G News 24 : ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा !

 बैठक में  कलेक्टर,एसएसपी व निगम आयुक्त ने जीडीसीए अध्यक्ष आदि हुए शामिल... 

ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की व्यवस्थाओं को लेकर हुई चर्चा !

ग्वालियर।  ग्वालियर में एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। टूर्नामेंट के सभी मैच ग्वालियर में शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे। टूर्नामेंट की तैयारियां तेजी के साथ की जा रही हैं। इस बार एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरुषों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों की टीमें भी भाग लेंगीं। प्रतियोगिताओं की व्यवस्थाओं के लिये शुक्रवार की शाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता की उपस्थिति में स्टेडियम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित जीडीसीए के वदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह ने ग्वालियर में आयोजित होने वाले एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही मैच के दौरान स्टेडियम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, फायर व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत की व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बैठक के दौरान कहा कि बाहर से आने वाले अतिथियों और खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाए। पार्किंग व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाए। इसके साथ ही मैच देखने आने वाले दर्शकों को सभी व्यवस्थाओं की जानकारी रहे, ऐसा प्रबंधन किया जाए। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि स्टेडियम के आस-पास एवं प्रवेश द्वारों पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे। मैच देखने आने वाले दर्शकों की वाहन पार्किंग व्यवस्था भी बेहतर हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बैठक में जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने ग्वालियर में आयोजित होने वाले एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और किए गए प्रबंधनों के बारे में भी बताया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments