G News 24 : रिटायर्ड टीचर 51 लाख से ठगने वाला भिलाई से गिरफ्तार !

 आईटी में है मास्टर डिग्री, UAE में चला रहा था कंपनी....

रिटायर्ड टीचर  51 लाख से ठगने वाला भिलाई से गिरफ्तार !

ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने रिटायर्ड टीचर से हुई 51 लाख रुपए की ठगी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने ठगी के मास्टर माइंड को छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड भिलाई का बिजनिसमैन है। उसकी युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में भी कंपनी है। रिटायर्ड टीचर से ठगी करने के बाद पैसा जम्मू-कश्मीर, दुबई के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है। 

ग्वालियर के मुरार सीपी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड टीचर आशा भटनागर के साथ पिछले महीने ठगी की घटना हुई थी। ठगों ने "डिजिटल हाउस अरेस्ट" 51 लाख रुपए की ठगी की थी। शिक्षिका ने बताया कि उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा था कि आपके दस्तावेज पर एक सिम निकाली गई है। जिसमें आपका आधार कार्ड लगा हुआ है और इस सिम से कई बच्चियों को अश्लील मैसेज भेजे गये है। 

अज्ञात व्यक्ति ने आशा भटनागर को बताया कि उसके खिलाफ मुंबई पुलिस में 24 FIR दर्ज हुई है। यदि आपने ये अपराध नहीं किया है तो आपको अपनी ऑनलाइन FIR करानी होगी। जिसकी प्रक्रिया बताते हुए उसने स्काईप एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया और स्काइप से वीडियो कॉल कनेक्ट होते ही मनी लान्ड्रिंग के केश की बात कही। इनके सभी खातों की जानकारी लेते हुए इनकी सीबीआई, ईडी आदि से जांच कराये जाने की बात कही गई।

फोन करने वाले ने कहा कि आपके खातों की रकम यदि सही पायी गई तो 24 घण्टे के अन्दर आपके अकाउन्ट में रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे। इसी बीच एक पुलिस जैसा दिखने वाला युवक यह कहने लगा इन्हें गिरफ्तार को तत्काल। फोन करने वाले ने शिक्षिका को धमकाते हुए कहा कि आपको इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताना है और जब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती कोई काॅल नहीं करना है। डरी हुई बुजुर्ग शिक्षिका ने बैंक जाकर तुरंत अपनी एफडी तुड़वाई और ठगों द्वारा बताये गए अकाउन्ट में 51 लाख रुपए ट्रंसफर कर दिए थे।

शिक्षिका की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच की तो ठगों ने इस रकम को गुजरात, जम्मू कश्मीर और संयुक्त अरब अमीरात के खातों में ट्रांसफर कराया। क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अरब अमीरात के खाते की डिटेल ली तो खुलासा हुआ कि यह अकाउंट छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले कुणाल जायसवाल के नाम है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंचकर आरोपी कुणाल जायसवाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कुणाल ने बताया कि वो MCA पास है वहीं उसने आईटी में मास्टर डिग्री हासिल की है। 

आरोपी सायबर ठगी का रुपया ट्रांसफर करता था। आरोपी अपने साथ काम करने वाले लोगों के खाते खुलवाकर उन खातों को खुद संचालित करता था और उन खातों में सायबर ठगी की राशि लेकर आगे यूएई के खाते में स्थानातरित करता था। आरोपी कुणाल के पास से अन्य व्यक्तियों के कई आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल फोन, लेपटॉप, आईपेड व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

पकड़ा गया ठग कुणाल जायसवाल को छुडाने क लिए भिलाई से कई लोगों के फोन ग्वालियर पुलिस तक आ चुके हैं। पता लगा है कि आरोपी वहां बड़े कारोबारी में आता है। दुबई में उसका जो अकाउंट है उससे वह बिट कॉइन मंे भी इनवेस्ट कर चुका है। पुलिस यह पता लगा रही है कि भिलाई में उसका क्या व्यवसाय है। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक रिटायर्ड टीचर को डरा व धमकाकर 51 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस के हाथ मास्टर माइंड लगा है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है।

G News 24 : मोदी ने दी प्रदेश के विश्वविद्यालयों को दीं 400 करोड़ रुपए की सौगातें

जम्मू से डिजिटल लॉन्च कार्यक्रम में जारी की राशि...

मोदी ने दी प्रदेश के विश्वविद्यालयों को दीं 400 करोड़ रुपए की सौगातें

भोपाल।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान अंतर्गत जम्मू से परियोजनाओं के डिजिटल लॉन्च कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के ज्ञान विज्ञान भवन से शामिल हुए। राज्यपाल डॉ पटेल तथा मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों को 400 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। 

विश्वविद्यालयों में होंगे नवाचार,अनुसंधान 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस राशि से विश्वविद्यालयों में नवाचार,अनुसंधान और अधोसंरचना विकास के महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न हो सकेगें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा मध्यप्रदेश की बेहतर उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए दिए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश उनकी आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा और हम प्रदेश को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा दी गई सौगातों से वहां विकास के नए युग का आरंभ होगा। देश की एकता, अखण्डता के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

विश्वविद्यालय को 20-20 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-उषा) के अंतर्गत जम्मू में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू एम्स सहित 32 हजार करोड़ की 220 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान से युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण मिलने के साथ-साथ नई शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य भी पूरा होगा। कार्यक्रम में मल्टी डिसिपिनरी एजूकेशन एवं रिसर्च यूनिवर्सिटीज(मेरू)घटक के अंतर्गत बरकतउल्ला, विक्रम तथा जीवाजी विश्वविद्यालय को 100-100 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की गई है। 

इसी प्रकार ग्रान्ट टू स्ट्रेंथन यूनिवर्सिटीज(जीएसयू)घटक में देवी अहिल्या, रानी दुर्गावती, अवधेश प्रताप सिंह, पंडित एस एन शुक्ल और महाराज छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय को 20-20 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की गई है। इससे विश्वविद्यालयों में अधोसंरचना विकास के लिए प्रशासनिक भवन, अकादमिक भवन, रिसर्च लैब, लाइब्रेरी बिल्डिंग,कम्प्यूटर लैब, हॉस्टल और क्लासरूम का निर्माण होगा। साथ ही राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय काँफ्रेंस, सेमिनार, वेबिनार, शैक्षणिक भ्रमण, संकाय संवर्धन और व्यवसायिक प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी।

कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्रप्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव श्री के सी गुप्ता, निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमेन डॉ. भरत शरण सिंह, कुलपति श्री के के जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।

G News 24 :आज ग्वालियर आ रहें है देश के गृह मंत्री अमित शाह

  2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, सुरक्षा बल तैनात...

आज ग्वालियर आ रहें है देश के गृह मंत्री अमित शाह

ग्वालियर।  20 अगस्त का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की वृहद कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। बैठक में प्रदेशभर के करीब 1500 पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यसमिति का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी करेंगे। बैठक का समापन शाम 4 बजे केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी करेंगे। मध्यप्रदेश में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से यह बैठक महत्वपूर्ण होने वाली है, जिसमें वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री एव प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री एवं सह प्रभारी श्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, श्री वीरेन्द्र खटीक सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। यह बात केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को ग्वालियर में आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कही। 

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी जमीनी स्तर पर चल रही है। हमारी कोशिश है कि बूथ अध्यक्ष से लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगे और पार्टी की विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए पार्टी ने बूथ पर अपने काम तय किए हैं, जिन्हें हमारी शक्ति केन्द्र एवं बूथ की इकाइयां संपन्न कर रहा रही हैं। विधानसभा के सम्मेलन पूरे राज्य में संपन्न हो रहे हैं और अभी तक 210 से अधिक सम्मेलन हो चुके हैं। चुनाव की दृष्टि से तय हुआ कि पार्टी की वृहद कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर में आयोजित होगी। बैठक के पहले चरण में राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत होगा, उस पर चर्चा होगी और फिर संभागवार कुछ विषयों को लेकर चर्चा होगी। उसके बाद समापन सत्र होगा। 

देश के गृह मंत्री अमित शाह आज ग्वालियर आ रहे हैं, इसके लिए तैयारियां जोरों-शोरों से की गई हैं, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस विभाग भी पहले से ही तैयार है। वह आज सुबह 10.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह सीधे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम जाएंगे और कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे।

इस बैठक में वह करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे, इसके बाद सवा दो घंटे होटल आदित्याज में बिताएंगे, जहां वह ग्वालियर चंबल क्षेत्र की 34 सीटों के लिए रणनीति तय करेंगे। बता दें कि शहर में वीवीआईपी मूमेंट के चलते सुरक्षा में 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, सीआरपीएफ, एसटीएफ, एसएएफ और सीक्रेट सर्विस के जवान तैनात किए गए हैं।

ये मार्ग रहेंगे प्रभावित

• रविवार को दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक गोला का मंदिर-महाराजपुरा के रास्ते भिंड की ओर जाने वाले वाहन गोला का मंदिर से यादव धर्मकांटा, निरावली होते हुए जाएंगे।

• भिंड- मालनपुर की ओर से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से वायपास, बेहटा, बड़ागांव, सचिन तेंदुलकर मार्ग से आएंगे।

• मुरैना की और से बस स्टैंड, फूलबाग की ओर आने वाले वाहन निरावली, जलालपुर के रास्ते बहोड़ापुर के रास्ते से जाएंगे। 

• मुरार से भिड - मुरैना की ओर जाने वाले वाहन छह नंबर चौराहा से आर्मी एरिया व बड़ागांव होते हुए जाएंगे।

• शहर में मुरार से बाड़ा की ओर जाने वाले वाहन गोविंदपुरी, वीसी बंगला, राजमाता तिराहा, चेतकपुरी के रास्ते बाड़े की ओर जाएंगे।

G News 24:मिहोना और अम्बेडकर नगर से किशोरी एवं किशोर अगवा !

 फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज ...

मिहोना और अम्बेडकर नगर से  किशोरी एवं किशोर अगवा !

भिण्ड l  जिले के  मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.15 मिहोना से किशोरी एवं रौन थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर मछण्ड से किशोर के अगवा होने के मामले सामने आए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मिहोना थाना पुलिस को फरियादी मुकेश आर्य उम्र 46 साल निवासी वार्ड क्र.15 मिहोना ने बताया कि मंगलवार की शाम को उसकी 17.10 वर्षीय पुत्री घर से टहलने की कह कर गई थी, जो बापिस नहीं लौटी। आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उसकी पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा। 

इधर रौन थाना पुलिस को फरियादी संतोष कुमार दौहरे उम्र 38 साल निवासी ग्राम रजपुरा ने बताया कि गत 24 अप्रैल को उसका भतीजा राजकुमार पुत्र गंगासिंह दौहरे उम्र 17 साल घर से अम्बेडकर नगर मछण्ड गया था, जो आज दिनांक तक बापिस घर नहीं लौटा। आस-पास व रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला है। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि उसके भतीजे को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।

G News 24:मेडिकल एक्सप्रेस शुरु करने की तैयारी

 बीमार लोगों की सुविधा के लिए...

मेडिकल एक्सप्रेस शुरु करने की तैयारी

नई दिल्ली्। भारतीय रेलवे बीमार लोगों की सुविधा के लिए रीवा, मध्य‍ प्रदेश से नागपुर, महाराष्ट्रन के बीच ‎‎विशेष ट्रेन चलाएगा। रीवा इतवारी के नाम से शुरु होने वाली यह ट्रेन सप्तावह में चार दिन चलाई जाएगी। हालांकि इससे पूर्व भी एक ट्रेन सप्तातह में तीन दिन चल रही है, इस तरह से यहां के लोगों को अब नागपुर के लिए सातों दिन ट्रेन मिलेगी। जिससे बीमार लोगों को परेशानी न हो। हालांकि इस ट्रेन में सामान्यत लोग भी सफर कर सकते हैं, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य  बीमार लोगों को सुविधाजनक यात्रा कराना है।

 रेलवे मंत्रालय के अनुसार रीवा और इसके आसपास के जिलों के काफी संख्याि के लोग उपचार के लिए नागपुर जाते हैं। ट्रेन में सीट न मिलने की वजह से लोगों को बसों या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, जिसमें समय और रुपये दोनों अधिक लगते हैं। इस दौरान बीमारों को सफर के दौरान असुविधा भी होती है। इसी को ध्याोन में रेखते हुए रेलवे मंत्रालय यह ‎‎विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। रेल मंत्रालय से ‎मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री इस ट्रेन को 24 अप्रैल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन रीवा, सतना कटनी, जबलपुर होते हुए नागपुर पहुंचेगी। रीवा से सतना के बीच की दूरी करीब 780 किमी है। इसका शेड्यूल जल्दं ही जारी कर दिया जाएगा। जिससे बीमार लोग भविष्ये की यात्रा के लिए रिजर्वेशन करा सकें।

विदेशों में भी होगी श्री महाकाल लोक लोकार्पण की गूंज

40 देशों के एनआरआई बनेंगे ऐतिहासिक पल के साक्षी...

विदेशों में भी होगी श्री महाकाल लोक लोकार्पण की गूंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 11 अक्टूबर को उज्जैन में नवनिर्मित श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस लोकार्पण कार्यक्रम से 40 देशों के एनआरआई भी जुड़ेंगे। उज्जैन की भूमि पर प्रदेश के नागरिक प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए आतुर हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्राचीनतम नगरी उज्जैन धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक रूप से भी अत्यंत समृद्ध और वैभवशाली रही है। इस भूमि पर न सिर्फ आदर्श शासक हुए हैं, बल्कि अपनी कला और लेखनी से इतिहास को समृद्ध बनाने वाले कलाकार और रचनाकार भी हुए हैं। प्राचीनकाल से ही भगवान महाकाल उज्जैन की पहचान रहे हैं और वैश्विक परिदृश्य में उज्जैन को भगवान महाकाल की नगरी के रूप में ही देखा जाता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रयासों से भगवान महाकाल की इस नगरी में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण हो रहा है, जो उज्जैन शहर को और भी भव्यता प्रदान करेगा।

श्री शर्मा ने प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के हाथों होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहकर, टीवी स्क्रीन पर समारोह का प्रसारण देखकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें। शर्मा ने कहा कि श्री महाकाल लोक परिसर की गूंज विदेशों में भी होगी। करीब 40 देशों के एनआरआई इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वे स्वयं और भारतीय जनता पार्टी विदेश संपर्क विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सुधांशु गुप्ता ने 40 देशों में निवासरत मध्यप्रदेश के एनआरआई के साथ वर्चुअल मीटिंग की।

इन्हें श्री महाकाल लोक परिसर की भव्यता, सुंदरता और सरकार की प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी एनआरआई से इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का आग्रह किया, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया है। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन सभी एनआरआई श्री महाकाल लोक परिसर लोकार्पण कार्यक्रम से लाइव जोड़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्चुअल मीटिंग में जुड़े यूएसए, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई, यूके, कनाडा, हॉलैंड और कुवैत के एनआरआई ने भारतीय जनता पार्टी विदेश संपर्क विभाग को कार्यक्रम से जोडद्यने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही प्रत्यक्ष रूप से श्री महाकाल लोक परिसर भ्रमण की इच्छा भी व्यक्त की।

एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट के लोकार्पण के साक्षी बने ग्वालियरवासी

कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रस्तुतियों का हुआ आयोजन…

एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट के लोकार्पण के साक्षी बने ग्वालियरवासी

 

ग्वालियर। स्वच्छता का दे रहा संदेश, संवर रहा मध्य प्रदेश के तहत मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में आज शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एशिया के सबसे बड़े 550 मीट्रिक टन क्षमता के गोबर- धन बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण किया। इस आयोजन का सीधा प्रसारण नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया। जिसमें लगभग 5000 की संख्या में शहर वासियों ने उपस्थित होकर प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में किया गया।

जिसमें प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, मप्र बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल सहित  बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं समाजसेवी एवं नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए तैयार किए गए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।

इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता के बारे में विभिन्न जानकारियां दी सभी को स्वच्छता की शपथ निगमायुक्त किशोर कन्याल ने दिलाई। इसके साथ निगमायुक्त ने निगम द्वारा स्वच्छता के लिये किये जा रहे कार्यों का प्रजेंटेशन दिया। साथ ही कहा स्वच्छता एक व्यक्ति या एक दिन का कार्य नही हैं सभी के सहयोग से ही हम शहर को स्वच्छता में नम्बर एक बना सकते हैं। 

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के हितलाभ वितरण एवं एनयूएलएल की महिलाओं का सम्मान किया गया। इसके साथ ही शहर के महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल पर भी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।  

साथ ही हजीरा स्थित इंटक मैदान में भी नगर निगम ग्वालियर द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिस में उपस्थित होकर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। इससे साथ ही नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर निगम के कर्मचारियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रारंभ किए गए गोबर धन बायो सीएनजी प्लांट के लोकार्पण के साक्षी बने।

मार्च तक खाद्यान्न परीक्षण प्रयोगशाला तैयार करने के निर्देश

अभियान में 42 मिलावटखोरों पर लगाई थी रासुका…

मार्च तक खाद्यान्न परीक्षण प्रयोगशाला तैयार करने के निर्देश

 


इंदौर। खाने-पीने की वस्तुओं में मिलावट करने वाले कारोबारियों पर रासुका लगाकर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सरकार मिलावट के खिलाफ फिर से अभियान शुरू करेगी। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार को इंदौर में यह घोषणा की। मंत्री ने इंदौर के तलावली चांदा में बन रही खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। 2019 में लैब का भूमिपूजन स्वास्थ्य मंत्री रहते सिलावट ने ही किया था इसका निर्माण इसी वर्ष नवंबर में पूरा होना था। हालांकि अब तक लैब तैयार नहीं हो सकी है। मंत्री ने कहा कि लैब को तैयार करने के लिए मार्च तक का समय दिया गया है। लैब बनने के बाद खाद्य नमूनों की जांच भी जल्दी हो सकेगी और कार्रवाई भी तेजी से होगी।

इंदौर में तेजी से बढ़ रहे मिलावट के काले कारोबार के खुलासा बीते दिनों ही हुआ था। सबसे बड़े थोक किराना बाजार सियागंज के व्यापारी एसोसिएशन ने ही मिलावट के खिलाफ आवाज बुलंद की थी सियागंज व्यापारी एसोसिएशन ने ही कहा था कि इंदौर के बाजार से बिकने वाले 20 प्रतिशत से भी ज्यादा सामान मिलावटी है। व्यापारी एसोसिएशन ने चिंता जताई थी कि मिलावटखोरों के कारण लोगों की सेहत के साथ इंदौर के बाजारों की साख भी बिगड़ रही है। हालांकि प्रदेश में खाद्य पदार्थों की जांच की उचित व्यवस्था नहीं होने और लचर प्रशासन के कारण मिलावटखोर कार्रवाई से बच रहे हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा था कि भोपाल की एक मात्र परीक्षण लैब के भरोसे पूरा प्रदेश है। नतीजा ये है कि साल से डेढ़ साल तक तो नमूनों की जांच के नतीजे ही नहीं आते। इसके बाद भी सुस्त सरकारी प्रक्रिया मिलावट करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने देती।

मंत्री सिलावट ने निर्माणाधीन खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इंदौर में 18 करोड़ की लागत से लैब को सर्वसुविधा युक्त बनाया जा रहा है। इसके साथ एक-एक लैब जबलपुर और ग्वालियर में भी बन रही है। वहां भी निर्माण शुरू हो चुका है। तीनों लैबों की लागत करीब 58 करोड़ रुपये हैं। मैंने स्वास्थ्य मंत्री रहते जानकारी निकाली थी तो कैंसर से लेकर किडनी और लीवर की बीमारियों के पीछे मिलावट ही सबसे बड़ी वजह बताई गई। पहले इंदौर से ही शुद्ध खाद्य सामग्री के लिए मुहिम शुरू की गई थी। अब फिर से मुहिम शुरू होगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रविधान को मंजूरी दे दी है जिसमें मिलावटी सामान बेचने वालों को आजीवन कारावास की सजा भी दी जा सकती है। अब नए कानून के हिसाब से सख्त कार्रवाई होगी। बीते अभियान में प्रदेश में 42 रासुका मिलावटखोरों पर लगाई थी। फिर से ऐसी ही कार्रवाई शुरू होगी।

इस बीच कारोबारियों ने शिकायत की है कि फिलहाल खाद्य औषधि प्रशासन में दलाल मिलावटी सामग्री के नमूनों को भी जांच में पास करवाने का काम कर रहे हैं। हो ये रहा है कि रिश्वत के दम पर नूमने पास करवाए जा रहे हैं। कुछ ब्रांड ने तो ठेका दे दिया है उनके सैंपल जाते ही लैब से जुड़े दलाल सक्रिय हो जाते हैं। मंत्री ने कहा कि जांच की प्रक्रिया को पारदर्शी और ईमानदार बनाने के लिए बदला जाएगा। इसको लेकर सीधे ईमानदार कारोबारियों से सुझाव लिए जा रहे हैं। नमूनों की जांच भी कोड के आधार पर करवाई जाएगी। लोगों के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन जारी होगी। जहां मिलावट करने वालों के खिलाफ गोपनीय शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी।