भीषण ब्लास्ट के बाद मैनहट्टन में धुएं का घना गुबार...
न्यूयॉर्क शहर में बड़े धमाके से दहल उठा अमेरिका !
अलास्का में पुतिन और ट्रंप की मुलाकात से पहले अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर बड़े धमाके से दहल उठा. भीषण ब्लास्ट के बाद मैनहट्टन में काला धुआं देखा गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विस्फोट के बाद का नजारा दिखाई दे रहा है, जहां आसमान में धुएं का घना गुबार उठता दिख रहा है. धमाके का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर सैकड़ों दमकलकर्मी और राहतकर्मी मौजूद हैं.
शुक्रवार सुबह स्थानीय समयानुसार लगभग 10 बजे, मैनहट्टन में 305 ईस्ट 95वीं स्ट्रीट के पास हुआ. ये जगह सेंट्रल पार्क से ज़्यादा दूर नहीं है. धमाके के बाद भीषण आग लग गई. विस्फोट का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. एबीसी 7 की रिपोर्ट के मुताबिक बेसमेंट में किसी गड़बड़ की आशंका जताई जा रही है. रेस्क्यू टीम अपना काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि आग पर काबू पा लिया गया है.
न्यूयॉर्क शहर के अग्निशमन विभाग ने पुष्टि की है कि वे आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'FDNY के सदस्य इस समय मैनहट्टन में 305 ईस्ट 95वीं स्ट्रीट पर लगी 3-अलार्म आग पर काम कर रहे हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने विस्फोट का वीडियो बनाया और कुछ ही देर बाद उसे एक्स पर पोस्ट किया.
यूजर ने एक वीडियो क्लिप के साथ लिखा- 'E-95वीं स्ट्रीट पर अभी-अभी कुछ विस्फोट हुआ और फिर यह काला धुआं निकला. ऐसा लग रहा है कि स्थिति और खराब हो रही है, लेकिन शायद हवा की वजह से ऐसा हो रहा है. जहां धमाका हुआ वो क्यू ट्रेन 96वीं स्ट्रीट स्टेशन के ठीक बीच ब्लॉक में है. जिमी नाम के एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ' हां, आग और धुआं शुरू होने से ठीक पहले एक ज़ोरदार धमाका हुआ था.
0 Comments