G News 24 : मराठी नहीं बोलने पर नांदेड़ में शौचालय संचालक को ठाकरे बंधुओं के कार्यकर्ताओं ने मारे थप्पड़ !

 ठाकरे बंधुओं ने लांघी बे-शर्मी की सभी सीमाएं...

मराठी नहीं बोलने पर नांदेड़ में शौचालय संचालक को ठाकरे बंधुओं के कार्यकर्ताओं ने मारे थप्पड़ !

नांदेड़ में मनसे कार्यकर्ताओं ने एक शौचालय चालक की पिटाई की क्योंकि उसने मराठी बोलने से इनकार कर दिया था. लोगों ने कहा कि चालक शौच के लिए 5 रुपये ले रहा था और वीडियो वायरल कर दिया. मराठी भाषा की अस्मिता के नाम पर देश में भाषाई नफरत फैला रही  राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) एवं उन्हें समर्थन दे रही उद्धव ठाकरे की पार्टी के लोगों ने अपनी राजनैतिक जमीन बचाने के लिए एक बार फिर हिंसा का रास्ता चुना है। . इस बार उनके कार्यकर्ताओं ने नांदेड़ में सुलभ शौचालय चालक पर थप्पड़ बरसा दिए और वीडियो बनाकर वायरल भी किया. 

दरअसल, शौचालय संचालक पर आरोप था कि वह शौच के 5 रुपये ले रहा है, जिसपर सवाल उठाए जा रहे थे. उससे पूछताछ करने पहुंचे तो चालक ने मराठी बोलने से इनकार कर दिया. इस बात से नाराज मनसे कार्यकर्ताओं ने उसे मराठी बोलने के लिए फोर्स किया और उसकी पिटाई कर दी.

वीडियो में कहा- मराठी नहीं बोलूंगा

दरअसल, नांदेड़ के केंद्रीय एसटी बस अड्डे पर एक प्रवासी व्यक्ति शौचालय चलाता है. यहां आम नागरिकों से शौच के लिए पांच रुपये लिए जाते हैं. एक मराठी व्यक्ति ने पांच रुपये पर सवाल किया और इसका वीडियो बनाया. वीडियो में यह बात कैद हो गई कि प्रवासी शख्स मराठी बोलता नहीं जानता और भाषा बोलने से साफ इनकार कर देता है.

वीडियो देख मनसे कार्यकर्ता पहुंचे बस अड्डा

इसके बाद लोगों ने बस अड्डा प्रबंधन से इस बात की शिकायत कर दी. हालांकि, मैनेजमेंट की ओर से कोई जवाब नहीं आया. फिर मराठी लोगों ने वीडियो राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं को भेज दिया. वीडियो देख मनसे कार्यकर्ता बस अड्डे पर पहुंचे और शौचालय चालक की जमकर पिटाई कर दी. उससे माफी भी मंगवाई. 

वायरल वीडियो में क्या देखा गया?

पांच रुपये लेने के सवाल पर मराठी व्यक्ति ने प्रवासी शौचालय चालक का जो वीडियो रिकॉर्ड किया था, उसमें मराठी शख्स ने सवाल किया कि केवल शौच के लिए पांच रुपये क्यों लिए जा रहे हैं. उसने कहा था कि वह शौचालय चालक की शिकायत करेगा. इसलिए उसने व्यक्ति का नाम पूछा. इस बात पर शौचालय चालक भड़क गया और बहस करने लगा. 

वीडियो में शौचालय चालक कहता दिखा, "तू कोई साहेब है क्या?" इसपर वीडियो बनाने वाले शख्स ने जोर देकर कहा कि मराठी में बात करो, लेकिन चालक ने साफ मना कर दिया. जब यह वीडियो राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा तो वे बस स्टैंड तक आ गए और फिर शौचालय चालक के साथ मारपीट शुरू कर उससे माफी मंगवाई.

Reactions

Post a Comment

0 Comments