिया वाहन और 15 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार कर सभी सामान को जब्त कर लिया है। पकड़े गए जुआरियों से पूछताछ जारी है। एसडीओपी संतोष पटेल के अनुसार पकड़े गए जुआरियों में राहुल, ऊदल, विश्वनाथ श्रीवास, उमेश, शिवसिंह , राजीव, विनोद, निहाल, राजेश, राधेलाल, देवेंद्र, दिलीप, कोमल सिंह, रवि सिंह , रवि कुमार शामिल हैं। इनमें शामिल  विश्वनाथ अपने आपको भिंड का पत्रकार बता रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार छ मौके पर पुलिस को कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुशवाह भी मिला है, लेकिन पुलिस ने इसे लेकर अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है।  

G News 24 : प्रदेश में जहां जहां हवाई पट्टी, वहां वहां सेवा का करेंगे विस्तार : डॉ. मोहन यादव

 सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया...

प्रदेश में जहां जहां हवाई पट्टी, वहां वहां सेवा का करेंगे विस्तार : डॉ. मोहन यादव

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में गुरुवार को  स्टेट हैंगर भोपाल से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य प्रदेश के अंदर पर्यटन स्थलों को हवाई सेवा से जोड़ना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा में शुरुआत में जबलपुर, ग्वालियर को जोड़ रहे हैं। आने वाले समय में खजुराहो, रीवा, शहडोल और जहां-जहां हवाई पट्टियां बनेगी वहां तक इस व्यवस्था को बढ़ाते जाएंगे। हवाई पट्टियां हर जिले में बनती जाये, हम कोशिश कर रहे हैं कि अंदर के हवाई यातायात की सुविधा लगातार बढ़ती रहे। धार्मिक दृष्टि से हमारे यहां दो-दो ज्योतिर्लिंग (बाबा महाकाल और ओमकार पर्वत पर ममलेश्वर महादेव) हैं। 

सीएम ने कहा कि हमारे अगर कोई व्यापार या व्यवसाय की दृष्टि से इंदौर या उज्जैन आता है तो उसे कम समय में ये व्यवस्था मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दतिया, कटनी, मैहर की माता के साथ-साथ, ओरछा राजाराम की नगरी में जाना हो तो उसे हेलीकॉप्टर सेवा आसानी से मिलनी चाहिए। हमने पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा भी प्रारंभ की है, आज पहली बार हम इसको यहां से ओंकारेश्वर फिर उज्जैन तक पहुंचाएंगे। आने वाले समय में कान्हा, बाधवगढ़ जैसे स्थलों पर भी हेलीकॉप्टर की व्यवस्था रहेगी। धार्मिक तीर्थाटन की योजना से सभी बंधुओ को जोड़कर, राज्य के धार्मिक पर्यटन के केंद्र से भी आने जाने की सुविधा मिलेगी।

बता दें इसमें दो 8-8 सीटर विमान हैं। इसके अलावा एक अन्य कंपनी का हेलीकॉप्टर उपलब्ध रहेगा। जानकारी के अनुसार हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपये तक रह सकता है। हालांकि, यह दूरी के हिसाब से तय होगा। इसको लेकर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है। सेवा की शुरुआत में कंपनी ने अपना रूट प्लान तैयार किया है। इसमें कंपनी का दिन के अनुसार रूट प्लान बदलता रहेगा। प्रारंभिक चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। इसका दायरा बढ़ा कर आने वाले समय में पर्यटकों की मांग के अनुसार अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा। शुरुआत में दो एयरकॉफ्टा और एक हेलीकॉप्टर से मंत्री अलग-अलग जगह गए। इसमें धार्मिक पर्यटन की हेलीकॉप्टर सेवा से ओंकारेश्वर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री गौतम टेटवाल, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मंत्री डॉ. प्रतीमा बागरी गए। वहीं, जबलपुर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, मंत्री संपत्तिया उईके, मंत्री धर्मेंद्र लोधी और ग्वालियर एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युमन सिंह तोमर, जगदीश देवड़ा एयरकॉफ्ट से रवाना हुए। 

एप से कर सकेंगे बुकिंग 

एयर टैक्सी सेवा का लाभ लेने के लिए कंपनी की तरफ से एप उपलब्ध कराया जाएगा। इस एप पर रूट से लेकर एयर टैक्सी के रूट के अनुसार किराया, टाइमिंग से लेकर पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसी एप से एयर टैक्सी सेवा की बुकिंग की सुविधा रहेगी। मुख्यमंत्री गुरुवार को यह एप भी लांच कर सकते हैं। 

रिस्पांस न मिलने से बंद हो चुकी सेवा

इससे पहले प्रदेश में वर्ष 2011 में वेंचुरा एयर कनेक्ट ने एयर टैक्सी के माध्यम से भोपाल को जबलपुर, इंदौर समेत अन्य शहरों से जोड़ा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने कंपनी से अनुबंध किया था। इसमें विभाग नौ सीटर विमान में तीन सीट के किराए का भुगतान करता था। कंपनी को एक सीट बुक होने पर उसे बाकी दो सीट का किराया मिल जाता था ताकि उड़ान लगातार चलती रहे। हालांकि, अनुबंध समाप्त होने के बाद कंपनी ने अपनी सेवा भी बंद कर दी।  

सप्ताह में चार दिन सेवा का संचालन अनिवार्य 

सरकार पर्यटन स्थलों पर प्रदेश के अंदर निजी ऑपरेटरों से एयर टैक्सी सेवा शुरू करा रही है। इस सेवा में ऑपरेटर को सेक्टर किराया निर्धारण करने की छूट रहेगी। रूट का चयन एवं रूट परिवर्तन करने से पहले सेवा प्रदाता को निगम को सूचित करना होगा। सप्ताह में चार दिन सेवा का संचालन आवश्यक रूप से करना होगा। इसके लिए सरकार निजी ऑपरेटर को वीजीएफ अनुदान के रूप में 1.20 लाख रुपये देगी। 150 घंटे प्रतिमाह संचालन नहीं होने पर निर्धारित दर से वीजीएफ में कटौती भी होगी।

G News 24 : पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ आज

 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे...

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ आज

भोपाल . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के पर्यटन गंतव्यों तक पहुंच सुगम बनाने और दूरस्थ क्षेत्रों तक पर्यटन का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार, 14 मार्च 2024 को दोपहर 12:30 बजे स्टेट हैंगर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सेवा का शुभारंभ करेंगे। 

कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र लोधी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।  प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा। शुरुआत में 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे। ऑपरेटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा। इससे पर्यटकों को तीव्र यात्रा का माध्यम मिलेगा और साथ ही घरेलू पर्यटन में भी वृद्धि होगी।

ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल, महाराजपुरा, ग्वालियर में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित प्रदेश सरकार के मंत्रिगण भी शामिल होंगे। 

G News 24 : मध्य प्रदेश में अब सीधा डाक्टरों के खाते में जाएगा ग्रामीण क्षेत्र भत्ता

 सरकारी डाक्टरों को सरकार ने बड़ी राहत ...

मध्य प्रदेश में अब सीधा डाक्टरों के खाते में जाएगा ग्रामीण क्षेत्र भत्ता

भोपाल। प्रदेश भर के सरकारी डाक्टरों को सरकार ने राहत दी है। अब उन्हें ग्रामीण क्षेत्र भत्ता लेने के लिए सीएमएचओ कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। हर माह की पांच तारीख को उनके खाते में राशि पहुंच जाएगी। उप मुख्यमंत्री स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राजेंद्र शुक्ल को शिकायत मिली थी कि डाक्टरों को समय पर प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है।उन्हें यह राशि देने में आनाकानी की जाती है। इसके बाद उन्होंने राशि आनलाइन उनके खाते में डालने के लिए कहा है। इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार ऐसी भी शिकायतें मिल रही थीं यह राशि लेने के लिए पांच से 10 प्रतिशत तक कमीशन भी डाक्टरों को देना पड़ रहा था।

मध्य प्रदेश में पहले से ही ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी है। 300 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बिना डाक्टर के हैं। बाकी पूरा स्टाफ है, पर डाक्टर नहीं होने से रोगियों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। अधिकतर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी दो से तीन विशेषज्ञ ही हैं।इस कारण सीजर डिलीवरी भी नहीं हो पा रही है। ऐसे में डाक्टरों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र भत्ता शुरू किया था, पर यह उनके वेतन के साथ नहीं मिल रहा था। निर्धारित मापदंड के अनुसार एक डाक्टर का 25 से 40 हजार रुपये तक भत्ता बनता था। इसके लेने के लिए डाक्टरों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी।भुगतान के बदले कमीशन मांगने की बात भी आ रही थी, पर डाक्टर डर के चलते बोल नहीं पा रहे थे। अब संचालक वित्त व एनएचएम की मिशन संचालक प्रियंका दास ने सभी सीएमएचओ को आदेश जारी कर कहा है हर माह की पांच तारीख को भत्ता खाते में नहीं आने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

G News 24 : स्ट्रीट डॉग्स के झुंड ने 12 साल की बच्ची को नोंच-नोंचकर मार डाला !

 खेत पर माता-पिता को खाना देकर घर लौट रही थी...

स्ट्रीट डॉग्स के झुंड ने 12 साल की बच्ची को नोंच-नोंचकर मार डाला !

                                                                         प्रतीकात्मक तस्वीर 

मंदसौर। मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के लोटखेड़ी गांव में आवारा कुत्तों के हमले से एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची अपने माता पिता को खेत पर खाना देकर घर लौट रही थी उसी दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच दिया। परिजन खून से लथपथ बच्ची को लेकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

जानकारी के अनुसार घटना गरोठ रोड पर तोल कांटे के पास दोपहर करीब 1 बजे हुई। भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोटखेड़ी निवासी लोकेशनाथ व उनकी पत्नी खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान लोकेश नाथ की 12 वर्षीय बेटी तनीषा दोपहर लगभग 1 बजे खाना लेकर नईमोड़ी श्रीराम तोलकांटे के पीछे खेत पर पहुंची। माता पिता को खाना देकर जब वह वापस अपने घर को ओर लौट रही थी इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने तनीषा पर हमला कर दिया।

खून से लथपथ बच्ची को लेकर अस्पताल भागे परिजन

कुत्तों से बचने के लिए जब बच्ची भागने लगी तो वह धनिए के खेत में गिर गई, जहां कुत्तों के झुंड ने उसके ऊपर एक बार फिर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर मौके पर ही बेसुध हो गई। सूचना मिलने पर तनीषा के परिजन मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ तनीषा को लेकर भानपुरा शासकीय चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पूरे शरीर पर कुत्तों के नोंचने के निशान

ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉक्टर गौरव सिजेरिया ने बताया कि 1.30 बजे के लगभग  चिकित्सालय में घायल बच्ची को लेकर आए थे। बच्ची को बुरी तरह से कुत्तों ने नोंच डाला था। उसके हाथ, पेट, कमर व पैर पर कुत्तों द्वारा नोंचने के निशान थे। जब बच्ची का परीक्षण किया गया तो वह मृत पाई गई।  

G.NEWS 24 : प्रधानमंत्री ने परम्पराओं को बदलकर रेल विकास को अभूतपूर्व गति दी है : CM डॉ. यादव

विकास की गति धीमी नहीं होने देंगे...

प्रधानमंत्री ने परम्पराओं को बदलकर रेल विकास को अभूतपूर्व गति दी है : CM डॉ. यादव

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत के लिए नवनिर्माणों का लगातार विस्तार हो रहा है। देश के कोने-कोने में परियोजनाओं का लोकार्पण और नई योजनाओं की शुरुआत हो रही है। वर्ष 2024 के पहले 75 दिनों में ही 11 लाख करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो चुका है। विकास की इस गति को हम धीमा नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के लिए आधुनिक रेलवे कार्यक्रम के अंतर्गत 85000 करोड़ रुपए से अधिक की 6 हजार रेल परियोजनाओं के शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम को अहमदाबाद से संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम से सहभागिता की। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर  मालती राय भी उपस्थित थीं। अहमदाबाद के कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे "विरासत भी और विकास भी" के मंत्र को साकार करते हुए क्षेत्रीय संस्कृति और आस्था से जुड़े पर्यटन को बढ़ावा दे रही है। भारतीय रेलवे आत्म- निर्भर भारत का एक नया माध्यम बन रही है। यह वोकल फार लोकल का भी सशक्त माध्यम है। देश के रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के 1500 से अधिक स्टाल खुल चुके हैं। हमारी सरकार भारतीय रेल को आधुनिक बनाने और देश के कोने-कोने को रेल नेटवर्क से जोड़ने में जुटी है। देश रेलवे के शत-प्रतिशत इलेक्ट्रीफिकेशन की ओर बढ़ रहा है। रेलवे के कायाकल्प के लिए हो रहे कार्य नए निवेश और निवेश से नए रोजगार के निर्माण की गारंटी भी दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारतीय रेल आधुनिक समय में देश का भाग्य बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद रेलवे की कई पुरानी परंपराओं को बदलकर रेलवे के विकास को गति दी है। केंद्रीय बजट और रेलवे बजट को एक कर भारत सरकार के संसाधनों के रेलवे के विकास में उपयोग का मार्ग प्रशस्त किया है। उनकी पहल से देशवासियों ने स्वच्छ रेलवे स्टेशन और विश्वस्तरीय रेलवे सुविधाओं का अनुभव किया है। मध्यप्रदेश को मिलने वाला रेलवे बजट 2014 से पहले तक लगभग 275 करोड़ हुआ करता था, जो अब 15000 करोड़ रूपये हो गया है। यह डबल इंजन की सरकार का प्रभाव है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने खजुराहो से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन तथा रामगंजमंडी- भोपाल नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत निशातपुरा- संत हिरदाराम नगर रेल खण्ड के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार माना। इस परियोजना से तथा खजुराहो- नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन से विकास की नई संभावनाएं साकार होंगी। करीब 65 करोड़ रूपये की लागत से निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर रेल खण्ड के कार्य से पश्चिमी मध्यप्रदेश में रेल आवागमन और सुगम होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश को रेलवे की कई सौगातें दी हैं। रानी कमलापति के रूप में देश का सर्वश्रेष्ठ स्टेशन विकसित हुआ है, यह निजी सहभागिता से रेलवे अधोसंरचना विकास का सफल उदाहरण भी बना है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा आज प्रदेश में लगभग 202 इलेक्ट्रानिक इंटर लाकिंग, 57 एक स्टेशन एक उत्पाद के आउट लेट का लोकार्पण, लगभग 66 सोलर प्लांट, 13 लाइन रेल लाईन के दोहरीकरण के साथ ही चार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भी राष्ट्र को समर्पित किए गये हैं। एक रेलवे कोच रेस्टोरेंट, एक लोको शेड, तीन रेल खण्डों के विद्युतीकरण, भोपाल में वंदे भारत ट्रेनों के रख- रखाव के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से नए कोचिंग काम्पलेक्स का शिलान्यास भी किया गया है। इन सभी सौगातों के लिए हम केंद्र सरकार के आभारी हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा कुछ समय पूर्व ही प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई थी। यह सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में पूर्ण होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश, देश के मध्य में स्थित है। देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका वाली सभी रेलवे परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। मध्यप्रदेश, देश की प्रगति के लिए रेलवे अधोसंरचनाएं विकसित करने के लिए तत्पर है। प्रधानमंत्री श्री मोदी आजादी के अमृत काल में भारत को विश्व का सबसे सशक्त और समर्थ देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा सपना है कि श्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में स्थापित हो। इसके लिए राज्य सरकार निरंतर सक्रिय और समर्पित रहेगी।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2047 तक विश्व की सर्वोच्च अर्थव्यवस्था बनेगा। इसके लिए तय मानकों के अनुरूप अधोसंरचना विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों और समन्वय से प्रदेश सभी केंद्रीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति रेलवे स्टशनों के विकास तथा विस्तारीकरण के लिए रेलवे का आभार माना। कार्यक्रम में रेलवे की महाप्रबंधक शोभना वनोपाध्या और मंडल रेल प्रबंधक  देवाशीष त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित थे।

G News 24 : 22470 वंदे भारत हजरत निजामुद्दीन से सुबह 6 बजे चलने के बाद सुबह 9.15 बजे ग्वालियर आएगी

 ग्वालियर में वंदे भारत ट्रेन 5 मिनट रुकेगी ...

22470 वंदे भारत हजरत निजामुद्दीन से सुबह 6 बजे चलने के बाद  सुबह 9.15 बजे ग्वालियर आएगी

ग्वालियर। रेल मंत्रालय ने हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच वंदे भारत ट्रेन का टाइम-टेबल घोषित कर दिया है। यह ट्रेन ग्वालियर से खजुराहो 5 घंटे में पहुंचेगी। हजरत निजामुद्दीन से सुबह 6 बजे 22470 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9.15 बजे आएगी। 5 मिनट का स्टॉपेज पूरा करने के बाद खजुराहो के लिए रवाना होगी। वहां पर ट्रेन दोपहर 2.20 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने पर ग्वालियर रूट पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस हो जाएंगी। अभी ग्वालियर से खजुराहो के लिए दो ट्रेन चलती है। ललितपुर के रास्ते गीता जयंती एसक्प्रेस रात्रि 12.18 बजे आने के बाद सुबह 8 बजे खजुराहो पहुंचती है। दूसरी ट्रेन खजुराहो एक्स्प्रेस है। ये ट्रेन महोबा के रास्ते खजुराहो जाती है। उक्त ट्रेन ग्वालियर से खजुराहो के 6.30 घंटे का वक्त लेती है। इसको संचालन 12 मार्च प्रस्तावित है। ये ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो 8.20 घंटे में पहुंचाएगी। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

टाइम टेबल

ट्रेन नंबर 22470- हजरत निजामुद्दीन से 6 बजे चलेगी। पलवल पर 6.45, आगरा कैंट 7.45, ग्वालियर 9.15, ललितपुर 11.40, टीकमगढ 12.26 दोपहरे 2.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 22469- खजुराहो से दोपहर 2.50 बजे चलेगी। टीकमगढ 16.6, वीजीएली झांसी 18.30, ग्वालियर 19.35 और हजरत निजामुद्दीन 23.10 बजे पहुंचेगी।

G News 24 : पौने तीन किलो सोने की ज्वेलरी लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने दबोचा !

 मुरैना जिले के बागचीनी में इलाके में हुई थी लूट...

 पौने तीन किलो सोने की ज्वेलरी लूटने वाले लुटेरों को पुलिस ने दबोचा !


मुरैना।
ग्वालियर के सोना-चांदी व्यवसाई के साथ बागचीनी इलाके में कटीबरी हनुमान मंदिर के पास लूट करने वालों को पुलिस ने आखिरकार दबोच ही लिया। पुलिस ने उनसे पौने तीन किलों बजनी सोने की ज्वलेलरी भी बरामद कर ली है। पुलिस की इस उपलब्धि पर 12 मार्च को ऊर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर व चेम्बर के पदाधिकारी व ग्वालियर के सर्राफाबाजार व्यापारी एसपी शैलेन्द्रसिंह चौहान व उनकी पुलिस टीम को सम्मानित करेंगे। इस पौने 2 करोड़ रूपये की लूट की ज्वलेरी जब्त करने में आरोपी लुटेरे के पिता की महती भूमिका रही है। पुत्र ने व्यापारी से लूट की और उसका पिता के जेवरात पचा नहीं सका और उसने जेबरात को कई जगहों पर छिपाया और अपने रिश्तेदारों तथा दोस्तों से बात करना तथा संपर्क बिलकुल बंद कर दिया। यही बात जब लूट की छानबीन के दौरान को लगी तो पुलिस का शक उस पर बढ़ गया और पुलिस ने उसको पकड़ लिया।

लुटेरे के पिता पर गहराया शक तो  मिली सफलता

पुलिस ने आरोपी रामू यादव, निवासी बेलागांव, जिला-औरेया, यूपी से लूट के बारे में जब पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बोला तथा घटना से अनजान बनता रहा और उसके बाद पुलिस ने उसके पिता रविन्द्र उर्फ पहलवान यादव से जब पूछताछ की तो वह भी कुछ नहीं बता सका। पुलिस ने उसके रिश्तेदारों तथा दोस्तों से जब बात की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले एक माह से रविन्द्र यादव ने अपने रिश्तेदारों तथा दोस्ती से मिलना-जुलना तथा बात करना बिलकुल बन्द कर दिया है। यह सुनकर पुलिस का शक उस पर बढ़ गया तथा पुलिस ने रवीन्द्र उर्फ पहलवान की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया तथा जब पुलिस का शक यकीन में बदल गया तो पुलिस ने उसे पकड़कर उससे कडााई से पूछताछ की और अंत में वह टूट गया।

खेत, खलिहान,गटर और गड्ढों में छिपाए लूट के जेवरात

पुलिस ने जब रविन्द्र यादव से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने जेवरातों को कई जगह पर छिपाया है। पुलिस उसको लेकर उन-उन जगहों पर पहुंची जहां लूट का सामान छिपाया था। वह पुलिस को अपने खेतों में ले गया जहां पुलिस ने ट्रेक्टर चलवाया तो वहां पर लूट का कुछ जेवरात मिला। उसके बाद उसके बताए हुए गड्ढे खुदवाए जिनमें लूट के जेवरात मिले। गटर को साफ करवाया तथा उसमें खोजा तब कहीं जाकर पुलिस को पौने तीन किलो वजन के जेवरात मिले हैं। इसमें पुलिस ने उपरोक्त दोनों पिता पुत्र के अलावा मुख्य आरोपी विवेक यादव को भी गिरफ्तार किया है जो इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था। इसके साथ-साथ इनके रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने इन लुटेरों की मदद की थी।

ग्वालियर के मुरार क्षेत्र के सोना-चांदी व्यापारी राहुल गोयल 31 जनवरी 2024 को कैलारस, जौरा होते हुए ग्वालयिर लौट रहे थे। उसी समय बागचीनी क्षेत्र के कटीबरी हनुमान मंदिर के पास बाइक पर सवार दो लुटेरे उनका सोने के आभूषणों से भरा बैग छीनकर भाग गए थे। इस लूट में उनके ड्राइवर व दुकान पर काम करने वाले एक नौकर की भी मिलीभगत थी जिन्हें पुलिस ने उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। लुटेरे जिस बैग को लूट कर भागे थे, उसमें पौने चार किलो वजन के सोने के जेवरात रखे थे। बाद में पुलिस ने लगभग 600 ग्राम वजन के आभूषण ड्राइवर व नौकर के कब्जे से बरामद कर लिए थे। बाकी के आभूषणों को बरामद करने में पुलिस को बड़ी मशक्कत करना पड़ी।

ऊर्जा मंत्री व व्यापारी करेंगे सम्मानित

मुरैना पुलिस की इस कामयाबी के बाद अब बारी व्यापारियों की है। चेम्बर ऑफ कॅामर्स के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 12 मार्च को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्य तथा ग्वालयिर सर्राफा बाजार के सभी व्यापारी मुरैना आकर एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह चौहान तथा उनकी पूरी पुलिस टीम को अपने हाथों से फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित करेंगे।

इन पुलिस अफसरों की रही महती भूमिका

इस लूट के आरोपियों को पकड़ने में पुलिस के आधा दर्जन थानों के थाना प्रभारी तथा आरक्षकों की महती भूमिका रही है। इनमें प्रमुख रुप से दिमनी थाना प्रभारी उदयभान सिंह, नूराबाद थाना प्रभारी रामबाबू यादव, साइबर क्राइम प्रभारी अभिषेक जादौन तथा बागचीनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे मुख्य रुप से शामिल हैं।

G.NEWS 24 : भाजपा सरकार नहीं होती तो धारा-370 नहीं हटती : सीएम डॉ. यादव

PM मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित...

भाजपा सरकार नहीं होती तो धारा-370 नहीं हटती : सीएम डॉ. यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार नहीं होती तो जम्मू कश्मीर से कोई धारा-370 नहीं हटा सकता था। मोदी सरकार से पहले जम्मू-कश्मीर में 40 हजार लोगों की निर्मम हत्या हुई। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। यादव ने ये बातें गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय गुरुकमल में क्लस्टर की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले डॉ. यादव का कार्यालय पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वागत किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह में आयोजित कार्यक्रम के बाद गुरुकमल कार्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंचे थे। बैठक में औपचारिक स्वागत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों के साथ-साथ पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की और चुनाव प्रबंधन की बातें बताईं। डॉ. यादव ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से पूरी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। 

क्लस्टर की इस बैठक में गुरुग्राम, फरीदाबाद और महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा के चुनाव प्रबंधन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम भगवान राम और कृष्ण की संस्कृति को मानने वाले लोग हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सनातन संस्कृति को आगे लेकर जा रही है। उन्होंने कहा कि 10 सालों में उज्जैन, बनारस का पुनरुत्थान हुआ और अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बना। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है कि पूरा देश राममय हुआ है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि अब जल्द ही लोकसभा चुनावों की घोषणा होगी। चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत हितों को दरकिनार कर पार्टी हित के काम में जुटना है। जिस कार्यकर्ता को जो काम मिला है उसी काम में सर्वश्रेष्ठ देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की बदौलत लोकतंत्र जिंदा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित राष्ट्र के मिशन को हमें पूरा करना है। डॉ. यादव ने कहा कि भाजपा परिवार का हर सदस्य अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाए। सीएम ने कहा कि भाजपा में काम करने वाले कार्यकर्ता को मौका मिलता है। 

सीएम ने लोकसभा भिमानी महेंद्रगढ़ में कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं। गरीब से गरीब आदमी के घर में सुख का सूरज निकले, इसलिए प्रधानमंत्री जी निशुल्क अनाज दे रहे हैं। जिनका पक्का आवास नहीं है उन्हें पक्का घर बनाकर दे रहे हैं और जिनके घर गैस का चूल्हा नहीं है, उन्हें गैस कनेक्शन देने का काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि जब हम लोकसभा चुनाव में जा रहे हैं, तो हमें इस तरफ देखना पड़ेगा। अयोध्या में भगवान श्रीराम, उज्जैन में महाकाल का महालोक, बनारस में काशी विश्वनाथ और अब नंबर मथुरा का है। भगवान श्रीकृष्ण के जमाने से उनका सुदर्शन चक्र उंगली पर था.. अबकी बार कमल के फूल पर उंगली दबेगी, सुदर्शन चक्र चलेगा और कांग्रेस का पता नहीं लगेगा। जब तक पूरा चुनाव नहीं हो जाता, तब तक कोई शांति से नहीं बैठे। हम सभी कार्यकर्ता ड्राइविंग सीट पर बैठने वाले ड्राइवर हैं, जब ड्राइवर जागेगा, तभी मुकाम पर पहुंचेंगे।

G.NEWS 24 : राज्य सरकार ने किए 12 आईएएस अफसरों के तबादले !

6 जिलों के कलेक्टर बदले...

राज्य सरकार ने किए 12 आईएएस अफसरों के तबादले !

लोकसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें 6 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। सरकार ने रतलाम कलेक्टर भास्कर लक्षकार को राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का एमडी बनाया है। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को राज्यपाल का अपर सचिव बनाया है। 

वहीं, राज्यपाल के उपसचिव स्वरोचिष सोमवंशी को सीधी जिले का कलेक्टर बनाया है। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव धरणेन्द्र जैन को उमरिया कलेक्टर बनाया है। अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन संभाग राजेश बाथम को रतलाम कलेक्टर बनाया है। दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल को जॉइंट कंट्रोलर फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन, सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय को कर्मचारी चयन मंडल का संचालक बनाया है। 

नीमच अपर कलेक्टर नेहा मीणा झाबुआ की कलेक्टर होंगी। कलेक्टर झाबुआ तन्वी हुड्डा अब मप्र वित्त निगम इंदौर में एमडी होंगी। कलेक्टर उमरिया बुद्धेश वैद्य को विदिशा कलेक्टर, उप सचिव मुख्यमंत्री सुधीर कुमार कोचर को दमोह कलेक्टर बनाया गया है। भिंड जिला पंचायत मनोज सरियाम अपर आयुक्त सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल बनाए गए हैं।