जानबूझकर बार-बार खराब किया जाता हैं…
उपायुक्त ने आयुक्त लक्ष्मीगंज श्मशान घाट में भ्रष्ट कर्मचारियों को तत्काल हटाने का किया निवेदन
आयुक्त महोदय के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग से 2 सफाई कर्मचारी एक लिपिक वहां पर लक्ष्मीगंज श्मशान घाट एवं विद्युत शवदाह गृह पर सफाई हेतु एवं अस्थि संचय हेतु रखे जाना था परंतु अभी तक स्वास्थ्य विभाग एवं डिप्टी कमिश्नर ब हेल्थ ऑफिसर द्वारा पदस्थापना नहीं की गई है। कृपया तत्काल पदस्थापना करें जिससे वहां पर सफाई कर्मचारियों की समस्या का निराकरण हो सके।
आदेश आयुक्त महोदय लक्ष्मीगंज श्मशान में वर्तमान में लगे तीनों कर्मचारियों को हटा देना ही उचित होगा। क्योंकि यह कर्मचारी वेतन तो नगर निगम से लेते हैं। लेकिन ये काम प्राइवेट करते हुए लकड़ी की टाल बालों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक बॉडी कंड्डे से जलाने के २०० रुपया प्रति दिन लेते हैं। जबकि विद्युत शवदाह गृह में निःशुल्क दाह संस्कार करवाए जाने की व्यवस्था है। सलिए इसे जानबूझकर बार-बार खराब किया जाता हैं। इसी तरह की तमाम अव्यवस्थाओं से छुटकारा पाने के लिए स्थाई कर्मचारी ही लगाए जावे। डीसी एच.ओ. हेल्थ डॉक्टर अतबल सिंह यादव
0 Comments