हाथ में तसला लिए पोज दे रहे थे डॉ.साहब, तभी हुए धड़ाम !
फोटोबाजी एवं पोज देने के चक्कर में डॉ.साहब गए गड्ढे में...
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में इन दिनों शहर के एक मशहूर डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डॉक्टर को अच्छी फोटो खिंचवाने के लिए गड्ढे में गिरते हुए देखा जा सकता है.वायरल वीडियो में समाजसेवी डॉ.प्रफुल्ल श्रीवास्तव को देखा जा सकता है जो शहर के प्रसिद्ध मंदिर में अपनी सेवाएं देते हैं. इसी कड़ी में डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान पूजा कर रहे थे, जहां अच्छी फोटो न मिलने के कारण वे एक गहरे गड्ढे में गिर गए. फोटो खींचते समय डॉक्टर के गिरने की रील अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
समाजसेवी डॉक्टर की रील वायरल
डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव सिवनी मुख्यालय के गणेश चौक निवासी जाने-माने डॉक्टर और समाजसेवी हैं. वे मंदिरों में पूजा-अर्चना और अपनी सेवाएं देने के लिए भी जाने जाते हैं. इसी क्रम में वे मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान पूजा-अर्चना कर रहे थे. पूजा-अर्चना के बाद, वहां मौजूद अन्य साथियों के साथ फोटो सेशन भी चल रहा था. डॉ. प्रफुल्ल स्वयंसेवा कार्य करते हुए फोटो भी खिंचवा रहे थे और अच्छी फोटो खिंचवाने के चक्कर में वे एक हादसे का शिकार हो गए, जिसका वीडियो अब रील के रूप में इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
एक तसला और फोटो नहीं आई...
पहली बारी में फोटो बिगड़ने पर डॉक्टर साहब अच्छी तस्वीर की चाह में एक तसला और मांगते हैं, फिर फोटो के लिए पोज करते हैं. ये वही तसला रहता है जिसमें गड्डे की नींव भरने के लिए सीमेंट का मसाला रहता है. बढ़िया तस्वीर की चाह में हाथ में सीमेंट भरा तसला पकड़े डॉक्टर साहब का पैर फिसलता है और वे सीधे 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर जाते हैं.
इंटरनेट पर वीडियो जमकर वायरल
फोटो के बदले डॉक्टर साहब का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. कोई हंसने वाली इमोजी लगा रहा तो कोई, अच्छी फोटो के चक्कर में डॉक्टर जी की वायरल रील बन गई लिख रहा है. डॉक्टर जी से संपर्क करने पर पता चला कि उन्हें मामूली चोट आई है. फिलहाल डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव का ये वीडियो जिस तरह सुर्खियां बटोर रहा है उससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिवनी जिले में समाज सेवा के नाम पर डॉक्टर साहब बहुत प्रसिद्ध है.
0 Comments