G NEWS 24 : ICC ने लगाई मुहर, भारत में नहीं होगा WTC का फाइनल

ICC ने 2027 से 2031 तक का फैसला सुनाया...

ICC ने लगाई मुहर, भारत में नहीं होगा WTC का फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का एक चक्र दो साल का होता है और इस दौरान टीमें आपस में टेस्ट सीरीज खेलती हैं और फिर दो साल के आखिरी में WTC प्वाइंट्स टेबल में जो टीम भी टॉप-2 में होती हैं। उनके बीच फाइनल मैच होता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक तीन फाइनल मुकाबले हो चुके हैं और ये तीनों ही फाइनल इंग्लैंड में खेले गए हैं। अभी WTC का चौथा चक्र खेला जा रहा है, जिसका फाइनल 2027 में होगा। 

अब आईसीसी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि अगले तीन WTC फाइनल (2027, 2029 और 2031) की मेजबानी के अधिकार इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को दिए गए हैं। ऐसे में आईसीसी ने इस बात मुहर लगा दी है कि अगले तीन WTC फाइनल इंग्लैंड की धरती पर ही होंगे। इस बात की खूब चर्चा थी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 का फाइनल भारत में हो सकता है, लेकिन इन सब अफवाहों पर पूर्ण  विराम लग चुका है। 

इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल ने अपनी हर साल होने वाली मीटिंग सिंगापुर में की। जहां आईसीसी ने अफगान मूल की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के समर्थन से संबंधित प्रगति, भारत में ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 और इंग्लैंड में ICC महिला T20 विश्व कप 2026 सहित प्रमुख ICC आयोजनों के बारे में चर्चा करना की। इसी मीटिंग में आईसीसी ने अगले 3 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मेजबान तय किए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मुकाबला 2021 में इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। फिर WTC 2023 का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया था। WTC 2025 का फाइनल साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर जीता था। अभी तक न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने एक-एक बार WTC का फाइनल जीता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments