G NEWS 24 : भारत-पाकिस्तान जंग पर ट्रंप ने अब कर दिया नया दावा !

मुझे लगता है 4-5 जेट मार गिराए...

भारत-पाकिस्तान जंग पर ट्रंप ने अब कर दिया नया दावा !

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मई महीने में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग के दौरान 4-5 लड़ाकू विमान मार गिराए गए. उन्होंने एक बार फिर से दावा किया कि व्यापार के नाम पर दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्धविराम में मध्यस्थता की थी. हालांकि व्हाइट हाउस में कुछ रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी की, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये लड़ाकू विमान भारत के थे या पाकिस्तान के. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'वास्तव में विमानों को हवा में मार गिराया जा रहा था. पांच, पांच, चार या पांच, लेकिन मुझे लगता है कि वास्तव में पांच जेट विमानों को मार गिराया गया.' 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम समझौते के कुछ दिनों बाद एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि भारत ने कई उच्च तकनीक वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया, हालांकि उन्होंने संख्या का ज़िक्र नहीं किया. 

वहीं पाकिस्तान ने भारत के दावे को कमतर आंकते हुए कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) के केवल एक विमान को मामूली क्षति हुई है. पाकिस्तान ने राफेल सहित छह भारतीय विमानों को मार गिराने का दावा किया है. पाकिस्तान के इस दावे को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने खारिज कर दिया. 

उन्होंने स्वीकार किया कि युद्ध के दौरान कुछ लड़ाकू विमान गिराए गए थे. जनरल चौहान ने कहा कि नुकसान संघर्ष के शुरुआती चरणों में हुआ था, लेकिन सशस्त्र बलों ने अपनी गलतियों को तुरंत सुधार लिया और पाकिस्तान पर फिर से हमला किया. सीडीएस ने कहा, "महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि विमान गिरा, बल्कि यह है कि वे क्यों गिराए गए. क्या गलतियां हुईं, यही महत्वपूर्ण है, संख्या महत्वपूर्ण नहीं है."

Reactions

Post a Comment

0 Comments