G News 24 : बाबा महाकाल की शाही सवारी आज,सेल्फी पर रहेगा बैन !

 इस प्रकार रहेगा शाही सवारी का शेड्यूल...

बाबा महाकाल की शाही सवारी आज,सेल्फी पर रहेगा बैन !

उज्जैन।बाबा महाकाल की नगरी में आज श्री महाकालेश्वर भगवान की राजसी सवारी निकाली जाएगी, जिसमें देशभर से 10 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। सवारी शाम 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होगी और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रात 10 बजे मंदिर परिसर में वापस आएगी। इस बार सवारी में 10 ड्रोन से पुष्पवर्षा की जाएगी। सवारी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान सेल्फी लेने पर रोक रहेगी।

सात किलोमीटर लंबा रहेगा रूट...

श्री महाकालेश्वर भगवान की शाही सवारी श्रावण-भाद्रपद माह में निकाली जाती है। इस बार यह सवारी 18 अगस्त को शाम 4 बजे निकाली जाएगी। सवारी में छह मुखारविंद शामिल होंगे और इसका मार्ग लगभग सात किलोमीटर लंबा होगा। महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सवारी के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। लाखों भक्तों के आने का अनुमान है। पहली बार 10 ड्रोन से सवारी पर पुष्पवर्षा की जाएगी।

छह मुखारविंद होंगे सवारी में शामिल...

सवारी में रजत पालकी में श्री चंद्रमोलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारविंद और रथ पर सप्तधान मुखारविंद शामिल रहेंगे। सवारी से पहले मंदिर में पूजन-अर्चन किया जाएगा और मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

नोट कर लें टाइमिंग...

श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजन के बाद शाम 4 बजे सवारी रवाना होगी। मंदिर से सवारी 4:20 बजे कोट मोहल्ला, 4:30 बजे गुदरी चौराहा, 4:45 बजे बक्षी बाजार चौराहा, 5 बजे हरसिद्धि पाल, 5:15 बजे रामघाट पर पूजन, 6 बजे बंबई वाले की धर्मशाला, 6:30 बजे गणगौर दरवाजा, 7 बजे सत्यनारायण मंदिर, 7:30 बजे कमरी मार्ग, 7:45 बजे टंकी चौराहा, 8 बजे तेलीवाड़ा, 8:30 बजे कंठाल चौराहा, 9 बजे गोपाल मंदिर, 9:30 बजे गुदरी चौराहा, 9:45 बजे कोट मोहल्ला और रात 10 बजे मंदिर परिसर पहुंचेगी।


Reactions

Post a Comment

0 Comments