‘स्किल डेवलपमेंट’ विज़न की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम...
RJIT टेकनपुर की नई पॉलिटेक्निक बिल्डिंग प्रांगण का हुआ उद्घाटन
मंगलवार दिनांक 19/08/2025 को बीएसएफ अकादमी, सी.एस.एम.टी. टेकनपुर में नवीनीकृत रुस्तमजी प्रौद्योगिकी संस्थान, (आर.आई.टी., टेकनपुर) ,जो सीमा सुरक्षा बल के संरक्षण में एक प्रमुख पॉलिटेक्निक संस्थान है, के नवीनीकृत प्रांगण का उद्घाटन डॉ. शमशेर सिंह, आईपीएस,एडीजी, निदेशक सीमा सुरक्षा बल, टेकनपुर के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बृजेश कुमार, संयुक्त निदेशक, बीएसएफ अकादमी, डॉ. सी.पी. मीणा, उप महानिरीक्षक, सी.एस.एम.टी. टेकनपुर तथा अन्य अधिकारीगण इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
अपने उद्बोधन में डॉ. शमशेर सिंह, आईपीएस, एडीजी ने कहा कि बीएसएफ के कार्मिक जो देश सेवा में सीमा पर अपनी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्यरत हैं, उनके बच्चों को एवं स्थानीय समुदाय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नवीनीकृत परिसर सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों के बच्चों हेतु तकनीकी शिक्षा के सतत विकास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस परिसर में विशाल कक्षाएँ, उन्नत प्रयोगशालाएँ, सुसज्जित पुस्तकालय तथा सह-पाठ्यक्रम एवं अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों हेतु समर्पित स्थान उपलब्ध कराए गए हैं।
यह ढाँचा ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और फार्मेसी की डिप्लोमा पाठ्यक्रम आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान माननीय प्रधानमंत्री के ‘स्किल डेवलपमेंट’ विज़न की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है तथा आने वाले वर्षों में ‘मेक इन इंडिया’, स्किल डेवलपमेंट और विनिर्माण उद्योग/क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देगा।
डॉ. शमशेर सिंह ने आगे कहा कि आर.आई.टी. टेकनपुर देश को एक मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में अपनी पहचान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने उल्लेख किया कि इस संस्थान का परिसर सीएसएमटी, टीएसयू , सेनवेस्टो , सेंटर प्रिंटिंग प्रेस एवं कम्पोजिट हॉस्पिटल टेकनपुर जैसे प्रमुख प्रशिक्षण केन्द्रों की निकटता से छात्रों को विशेष लाभ प्रदान करेगा और विद्यार्थी तकनीकी विशेषज्ञता (Technical Speciality Expert) की दिशा में अग्रसर होंगे।
इस नए प्रांगण के साथ, आर.आई.टी. टेकनपुर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है कि वह एक सशक्त शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराते हुए तकनीकी रूप से दक्ष पेशेवरों का निर्माण करेगा, जो राष्ट्र निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देंगे। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही वह आधार है जो आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाती है और बच्चों में अनुशासन, ज्ञान एवं राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित करती है। उन्होंने रुस्तमजी प्रौद्योगिकी संस्थान, के परिवार को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की यह संस्थान न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता में बल्कि राष्ट्र के विकास में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा।
0 Comments