16वें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर न्यायाधीश बोले ...
ईवीएम का बटन दबाकर हम देश की दिशा तय करते हैं: प्रधान जिला न्यायाधीश
ग्वालियर। 25 जनवरी 2026 को 16वें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती तभी होगी जब सभी लोग सोच समझकर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वोट डालना सभी की देश के प्रति हम सभी की जिम्मेदारी है। अगर हम वोट नहीं डालते हैं तो फैसले का अधिकार छोड़ देते हैं। प्रधान न्यायाधीश श्री किशोर 16वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में यहाँ बाल भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित हुए जिला स्तरीय समारोह में मौजूद प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वोट देने के लिये केवल हम ईवीएम का बटन ही नहीं दबाते हैं बल्कि देश की दिशा तय करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में जन्म लिया है। देश के सभी मतदाताओं को बिना किसी जाति, धर्म व क्षेत्रीय भेदभाव के चुनाव लड़ने का व वोट देने का अधिकार है। उन्होंने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई व शुभकामनायें दीं। साथ ही एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सहित अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की। साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान शासकीय सेवक अपनी क्षमता से 10 गुना ज्यादा काम कर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराते हैं। उसी तरह एसआईआर में भी सभी ने काम किया है। इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके जिन युवाओं के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं वे ऑनलाइन अथवा अपने बीएलओ के सहयोग से फॉर्म भरकर मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाएं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप सोजान सिंह रावत ने कहा खुशी की बात है कि ग्वालियर जिले में जेंडर रेशियो व युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने के प्रयास सार्थक रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम ऐसे देश के निवासी हैं जहां सभी लोग सर्वोच्च पद पाने का अधिकार लेकर पैदा होते हैं।
लोकतंत्र की मजबूती के लिये दिलाई शपथ
प्रधान जिला न्यायाधीश ने इस अवसर पर सभी को भारतीय लोकतंत्र की मजबूती के लिये स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखकर और जाति व धर्म का भेदभाव भुलाकर निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने इस मौके पर कहा युवाओं से अपील की जिनकी आयु एक जनवरी को 18 वर्ष हो गई है वे अपने नाम मतदाता सूची मे अवश्य जुडवाएँ। साथ ही आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
आरंभ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत पाण्डेय, अपर कलेक्टर सी बी प्रसाद व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल बनवारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर एस बी ओझा ने किया।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का हुआ प्रसारण
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के संदेश का प्रसारण भी कार्यक्रम में किया गया। ज्ञानेश कुमार ने अपने संदेश में कहा कि वर्ष 2025 निर्वाचन आयोग के लिए नवाचारों और उपलब्धियों का साल रहा है । निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित की और चुनाव को प्रत्येक मतदाता के लिए सुगम और पारदर्शी बनाया है। उन्होंने सभी से आगामी चुनावों में अनिवार्यत: मतदान करने की अपील भी की।
नए मतदाताओं को इपिक और उत्कृष्ट काम करने वालों को मिले प्रशस्ति पत्र
मुख्य अतिथि प्रधान जिला न्यायाधीश ललित किशोर ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहली बार मतदाता बने मतदाताओं को इपिक (फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र) प्रदान किए। साथ ही एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तीन – तीन बीएलओ व सुपरवाइजर तथा मास्टर ट्रेनर सहित अन्य शासकीय सेवकों को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।










0 Comments