अंश ने प्राप्त किया यूनाइटेड किंग्डम ऑनलाइन सर्टिफिकेशन

लगातार २४ घंटे केसीओ बजाने का रिकार्ड बनाने पर अंश को मिला डॉ केशव पांडे जी का आशीर्वाद... 
अंश ने प्राप्त किया यूनाइटेड किंग्डम ऑनलाइन सर्टिफिकेशन 

मास्टर अंश प्रताप  हाई स्कूल में पड़ता  लेकिन उसे तीसरी क्लास से ही पियानो बजाने का शौक पैदा हुआ पियानो बजाना उसने  खुद यूट्यूब से देख  देखकर सीखा। २ मई 2020 से 3 मई 2020 तक शाम 7:00 बजे तक  24 घंटे पियानो बजाकर रिकॉर्ड ग्वालियर से अपने नाम दर्ज  किया । .

मोटिवेशन के लिए कपिल साहनी सदैव अंश के साथ रहे। मीत ब्रदर्स और अदनान सामी से प्रेरित अंश ने लॉक डाउन पीरियड में जब  लोग घर पर रहकर परेशानियां महसूस कर रहे थे वही अंश ने रिकॉर्ड दर्ज करने की ठानी और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया। 

अंश ने यूनाइटेड किंग्डम ऑनलाइन सर्टिफिकेशन प्राप्त भी किया जो डॉ केशव पांडे जी द्वारा आशीर्वाद स्वरूप अंश को प्रदान किया।  अंश ने सबसे पहले  Heartiest थैंक्स अपने माता अंजलि सिंह और भगत सिंह जादौन को कहा। उसके बाद मीडिया, जिन्होंने अंश की हर खबर अपने न्यूज़ पेपर और लोकल न्यूज़ चैनल पर दिखाई। 

उसके बाद मीत ब्रदर्स अदनान सामी को कहा, जिन्होंने लाइव वीडियो परफॉर्मेंस के बीच अंश को आशीर्वाद दिया।  उसके बाद कपिल साहनी अंश के दोनों मामा नितिन सक्सेना व वरुण सक्सेना को धन्यवाद दिया ।

Comments