G.NEWS 24 : प्राइवेट पार्ट्स और मुंह में मिर्च पावडकर डालकर फेवी क्विक से चिपका दिया

दरिंदगी की इंतहां ... 

प्राइवेट पार्ट्स और मुंह में मिर्च पावडकर डालकर फेवी क्विक से चिपका दिया

गुना। गुना में अयान पठान नाम के एक दरिंदे ने युवती को बंधक बनाकर पहले पीटा और फिर इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने युवती के प्राइवेट पार्ट्स समेत मुंह में लाल मिर्च का पावडकर झोंक दिया। इतना ही नहीं, उसने ऐसा कर युवती के मुंह में फेवी क्विक भरकर उसे चिपका दिया। दरिंदगी की साऱी हदें पार करने भाग गया। इस मंजर को देख आमजन के साथ साथ पुलिस के भी होश उड़ गए। अमानवयीता की भेंट चढ़ी पीड़िता को अधमरी अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। 

युवती की हालत गंभीर है और वह बेहद डरी हुई है। सूत्रों की मानें तो युवती ने बयान में कहा कि अयान उसका पड़ोसी है, जिसकी नजर पीड़िता के पैतृक निवास पर थी और वो उसे हड़पने के लिए मकान की रजिस्ट्री करने के लिए उसे लगातार धमका रहा था।  जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने इस तरह से दरिंदगी दिखाई। जानकारी ये भी मिल रही है कि युवती और अयान लगभग 2 साल से रिलेशनशिप में थे।  पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

G.NEWS 24 : लड़की बालो ने दूल्हे सहित बारातियों को बंधक बनाकर पीटा !

लड़की ने दूल्हे पर लगाया शराब पीने का आरोप और शादी से किया इनकार...

लड़की बालो ने दूल्हे सहित बारातियों को बंधक बनाकर पीटा !

मुरैना। मुरैना के नगरा थाना अंतर्गत ग्राम भदावली में लहार से एक बारात पहुंची थी आपको बता दें कि यहां पर दूल्हे पर शराब पीने का आरोप लगाकर लड़की वालों ने दूल्हा और उसके पिता और अन्य दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की है। लड़की वालों ने शादी में खर्च हुए रुपए लेने के बाद बारातियों को छोड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहार नगर से बारात मुरैना गई थी। लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे पर शराब पीने का आरोप लगाया और शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद जमकर विवाद हुआ इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हा सहित बारातियों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी और बारातियों को बंधक बनाकर कहा की शादी में खर्च हुए रुपए देने पड़ेंगे इसके बाद ही तुमको छोड़ेंगे। 

दूल्हा पक्ष के लोगों ने दुल्हन के पिता द्वारा चार लाख 90 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है। नगरा थाना पुलिस को लहार पचपेड़ा तिराहा निवासी वीरेंद्र सिंह ने एक लिखित आवेदन दिया और बताया में बीरेन्द्र सिंह पुत्र शिवचरण सिंह उम्र 55 साल तहसील लहार ने आवेदन देते हुए कहा है कि वह  ITBP में दिल्ली में ए.एस. आई के पद पदस्थ है और  दिनांक 17.04.24 को में अपने लड़के अखलेश की बारात लेकर ग्राम भदावली जिला मुरैना गया था,तभी समय करीबन रात्री 11:30 बजे का होगा तभी लड़की वालो के परिजन बोले कि तुम्हारा लड़का (दूल्हा) शराब पिए हुये है। 

हम शादी नहीं करेंगे इसी बात पर लड़‌की वालो के परिजन राजू तोमर (लड़की का पिता) व मोहित तोमर, सौरभ तोमर भोलू व अन्य करीबन 10 लोग एक राय होकर आये और गंदी गंदी गालियाँ देने लगे हम लोगो ने गालिया देने से मना किया तो हमारे साथ लात-घूंसे व लाठी, डण्डो से मारपीट करने लगें। लात-घूसों से मारपीठ करने से मेरे मूदी चोटे आई तथा अमित चौहान के बाई आख पर भूदी चोट आई एवं अभिषेक व अखलेश के शरीर में कई जगह चोटें आई तभी ध्रुत तोमर, राघवेन्द्र सिंह भदौरिया आ गए। इन्होने बीच-बचाव किया,लड़की के परिजन बोले कि हमें शादी नहीं करती है।बारात वापस लेके जाओ और हमारी शादी में ५,१०,००० खर्चा हुआ हो हमे दे दो, फिर हम लोगो ने लड़‌की के परिजन को 44000 नगद व 4,46,000 फोन पे के माध्यम ने दिए है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

G.NEWS 24 : राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, तो भला वो जनता की गरीबी दूर कर पायेगा !

जब खुद गड्ढे में डूबे हो, तो दूसरो को कैसे निकालो...

राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, तो भला वो जनता की गरीबी दूर कर पायेगा !

मुरैना। बहुत पुरानी कहावत है, जब खुद गड्ढे में डूबे हो, तो दूसरो को कैसे निकालो। यह कहावत मुरैना की राजनीति में सौ-प्रतिशत सच साबित होती दिखाई दे रही है। मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट्स ने नामांकन पत्र दाखिल करते समय अपनी चल-अचल संपत्ति का जो ब्यौरा दिया है, उसमे बीएसपी कैंडिडेट सबसे धनी होने के बावजूद भी साढ़े तीन अरब के कर्जदार है। यह कर्जा उनकी कुल संपत्ति से करीब 20-25 गुना अधिक है। वहीं भाजपा प्रत्याशी पर भी साढ़े 33 लाख का कर्जा है। जो राजनेता खुद ही कर्जे में डूबा हो, वो भला जनता की गरीबी कैसे दूर करेंगे। यह सवाल जनता के मन मे उफान मार रहा है।

जानकारी के अनुसार मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा-कांग्रेस व बसपा तीनो ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में अपने-अपने नामांकन फार्म दाखिल कर दिए है। नामांकन फार्म के साथ उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्तियों का जो ब्यौरा प्रस्तुत किया है, वह बड़ा ही रोचक है। कांग्रेस प्रत्याशी नीटू उर्फ सत्यपाल सिंह सिंकरवार ने अपनी संपत्ति का खुलासा करते हुए बताया है कि, उनके पास 5 लाख नगदी के अलावा डेढ़ लाख बैंक वैलेंस है। इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 28 लाख के सोने के है। उन पर किसी वैंक का कोई लेनदेन नहीं है। 

इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने पौने पांच लाख नगदी तथा पौने दो लाख रुपये का वैंक बैलेंस बताया है। उन्होंने मकान व खेती के लिए करीब साढ़े 33 लाख रुपये बैंक से कर्जा भी लिया हुआ है। उधर बीएसपी प्रत्याशी व केएस ऑयल मिल ग्रुप के चेयरमेन रमेश गर्ग साढ़े 14 करोड़ के मालिक होते हुए भी करीब साढ़े तीन अरब के कर्जदार है। तीनो ही प्रत्याशियों के बैंक ब्यौरे हैरान करने वाले है। चूंकि बीएसपी कैंडिडेट का प्रमुख चुनावी एजेंडा ही जिले से बेरोजगारी दूर करना है, ऐसे में वे इतने बड़े कर्जदार होते हुए, कैसे अपने चुनावी एजेंडे को भुनाएंगे। 

इधर बीजेपी व कांग्रेस कैंडिडेट की बात की जाए तो इनका संपत्ति ब्यौरा भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लग रहा है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में 5-5 लाख नगदी के अलावा 2-2 लाख रुपये बैंक बैलेंस बताया है। जबकि दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी काफी धनाढ्य परिवार से बिलोंग करते है। नगदी व बैंक बैलेंस के हिसाब से आंकलन किया जाए तो वे इतनी छोटी पूंजी के साथ लोकसभा चुनाव को कैसे मैनेज करेंगे। यह बात हर किसी की समझ से परे है। ऐसे के शहर के एक ही चर्चा जोर पकड़ रही है, साढ़े तीन अरब के कर्जदार लोगों की गरीबी दूर कैसे करेंगे? क्या दोनों ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी छोटी पूंजी के सहारे चुनावी रण जीत पाएंगे?

G.NEWS 24 : ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा !

की थी 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग...

ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा !

दतिया। ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने दतिया के दुरसड़ा थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगे हाथों पकड़ लिया है। प्रधान आरक्षक पूरन पटवा नाम के व्यक्ति पर एक मामले में धारा ना बढ़ाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। 

आपको बता दें कि पूरन पटवा पर जमीन के संबंध में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है इस मामले में प्रधान आरक्षक हरेंद्र पलिया ने 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

ह रिश्वत प्रधान आरक्षक इस मामले में धारा नहीं बढ़ाने के लिए मांग रहा था। ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने प्रधान आरक्षक को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। प्रधान आरक्षक ने 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। पहली किस्त लेते हुए वह पकड़ा गया।

G.NEWS 24 : आचार संहिता के बीच हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग

पैसों के लेन-देन को लेकर चल रहा था झगड़ा...

आचार संहिता के बीच हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग

मुरैना। जौरा में लेन-देन के मामले में हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश रात में किराने की दुकान के सामने आए। दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बता दें कि जौरा कस्बे में हनुमान जी के मंदिर के पास कमलेश गुप्ता की परचून की दुकान है। रात को वह दुकान पर बैठे हुए थे। इसी समय बदमाश उनकी दुकान के बाहर पहुंचे और पांच फायर किए। इसके बाद भाग गए। 

देर रात में ही दुकानदार जौरा थाने में पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, पुलिस का कहना है कि दुकानदार का आरोपियों के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा था। जब दुकानदार ने उधार के रुपये वापस नहीं लौटाए तो आरोपियों ने उसकी दुकान के बाहर जाकर फायरिंग कर दी। दुकानदार आरोपियों को पहचानता है। पुलिस को आरोपियों के नाम बताए हैं। दुकानदार का कहना है कि तीनों आरोपियों के मुंह बंधे हुए थे। मोटरसाइकिल को कपिल सिकरवार निवासी सिकरौदा चला रहा था। 

बीच में मुंह बांधे बैठे हुए व्यक्ति को वह नहीं पहचान सका है। सबसे पीछे आकाश सिकरवार निवासी खिढौरा गांव मुंह बांधे बैठा था। उसने कमर से कट्टा निकाल कर दुकान पर फायरिंग की। दुकान के शटर में गोलियों के निशान बने हुए हैं। घटना को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपियों ने पहले शराब पी थी। पुलिस ने रात में ही तीनों के घरों पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। जौरा थाना प्रभारी जयभान सिंह यादव का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

G.NEWS 24 : एक तरफ डबल इंजन सरकार, दूसरी तरफ डबल डेंजर कांग्रेस : PM मोदी

पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को किया संबोधित...

एक तरफ डबल इंजन सरकार, दूसरी तरफ डबल डेंजर कांग्रेस  : PM मोदी

गुना/मुरैना। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने दशकों तक सरकार चलाई है। लेकिन उन नौजवानों ने वो दिन नहीं देखे होंगे, जो आज 20-25 सालों के होंगे। लेकिन समय की मांग है कि उन्हें भी उस समय की बातें पता हों। कांग्रेस ने यहां विकास का जो मॉडल विकसित किया था, अगर एक शब्द में कहें तो वह मॉडल था ’लापता मॉडल’। इस मॉडल में बिजली लापता, सड़क लापता और पानी भी लापता था। रोजगार, गरीबों के घर और विकास भी लापता था। कांग्रेस के राज में नौजवानों का भविष्य लापता था और किसानों का कल्याण भी लापता था। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुना और मुरैना में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं को संबोधित करते हुए कही। गुना की सभा में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुरैना की सभा में केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं दिमनी प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल डेंजर लोग हैं। डबल इंजन सरकार में एक इंजन केंद्र सरकार का और एक इंजन भाजपा की राज्य सरकार का होता है और प्रदेश का विकास डबल तेजी से होता है। भाजपा की राज्य सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को तेज गति से जमीन पर उतार रही है। 

लेकिन जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो वह मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करती थी। राज्य सरकार के सभी कामों में रुकावट डालती थी। 2014 में आपने हमें सेवा का अवसर दिया और डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से एमपी के विकास ने असल तेजी पकड़ी है। श्री मोदी ने कहा कि जब 10 सालों तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तो एमपी का बजट 20000 करोड़ हुआ था, जिसे बाद में 80000 करोड़ कर दिया गया था। लेकिन हमारी सरकार ने उसे बढ़ाकर 3 लाख करोड़ से ऊपर पहुंचा दिया है। इसका मतलब है डबल इंजन सरकार में प्रदेश के लोगों की कमाई तेजी से बढ़ रही है। इसलिए डबल इंजन सरकार जरूरी है। श्री मोदी ने कहा कि जब समर्थन मूल्य पर खरीदी की बात आती थी, तो कांग्रेस बातें बड़ी-बड़ी करती थी, लेकिन खरीदी कम करती थी। चाहे गेहूं हो, धान, दलहन हो या तिलहन हो, कांग्रेस स्टॉक का नियम लगा देती थी और खरीदी भी देरी से शुरू करती थी। गरीब किसान जब बाजार में सस्ते में लुट जाता था, उसके बाद कांग्रेस की सरकार मैदान में आती थी। जो अनाज खरीदा जाता था, वो भी गोदामों में पड़े-पड़े सड़ जाता था। उस समय टीवी वाले दिखाते थे कि अनाज की बोरियां स्टेशन के बाहर खुले में पड़ी भीग रही हैं, सड़ रही हैं और दुर्गंध फैल रही है। 

दूसरी तरफ भुखमरी भारत के गरीबों को परेशान कर रही थी। कांग्रेस के पास इस स्थिति से पार पाने की कोई सोच नहीं थी। देश के किसानों को इस संकट से भाजपा सरकार ने निकाला है। भाजपा सरकार के प्रोत्साहन से प्रदेश में अन्न उत्पादन का रिकॉर्ड बना है। श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने 55000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे हैं और इसका बड़ा हिस्सा प्रदेश के किसानों को भी मिला है। साथ ही हमारी सरकार ने अपने अन्न भंडार देश के जरूरतमंदों के लिए खोल दिए हैं। श्री मोदी ने कहा कि कोरोना संकट को याद कीजिए, हर तरफ मौत मंडरा रही थी। उस समय लोगों की जिंदगी बचाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी बन गई थी। लोग घरों से निकल नहीं पाते थे। उस समय हमने तय किया कि किसी गरीब का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। बच्चे रात को भूखे नहीं सोना चाहिए और किसी मां की आंखों में बेबसी के आंसू नहीं आना चाहिए। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की और देश के अनाज भंडार गरीबों के लिए खोल दिये। देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त में राशन बांटना शुरू कर दिया। साथियो यह योजना अगले महीने पूरी हो जाएगी। लेकिन मैंने यह तय किया है कि इस योजना को बंद नहीं होने दूंगा और पांच साल और चालू रखूंगा। आप बताइये, मैंने सही सोचा है या नहीं? 

अगर आपको मेरी बात सही लगती है, तो अपना मोबाइल निकालिये और फ्लैश जलाइये, मुझे अपना समर्थन दीजिए। श्री मोदी ने कहा कि आप सभी लोगों के मोबाइल से जो रोशनी निकल रही है, यह गरीबों को ताकत देने वाली है। इस समर्थन के लिए मैं आपका आभारी हूं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मैं गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहा हूं, तो कांग्रेस के लोग परेशान हो रहे हैं। वो कह रहे हैं कोरोना के समय तो ठीक था, लेकिन अब मोदी पांच साल और मुफ्त अनाज देने की बात कर रहा है। कांग्रेस वालों ने घोषणा की है कि वह इलेक्शन कमीशन जाएंगे और मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे। उनका कहना है कि मोदी पांच साल लिए गरीबों को अनाज देने की बात कर रहा है, बड़ा गुनाह कर रहा है। श्री मोदी ने कहा कि क्या मुझे कांग्रेस की हरकतों से डरकर अपने निर्णय को बदलना चाहिए? क्या मुझे गरीबों की सेवा करने से अपने आप को रोकना चाहिए? क्या कांग्रेस की हरकतों के सामने मुझे झुकना चाहिए? मैं कांग्रेस वालों से कह देना चाहता हूं कि आपको दुनिया की जिस अदालत में जाना है चले जाइये, मैं तो गरीब को मुफ्त राशन की अपनी गारंटी को पूरा करके रहूंगा। 

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि छोटे-बड़े शहरों में रहने वाले मिडिल क्लास परिवारों के लिए भाजपा सरकार लगातार कदम उठा रही है। केंद्र सरकार ने भारत आटा के ब्रांड नाम से सस्ता आटा देने का अभियान शुरू किया है। हमारी कोशिश है कि गरीब और मध्यम वर्ग की ज्यादा से ज्यादा बचत हो। इसके लिए हमने देश भर में जन औषधि केंद्र खोले हैं। इन केंद्रों में दवाओं पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलता  है। यानी अगर किसी परिवार में 200-300 रुपए की दवाई आती थी, तो अब वह 20 में मिल जाती है। इस तरह जो पैसे बचते हैं, उससे बच्चों को दूध पिलाया जा सकता है, बाजार घुमाने ले जाया जा सकता है। एलईडी बल्ब की वजह से मध्यम वर्ग का बिजली का बिल कम आ रहा है। आने वाले समय में हम सौर ऊर्जा की ऐसी योजना लाने वाले हैं, जिससे घर की  बिजली तो मुफ्त हो ही जाएगी, घर में बनी बिजली सरकार खरीदेगी और पैसे देगी। उन्होंने कहा कि पहले मैं एयरपोर्ट पर देखने चला जाता था। मन करता था, लेकिन टिकट महंगा होता था। 

लेकिन अब मोदी ने यह तय कर दिया है कि जो हवाई चप्पल पहनता है, वह भी हवाई जहाज में जा सकेगा। हमने टिकट में भी डिस्काउंट कर दिया है। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार हो या मध्यप्रदेश की सरकार, माता-बहनों के लिए सुविधा उपलब्ध कराना और उनका सशक्तीकरण हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस ने हमारी माता-बहनों को धुएं में रखा, लेकिन भाजपा सरकार ने  मध्यप्रदेश की 80 लाख से अधिक बहनों को उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन दिया है। मोदी ने बहनों के लिए गैस सिलेंडर को 500 रूपए और सस्ता कर दिया है। लेकिन बहनो आपका यह भाई यहीं पर रुकने वाला नहीं है। भाजपा की सरकार आपकी रसोई तक पाइप से गैस पहुंचाने का प्रयास कर रही है। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बन जाने के बाद हम इस अभियान को और तेज करने वाले हैं। श्री मोदी ने कहा कि हमारे समाज में जो भी संपत्ति होती है, वो या तो पति के नाम पर होती है या फिर बेटे के नाम पर। इसलिए हमने निर्णय किया प्रधानमंत्री आवास योजना के जो घर दिये जा रहे हैं, उस घर की मालकिन परिवार की महिला होगी। सरकार के इस कदम से महिलाएं लखपति बन रही हैं। 

श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ घर बने हैं और हम जितनी भक्ति से भगवान राम का मंदिर बनाते हैं, उतनी ही भक्ति से गरीबों के घर भी बनाते हैं। श्री मोदी ने कहा कि लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना बेटियों, बहनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रही है। स्वयं सहायता समूह अभियान के माध्यम से हमारी ग्रामीण बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भी हमने बड़ा अभियान चलाया है। केंद्र सरकार ने इन समूहों को बैंकों से मिलने वाले लोन दो गुना कर दिए हैं। पहले बिना गारंटी इन समूह को 10 लख रुपए तक लोन मिलता था अब हमने इसे 20 लाख रुपये तक कर दिया है। श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार स्व सहायता समूह की बहनों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग और ड्रोन देने की योजना भी बना रही है। ड्रोन के उपयोग से बहनों बेटियों को अतिरिक्त आय होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आप में से जो लोग अखबार पढ़ते हैं या टीवी देखते हैं, उन्होंने कल एक घटना के बारे में पढ़ा या सुना होगा। घमंडिया गठबंधन के बहुत बड़े नेता जो इंडी एलायंस का झंडा लेकर घूम रहे हैं और देश की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तरह-तरह के खेल कर रहे हैं, उन्होंने विधानसभा में माता-बहनों का अपमान किया। 

माता-बहनों की उपस्थिति में उन्होंने ऐसी भाषा में बात की, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। इससे भी ज्यादा शर्मनाक तो यह है कि इंडी एलायंस का एक भी नेता बहनों के इस भयंकर अपमान पर एक शब्द भी नहीं बोला। श्री मोदी ने कहा कि जो नेता माता-बहनों के अपमान पर चुप रहते हैं, एक शब्द नहीं बोलते, क्या वो आपका सम्मान कर सकते हैं? श्री मोदी ने कहा कि मेरी माता-बहनो आपके सम्मान के लिए मुझे जो करना पड़़ेगा मैं करूंगा और कभी पीछे नहीं हटूंगा। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास भविष्य की सोचने की क्षमता नहीं बची है। कांग्रेस न आज के युवाओं के लिए कुछ कर सकती है और न ही आने वाली पीढियों के लिए। श्री मोदी ने कहा कि आपके हाथ में आज जो मोबाइल है, वह मेड इन इंडिया है, क्या आपको इस बात पर गर्व नहीं होता? कांग्रेस के जमाने में देश में मोबाइल बनाने वाली सिर्फ दो फैक्ट्रियां थीं। उस समय भारत हजारों करोड़ रुपए के मोबाइल दूसरे देशों से मंगवाता था। हमारी सरकार ने प्रयास किए और आज देश में मोबाइल बनाने वाली 200 फैक्ट्रियां हैं। इन फैक्ट्रियों में बने मोबाइल सिर्फ देश में ही नहीं खरीदे जा रहे, बल्कि विदेशों में भी भेजे जा रहे हैं। 

कांग्रेस की सरकार होती तो ऐसा कभी नहीं हो पाता। इसलिए देश-प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस से सतर्क रहने की जरूरत है। श्री मोदी ने कहा कि देश के हर जिले में कोई न कोई विशेष उत्पाद होता है, लेकिन कांग्रेस ने कभी देश के उत्पादों पर गर्व नहीं किया, कभी लोकल के लिए वोकल नहीं रही। गुना का धनिया इतना बेहतरीन है, लेकिन कांग्रेस ने कहीं भी उसकी चर्चा नहीं की। हमने एक जिला-एक उत्पाद योजना बनाई और आज गुना का धनिया सारी दुनिया में जा रहा है। अशोकनगर के चंदेरी हैंडलूम की मांग विदेशों में भी हो रही है। जी-20 सम्मेलन में भी चंदेरी साड़ियों की डिमांड रही। हमारे गांव के, शहर के या देश के लोग जो चीजें बनाते हैं, क्या उन्हें ज्यादा से ज्यादा नहीं बिकना चाहिए? क्या इससे गरीबों को लाभ नहीं होता है? क्या इससे देश का पैसा देश में ही नहीं रहता? क्या मुझे कांग्रेस का कोई ऐसा नेता बता सकते हैं, जिसने यह कहा हो कि स्थानीय उत्पाद खरीदें? क्या ऐसे लोग देश की सेवा कर सकते हैं? क्या इन्हें मौका देना चाहिए? श्री मोदी ने कहा कि हमने विश्वकर्मा साथियों की भलाई के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है और मैं नौजवान साथियों से आग्रह करता हूं कि वे विश्वकर्मा साथियों द्वारा बनाए गए उत्पाद खरीदें। 

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर-चंबल अंचल को भी अभावों में रखा। इतने बड़े मध्यप्रदेश में सड़कों की लंबाई सिर्फ डेढ़ लाख किलोमीटर थी। भाजपा सरकार ने सड़क नेटवर्क को अब करीब चार लाख किलोमीटर तक बढ़ा दिया है। 8 लेन के शानदार हाइवे और आधुनिक एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। लेकिन जो सड़कें बन रही हैं, उनके रखरखाव के लिए भी प्रदेश में भाजपा की सरकार होना जरूरी है। श्री मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं कि ग्वालियर-चंबल का नौजवान यह कभी नहीं चाहेगा कि विकास को रोकने वाली कांग्रेस सरकार कभी यहां वापस आए। इसलिए एक ही मंत्र, एक ही नारा और एक ही संकल्प-फिर एक बार भाजपा सरकार। मुरैना की सभा के दौरान पार्टी प्रत्याशी लालसिंह आर्य, डॉ. अरविंद भदौरिया, माया सिंह, भारत सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाह, इमरती देवी, जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता सहित भिण्ड, मुरैना और ग्वालियर जिले की विधानसभाओं के पार्टी प्रत्याशी उपस्थित थे। गुना की सभा के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद केपी यादव, राजगढ सांसद C रोडमल नागर, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार सहित गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के पार्टी प्रत्याशी उपस्थित थे। मंच का संचालन पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने किया। 

G.NEWS 24 : भिण्ड में भाजपा प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क कर माँगा चुनावी जनसमर्थन

विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे...

भिण्ड में भाजपा प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क कर माँगा चुनावी जनसमर्थन

भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह ने मंगलवार को किशोर सिंह कुआंपुरा (जामपुरा), जामपुरा, अतरसुमा, रतनपुर, हरिवंश की खोड, काशीपुर, रछेडी, गूघुकापुरा, कल्याणपुर हरभान का पुरा, भूर सिंह का पुरा, मोहर सिंह का पुरा, कंधई का पुरा, मूंगा का पुरा, बाग का मदईया, बाग महल का पुरा अच्छाई पुरा सघन जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह कुशवाह के जनसंपर्क के दौरान जामपुरा में ग्रामीण जिन्होंने चांदी का मुकुट एवं गदा बैठकर उन्हें सम्मानित किया वहीं आठ स्थानों पर तुलादान किया गया। 

उन्होंने हर समाज के मतदाताओं के बीच घर-घर पहुंचकर विकास और सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने हेतु जनता से समर्थन मांगा और कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने एक भी विकास कार्य नहीं कराया और ना ही आपके बीच आए। आपने मुझे विधायक बनाया तो मैंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अबकी बार मैं फिर आपके बीच में आया हूं आप 17 नवंबर को होने जा रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ जिताकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर मुझे जन सेवा का आशीर्वाद प्रदान करें। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा, उदयवीर सिंह भदौरिया एडवोकेट एवं पार्टी के तमाम कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे।

अटेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने मंगलवार को जौरी अहीर कोर्ट, स्मा बरकारा, परियाया, चिलोगा, विजौरा, भदौरिया का पुरा, कोसड, मनोपुरा, क्यारिपुरा, सुरपुरा अजुद्धपुरा में सघन जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए 5 हजार करोड रुपए के विकास कार्य कराएं। अभी तक कांग्रेस के कई प्रतिनिधि रहे होंगे वह बताएं कि रही आपकी सरकारों में कितने विकास कार्य हुए। विकास ही मेरी प्राथमिकता है, विकास के क्रम में अटेर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा यह चुनाव मेरा नहीं मेरी विधानसभा क्षेत्र की देव दुर्लभ जनता का है। 

उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कमल के फूल पर मोहर लगाकर प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाएं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, विधानसभा संयोजक शैलेंद्र पालीवाल, विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा, पूर्व सरपंच अशोक पुरोहित, जिला पंचायत सदस्य सुखपाल सिंह भदौरिया, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह तोमर, राय सिंह नरवरिया, शैलेंद्र सिंह भदौरिया, राजीव सिंह भदौरिया रिरौली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राकेश शुक्ला ने मंगलवार को ग्रामों अरेले का पुरा, सीताराम की लावन, श्यामपुरा, डोंगर पुरा, विजयगढ,़ कृपे का पुरा, चपरा, ऐमन पुरा मंे सघन जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही भारतीय जनता पार्टी और मेरा लक्ष्य है। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में मंत्री रहते हुए ओपीएस भदौरिया ने जिस तरह क्षेत्र का विकास कराया उसी तरह उस क्रम को मैं आगे बढ़ाउंगा। इसलिए आप 17 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए आप प्रचंड बहुमत के साथ मुझे आशीर्वाद प्रदान करें ताकि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही आपके क्षेत्र में और अधिक विकास हो सकें। 

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोहद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लाल सिंह आर्य ने मंगलवार को देहगांव, भमरोली, ऊक्षावल, गुहीसर, राजपुर, गढाई का पुरा, खीरी का पूरा मारखोरी पहाड़िया आदि ग्राम क्षेत्रांे में जनसंपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगा और कहा कि आप सभी के जन सहयोग से गोहद के विकास को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मेरी रहेगी। 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा संविधान सभा के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को आगे बढ़ते हुए समाज को सम्मानित करने का काम किया है। उन्होंने कहा जितने भी बाबा साहेब के तीर्थ स्थल है उनका विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार ने किया। कांग्रेस ने बाबा साहब को संसद में जाने से रोककर दलित समाज को अपमानित करने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति विरोधी पार्टी है। 

G.NEWS 24 : जनता की सुरक्षा एवं मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोडूंगा : राकेश शुक्ला

भाजपा प्रत्याशियों ने की जनसम्पर्क...

जनता की सुरक्षा एवं मान-सम्मान में कोई कसर नहीं छोडूंगा : राकेश शुक्ला

भिण्ड। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी श्री राकेश शुक्ला ने सोमवार को बहुआ जल्हारीपुरा, महाराजापुरा, बाजे, पनऊँआ, सेथरी में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर श्री शुक्ला ने कहा कि मेहगावं क्षेत्र के विकास के लिए मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में सेवा का भाव रहा है और कांग्रेस की सरकार झूठ और छल कपट करने वाली सरकार रही है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झूठ का पत्र लेकर आए थे, अब फिर लेकर आ गए। इस अवसर पर सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया - अटेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने सोमवार को सरूपुरा, इंगुरी, कमलापुर, मसूरी, मृगपुरा, कांकरन का पुरा, सुरपुरा, विजयगढ़, बगुलरी, महेवा, बधेड़ी में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव अभेद क्षेत्र के विकास के लिए मैं आपकी सेवा करने के लिए आया हूं। अटेर विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में कोई कसर नहीं छोडूंगा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।

अंबरीश शर्मा - लहार विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी श्री अम्बरीश शर्मा गुड्डू भैया ने वार्ड-1, वार्ड-2  वार्ड-3, वार्ड-4, वार्ड- 5, वार्ड-6 में सघन जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद से ही क्षेत्र के विकास, और सुरक्षा की गारंटी मेरे कंधों पर है। मैं हमेशा हर क्षण आपके लिए खड़ा रहूंगा। पार्टी प्रत्याशी शर्मा का घर-घर में मतदाताओं ने चंदन से तिलक करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। जनसंपर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष श्री देवेंद्र उपाध्याय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री रामकुमार कौरव, जिला मंत्री श्री राजेश कौरव, अंजनी कुरचनिया तथा पार्टी के समस्त पदाधिकारी, स्थानीय समिति के बूथ अध्यक्ष शामिल थे। 

नरेंद्र सिंह कुशवाह - भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह ने सोमवार को मिश्रन का पुरा, चरथर, हीरालाल का पुरा, बीच का पुरा, कंचौगरा, रूप सहाय का पुरा, चार घर का पुरा, बांग्ला धर्म आंकापुरा शंकर का पुरा, मानिकपुर, परसोना बरिया का पुरा में सघन जनसंपर्क करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र का चुनाव मैं नहीं क्षेत्र की जनता प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि लाड़ली बहनों के लिए 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए और अब धीरे-धीरे 3000 रूपए की राशि उनके खाते में डाली जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं को 450 रुपए में घरेलू गैस का सिलेंडर भी मिलने लगेगा। प्रदेश सरकार बनते ही प्रत्येक क्षेत्र के विकास को आपके बीच हमेशा सुख और दुख में साथ रहकर मैं कार्य करूंगा।

G.NEWS 24 : भिंड में BJP के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर मांगा जनसमर्थन

प्रत्याशी लाल सिंह आर्य ने किया मोटरसाइकिल से जनसंपर्क...

भिंड में BJP के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर मांगा जनसमर्थन

नरेंद्र सिंह कुशवाह - भिंड विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी श्री नरेंद्र सिंह कुशवाह ने रविवार को अपना जनसंपर्क श्यामपुरा, खेरा, देवी सिंह का पुरा, लटूरी का पुरा, चकरा, नरसिंह कापुरा, विलाव का पुरा क्षेत्र में किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा जनता की सेवा के लिए है। आपका आशीर्वाद मुझे मिलेगा तो मैं क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई विचारधारा नहीं है यह मात्र झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करती हैं। 

पार्टी प्रत्याशी ने कहा कि आप सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर भाजपा का कमल खिलाकर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए मुझे आशीर्वाद प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट प्रदेश के विकास और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री श्याम सिंह राठौर, मंडल महामंत्री श्री सत्येंद्र सिंह राजावत एवं ग्राम पंचायत के सरपंच ग्रामीण जन पार्टी कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे। 

लाल सिंह आर्य - भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोहद विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी श्री लाल सिंह आर्य ने नगर परिषद में 17 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए क्षेत्र में मोटरसाइकिल से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगे और कहा कि यह चुनाव गोहद के विकास के लिए है। 

आपका आशीर्वाद मिला तो गोहद विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल दूंगा। जनसंपर्क अभियान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. रमेश दुबे, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रभारी श्री अवधेश सिंह कुशवाह, एडवोकेट जिला महामंत्री श्री कमल शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह कुशवाह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

डॉ. अरविन्द्र भदौरिया - अटेर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने रविवार को गढूपुरा देहरा मठी का पुरा, बढपुरा-बढपुरी निवारी का पुरा, निवारी तोर का पुरा, जम्हौरा-जौरी छिड़ीयापुरा में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा विकास की राजनीति करती है। यह चुनाव विकास और विश्वास का चुनाव है। 

यह चुनाव अटेर के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने का चुनाव है। आप सभी का आशीर्वाद मिला, तो लहार विधानसभा क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। इस बार आप लहार में भाजपा की जीत का रिकॉर्ड बनाइए। इस चुनाव में डॉ. भदौरिया नहीं, बल्कि अटेर एक-एक नागरिक प्रत्याशी है। मैं हर पल आपका सेवक बनकर आपके साथ ही रहूंगा। 

अमरीश शर्मा - लहारविधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अमरीश शर्मा गुड्डू ने रविवार को जगदीशपुर, पन्नापुरा, रिनिया, रायपुर, ज्ञानपुर, बार्थरा, दवोह में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जो अब तक काफी समय से इस क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं। 

उन्होंने लहार क्षेत्र के विकास के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया, न तो उन्हें लहार के विकास से मतलब है, न उनकी कांग्रेस को प्रदेश के विकास से। वह तो केवल लहार की जनता को भ्रमित करने का कार्य करते हैं, इसलिए विकसित लहार के लिए आप भाजपा के पक्ष में मतदान करें।

G News 24 : 4 दिन के अंतराल से शाह,मोदी एक फिर अंचल में प्रवास पर होंगे !

 अमित शाह 4 नवम्बर और पीएम 8 नवम्बर को जनसभा को करेंगे संबोधित...

4 दिन के अंतराल से शाह,मोदी एक फिर अंचल में प्रवास पर होंगे !

ग्वालियर।  मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 सीटों पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पूरा फोकस है। यही वजह है कि 5 दिन में दूसरी बार अमित शाह ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा पर आ रहे हैं। 30 अक्टूबर को ग्वालियर में संभागीय बैठक में शामिल हुए थे। अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अमित शाह 4 नवम्बर को ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर आ रहे है।

4 नवम्बर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिवपुरी के करैरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वह शिवपुरी के सिरसौद, मनपुरा, भौंती, पगरा, पिछौर के ढला, बदरवास में रथ सभा करेंगे। इसके बाद पिछोर, श्यौपुर, ग्वालियर के इंटक मैदान में जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे। 8 नवम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी भी एक बार फिर ग्वालियर-चंबल संभाग में आकर जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। कार्यक्रम तो बन गया है लेकिन अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है।

G.NEWS 24 : उम्मीदवारों को नामांकन की राशि ऑनलाइन जमा करना होगी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार...

उम्मीदवारों को नामांकन की राशि ऑनलाइन जमा करना होगी

भिण्ड। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नामांकन दाखिल करने के लिये नामांकन शुल्क की राशि ऑनलाइन जमा करना होगी। नामांकन राशि को जमाध्प्राप्त करने के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने स्टेंडिंग कमेटी में बताए की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं इनके अधिनस्थ कार्य करने वाले कर्मी आदि मौजूद थे। 

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री और वरिष्ठ कोषालय अधिकारी की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एवं सिस्टम ने नामांकन दाखिल करने के साथ ही नामांकन शुल्क की राशि ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामांकन राशि किस तरह ऑनलाइन जमा की जाना हैं। नामांकन शुल्क की राशि ऑनलाइन जमा करने के साथ ही उसके चालान/रसीद नामांकन फार्म के साथ संलग्न करना होगा। 

बताया गया कि अभ्यर्थी अपने नेट बैंकिंग/ओ.टी.सी के माध्यम से ऑनलाइन राशि जमा कर सकते हैं। बताया गया कि उम्मीदवार शासकीय कोष में ऑनलाइन/ओटीसी के माध्यम से राशि ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। जिससे की उनके द्वारा किए गए सभी लेनदेन की जानकारी एवं रिपोर्ट त्वरित उपलब्ध रहेगी। चालान जमाकर्ता ऑनलाइन रिफंड हेतु आवेदन कर सकते हैं। जमाकर्ता का आवेदन संबंधित जिले के आहरण संवितरण अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध हो जाता है जिसके लिए चालान जमा किया गया है।

G.NEWS 24 : स्कूटी पर पटाखे ले जाते वक्त जबरदस्त विस्फोट

स्कूटी के उड़े परखच्चे, घायलों को किया ग्वालियर रेफर...

स्कूटी पर पटाखे ले जाते वक्त जबरदस्त विस्फोट

मुरैना। मुरैना जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र के रेतपुरा गांव में रहने वाले दो दोस्त संजय नगर खदरा इलाके में गोदाम से पटाखे खरीदकर स्कूटी से अपने गोदाम पर ले जा रहे थे. तभी संजय नगर इलाके की सड़क पर दचका लगने के साथ ही बारूदी पटाखों में जबरदस्त विस्फोट हो गया. विस्फोट से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. विस्फोट इतना जबरदस्त हुआ कि स्कूटी सहित दोनों सवार करीब पांच फीट ऊंचाई तक उछले और फिर जमीन जा पर गिरे, जिससे दोनों दोस्त गंभीर घायल हो गए. इलाज के लिए घायलों को अंबाह अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर उन्हें अम्बाह से जिला अस्पताल ओर जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया.

इलाके में फैली दहशत :अम्बाह के रेतपुरा गांव में रहने वाले दो दोस्त 22 वर्षीय सूरज जाटव और चंदू जाटव संजय नगर खदरा इलाके से पटाखे खरीदकर स्कूटी पर रखकर अपने गोदाम जा रहे थे. इसी बीच संजय नगर खदरा इलाके में तेज आवाज के साथ पटाखों में ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के साथ ही इलाके में दहशत फैल गई. लोगों ने देखा कि एक स्कूटी के परखच्चे उड़ गए थे, वहीं दो युवक सड़क पर तड़प रहे थे. पहले लोगों को ब्लास्ट की वजह से डर लगा. इसके बाद एंबुलेंस ओर पुलिस को सूचना दी गई. दोनों घायल सूरज जाटव ओर चंदू जाटव को इलाज के लिए अंबाह अस्पताल ले जाया गया.

नहीं थम रहा अवैध कारोबार :इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. बाद में दोनों घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है. इस मामले में ASP अरविन्द ठाकुर का कहना है कि मामला संदिग्ध है. पटाखे अवैध बताए जा रहे है, जिसकी जांच की जा रही है. बता दें कि दीपावली त्यौहार आने से पहले ही अवैध पटाखों का कारोबार चरम पर पहुंच जाता है. अंबाह इलाके में भी तेजी से यह धंधा पनपता है, जबकि यहां पटाखों के ब्लास्ट से कई लोगों की जान जा चुकी है.

G.NEWS 24 : जन आशीर्वाद से संदेश बरकरार इस बार फिर होगी भाजपा की सरकार !

जनता ने किया अपनी पसंद का इजहार ...

जन आशीर्वाद से संदेश बरकरार इस बार फिर होगी भाजपा की सरकार !

ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी ने अपने काम का लेखाजोखा जनता के सामने प्रस्तुत करने और जनता से आशीर्वाद प्राप्त करने की परंपरा को निभाते हुए इस बार भी जन आशीर्वाद यात्राओं का आयोजन किया था। इन यात्राओं की शुरुआत के लिए पार्टी ने भगवान श्रीराम की नगरी चित्रकूट को चुना था और पहली जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत 3 सितम्बर को चित्रकूट से ही की थी। इस यात्रा का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने किया था। शेष 4 यात्राएं प्रदेश के अन्य 4 अंचलों नीमच, मंडला, श्योपुर और खंडवा से शुरू हुई। 

प्रभु श्री राम के आशीर्वाद और जनता के निरंतर साथ ने 10643 किमी लंबी इन यात्राओं को सफल और सार्थक बनाया है। मुझे आप सभी को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि ये सभी यात्राएं अब संपन्न हो चुकी हैं और इन यात्राओं में सहभागिता से, यात्राओं के प्रति उत्साह से प्रदेश की जनता ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि इस बार फिर देश-प्रदेश में भाजपा की ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद, पूर्व केबिनेट मंत्री महाराष्ट्र प्रदेश के सह प्रभारी  जयभान सिंह पवैया जी ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। 

51 जिलों के 25 लाख से अधिक मतदाताओं से किया संवाद 

जयभान सिंह पवैया ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से हम प्रदेश के 51 जिलों के 210 विधानसभाओं तक पहुंचे और 25 लाख से अधिक मतदाताओं से सीधा संवाद किया। यात्राओं का 1000 से अधिक स्थानों पर स्वागत किया गया। यात्राओं के दौरान 670 से अधिक रथ सभाओं, 200 से अधिक मंच सभाओं, 50 बड़ी जनसभाओं के सफल आयोजन का श्रेय हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं और हर विधानसभा क्षेत्र की जनता को जाता है। 

हम निकले थे जनता का आशीर्वाद लेने हर एक द्वार, जनता ने दिल खोल कर कहा फिर इस बार भाजपा सरकार। श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि आप सबको पता है कि इन यात्राओं के साथ भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा था। हमें यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि इस दौरान मध्यप्रदेश भाजपा परिवार में करीब 14 लाख नए सदस्य जुड़े हैं। हम उन सभी नए सदस्यों का हृदय से स्वागत करते हैं। प्रदेश के अगले स्वर्णिम 5 साल की यात्रा में शामिल होने के लिए उनका धन्यवाद करते हैं। जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से हमें यह अनुभूति हुई है कि प्रदेश के हर गांव-गली-कस्बे के घरों में कम से कम एक सदस्य भाजपा का है। 

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बाद हमारे विरोधियों ने भी यह स्वीकार लिया है कि इस बार आएगी तो भाजपा ही। यही वजह है कि कांग्रेस नेताओं के होश उड़े हुए हैं। वह तो अब इस जुगत में लग गए हैं कि किसी तरह पुरानी सीटें ही बचा ली जाए। हम उनको बता देना चाहते हैं कि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं में से तो 150 पर तो भाजपा की सुनिश्चित है, बाकी बची सीटों में से भी भाजपा और कांग्रेस में बंटवारा होना है। यह हम इसलिए कह पा रहे हैं क्योंकि 2014 के बाद से दोगुनी गति से मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बही है, क्योंकि मोदी के मन में एमपी है और इसलिए एमपी के मन में भी मोदी है। 

इसलिए एमपी के मन में हैं मोदी 

श्री पवैया ने कहा कि एमपी के मन में मोदी क्यों हैं, वो भी जानना जरूरी है। मोदी जी ने प्रदेश को नर्मदा एक्सप्रेस वे दिया है, चंबल एक्सप्रेस वे दिया है, प्रदेश के रेलवे स्टेशनों व हवाई अड्डों का विकास हुआ है, पीएम श्री स्कूल खोले गए हैं, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर का विकास सुनिश्चित किया है। हाल ही में बीपीसीएल के नए प्लांट की नींव रखी है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने न केवल गरीबों की समस्याएं दूर की हैं,  बल्कि उनके लिए आय का साधन भी सुनिश्चित किया है। आज हर गरीब के घर का सपना साकार हुआ है। मुफ्त इलाज का सपना साकार हुआ है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाताधारकों को सरकार द्वारा कई सारी सुविधाएं दी जाती हैं। मध्यप्रदेश में जन-धन योजना के माध्यम से 3.7 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खुलवाये गए हैं। 

भाजपा सरकार ने गरीब महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाने और उनके बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू की। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से मध्यप्रदेश की 82.2 लाख महिलाओं को रसोई के काले धुएं से छुटकारा मिला है। गरीबों का अपने घर का सपना पीएम आवास योजना से साकार हो रहा है। गर्मी, धूप, बारिश से सुरक्षित रहने के लिए आज उनके सिर पर पक्की छत है। आवास योजना के माध्यम से प्रदेश में 44 लाख से अधिक घरों का निर्माण हो चुका है। वहीं लाखों आवास निर्माणाधीन है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत मध्यप्रेदश में 71 लाख से अधिक घरों में शौचालय बने हैं। इसके माध्यम से स्वच्छता की मशाल भी जल रही है और गरीबों को बीमारियों से भी बचाया जा रहा है। साथियों, भाजपा सरकार ने महिलाओं और बेटियों के दर्द को महसूस किया है इसलिए जल जीवन मिशन के माध्यम से मध्यप्रदेश के 64 लाख से अधिक घरों में स्वच्छ पीने का पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। भाजपा सरकार की आयुष्मान भारत योजना गरीबों, वंचितों के लिए वरदान साबित हो रही है। मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत 30 लाख लोगों का निः शुल्क उपचार कराया गया है।

देश के छोटे किसानों को खाद और बीज खरीदने में सहूलियत रहे, उन्हें कर्ज लेने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े इसके लिए भाजपा की केंद्र सरकार देश में हर लाभार्थी किसान के खाते में 6,000 रूपये ट्रांसफर कर रहीं है, जबकि 6000 रुपये प्रदेश सरकार दे रही है। केंद्र की पीएम किसान सम्मान निधि और मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को मिलाकर अब प्रदेश के लगभग 92 लाख किसानों को 12 हजार रूपये प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता मिल रही है।

महिला सशक्तीकरण की पर्याय बनी मोदी सरकार 

जयभान सिंह पवैया ने कहा कि आज देश में कहीं भी महिला सशक्तिकरण की बात होती है तो पहले केंद्र की मोदी सरकार लोगों को याद आती है और उसके बाद मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार का नाम आता है। भाजपा सरकार ने अपने लक्ष्यों में महिला सशक्तिकरण को हमेशा से ही प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने संसद के दोनों सदनों से नारी वंदन बिल को पास कराकर नया इतिहास रच दिया है। 27 साल से लटके इस अधिनियम को राज्य सभा में सर्वसम्मति से पास कराना यह दर्शाता है कि मोदी सरकार की नीतियों को विपक्ष भी पसंद करता है। देश के निर्माण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के क्रम में भाजपा सरकार का यह सार्थक कदम है। 

श्री पवैया ने कहा कि जिस प्रकार देश की सरकार महिलाओं के लिए कार्य कर रही है उसी प्रकार प्रदेश की भाजपा सरकार भी महिला उत्थान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। आज लाडली बहना, लाड़ली लक्ष्मी योजनाएं प्रदेश की महिलाओं के विकास का आधार बन रही हैं। आज मध्यप्रदेश में कन्याओं के पैदा होने से लेकर उनकी पढ़ाई और शादी तक सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहायता कर रही है। महिला अपराध के प्रति भी सख्त कदम उठाकर सरकार ने सुरक्षा सुनिश्चित की है।

जनता के आशीर्वाद ने बनाया ‘बीमारू’ को विकसित प्रदेश 

श्री पवैया बोले कि प्रदेश का विकास करने, सेवा करने के प्रतिफल के रूप में ही हमें सभी क्षेत्रों से जनता का आशीर्वाद मिला है। यह जनता के आशीर्वाद की ही देन है कि आज प्रदेश बीमारू राज्यों की श्रेणी से निकलकर विकसित राज्य बना है। जन आशीर्वाद यात्राओं के दौरान मिले जनता के आशीर्वाद से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनेगी, फिर कमल खिलेगा। 

कांग्रेस नेताओं के अंतर्द्वंद, आक्रोश का प्रकटीकरण है जन आक्रोश यात्राएं 

अभी तक सो रही कांग्रेस हमारी यात्राओं की सफलता देखकर जागी और जनता के बीच पहुंच गई। कांग्रेस जन आक्रोश यात्राएं निकाल रही है। हड़बड़ी में निकाली जा रही कांग्रेस की यात्राओं के रूझान भी सामने आने लगे हैं। यात्राओं के मंच पर खुले में कांग्रेसी आपस में भिड़ रहे हैं। ये यात्राएं वास्तव में कांग्रेस नेताओं के अंतर्द्वंद और पार्टी के अंदर फैले आक्रोश को दर्शा रही हैं। इस यात्रा की शुरुआत में ही कांग्रेस ने अपना असली रंग दिखा दिया। इन यात्राओं के लिए जो गाना चुना गया है, वह पाकिस्तान से लाया गया है। इनके पाक प्रेम ने यह फिर से जाहिर कर दिया है कि इन्हें केवल कुर्सी का लालच है। पाक प्रेम इनका पीछा नहीं छोड़ेगा और ये प्रदेश की दुर्दशा करना नहीं छोड़ेंगे। श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने मूड बना लिया है कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का जवाब कांग्रेस को पूरी तरह खामोश करके देगी। किसानों की कर्जमाफी का वादा करके भूल जाने वालों को, जनहित की योजनाओं को बंद करने वालों को जनता ऐसे ही थोड़ी छोड़ देगी। 

25 सितंबर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मजयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजित कर रही है। इस महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 10 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान उर्जामंत्री  प्रदुम्न सिंह तोमर, शहर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा, महामंत्री विनोद शर्मा, विनय जैन, राजू पूरन सिंह पलैया, जवाहर प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी उपस्थित रहे। 

G.NEWS 24 : सिंध का 'सीना' छलनी कर रहे थे माफिया, कलेक्टर ने मारा छापा

3 पोकलेन मशीन समेत ट्रैक्टर पकड़ा...

सिंध का 'सीना' छलनी कर रहे थे माफिया, कलेक्टर ने मारा छापा

भिंड। खनिज संपदा से परिपूर्ण भिंड में रेत माफिया इस प्राकृतिक खजाने को लूटने में लगे हैं. खनिज विभाग हो या पुलिस विभाग सब अपनी आंखें बंद कर बैठे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मंगलवार देर रात सिंध नदी में चल रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करने खुद भिंड कलेक्टर को जाना पड़ा. जानकारी के अनुसार, भिंड में ग्रामीणों की सूचना पर छापामार कार्रवाई के दौरान भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नदी से अवैध उत्खनन कर रेत निकाल रही तीन पोकलेन मशीन और एक ट्रैक्टर मौके से जब्त किया. इस दौरान उनके साथ लहार एसडीएम नवनीत शर्मा और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे कलेक्टर:भिंड कलेक्टर का कहना है कि ''उन्हें ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त हुई थी कि गिरवासा गांव में सिंध नदी के किनारे कुछ माफिया रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. जब टीम के साथ मौके पर आए तो यहां नदी पर दो पोकलेन मशीने सिंध से रेत निकालती मिलीं. वहीं एक अन्य पोकलेन मशीन पास ही खड़ी थी, साथ ही एक ट्रैक्टर भी था जिसे जब्त कर लिया गया है. अब जांच पड़ताल में पता लगाया जाएगा की ये मशीने किसकी हैं, जिसके बाद उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मिहोना में रेत का परिवहन करते दो डंपर भी पकड़े:मिहोना क्षेत्र में भी शाम को पुलिस ने अवैध रेत से भरे दो डंपर पकड़े थे. भिंड कलेक्टर ने बताया कि ''लहार एसडीएम ने ग्रामीणों की सूचना पर रेत का अवैध परिवहन कर रहे दो डंपर भी पकड़े हैं. वर्तमान में एनजीटी की रोक भी है ऐसे में किसी भी प्रकार से रेत का अवैध कारोबार करने वाले माफिया को बख्शा नहीं जायेगा.''

माफिया ने लगा रखा था कैंप, पुलिस को खबर तक नहीं:गौरतलब है कि माफिया गिरवासा में कई दिनों से लगातार रेत का अवैध खनन कर रहे थे. क्योंकि मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने पाया कि नदी के किनारे ही माफिया ने न सिर्फ मशीनों के लिए व्यवस्था कर रखी थी बल्कि खुद भी उस जगह कैंप लगाकर रुकने तक की व्यवस्था की थी. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उस क्षेत्र में अवैध खनन जारी था तो पुलिस ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की.

G.NEWS 24 : कांग्रेस ने तो सिर्फ शहर का विनाश ही किया है : केंद्रीय मंत्री श्री तोमर

जन आशीर्वाद यात्रा के बीच में तीव्र बारिश होती रही लेकिन फिर भी यात्रा जारी है...

कांग्रेस ने तो सिर्फ शहर का विनाश ही किया है : केंद्रीय मंत्री श्री तोमर

श्योपुर/सबलगढ़। श्योपुर में जन आशीर्वाद यात्रा का कल शुभारंभ हुआ था और रात्रि विश्राम भी श्योपुर में ही हुआ था आज बुधवार को ये यात्रा अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। लेकिन इससे गांधी चौक के पास ही केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया भारत सरकार एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा संयुक्त रूप से बीजेपी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे श्री सिंधिया एवं श्री तोमर का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चलाकर एवं अंध वस्त्र पहनकर का स्वागत किया गया। इससे पूर्व श्री तोमर के द्वारा कुछ स्थानीय निवासियों से भी भेंट की गई। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने उद्वोधन के दौरान लोगों से पूछा कि पिछली बार श्योपुर की जनता ने एक गलती की उसने जिस विधायक को चुना उसने नाक नीची की की ऊंची की इस पर जनता ने जवाब देते हुए कहा कि उसने नाक नीची की। इस पर श्री तोमर ने कहा उसने आपका जो अपमान किया है उसका जबाब आपको अपने वोट से देना है। उन्होंने कहा कि सर को उठाना है तो श्योपुर में कमल खिलाना होगा और भाजपा को जितना होगा। श्योपुर में कमल खिलाना है। 

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर दिए गए उद्वोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए माधो महाराज ने ग्वालियर से रेल लाइन डलवाई और डेम बनवाया। अब भाजपा सरकार उनके कार्यों को आगे बड़ा रही है। क्षेत्र में नए कालेज डेम बनवा कर और सड़कों का जाल बिछा कर चहु ओर विकास कर रही है। और क्षेत्र  में विकास के लिए नरेंद्र सिंह अहम भूमिका है। श्योपुर में जन आशीर्वाद यात्रा का कल शुभारंभ हुआ था और रात्रि विश्राम भी श्योपुर में ही हुआ था आज बुधवार को ये यात्रा अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। लेकिन इससे गांधी चौक के पास ही केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया भारत सरकार एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा संयुक्त रूप से बीजेपी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे श्री सिंधिया एवं श्री तोमर का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चलाकर एवं अंध वस्त्र पहनकर का स्वागत किया गया। इससे पूर्व श्री तोमर के द्वारा कुछ स्थानीय निवासियों से भी भेंट की गई। 

कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कहां की ग्वालियर चंबल संभाग एवं पूरा मध्य प्रदेश कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर संभाग प्रभारी विजय दुबे, प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट, जिला प्रभारी राधेश्याम पारेख, सुरेंद्र शर्मा, दुर्गा लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय राज सिंह चौहान, महावीर सिंह सिसोदिया, कैलाश नारायण गुप्ता, दौलत राम गुप्ता आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा ने अपने अगले स्थान के लिए प्रस्थान किया। यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश इस कदर हावी है की उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिए सड़क के दोनों तरफ जेसीबी लगाकर माला से और फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। श्योपुर के बाजारों सड़कों से निकलने के बाद अब यात्रा ग्रामीण क्षेत्र की कच्ची पक्की सड़क और पगडंडियों से गुजर रही है । यात्रा में चल रहे दोनों केंद्रीय मंत्रीयो के स्वागत में जनता कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ग्रामीण जनों द्वारा दोनों मंत्रीगण का आत्मीय स्वागत किया जा रहा है वाहनों पर फूल वर्ष की जा रही। जन आशीर्वाद यात्रा के बीच में तीव्र बारिश होती रही लेकिन फिर भी यात्रा जारी है। 

ग्रामीणों का उत्साह कम नहीं हुआ। बरसात थम जाने के बाद जन आशीर्वाद यात्रा में चल रहे दोनों मंत्रियों के स्वागत सत्कार का कार्यक्रम फिर से आरंभ हो गया। ग्रामीण जन अपने  नेताओं के स्वागत के लिए बरसात में भी जमकर खड़े रहे और जब बरसात थामी तो वे अपने नेताओं का स्वागत फुल माला पहना कर संतुष्ट नजर आए। ग्रामीण जनों ने गाय मानपुर, ग्राम गुर्जर, गांधीनगर दोंडर आदि में भव्य स्वागत किया। यहां दोनों ही नेताओं ने लोगों को भाजपा की जान तहसील नीतियों के बारे में भी बताया और यात्रा के उद्देश्य के बारे में भी बताया। आमजन की समस्याओं के बारे में भी सुना और उन समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया। यात्रा जिस भी गांव से होकर के निकली वहां कि सिख संगत ने एक साथ संगठित होकर इसका स्वागत किया। स्वागत की कड़ी में स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। इसी तरह विजयपुर क्षेत्र के टर्रा गांव के नजदीक नहर गुर्जर समुदाय के द्वारा दोनों मंत्रियों का स्वागत किया गया।

जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत का सिलसिला निरंतर जारी है लोग छोटी-छोटी टोलियां बनाकर यात्रा का जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं । यात्रा में शामिल मंत्री जन को जहां भी 10 20 लोगों की टोली स्वागत के लिए हाथों में फूल मलाई लिए खड़ी मिल रही है वे अपना वाहन रोककर बाकायदा उनसे संवाद भी कर रहे हैं और उनका स्वागत भी स्वीकार कर रहे हैं। श्योपुर से सबलगढ़ तक 124 किलोमीटर लगभग 100 से भी अधिक वाहनों के ढाई किलो मीटर लंबे काफिले मैं शामिल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रैली के दौरान लोगों से संबाद किया वहीं बरसते हुए भीड़ ते हुए रैली का इंतजार कर रहे छेत्री लोगों ने श्री तोमर वंश सिंधिया का उसको वर्षा का हाथ में स्वागत किया। सुबह लगभग 10:00 बजे से आरंभ विजन आशीर्वाद यात्रा रात्रि 11:15 बजे सवाल का पहुंची जहां जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपना उद्बोधन भारत माता की जय के साथ शुरू किया। 

उन्होंने कहा कि इस बार जन आशीर्वाद यात्रा एक साथ प्रदेश में पानी स्थानों से आरंभ हुई है। हमारे संबाद की यह यात्रा श्योपुर से 4 तारीख को आरंभ होकर आज सबलगढ़ पहुंची है आगे श्री तोमर ने कहा कि जिस प्रकार मुकदमा जीतने के लिए अच्छे वकील की जरुरत होती है उसी प्रकार क्षेत्र का विकास करने के लिए एक अच्छा जनप्रतिनिधि चाहिए इसलिए आप अच्छे जनप्रतिनिधि को सुनने और अपने छेत्र का विकास सुनिश्चित करें श्री तौमर ने कहा कि मुरैना शिवपुर और सबलगढ़ समिति विकास चाहिए भाजपा कुछ ना क्योंकि भाजपा ऐसी क्षेत्र में सक्षम बिजली पानी सभी प्रकार की सुविधाएं देने में सक्षम कांग्रेस ने तो सिर्फ शहर का विनाश ही किया है उन्होंने कहा कि सवाल करके विकास के पूर्व विधायक मेहमान सिंह रावत हम योगदान और मेहनत है जो केंद्र और आज सरकार से विनियोजन लिखा क्षेत्र का विकास करने में कामयाब हो सकी। श्री तोमर ने सभा संपन्न होने से पूर्व 15 से अधिक लोगों अंग वस्त्र पहनकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण  कराई।

G.NEWS 24 : बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई झंडी

श्योपुर की सभा में उमड़ा लोगों का सैलाब...

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई झंडी

श्योपुर। मंगलवार को श्योपुर के हजारेश्वर महादेव मेला मैदान पर बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। सुबह से ही मेला मैदान में लोगों की भीड़ जमा होने लगी सभा  शुरू होने से पहले एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा सभा स्थल पर पहुंचकर सभा स्थल का मौका मुआयना किया गया और सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण कर वहां रह गई कोई कमी दिखी तो उसे तुरंत दूर करवाया श्री तोमर के साथ निरीक्षण के दौरान ग्वालियर चंबल के जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी विजय दुबे जी और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं यात्रा से संयोजक मुकेश सिंह चौधरी की मौजूद थे।

अतिथि आगमन के पश्चात स्वागत सत्कार के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा की कि ग्वालियर से श्योपुर  रेलवे लाइन को शुरू करवाने में क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर का विशेष प्रयास रहा है। उनके ही प्रयास से भारत सरकार ने 181 किलोमीटर लंबी नेरोगेज लाइन को ब्रॉड गेज लाइन में बदलने का कार्य किया जा रहा है जिसमें से भारत सरकार के द्वारा 37 किलोमीटर की लाइन पूरी तरह से कंप्लीट हो चुकी है इसका ट्रायल भी हो चुका है। 

अब आप जब चाहे तब इसका शुभारंभ करवा सकते हैं। इस उपलब्धि के लिए क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री तोमर का विशेष प्रयास ही है कि यह काम इतनी जल्दी-जल्दी पूरा हो रहा है। अगले चार माह में हम कल कैलारस तक इस लाइन का विस्तार कर लेंगे। इसके बाद सबलगढ़ और श्योपुर  फिर आगे कोटा तक इस लाइन को ले जाएंगे। इसके साथ ही श्योपुर  रेलवे स्टेशन को यहां के लोगों के आईडिया के अनुसार ही वर्ल्ड क्लास लेवल पर डेवलप किया जाएगा। इसके लिए पांच सदस्य समिति माननीय सांसद के द्वारा बनाई जाएगी जो सदस्य समिति के हिस्सा होंगे वह अपने सुझाव भी स्टेशन बनाने के लिए दे पाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले कांग्रेस सरकार जब केंद्र में थी तो मध्य प्रदेश के लिए केवल 632 करोड रुपए रेलवे का बजट तय किया गया था जबकि अब मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 13000 करोड़ कर दिया है तो निश्चित तौर पर रेलवे की बेहतरीन से बेहतरीन सर्विस मध्य प्रदेश वासियों को मिलेगी। 

वहीं क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पानी बरस जाने के कारण आयोजन में शामिल न हो पानी पर खेत व्यक्त करते हुए कहा की हमें इस बात का खेद है  कि हमारे अतिथि इस आयोजन में शामिल नहीं हो पा रहे हैं लेकिन जन आशीर्वाद के रूप में एक साथ के जनता के आशीर्वाद के साथ-साथ भगवान का आशीर्वाद भी बरसात के रूप में हमें मिल रहा है इस बात की खुशी भी है। 

उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है और उसके साथ-साथ हमारा श्योपुर विकसित हो रहा है । सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन को पहुंचाने का काम हम कर रहे हैं। इस दौरान श्री तोमर ने जानी आशीर्वाद यात्रा के लिए बना रथ की सवारी कर यात्रा वाहन को आगे बढ़ाया। इसे झंडी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा दिखाई गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट, दुर्गा लाल विजय, जिला संयोजक कैलाश नारायण गुप्ता,  प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल,प्रदेश मीडिया विभाग के बृजराज सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति,प्रदेश प्रवक्ता बिरजलाल लोया,पूर्व अध्यक्ष दौलत राम गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल आचार्य, विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी, रामलखन नापाखेड़ली, महामंत्री शशांक भूषण सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्री तोमर का फूल माला पहनकर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।

G.NEWS 24 : ग्वालियर चंबल संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा श्योपुर से होगी प्रारंभ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे शुभारंभ...

ग्वालियर चंबल संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा श्योपुर से होगी प्रारंभ 

श्योपुर। श्योपुर से 5 सितंबर को प्रारंभ होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूर्ण हो गई हैं। वहीं श्योपुर की जनता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाकर तैयार है। यह जन आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी यह बात केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा की हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि श्योपुर देखने में और कहने में बहुत  छोटा जिला लगता है लेकिन पिछले दिनों इसी श्योपुर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन हुआ और अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भी आगमन हो रहा है यह श्योपुरवासियों के लिए सौभाग्य और गौरव की बात है। 

उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित अनेक केंद्रीय नेतागण भी पधारने वाले हैं। उन्होंने जन आशीर्वाद यात्राओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर को सतना जिले के चित्रकूट से यह यात्रा क्रमांक एक आरंभ हुई, 4 सितंबर सोमवार को नीमच से जन आशीर्वाद यात्रा क्रमांक-2 प्रारंभ हुई। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को श्योपुर से प्रारंभ होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे। उन्होंने कहा कि यह जन आशीर्वाद यात्रा 10 हजार किलोमीटर से अधिक में भ्रमण करेगी। वहीं 200 से अधिक बड़ी सभाएं होंगी इसके अलावा हजारों की तादाद में स्वागत के कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

उन्होंने कहा कि श्योपुर बड़ोदा से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा 11 जिलों, 5 लोकसभा क्षेत्र 43 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा विदिशा, रायसेन आदि जिले शामिल है। यह यात्रा 2034 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा का 262 स्थानों पर स्वागत होगा, 55 रथ सभाएं, 16 रोड शो तथा 48 आमसभाएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि यह जन आशीर्वाद यात्रा श्योपुर से विजयपुर, सबलगढ़, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, रायसेन, विदिशा होते हुए भोपाल पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सभी पांचों यात्राओं का समापन 25 सितंबर को पं दीनदयाल उपाध्याय जन्मजयंती पर जम्बूरी मैदान भोपाल में होगा। इस कार्यकर्ता महाकुंभ को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

श्योपुर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री श्री तोमर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के मकसद से एक साथ पांच स्थानों से आशीर्वाद निकाल रही है। इसी क्रम में कल 5 सितंबर को ग्वालियर चंबल संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ श्योपुर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इस यात्रा की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विशेष हेलीकाप्टर से श्योपुर पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल का बारीकी से अवलोकन और निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्योपुर कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री तोमर ने बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों एवं भाजपा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान श्री तोमर ने जानी आशीर्वाद यात्रा के लिए बना रथ का भी अवलोकन किया। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर आज विशेष हेलीकाप्टर से श्योपुर पहुंचे जहां बने विशेष हेलीपैड पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट, दुर्गा लाल विजय, जिला संयोजक कैलाश नारायण गुप्ता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, प्रदेश मीडिया विभाग के बृजराज सिंह, पूर्व अध्यक्ष दौलत राम गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल आचार्य, विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी, रामलखन नापाखेड़ली, महामंत्री शशांक भूषण सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्री तोमर का फूल माला पहनकर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।

G.NEWS 24 : वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर सरपंच अयोग्य घोषित !

सरपंच और सचिव से 11 लाख राशि वसूली के आदेश भी जारी...

वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर सरपंच अयोग्य घोषित !

भिण्ड। वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर जनपद पंचायत गोहद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतन मनोज सरियाम ने ग्राम पंचायत ऐडोरी जनपद पंचायत गोहद के ग्राम पंचायत ऐडोरी के सरपंच को वित्तीय अनियमितता पर 6 वर्ष के लिए अयोग्य करार दिया और  सरपंच और सचिव से 11 लाख की राशि के वसूली 15 दिन में करने के आदेश दिए गए। जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम बताया कि समस्त ग्रामवासी व पंचगण द्वारा प्राप्त आवेदन पर जांच कराई गई।

 जिला स्तरीय एवं उच्च स्तरीय अधिकारियों की समिति का गठन कर उनसे जांच कराई जाने पर म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम प्रावधानुरूप रचना जाटव सरपंच एवं रसाल सिंह तोमर तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत एण्डोरी जनपद पंचायत गोहद को संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत ऐडोरी के निर्माण कार्यो में आर्थिक अनियमितता तथा शासकीय धन राशि के दुरूपयोग, गबन प्रमाणित होने से उपरोक्त राशि की संयुक्त रूप से आधी-आधी राशि ( 50-50 प्रतिशत) बसूली अधिरोपित की जाकर उक्त राशि को 15 दिवस में वसूल करने संबंधितों को आदेशित किया। 

साथ ही वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर सरपंच रचना जाटव को 06 वर्ष की कालअवधि के लिए पंचायत अधिनियम के अंतर्गत चुनाव लडने पर आयोग्य घोषित किया है। इसके साथ ही भू राजस्व संहिता के अंतर्गत वसूली कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

G.NEWS 24 : काशी बाबा मंदिर विकास हेतु पहली किस्त के रूप में 3278000 रूपए हुए मंजूर

राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने जताया मुख्यमंत्री का आभार...

काशी बाबा मंदिर विकास हेतु पहली किस्त के रूप में 3278000 रूपए हुए मंजूर

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में बेहट स्थित पवित्र स्थल काशी बाबा के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य शासन के पर्यटन विभाग द्वारा 32 लाख 78 हजार रूपए की राशि की धनराशि मंजूर की गई है। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह के प्रयासों से यह धनराशि स्वीकृत हुई है। ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इन स्थलों का धार्मिक मान्यताओं का ध्यान रखते हुए पर्यटन स्थल के रूप में विकास व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इन स्थलों के विकास व सौंदर्यीकरण कार्यों के लिये पहले चरण में स्वीकृत राशि के कार्यों की टेण्डर प्रक्रिया प्रचलन में है।

पर्यटन विभाग ने काशीबाबा मंदिर बिल्हारा के लिये पहली किस्त के रूप में 32 लाख 78 हजार रूपए की राशि जारी की गई है। काशी बाबा मंदिर स्थल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए धनराशि मंजूर होने पर काशी बाबा देवस्थान ट्रस्ट बेहट के महामंत्री जवाहर प्रजापति ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह जी का आभार व्यक्त किया है। 

आभार व्यक्त करने वालों में भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं काशी बाबा देवस्थान ट्रस्ट के महामंत्री जवाहर प्रजापति, खुशाली राम प्रजापति, दुर्गा प्रसाद पहाड़िया प्रहलाद प्रजापति नारायण प्रसाद टेहटवार, विक्रम प्रजापति, पुत्तू प्रजापति बलराम प्रजापति, सियाराम गोले, आदराम प्रजापति, होतम प्रजापति, मातादीन प्रजापति गोहद, रामबाबू प्रजापति, रामहेत प्रजापति एवं रामोतार प्रजापति मुरैना, हरज्ञान प्रजापति शिवपुरी, नवल प्रजापति सरपंच श्योपुर, वेदराम मास्टर डबरा, जमुना प्रसाद प्रजापति दतिया, महेश प्रजापति जोरा, रवि गोले अंबाह, हरचरण प्रजापति, पूरन प्रजापति मालनपुर, भारत प्रजापति रमौआ, सटोलाराम प्रजापति आदि शामिल हैं।

G.NEWS 24 : मुरैना में 36 औद्यौगिक इकाईयों को मिले 56074362 रूपये

उद्योग विकास अनुदान के रूप में...

मुरैना में 36 औद्यौगिक इकाईयों को मिले 56074362 रूपये

मुरैना। जिले में 36 औद्यौगिक इकाईयों को 5 करोड़ 60 लाख 74 हजार 362 रूपये की राशि उद्योग विकास अनुदान के रूप में वितरित की गई है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अरविन्द माहेश्वरी ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में 23 औद्यौगिक इकाईयों के प्रकरण मध्यप्रदेश लघु एवं मध्यम उद्योग प्रोत्साहन वर्ष 2021 के अन्तर्गत जिला स्तरीय सहायता समिति द्वारा स्वीकृत किये गये है। 36 औद्यौगिक इकाईयों को उद्योग विकास अनुदान की राशि रूपये 5 करोड़ 60 लाख 74 हजार 362 वितरित की गई है। 

श्री माहेश्वरी ने बताया कि मुरैना जिले में 1 हजार 229 लघु सूक्ष्म एवं मध्यम इकाईयां पंजीकृत हुई, जिनके द्वारा लगभग 147 करोड़ 48 लाख रूपये की निवेश किया गया है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में बैंको के माध्यम से 698 ऋण प्रकरणों में राशि वितरित की गई है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 78 प्रकरणों में बैंको द्वारा ऋण वितरित किये गये, इनमें 2 करोड़ 66 लाख 79 हजार रूपये की मार्जिन मनी वितरित की गई है।