नये अधिवक्ताओं के ज्ञानवर्धन हेतु एक नई और सार्थक पहल है...
अधिवक्ताओं के ज्ञानवर्धन हेतु भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने की नई और सार्थक पहल की शुरुआत
ग्वालियर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ की साप्ताहिक बैठक मंगलवार को उच्च न्यायालय परिसर, ग्वालियर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धर्मेंद्र नायक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य विषय सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 22 (Order 22 CPC) रहा।
इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धर्मेंद्र नायक ने सभी अतिथियों एवं अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नये अधिवक्ताओं के ज्ञानवर्धन हेतु एक नई और सार्थक पहल है, जिसे नियमित रूप से जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य नये अधिवक्ताओं को न्यायिक प्रक्रिया की गहन जानकारी उपलब्ध कराना तथा उन्हें इस प्रकार सक्षम बनाना है कि वे पक्षकारों के हितों का और अधिक सशक्त रूप से प्रतिनिधित्व कर सकें।
इस दिशा में प्रत्येक मंगलवार को किसी न किसी विधिक विषय पर सेमिनार के माध्यम से यह पहल प्रारंभ की गई है। इस अवसर पर अधिवक्ता रोहित बंसल ने आदेश 22 सिविल प्रक्रिया संहिता पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से उपस्थित अधिवक्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में विशेष रूप से हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव महेश गोयल, अरविंद दुदावत, दिलीप अवस्थी एवं नितिन अग्रवाल उपस्थित रहे।
0 Comments