G News 24 : ठगों ने बिहार के तीन मजदूरों से ट्रेन गार्ड बनकर 42 हजार लूटे !

 बिहार से खेतों में धान लगाकर मजदूरी करने आए थे मजदूर ... 

ठगों ने बिहार के तीन मजदूरों से ट्रेन गार्ड बनकर 42 हजार लूटे !

डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा में भोलेभाले लोगों को नए नए तरीकों से ठगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब बिहार से खेतों में धान लगाकर मजदूरी करने आए तीन मजदूरों से दो ठग ट्रेन का गार्ड बताकर मजदूरी में मिली करीब 42 हजार की ठगी कर ले गए। रोते बिलखते मजदूर सिटी थाने पहुंचे तो पुलिस ने महज एक आवेदन लेकर खानापूर्ति कर ली। अब इन मजदूरों के पास घर वापस जाने तक के पैसे नहीं है।

जानकारी के अनुसार छोटे लाल शर्मा, रामचंद्र शर्मा, विद्यानंद शर्मा कुछ दिन पहले खेतों में धान लगाने के लिए डबरा आए थे और घर वापस जाते समय उन्हें करीब 42 हजार की मजदूरी मिली थी। शुक्रवार की रात वह ट्रेन से जाने के लिए निकले थे। तभी स्टेशन के पास दो लोगों ने उन्हें रोका और ट्रेन का गार्ड बताकर गार्ड बोगी में 300–300 रुपए में बैठाकर ले जाने की बात की। तीनों मजदूर उनके झांसे में आ गए और तैयार हो गए। जिसके बाद शहर की संतकंवराराम स्कूल के पास एकांतर गली में ले जाकर अधिकारियों को चेक कराने के लिए पहले आधार कार्ड लिए और बाद में कहा कि पैसे सुरक्षित रखने के लिए हमें दे दो। 

इस दौरान प्रदीप शर्मा से 16100 रामचंद्र से 12000 ओर विद्यानंद से 14500 रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। रोते बिलखते तीनों मजदूर सिटी थाने पहुंचे और मदद की गुहार लगाई। पर महज एक आवेदन लेकर पुलिस ने खानापूर्ति कर ली अब मजदूरों के पास घर जाने तक के पैसे नहीं है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments