G NEWS 24 : भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया के खिलाफ तैयार की पहली स्वदेशी वैक्सीन

प्राइवेट कंपनियों के साथ प्रोडक्ळशन को लेकर डील करने की प्रक्रिया शुरू...

भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया के खिलाफ तैयार की पहली स्वदेशी वैक्सीन

बरसात के मौसम में डेंगू-मलेरिया की समस्या बढ़ जाती है. कई मामलों में इस बीमारी की चपेट में आने से इंसान का जीना भी मुश्किल हो जाता है. वहीं अब भारत में इस रोग के जल्दी खत्म होने की उम्मीद लगाई जा रही है. दरअसल भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया रोग के खिलाफ टीका तैयार किया है. भारतीय वैज्ञानिकों की ओर से मलेरिया रोग के खिलाफ पहली स्वदेशी वैक्सीन तैयार की गई है. ये टीका न केवल संक्रमण को रोकेगा बल्कि उसके फैलने पर भी रोक लगाने में सक्षम है. 

नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने प्राइवेट कंपनियों के साथ इस वैक्सीन के प्रोडक्ळशन को लेकर डील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ICMR ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मलेरिया वैक्सीन की खोज पूरी हो गई है. इसे एडफाल्सीवैक्स नाम दिया गया है. बता दें कि यह स्वदेशी वैक्सीन IMCR और भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (RMRC) के रिसर्चर्स की ओर से मिलकर मिलकर तैयार की गई है. इसको लेकर ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर राजीव बहल ने बताया कि मौजूदा वक्त में मलेरिया के 2 टीके उपलब्ध हैं. 

इनकी कीमत लगभग 800 रुपये प्रति खुराक है, हालांकि यह 33-67 प्रतिशत तक असरदार है. मलेरिया के इस स्वदेशी टीके पर फिलहाल प्री क्लिनिकल वैलिडेशन हुआ है. इसे ICMR के नई दिल्ली स्थित नेशनल मलेरिया रिसर्च इंस्टीट्यूट और  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी ( NII) के साथ मिलकर पूरा किया गया है.  RMRC के सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर सुशील सिंह का कहना है कि भारत की यह स्वेदेशी वैक्सीन संक्रमण को रोकने वाले ताकतवर एंटीबॉडी बनाता है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments