G NEWS 24 : आजादी की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे निकाली प्रभात फेरी

नींव शिक्षा जनकल्याण समिति ने...

आजादी की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे निकाली प्रभात फेरी

ग्वालियर। 15 अगस्त: नींव शिक्षा जनकल्याण समिति ने आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज 14 अगस्त को एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था की सचिव रीना शाक्य ने कहा की बच्चे किसी भी समाज का भविष्य है अगर उनमे समता, बंधुत्व, संवेधानिक मूल्य विकसित नही किये जायेंगे तो हम भविष्य के लिए एक बेहतर समाज की कल्पना नही कर सकते है, संस्था द्वारा ये यात्रायें इसी मकसद से निकाली जायेगी। 

इस फेरी में सावित्रीबाई फुले की पाठशाला के बच्चों और जागोरी किशोरी समूह के 178 बच्चों और किशोर-किशोरियों ने भाग लिया। फेरी 3 स्थानों पर आयोजित की गई और 7 किलोमीटर की दूरी तय की गई। नींव शिक्षा जनकल्याण समिति की सचिव रीना शाक्य ने आगे कहा कि आजादी के आंदोलन में सभी समुदायों ने अपना योगदान दिया है, जिसमें महिलाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण थी। 

फेरी में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में श्याम यादव, रानी वंशकार, तन्वी अरोरा, कल्पना आर्य, सोनम, अंजली वंशकार, रूचि कोली, साधना कोल, निकिता कुशवाहा, अजय आदिवासी, निखिल, मानव और रोहन शामिल रहे। तीनों स्थानों पर मिष्ठान् वितरण किया गया | 15 अगस्त को 7 और स्थानों पर फेरी निकाली जाएगी, जिसमें 25 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी और हजारों बच्चों और युवाओं को जोड़ा जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments