एक सुर में बोले कार्यकारिणी सदस्य - कोरोना को मिलकर परास्त करेंगे हम

कोरोना से सुरक्षित रूप से निपटने हेतु किया मंथन…
एक सुर में बोले कार्यकारिणी सदस्य - कोरोना को मिलकर परास्त करेंगे हम

आज MPCCI के समूह क्रमांक 1 से 30 तक समूहों द्वारा निर्वाचित एवम इन समूहों के अंतर्गत आने वाले मनोनीत सदस्यों के साथ कोरेना से सुरक्षित रूप से निपटने हेतु मंथन किया जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी भूमिका को निभाने के वादे के साथ इससे भागने नही मुकाबला करने की बात कही मंथन के मुख्यांश :

MPCCI के द्वारा वितरित किये गए राहत बैग वास्तविक जरूरत मंद तक पहुंचा कर MPCCI ने किया नेक कार्य 

MPCCI  की भूमिका से हुई गरिमा में वृध्दि व्यपारियो ओर उधोगपतियों में MPCCI के प्रति बढ़ा विश्ववास अधिकांश व्यपारी करते है चैम्बर की सूचनायो का इंतजार

दुकाने खुलवाने को लेकर MPCCI की भूमिका रही स्वागत योग्य

मॉल/शॉपिंग कॉम्लेक्स की दुकाने भी इसी अनुसार खुले इसके लिए मंथन में विचार आते है पुनः किया गया 

MPCCI चलाए जनजागरूकता अभियान जिससे कोरेना का करे मुकाबला

अब कोरेना को पहचानने के बाद उससे डर कर घर बैठने का नही बल्कि सावधानी पूर्वक सुरक्षा मानकों के साथ डट कर करेंगे मुकाबला

मंथन में विचार साझा करने वालो में MPCCI के अध्यक्ष विजय गोयल मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल सयुंक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल उपाध्यक्ष पारस जैन कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल के अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य महेश मुदगल उमेश उप्पल आशीष जैन मनोज सरावगी मनीष बांदिल निर्मल जैन दीपक जैसवानी रवि प्रताप अग्रवाल मनोहर लाल कुकरेजा संजय अग्रवाल संतोष जैन किशोर कुकरेजा विवेक जैन मयूर गर्ग डॉ विनोद जैन आशुतोष द्विवेदी पुरषोत्तम गुप्ता हरचरण लाल शर्मा नीरज मंगल मुनीश मुटरेजा आदि उपस्तिथ थे l

Comments