निर्माण कार्यों की भी नियमित समीक्षा हो ...
बरसात के दौरान शहर में जलभराव न हो यह सुनिश्चित किया जाए : निगम आयुक्त
ग्वालियर । बरसात के दौरान शहर में जहाँ-जहाँ पर वर्षा का जल एकत्र होता है, उन स्थानों को चिन्हित कर समय रहते सुधार का कार्य किया जाए। बरसात के दौरान शहर में कहीं पर भी जल भराव न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने नगर निगम के निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बाल भवन के सभागार में जनकार्य विभाग की समीक्षा बैठक में शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही स्वीकृत कार्यों की प्रगति के संबंध में भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, विजय राज, अधीक्षण यंत्री जन कार्य पारा, सिटी प्लानर अजय पाल जादौन सहित जनकार्य विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा है कि निगम के जो भी कार्य संचालित हैं, उन्हें समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही स्वीकृत कार्य भी तत्परता से प्रारंभ हों। स्वीकृत कार्य प्रारंभ न होने की स्थिति में संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जायेगा। ऐसे स्वीकृत कार्य जो प्रारंभ नहीं हो पाए हैं उनकी सूची भी संबंधित अधिकारी तत्परता से प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि निगम में मौलिक निधि, निगम निधि से स्वीकृत कार्य, प्रारंभ कार्य एवं अप्रारंभ कार्यों की पृथक-पृथक सूची तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत की जाए। जिन प्रकरणों में ठेकेदारों द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है, उनमें दंडात्मक कार्रवाई के लिये भी प्रकरण प्रस्तुत किए जाएं। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने निर्देशित किया है कि चेतकपुरी के सड़क निर्माण का कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करा लिया जाए।
कायाकल्प योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की भी निरंतर मॉनीटरिंग कर कार्य तेज गति से किए जाएं। उन्होंने वर्षा के जल को संग्रहित करने के लिये रूफ वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को प्राथमिकता दी जाए। निगम की सभी बिल्डिंगों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य हो, यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। निगम आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया है कि शहर के निजी भवनों का भी सर्वे कर सूची तैयार की जाए, जिनमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य किया जा सकता है। इसके साथ ही निगम के माध्यम से रूफ वाटर हार्वेस्टिंग कार्य करने के लिये एजेंसी निर्धारण के लिये भी टेंडर की कार्रवाई की जाए ताकि आम नागरिक भी अगर अपने निवास पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग करना चाहें तो निर्धारित एजेंसी के माध्यम से करा सकते हैं।
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने निगम की विभिन्न योजनाओं के लिये शासकीय भूमि आवंटन के जो प्रकरण प्रचलन में हैं, उनकी समीक्षा एवं भूमि प्राप्त करने के लिये आवश्यक कार्रवाई के लिये अपर आयुक्त द्वय को निर्देशित किया है कि वे नियमित समीक्षा कर संबंधित राजस्व अधिकारियों से समन्वय करें और निगम को विभिन्न योजनाओं के लिये भूमि की आवश्यकता है उसे आवंटित कराने का कार्य करें। निर्माण कार्यों की भी नियमित समीक्षा करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं।
0 Comments