ट्रांसपोर्ट नगर में समस्याओं के निराकरण के लिए निगमायुक्त ने किया निरीक्षण...
25 डंपर मोरम डलवा कर भरवाये गए यातायात नगर में सड़क के गड्ढे !
ग्वालियर। ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क एवं सीवर की समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने निरीक्षण कर अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए तथा यह भी निर्देश दिए की यहां की सड़कों को मोटरेबल बनाया जाए जिससे आम नागरिकों को असुविधा न हो तथा सीवर सफाई एवं नालों की सफाई भी तत्काल कराई जाए।
निगमायुक्त संघ प्रिय ने ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क एवं सीवर की समस्याओं को लेकर सोमवार को सुबह अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा निगम द्वारा सड़कों की मरम्मत के लिए डलवाए गए 25 डंपर मोरम के कार्य को देखा। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि और जहां भी आवश्यकता हो तत्काल सड़क की मरम्मत एवं पेंच रिपेयरिंग का कार्य कराया जाए। सीवर की समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों से कहा कि नालों की सफाई कराई जाए इसके साथ ही सीवर सफाई भी तत्काल कराई जाए जिससे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में पानी न भरे।
इसके पश्चात शंकरपुर क्षेत्र में जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए किए गए कार्य को देखा तथा नाली खोदकर किए गए पानी निकासी को लेकर क्षेत्र के लोगों ने निगमायुक्त को धन्यवाद दिया।
निरीक्षण के दौरान सिटी प्लानर ए पी एस जादौन, उपायुक्त रजनीश गुप्ता, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विवेक त्यागी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments