G News 24 : नूंह में मिठाई और मजहब का टकराव की साजिस नाकाम,दुकान मालिक जा पहुंचा थाने !

 झूठा प्रचार कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज ...

नूंह में मिठाई और मजहब का टकराव की साजिस नाकाम,दुकान मालिक जा पहुंचा थाने !


हरियाणा.  के नूंह जिला एक बार फिर चर्चा में है. यहां एक मिठाई की दुकान के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार फैलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यह मामला 21 जुलाई का बताया जा रहा है, जब मिठाई दुकानदार गिर्राज प्रसाद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. गिर्राज प्रसाद ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर उनकी दुकान और मुस्लिम कर्मचारियों को लेकर भ्रामक आरोप लगाए गए हैं, जो न केवल झूठे थे बल्कि इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश का हिस्सा भी थे.

शिकायतकर्ता गिर्राज प्रसाद ने बताया कि उनकी दुकान ‘लाला चंद्रीराम स्वीट्स’ (Lala Chandiram Sweets) पिछले 75 सालों से नूंह स्थित अनाज मंडी में संचालित हो रही है. बीना किसी विवाद के लोग खरीदारी करते आए हैं. दुकान में 10 से 12 मुस्लिम कर्मचारी काम करते हैं और दूध आपूर्ति भी मुस्लिम समुदाय से होती रही है.

प्रसाद का आरोप है कि यह विवाद एक ग्राहक द्वारा UPI भुगतान न लेने की बात पर शुरू हुआ और इसके बाद सोशल मीडिया पर जानबूझकर अफवाह फैलाई गई. उन्होंने इसे व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के तहत रची गई साजिश बताया और कहा कि इसका मकसद समुदायों के बीच दरार पैदा करना है.

पुलिस कार्रवाई और जांच

डिप्टी एसपी (मुख्यालय) हरिंदर कुमार ने इस बारे में बयान जारी किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उन्होंने जानकारी दी कि गिर्राज प्रसाद (मिठाई दुकानदार) ने पुलिस को आरोपियों के फेसबुक प्रोफाइल्स के लिंक भी सौंपे हैं. इसके आधार पर आसिफ हुसैन, रफीक अहमद समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार भी किया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सांप्रदायिक शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Reactions

Post a Comment

0 Comments