G News 24 : जो लक्ष्य तय किया है उसको पाने के लिए पूरी ईमांदारी से कार्य करें: IAS श्री वर्मा

  धाकड़-किरार समाज की 165 से अधिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान...

जो लक्ष्य तय किया है उसको पाने के लिए पूरी ईमांदारी से कार्य करें: IAS श्री वर्मा

ग्वालियर।  सेवानिवृत्त कर्मचारी किरार क्षत्रिय समिति द्वारा किरार समाज की 165 से अधिक  प्रतिभाओं का सम्मान किया। जिसमें 90 वर्ष से अधिक उम्र के 21 बुजुर्ग, यूपीएससी, पीएससी, एसएससी, सीए आदि में चयनित 25 प्रतिभाओं, आईआईटी में चयनित 8 प्रतिभाओं, क्लेट में 01, नेट में 4 नीट में 19, खेल में 9, 12वीं एवं 10वीं में जिनके 90 से अधिक प्रतिषत थे ऐसी 68 प्रतिभाओं एवं समाज के 10 पत्रकारों को सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।  इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस सेवा निवृत कमिषनर श्री रामस्वरूप धाकड़, विषिष्ठ अतिथि के रूप में आईएएस एवं अपर सचिव श्री षिवराज वर्मा, आईपीएस सेवा निवृत श्री वैदेही चरण वर्मा, अधिष्ठाता गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. आरकेएस धाकड़, सेवानिवृत खाद्य अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह धाकरे आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन सेवानिवृत टीआई श्री रघुनाथ सिंह यादव ने किया एवं आभार अध्यक्ष से.नि. कर्मचारी किरार क्षत्रिय समाज समिति श्री चित्र सिंह यादव ने किया।

किरार भवन गांधी रोड़ पर आयोजित प्रतिभा सम्माने समारोह में किरार समाज की 165 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आईएएस सेवा निवृत श्री रामस्वरूप धाकड़ ने प्रतिभाओं का मनोबल बडाते हुए कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, आज समाज के युवा हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। छात्रों की प्रतिभा अंको से नहीं आंकी जाती है, एक युवा अगर मन से ठान ले तो वह कुछ भी कर सकता है। ये सम्मान आपकी मंजिल नहीं बल्कि सफलता की शुरुआत है। आज मंच पर यूपीएससी, एमपीपीएससी, आईआईटी, सीए जैसी कठिन परीक्षाओं में भी समाज की प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया है। मन काफी प्रसन्न है कि इस मंच से मुझे प्रतिभाओं को सम्मान करने का अवसर मिला। जो आपने अपने जीवन में लक्ष्य तय किया है उसको जरूर हासिल करें।

इस अवसर पर आईएएस श्री शिवराज वर्मा ने प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में जो लक्ष्य तय किया है उसको पाने के लिए ईमानदारी से पूरी मेहनत कर लक्ष्य को हासिल करें। उन्होंने कहा कि जब हम पडते थे तो हमारे नम्बर कभी भी 70 प्रतिशत से ऊपर नहीं आते थे आज बच्चों के 99 प्रतिशत तक नंबर आ रहे हैं, ये बहुत बडी खुशी की बात है। उन्होंने अपने उद्बोधन में एक मोटिवेशनल कविता सुनकर प्रतिभाओं को उत्साहित किया कि दुनिया में समस्या बहुत हैं परंतु सभी का हल भी है, इसलिए कभी भी अपनो मोरल डाउन न करें।

डॉ. आरकेएस धाकड़ ने कहा कि आज मंच से जिन प्रतिभाओं का सम्मान हुआ है उनसे हमें प्रेरणा लेना चाहिए कि उन्होंने कितनी मेहनत की होगी प्रथम आने के लिए और आज इस मंच से उनका सम्मान हो रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन एक नदी की धारा है जो हमेषा आंगे बडती है, उसी प्रकार हमें अपनी समाज की प्रतिभाओं को नदी की धारा की तरह आगे बडाने में सहयोग करना चाहिए। जीवन में हर व्यक्ति को सभी प्रकार के अवसर नहीं मिलते, आपको जो अवसर मिला है उसका लाभ उठायें और आगें बडें।  

प्रतिभा सम्मान समारोह में के आयोजनकर्ता सेवानिवृत्त कर्मचारी उपायध्यक्ष प्रीतम सिंह धाकड़, सचिव कृष्ण यादव, कोषाध्यक्ष रामजीलाल यादव, सलाहकार अशोक सिंह, सुघर सिंह, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. रामजीलाल, डॉ. पदम सिंह, इंजी. संतोष सिंह, रविन्द्र धाकरे,लाखन सिंह, अजमेर सिंह, इंजी. राजकुमार सिंह, उदय सिंह, एनएस धाकड, रामप्रकाश धाकड़, हरिशंकर धाकड़, एड. अमर सिंह, रतन सिंह पटवारी,   हरज्ञान सिंह, तेज सिंह, जगदीश सिंह,कृष्ण यादव सहित बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।  


Reactions

Post a Comment

0 Comments