टीम इंडिया पर एक कलंक लगा,जिसे 100 सालों में भी मिटना मुश्किल !
भारत के खिलाफ,इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत, 835 रन बनाकर भी हारा भारत !
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया पर एक कलंक लग गया जिसका 100 सालों में भी मिटना मुश्किल होगा. टीम इंडिया ने साल 1928 से ऑस्ट्रेलिया पर लगे दाग को मिटा दिया है. भारत पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने पांच शतकों के बावजूद टेस्ट मैच गंवाया. टीम को लीड्स में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.
इससे पहले सिर्फ एक बार ऐसा हुआ था जब किसी टीम ने चार सेंचुरी के बावजूद टेस्ट गंवाया. इस शर्मनाक रिकॉर्ड का शिकार ऑस्ट्रेलिया बनी थी, जिसने 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में चार शतकों के बाद भी मैच गंवा दिया था. भारत ने हेडिंग्ले टेस्ट में कुल 835 बनाए. यह किसी भी हारने वाली टीम का चौथा सबसे बड़ा योग है. भारत का इससे पहले पिछला रिकॉर्ड 759 रन का था. 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा हुआ था.
तीन टेस्ट मैच ऐसे हुए हैं, जिनकी चारों पारियों में 350 या उससे अधिक रन बने हैं. इससे पहले ऐसा केवल दो बार हुआ, 1921 में एडिलेड और 1948 में हेडिंग्ले में ऐसा हुआ था. इंग्लैंड की टीम ने हेडिंग्ले में 371 रनों का लक्ष्य हासिल किया, टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में इंग्लैंड का यह दूसरा सबसे बड़ा सफल पीछा है. वहीं, भारत के खिलाफ किसी भी टीम का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले इंग्लैंड ने ही 2022 में एजबस्टन में भारत के खिलाफ 378 रन चेज किए थे.
इंग्लैंड को पहले टेस्ट के पांचवें दिन की शुरुआत में 350 रन चाहिए थे. टेस्ट के अंतिम निर्धारित दिन इससे बड़ा लक्ष्य सिर्फ एक बार हासिल हुआ है. 1948 में हेडिंग्ले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 404 रन चेज किए थे.हेडिंग्ले में इंग्लैंड और भारत द्वारा कुल 1673 रन बनाए गए. यह दोनों टीमों के बीच किसी भी टेस्ट मैच का सबसे बड़ा योग है. पिछला रिकॉर्ड 1614 रन का था (मैनचेस्टर, 1990 ड्रॉ मैच). ये 1673 रन ऐसे टेस्ट मैच के लिए पांचवां सबसे बड़ा योग भी है, जो ड्रॉ के रूप में खत्म नहीं हुआ. चौथी पारी में पांचवीं बार 300+ रन का सफल पीछा हेडिंग्ले में हुआ है. भारत के खिलाफ इंग्लैंड का 371 रन का पीछा इस मैदान पर दूसरा सबसे बड़ा है.
0 Comments