G News 24 : रिटायर्ड टीचर 51 लाख से ठगने वाला भिलाई से गिरफ्तार !

 आईटी में है मास्टर डिग्री, UAE में चला रहा था कंपनी....

रिटायर्ड टीचर  51 लाख से ठगने वाला भिलाई से गिरफ्तार !

ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने रिटायर्ड टीचर से हुई 51 लाख रुपए की ठगी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने ठगी के मास्टर माइंड को छत्तीसगढ़ के भिलाई से गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड भिलाई का बिजनिसमैन है। उसकी युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में भी कंपनी है। रिटायर्ड टीचर से ठगी करने के बाद पैसा जम्मू-कश्मीर, दुबई के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है। 

ग्वालियर के मुरार सीपी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड टीचर आशा भटनागर के साथ पिछले महीने ठगी की घटना हुई थी। ठगों ने "डिजिटल हाउस अरेस्ट" 51 लाख रुपए की ठगी की थी। शिक्षिका ने बताया कि उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा था कि आपके दस्तावेज पर एक सिम निकाली गई है। जिसमें आपका आधार कार्ड लगा हुआ है और इस सिम से कई बच्चियों को अश्लील मैसेज भेजे गये है। 

अज्ञात व्यक्ति ने आशा भटनागर को बताया कि उसके खिलाफ मुंबई पुलिस में 24 FIR दर्ज हुई है। यदि आपने ये अपराध नहीं किया है तो आपको अपनी ऑनलाइन FIR करानी होगी। जिसकी प्रक्रिया बताते हुए उसने स्काईप एप्लीकेशन डाउनलोड करवाया और स्काइप से वीडियो कॉल कनेक्ट होते ही मनी लान्ड्रिंग के केश की बात कही। इनके सभी खातों की जानकारी लेते हुए इनकी सीबीआई, ईडी आदि से जांच कराये जाने की बात कही गई।

फोन करने वाले ने कहा कि आपके खातों की रकम यदि सही पायी गई तो 24 घण्टे के अन्दर आपके अकाउन्ट में रुपए रिफंड कर दिए जाएंगे। इसी बीच एक पुलिस जैसा दिखने वाला युवक यह कहने लगा इन्हें गिरफ्तार को तत्काल। फोन करने वाले ने शिक्षिका को धमकाते हुए कहा कि आपको इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताना है और जब तक प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती कोई काॅल नहीं करना है। डरी हुई बुजुर्ग शिक्षिका ने बैंक जाकर तुरंत अपनी एफडी तुड़वाई और ठगों द्वारा बताये गए अकाउन्ट में 51 लाख रुपए ट्रंसफर कर दिए थे।

शिक्षिका की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले की जांच की तो ठगों ने इस रकम को गुजरात, जम्मू कश्मीर और संयुक्त अरब अमीरात के खातों में ट्रांसफर कराया। क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अरब अमीरात के खाते की डिटेल ली तो खुलासा हुआ कि यह अकाउंट छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले कुणाल जायसवाल के नाम है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंचकर आरोपी कुणाल जायसवाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में कुणाल ने बताया कि वो MCA पास है वहीं उसने आईटी में मास्टर डिग्री हासिल की है। 

आरोपी सायबर ठगी का रुपया ट्रांसफर करता था। आरोपी अपने साथ काम करने वाले लोगों के खाते खुलवाकर उन खातों को खुद संचालित करता था और उन खातों में सायबर ठगी की राशि लेकर आगे यूएई के खाते में स्थानातरित करता था। आरोपी कुणाल के पास से अन्य व्यक्तियों के कई आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल फोन, लेपटॉप, आईपेड व अन्य दस्तावेज बरामद किये गये है। आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

पकड़ा गया ठग कुणाल जायसवाल को छुडाने क लिए भिलाई से कई लोगों के फोन ग्वालियर पुलिस तक आ चुके हैं। पता लगा है कि आरोपी वहां बड़े कारोबारी में आता है। दुबई में उसका जो अकाउंट है उससे वह बिट कॉइन मंे भी इनवेस्ट कर चुका है। पुलिस यह पता लगा रही है कि भिलाई में उसका क्या व्यवसाय है। एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक रिटायर्ड टीचर को डरा व धमकाकर 51 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस के हाथ मास्टर माइंड लगा है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है।

G News 24 : एक संदिग्ध नाइट क्लब में लोगों बना लिया था बंधक !

 पुलिस के अनुसार सभी बंधकों को मुक्त करा लिया गया है...

एक संदिग्ध नाइट क्लब में लोगों बना लिया था बंधक !

नीदरलैंड। नीदरलैंड की पुलिस ने नाइट क्लब में लोगों के बंधक बनाए जाने की वजह से घंटों तक रही तनाव की स्थिति के बाद इमारत से बाहर निकले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शनिवार सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आखिरी बंधक को अभी-अभी छोड़ा गया। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, इस समय हम अधिक सूचना नहीं साझा कर सकते।’’ सशस्त्र पुलिस द्वारा हाथ खड़ा कर घुटनों के बल बैठने का आदेश दिए जाने से पहले वह व्यक्ति क्लब से बाहर चला गया।

बाहर उसे गिरफ्तार करने और हथकड़ी पहनाए जाने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस वाहन से उसे ले जाया गया। इससे पुलिस ने बताया था कि तीन लोगों को रिहा कराया गया है लेकिन ‘बंधक कांड समाप्त नहीं हुआ है’। गेल्डरलैंड पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट जारी कर तीन बंधकों को रिहा करने की घोषणा की थी। बंधक कांड के दौरान भारी हथियारों से लैस पुलिस और विशेष गिरफ्तारी दल लोकप्रिय क्लब के बाहर जमा थे जिनमें से कुछ नकाब पहन रखा था।

आतंकी मंशा के संकेत नहीं 

पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘फिलहाल इस घटना के पीछे आतंकवादी मंशा होने के संकेत नहीं मिले हैं।’’ इससे पहले, पुलिस ने एडे शहर में एक केंद्रीय चौराहे के पास 150 घरों को यह कहते हुए खाली करा लिया था कि इलाके में एक व्यक्ति है ‘‘जो उनके या दूसरों के लिए खतरा हो सकता है।’’ एम्स्टर्डम से 85 किलोमीटर (53 मील) दक्षिण-पूर्व में एक ग्रामीण बाजार शहर, एडे में घटनास्थल की तस्वीरें आई, जिनमें पुलिस और अग्निशमन कर्मी एक घेराबंदी वाले क्षेत्र में सड़कों पर दिख रहे थें।

G News 24 : भारतीय नौसेना ने एक बार फिरअरब सागर में 23 पाकिस्तानियों को बचाया !

 लूटेरों के बीच ईरानी जहाज में फंसे ...

भारतीय नौसेना ने एक बार फिरअरब सागर में  23 पाकिस्तानियों को बचाया !

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने ईरान के एक पोत को अगवा करने वाले लुटेरों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि ईरान के जहाज अल-कंबर 786 को समुद्री लुटेरो ने 28 मार्च को अगवा करने का प्रयास किया था। इसकी सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना भी सक्रिय हो गई। उन्होंने बताया कि अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के जहाजों को ईरानी जहाज की मदद के लिए भेजा गया है। इस ईरानी जहाज में मौजूद 23 पाकिस्तानियों को भी भारतीय नौसेना ने बचाया है। एक बार फिर से भारतीय नौसेना के जवानों की जांबाजी देखने को मिली है। भारतीय नौसेना ने एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस से सभी देशवासियों का जोस हाई है। 

भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि वह बंधक बनाए गए मछली पकड़ने वाले ईरान के पोत और उसके चालक दल के सदस्यों को बचाने के अभियान में लगी हुई है। ईरान के इस पोत पर कथित तौर पर 9 सशस्त्र समुद्री लुटेरे सवार हो गए हैं। नौसेना के प्रवक्ता द्वारा साझा किए गए एक आधिकारिक बयान के अनुसार गुरुवार की देर शाम मछली पकड़ने वाले ईरान के जहाज ‘अल कंबर 786’ पर ‘‘संभावित समुद्री लुटेरों के हमले की घटना’’ के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद दो भारतीय नौसैनिक जहाजों को समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए अरब सागर में तैनात किया गया। 

आगे बताया गया कि घटना के समय मछली पकड़ने वाला ईरान का पोत सोकोट्रा से लगभग 90 समुद्री मील (एनएम) दक्षिण पश्चिम में था। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि नौ सशस्त्र समुद्री लुटेरे उस पर सवार थे। भारतीय नौसेना ने अपने बयान में कहा है कि अपहृत ईरानी पोत और उसके चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा अभियान अभी भी जारी है। भारतीय नौसेना ने कहा कि क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और राष्ट्रीयताओं के बावजूद नाविकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय नौसेना प्रतिबद्ध है।

G News 24 : भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य उज्जवल है, आंकड़ों के अनुसार भारत में मंदी 0% है !

 मंदी की आशंका सबसे ज्यादा जर्मनी में 73, अमेरिका 45, जापान 15 रहने वाली है !

भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य उज्जवल है, आंकड़ों के अनुसार भारत में मंदी 0% है ! 

भारतीय इकॉनमी लगातार बड़े देशों में सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही इकॉनमी बनी हुई है। यही कारण है कि आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य उज्जवल है। फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने वर्ल्डवाइड रिसेशन प्रोबेबिलिटी जारी की है। इसमें एक साल में देशों के लिए मंदी का अनुमान बताया गया है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि दुनिया के कई विकसित देशों में मंदी की आहट है। इन देशों में अमेरिका, यूके, जर्मनी और फ्रांस जैसे देश भी शामिल है।

भारत में मंदी की आशंका 0%

भारत की बात करें, तो यह इस लिस्ट में आखिरी स्थान पर है। भारत के लिए अगले एक साल में मंदी का अनुमान 0 फीसदी है। यानी भारत में मंदी आने की कोई आशंका नहीं है। लिस्ट में भारत से ऊपर इंडोनेशिया है, जहां मंदी की आशंका 2 फीसदी है। सऊदी अरब में मंदी की आशंका 10 फीसदी है। ब्राजील में भी मंदी का अनुमान 10 फीसदी है।

जर्मनी में मंदी की आशंका सबसे ज्यादा

अगले एक साल में मंदी की सबसे अधिक आशंका जर्मनी के लिए है। जर्मनी के लिए रिसेशन प्रोबेबिलिटी 73 फीसदी है। दूसरे नंबर पर इटली है। इटली के लिए रिसेशन प्रोबेबिलिटी 65 फीसदी है। तीसरा स्थान यूके है। यूके के लिए रिसेशन प्रोबेबिलिटी 53 फीसदी है। चौथा नंबर न्यूजीलैंड का है। न्यूजीलैंड के लिए मंदी की आशंका 50 फीसदी है। कनाडा के लिए भी यह अनुमान 50 फीसदी है।

अमेरिका में मंदी की आशंका 45%

इस लिस्ट में अमेरिका छठे स्थान पर है। अमेरिका के लिए मंदी की आशंका 45 फीसदी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह अनुमान 40 फीसदी है। फ्रांस के लिए मंदी की आशंका 35 फीसदी है। साउथ अफ्रीका के लिए यह अनुमान 30 फीसदी है। मैक्सिको में मंदी की आशंका 25 फीसदी है। स्विट्जरलैंड में मंदी की आशंका 20 फीसदी है। स्पेन के लिए यह अनुमान 15 फीसदी है। जापान, साउथ कोरिया और चीन के लिए भी यह अनुमान 15 फीसदी है।

G News 24 : 'फ्रोम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स' थीम पर हुई बिल गेट्स और PM मोदी की बातचीत

 हमारे यहां बच्चा पैदा होता है तो 'आई' और AI दोनों बोलता है...

'फ्रोम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स' थीम पर हुई बिल गेट्स और PM मोदी की बातचीत 

भारतीय न केवल प्रौद्योगिकी को अपनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। हमारे यहां जब बच्चा पैदा होता है, तो आई (मां) भी बोलता है और AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) भी बोलता है। यहा बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरबपति निवेशक और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने नई दिल्ली में पीएम आवास पर उनसे बातचीत के दौरान कही। इस इंटरव्यू को आज ब्रॉडकास्ट किया गया। इसकी थीम 'फ्रोम एआई टू डिजिटल पैमेंट्स' है। इस बातचीत का एक टीजर 28 मार्च को जारी किया गया था। बिल गेट्स ने बातचीत के दौरान पीएम मोदी से कहा कि भारत जिन विषयों को सामने लाता है उनमें से एक यह है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए होनी चाहिए। जारी किये गए एक विडिओ में पीएम मोदी बिल गेट्स के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल रेवोल्यूशन, हेल्थकेयर, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, नारी शक्ति, क्लाइमेट चेंज और गवर्नेंस सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

PM मोदी ने बिल गेट्स को दिखाई अपनी जैकेट

क्लाइमेंट चेंज के सवाल पर पीएम मोदी ने बिल गेट्स को अपनी जैकेट दिखाई और बताया कि यह रीसाइकिल मैटेरियल से बनी है। उन्होंने कहा, ''हमने प्रगति के पैरामीटर क्लाइमेट फ्रेंडली बनाए थे, आज हमारे प्रगति के सारे पैरामीटर एंटी-क्लाइमेट फ्रेंडली हैं।'' कोरोनाकाल के दौरान वैक्सीन बनाने और उसे पूरे देश-दुनिया में पहुंचाने के सवाल पर पीएम ने कहा, ''आप लोगों को एजुकेट करिए और उन्हें साथ लेकर चलिए। यह वायरस Vs गवर्नेंट नहीं है, यह लाइफ Vs वायरस की लड़ाई है।''

'साइकिल चलाना नहीं आता था, आज पायलट बन गए, ड्रोन चला रहे हैं'

इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स कहते हैं, ''टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की थीम यह है कि टेक्नोलॉजी सभी के लिए होनी चाहिए।'' इस पर पीएम मोदी ने कहा, ''गांव में महिला मतलब भैंस चराएगी, गाय चराएगी, दूध दुहेगी... नहीं। मैं उसके हाथ में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं। मैं इन दिनों ड्रोन दीदी से बातें करता हूं। उनको इतनी खुशी होती है, वे कहती हैं कि हमको साइकिल चलाना नहीं आता था, आज हम पायलट बन गए हैं, ड्रोन चला रहे हैं।

G News 24 : आम आदमी पार्टी ने खालिस्तानियों से 16.70 मिलियन डॉलर लिए

  खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का दावा ...

आम आदमी पार्टी ने खालिस्तानियों से 16.70 मिलियन डॉलर लिए 

अमेरिका स्थित खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का सोशल मीडिया पर दावा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2014-22 के बीच खालिस्तानियों से 16.70 मिलियन डॉलर लिए।

पन्नू का आरोप है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने 2014 में गुरुद्वारा रिचमंड हिल्स, NY में खालिस्तान समर्थक समूहों के साथ एक बैठक की थी, जिसके दौरान केजरीवाल ने कथित तौर पर वित्तीय सहायता के बदले आतंकवादी भुल्लर की रिहाई सुनिश्चित करने का वादा किया था।

G News 24 : POK की जनता स्वयं भारत में विलय चाहती है : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

 आक्रमण करने की ज़रूरत नहीं...

POK की जनता स्वयं भारत में विलय चाहती है : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर की जनता स्वयं भारत में विलय कराने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि 'मेरा विश्वास है कि POK स्वयं ही भारत में आ जाएगा। हमें किसी पर आक्रमण करके कब्ज़ा करने की जरूरत नहीं, लेकिन POK में ऐसी परिस्थितियां बन रही है कि स्वयं वहां के लोग भारत में शामिल होने की मांग कर रहे हैं।'

कश्मीर क्या ले पाएंगे, वो पीओके की चिंता करें : राजनाथ सिंह 

रक्षा मंत्री से पूछा गया था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हाल ही में वहां की संसद में कश्मीर की आज़ादी की मांग की थी। राजनाथ सिंह ने जवाब दिया - "कश्मीर क्या ले पाएंगे? वो अपने पीओके की चिंता करें। मैंने डेढ़ साल पहले कहा था कि हमें किसी पर आक्रमण करके कब्जा करने की जरूरत नहीं। पीओके में ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं कि स्वयं वहां के लोग भारत में विलय की मांग कर रहे हैं। "

भारत ने किसी की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया : राजनाथ सिंह 

 क्या कोई प्लान बन चुका है के सवाल पर, रक्षा मंत्री ने जवाब दिया - "मैं इस बारे में कुछ बोलूंगा नहीं, बोलना भी नहीं चाहिए। हम लोग किसी पर आक्रमण करने वाले नहीं है। भारत ने आज तक दुनिया के किसी देश पर न आक्रमण किया, न किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा किया। ये है हमारा चरित्र। लेकिन मैं कहता हूं कि पीओके हमारा था, हमारा है, हम आज भी मानते हैं कि हमारा है। मेरा विश्वास है कि पीओके स्वयं ही भारत में आ जाएगा। "

भारत अब कमज़ोर नहीं रहा : राजनाथ सिंह 

 इस सवाल पर कि क्या भारत को चीन से अभी कोई खतरा है, तो राजनाथ सिंह का उत्तर था - "अगर कोई खतरा है, तो निबट लेंगे। ये कौन सी बड़ी बात है? चीन से खतरा है, कह कर हम सिर पर हाथ रख कर बैठे रहेंगे? आएगा तो निबट लेंगे। भारत अब कमज़ोर भारत नहीं रहा। भारत दुनिया का एक ताकतवर देश बन चुका है। "

भारत की एक इंच जमीन भी जाने नहीं देंगे : राजनाथ सिंह 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप पर कि भारत का 2,000 वर्ग किलोमीटर इलाका अभी चीन के कब्जे में है, रक्षा मंत्री ने कहा - " ये बेहद तकलीफदेह है कि वो हमारे जवानों के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। इस तरह के बयानों से उन्हें बचना चाहिए। 1962 में भारत की कितनी जमीन पर चीन ने कब्जा किया था ? मैं उन सब की याद दिलाना नहीं चाहता। लेकिन आप आश्वस्त रहिए कि भारत की एक इंच जमीन भी जाने नहीं देंगे। बहुत सारी चीज़ें ऐसी है जिनका मैं यहां खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि भारत और चीन की बातचीत चल रही है , ठीक तरीके से बात चल रही है, सौहार्दपूर्ण वातावरण में बात चल रही है...मुझसे ज्यादा कहलवाइये मत।"

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सैनिक कमांडर स्तर की 28 दौर की बातचीत लद्दाख में हो चुकी है। लद्दाख की गलवान घाटी में मई 2020 में हुई हिंसक झड़पों के बारे में रक्षा मंत्री ने कहा - " गलवान में हमारे वीर जवान physically लड़े रहे थे, वहां गोली नहीं चली थी। हमारे 20 जवान शहीद हुए, लेकिन चीन के कितने सैनिक शहीद हुए ? मैं नहीं कह रहा हूं, विदेशी एजेंसियों ने कहा है कि चीन के 35 से 40 सैनिक मरे थे। " रक्षा मंत्री ने माना कि "ये सच्चाई है कि सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम चीन तेजी से कर रहा है। इसमें दो राय नहीं.. हम भी सीमा पर बहुत तेजी के साथ इन्फ्रास्ट्रकचर का काम कर रहे हैं। "

 डरना मोदी जी की प्रकृति और स्वभाव में नहीं : राजनाथ सिंह 

राहुल गांधी के इस आरोप पर कि नरेंद्र मोदी चीन से डरते हैं, राजनाथ सिंह का जवाब था - " मोदीजी डरते हैं, ये सुन कर भी मुझे आश्चर्य लगता है। डरना उनकी प्रकृति और स्वभाव में नहीं है। कभी नहीं रहा, और डरने का कोई कारण नहीं है जी..ये लोग समझते नहीं है। भारत की ताकत, पराक्रम पर क्यों सवालिया निशान लगा रहे हैं। 

हम सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं : राजनाथ सिंह 

क्या चीन भारत पर आक्रमण कर सकता है, रक्षा मंत्री का जवाब था - " परमात्मा उनको सद्बुद्धि दे कि वो ऐसी हरकत न करें। भारत का चरित्र रहा है, भारत ने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया, न एक इंच जमीन पर कब्जा किया। भारत किसी को छेड़ता भी नहीं... लेकिन अगर किसी ने भारत के सम्मान पर चोट पहुंचाई , तो उसको मुंहतोड़ जवाब देने की कूवत भी भारत में है। वैसे हम सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। "

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत तेजी से रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल कर रहा है। 2014 में जहां भारत ने केवल 900 करोड़ रु.के रक्षा सामग्रियों का निर्यात किया था, वह अब बढ़ कर 20 हजार करोड़ रुपये हो गया है। 2028-29 तक इसे 50 हजार करोड़ रु. तक पहुंचाने की हमारी योजना है। 

चुनाव 

राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतेगी। हम पूरी तरह से कॉन्फिडेन्ट हैं, हम लोगों का ये आकलन है कि हमारी पार्टी 370 से ज्यादा सीटें जीतेंगी। " हमें विश्वास है कि जनता हमारे विश्वास को टूटने नहीं देगी। " उत्तर प्रदेश के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि हो सकता है कि इस बार 78 या फिर सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत मिल जाए। उन्होंने कहा कि इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता। 

 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बारे में राजनाथ सिंह का कहना है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि ये कहना गलत है कि चुनाव से पहले जान बूझ कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि ईडी इस मामले में पिछले 2 साल से तहकीकात कर रही थी, केजरीवाल को 9 बार समन भेजे गये पर वो नहीं गये। हमारी सरकार ने उनके नेताओं को जेल नहीं भेजा, अदालतों ने भेजा, और अदालतों से उन्हें कोई राहत भी नहीं मिली। लेकिन ये लोग face-saving के लिए हम पर आरोप लगा रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है। ' ये पूछे जाने पर कि क्या केजरीवाल को इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ बड़ी चुनौती बन कर उभर रहे थे, राजनाथ सिंह ने कहा, - "बड़े से बड़े नेता मोदीजी को चैलेंज नहीं कर पाए, तो ये क्या करेंगे ? केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राहुल गांधी द्वारा मोदी को एक 'डरा हुआ तानाशाह' कहे जाने पर , राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसी भाषा और अपशब्द  का इस्तेमाल यही लोग पीएम के लिए कर सकते हैं। मैने अपने राजनीतिक जीवन में कभी पीएम के लिए ऐसे अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया।

G News 24 : मॉस्को टेरर अटैक की जिम्मेदारी लेते हुए ISIS बोला,हमारे लड़ाकों ने ईसाइयों पर किया हमला

 रूस के मॉस्को स्थित क्रोकस शहर में हुए टेरर अटैक में 145 लोग जख्मी,70 की मौत !

मॉस्को टेरर अटैक की जिम्मेदारी लेते हुए ISIS बोला,हमारे लड़ाकों ने ईसाइयों पर किया हमला 

रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकी हमले में 70 लोगों की जान जा चुकी है. शनिवार 23 मार्च, 2024 सुबह यह जानकारी @spectatorindex हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई. टेरर अटैक में इसके अलावा 145 लोग जख्मी हुए, जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच, आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि उसके लड़ाकों ने ईसाइयों की भारी भीड़ पर हमला किया था. आईएसआईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक की ओर से टेलीग्राम पर जारी किए बयान में बताया गया, "हमारे लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके में ईसाइयों की बड़ी सभा पर हमला बोला था, जिसमें कई लोग मारे गए, कई जख्मी हुए और उस जगह भारी विनाश भी हुआ." हालांकि, आईएसआईएस की ओर से इस दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया गया.

अटैक के वक्त पांच लोगों ने ओपन फायरिंग की थी और बम भी फेंके

मॉस्को के जिस क्रॉकस सिटी हॉल कॉन्सर्ट वेन्यू को निशाना बनाया गया, वहां अटैक के वक्त पांच लोगों ने ओपन फायरिंग की थी और बम भी फेंके थे. हमले के बाद अफरा-तफरी का माहौल पनप गया था. एक्स पर हमले के वक्त के और उसके बाद के कुछ वीडियो भी सामने आए, जिनमें अटैक के बाद आग की जोरदार लपटें और धू-धूकर उठता धुआं दिखा, जबकि लोगों की चीख-पुकार भी सुनाई दी.

रेनॉल्ट कार से भागे हमलावर, अफगानिस्तान में रची गई साजिश?

अमेरिकी न्यूज वेबसाइट सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग और बम फेंकने के बाद हमलावर सफेद रंग की रेनॉल्ट कार से फरार हो गए थे, जबकि रशिया 24 की खबर में बताया गया कि कॉन्सर्ट हॉल की छत आंशिक रूप से ढह गई. वहीं, समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को अमेरिकी इंटेलिजेंस विभाग के एक अफसर ने बताया कि यूएस इंटेलिजेंस एजेंसियों को पता चला कि आईएसआईएस की ओर से इस हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची जा रही थी. 

रूस के साथ हम खड़े हैं- PM नरेंद्र मोदी का रिएक्शन

आतंकी हमले के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा- हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.

G NEWS 24 :दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, हैरान कर देंगे ये आंकड़े

 प्रदूषण के मामले में बेगूसराय नंबर वन...

दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी, हैरान कर देंगे ये आंकड़े

नई दिल्ली। प्रदूषण को लेकर स्वीस एजेंसी की रिपोर्ट ने एक बार फिर प्रदूषण को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है। स्विस संगठन आईक्यू एयर की ओर से जारी वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के मुताबिक  118.39 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की औसत पीएम 2.5 सांद्रता के साथ बेगूसराय सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है। बेगूसराय का मौजूदा एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 400 पार है। 

दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी दिल्ली

वहीं इस एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है। दिल्ली का पीएम 2.5 स्तर 2022 में 89.1 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से बिगड़कर वर्ष 2023 में 92.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर ोह गया है। वर्ष 2018 से दिल्ली को लगातार दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी का दर्जा मिल रहा है। 

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हो रहा-गोपाल राय

वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली एक ऐसा राज्य है जहां प्रदूषण का स्तर लगातार कम हो रहा है। 2015 से 2023 तक पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर में कमी आई है। पिछले साल हमारे पास 206 दिन बेहतर वायु गुणवत्ता थी।

पर्यावरणविद्  और इंटरनेशनल फोरम फॉर एनवायरनमेंट, सस्टेनेबिलिटी एंड टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष चंद्र भूषण ने बताया कि अक्टूबर 2023 और फरवरी 2024 के बीच दिल्ली में प्रदूषण का स्तर पिछले कुछ वर्षों की तुलना में अधिक था। प्रदूषण पूरे गंगा और सिंधु के मैदान में मौजूद है। उन्होंने कहा कि हमें यह सोचने की ज़रूरत है कि वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए काम करने के बावजूद हमें परिणाम क्यों नहीं मिल रहे हैं।

प्रदूषण से कई घातक बीमारियां

प्रदूषण का स्तर और हवा में सूक्ष्म धूलकण की  मात्रा बढ़ने से कई घातक बीमारियां हो सकती हैं। कैंसर, मधुमेह, अस्थमा और फेफड़ों की बीमारियां लोगों को परेशान करती हैं। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है।

G News 24 : "हम तीसरे विश्वयुद्ध से एक कदम दूर,अभूतपूर्व चुनावी जीत के बाद बोले पुतिन

 व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार बने रूस के राष्ट्रपति, बिना किसी विपक्षी नेता के 88% वोट चुनाव में मिले...

"हम तीसरे विश्वयुद्ध से एक कदम दूर,अभूतपूर्व चुनावी जीत के बाद बोले पुतिन !

मॉस्को। व्लादिमीर पुतिन लगातार पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने करीब 88 प्रतिशत वोटों के साथ चुनाव में जीत दर्ज की है. रूस के केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि देश में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में व्लादिमीर पुतिन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने रिकॉर्ड वोट पर्संटेज के साथ राष्ट्रपति पद का पांचवां कार्यकाल हासिल किया है. 71 साल के पुतिन 1999 से एक बार भी चुनाव नहीं हारे. रूस के केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि करीब 100 फीसदी क्षेत्रों में पड़े मतों की गिनती कर ली गई है और पुतिन को 87.29 फीसदी वोट मिले हैं. आयोग की प्रमुख एला पैम्फिलोवा ने कहा कि पुतिन के लिए करीब 7.6 करोड़ लोगों ने मतदान किया है, जो उन्हें हासिल अब तक के सबसे ज्यादा वोट हैं. ये चुनाव में पुतिन की जीत देश की राजनीतिक व्यवस्था पर उनके नियंत्रण को रेखांकित करती है. पुतिन के सामने नाममात्र के सिर्फ तीन उम्मीदवार थे. यूक्रेन युद्ध का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को पुतिन के खिलाफ चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गयी थी.

2000 में बने थे पहली बार राष्ट्रपति

बता दें कि व्लादिमीर पुतिन दिसंबर 1999 से राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के तौर पर रूस का नेतृत्व कर रहे हैं. वह पहली बार साल 2000 में रूस के राष्ट्रपति बने थे. 2008 तक वो इस पद पर रहे. 2012 में तत्कालीन राष्ट्रपति मेदवेदेव ने अपनी पार्टी से पुतिन को एक बार फिर राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नॉमिनेट करने को कहा. इसके बाद 2012 के चुनाव में पुतिन ने जीत हासिल की. तब से अब तक वो राष्ट्रपति पद पर हैं.

2036 तक रूस के राष्ट्रपति रह सकते हैं पुतिन

रूसी संविधान में लिखा है कि कोई भी व्यक्ति लगातार दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता है. इसके चलते 8 मई 2008 को पुतिन ने अपने पीएम दिमित्री मेदवेदेव को रूस का राष्ट्रपति बनवाया और खुद पीएम बन गए. नवंबर 2008 में दिमित्री ने संविधान संशोधन कर राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 से बढ़ाकर 6 साल कर दिया. इसके बाद 2012 में पुतिन फिर से रूस के राष्ट्रपति बन गए. जनवरी 2020 में पुतिन ने संविधान संशोधन के जरिए दो कार्यकाल तक राष्ट्रपति रहने की सीमा खत्म कर दी. इसी के साथ पुतिन के 2036 तक राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता साफ हो गया.

हमारे पास बहुत काम हैं- व्लादिमीर पुतिन

मतदान खत्म होने के बाद व्लादिमीर पुतिन ने वॉलन्टियर्स से कहा, "हमारे पास बहुत काम हैं, लेकिन मैं सबसे यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब हम एकजुट थे, तो कोई भी हमें डराने, हमारी इच्छाशक्ति और हमारे आत्म-विवेक को दबाने में कामयाब नहीं हुआ." उन्होंने कहा, "वे अतीत में नाकाम रहे और वे भविष्य में भी असफल होंगे."

यूक्रेन में जंग की आलोचना करने पर थी रोक

चुनाव के दौरान पुतिन और यूक्रेन में जंग की सार्वजनिक तौर पर आलोचना करने पर रोक थी. स्वतंत्र मीडिया को पंगु बना दिया गया था. पुतिन (71) के सबसे मुखर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एलेक्सी नवलनी की पिछले महीने आर्कटिक जेल में मौत हो गई. उनके अन्य आलोचक या तो जेल में हैं या निर्वासन में हैं.

कई राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और होन्डुरास, निकारागुआ और वेनेजुएला के राष्ट्रपतियों ने पुतिन को उनकी जीत पर बधाई दी. वहीं, सोवियत संघ के विघटन के बाद अस्तित्व में आए मध्य एशियाई देशों- तज़ाकिस्तान और उज़्बेकिस्तान के नेताओं ने भी पुतिन को मुबारकबाद दी है. पश्चिमी देशों ने चुनाव को दिखावटी बताकर खारिज कर दिया. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड कैमरून ने सोशल मीडिया मंच ‘X' पर लिखा, "यूक्रेनी क्षेत्र में अवैध तरीके से चुनाव कराने के बाद रूस में चुनाव संपन्न हो गए हैं. चुनाव में मतदाताओं के पास विकल्पों की कमी थी. कोई स्वतंत्र ओएससीई निगरानी भी नहीं थी. यह वैसा नहीं है जैसा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव दिखता है.


G News 24 : 'गजवा-ए-हिंद नहीं भगवा-ए-पाक होगा'

 पाकिस्तानी बोले इंडिया हिंदू मुल्क है. हम इसे ज्यादा दिमाग में नहीं रखते... 

'गजवा-ए-हिंद नहीं भगवा-ए-पाक होगा'

                                                                    फाइल फोटो 

पाकिस्तान की महिला यूट्यूबर अनम शेख ने भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन के एक वीडियो पर लोगों से खास बातचीत की है. इस दौरान पाकिस्तानी लोगों को भारत के खिलाफ काफी अनाप-सनाप बकते हुए सुना गया. अनम की ओर से जो वीडियो लोगों को सुनाया गया उसमें भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन को कहते हुए सुना जा सकता है, 

''एक पाकिस्तानी लड़की ने मुझे डीएम करते हुए पूछा, आपकी हिम्मत कैसे हुई हमारे पाकिस्तान को मुर्दाबाद बोलने की. सब्र करों हम जल्द ही गजवा ए हिंद करेंगे. मैंने गूगल किया और इसका मतलब जानना चाहा. सर्च करने पर पता चला एक दिन पुरे भारत पर राज करेंगे. मैंने जवाब देते हुए कहा जैसे पाकिस्तान के मौजूदा हालात हैं और हमारे यहां का माहौल... प्रधानमंत्री हमारा... रातो रात भगवा ए पाक हो जाएगा.''

हम इंडिया को ध्यान में रखते ही नहीं

भारतीय कॉमेडियन के इस बयान को सुनने के बाद एक पाकिस्तानी शख्स ने जवाब में कहा ये इंडिया हिंदू मुल्क है. हम इसे ज्यादा दिमाग में रखते ही नहीं हैं. वह हिंदू मुल्क है. हमारा मुस्लिम मुल्क है. यूट्यूबर ने सवाल किया कि भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान हैं. इसपर शख्स ने कहा वहां के लोगों को इस बारे में कुछ पता नहीं है. भारत के मुसलमान हिंदुओं के साथ रह-रहकर हिंदू बन गए हैं. वहीं दूसरे शख्स ने कहा पाकिस्तानियों का दुनिया में दबदबा है. महिला यूट्यूबर ने पूछा कैसा दबदबा ? इसपर शख्स ने कहा अल्लाह ताला ने वह केवल हमें दिया है. हमारे कौम में जो बात है, वह किसी और कौम में नहीं है.

भारत दुश्मन नहीं है हमारा

एक अन्य शख्स ने कहा भारत हमारा दुश्मन नहीं है. उन्हें भी हमें अपना दुश्मन नहीं समझना चाहिए. उधर के लोग भी काफी समझदार और पढ़ें लिए हैं. वह काफी तरक्की कर रहे हैं.

G News 24 : भारतीय नौसेना के सामने सोमालिया के 35 जलदस्युओं ने किया आत्मसमर्पण

 भारतीय नौसेना के सामने समुद्री लुटेरों ने टेके घुटने...

भारतीय नौसेना के सामने सोमालिया के 35 जलदस्युओं ने किया आत्मसमर्पण

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने समुद्र में एक बार फिर अपने पराक्रम की गाथा लिखी है। भारतीय तट से 1,400 समुद्री मील दूर एक व्यापारी जहाज को बंधक बनाने वाले 35 जलदस्यु को नौसेना ने आत्मसमर्पण करने के लिए ‘मजबूर’ कर दिया। इतना ही नहीं नौसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बंधक जहाज के चालक दल के 17 सदस्यों की सुरक्षित रिहाई भी सुनिश्चित की। समुद्री लुटेरों के खिलाफ अपने इस अभियान के  लिए नौसेना ने अपने पी-8I समुद्री गश्ती विमान, फ्रंटलाइन जहाज आईएनएस कोलकाता और आईएनएस सुभद्रा और मानव रहित हवाई यान को तैनात किया।

अभियान के लिए सी-17 विमान से विशिष्ट मार्कोस कमांडो को उतारा गया। इससे पहले, नौसेना ने सोमालिया के पूर्वी तट पर जहाजों के अपहरण के सोमालियाई समुद्री डाकुओं के एक प्रयास को विफल कर दिया था। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि समुद्री डाकू रुएन नामक एक मालवाहक जहाज पर सवार थे जिसका करीब तीन महीने पहले अपहरण किया गया था। नौसेना के प्रवक्ता विवेक मधवाल ने कहा, “ आईएनएस कोलकाता ने पिछले 40 घंटों में ठोस कार्रवाई करके सभी 35 जलदस्यु को सफलतापूर्वक घेर लिया और आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया तथा बंधक बनाए गए जहाज से चालक दल के 17 सदस्यों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की।

14 दिसंबर को हुआ था जहाज का अपहरण

” नौसेना ने बताया कि एमवी रुएन का सोमालियाई जलदस्युओं ने 14 दिसंबर को अपहरण कर लिया था। पहले के बयान में नौसेना ने बताया था कि जहाज से भारतीय युद्धपोत पर गोलीबारी की गई और भारतीय जहाज की ओर से आत्म रक्षा में और नौवहन तथा नाविकों को जलदस्युओं के खतरे से बचाने के लिए आवश्यक न्यूतनम बल के साथ समुद्री डकैती से निपटने के वास्ते अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार कार्रवाई की गई। नौसेना ने कहा, ‘‘जहाज पर सवार समुद्री डाकुओं से आत्मसमर्पण करने तथा उनके द्वारा बंधक बनाए जहाज तथा नागरिक को रिहा करने को कहा गया।

सशस्त्र डाकुओं ने भारतीय नौसेना के सामने टेक दिए घुटने

’’ नौसेना ने बताया कि शुक्रवार को एक भारतीय युद्धपोत और लंबी दूरी के समुद्री गश्ती विमान ने बांग्लादेश के एक मालवाहक जहाज का अपहरण किए जाने के बाद उसकी मदद की। उसने बताया कि सशस्त्र समुद्री डाकुओं द्वारा बंधक बनाए गए चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित की गयी और भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने सोमालिया के जल क्षेत्र में पहुंचने तक जहाज के करीब अपनी उपस्थिति बनाए रखी। पिछले कुछ हफ्तों में भारतीय नौसेना ने पश्चिमी हिंद महासागर में कई व्यापारी जहाजों पर हमलों के बाद उनकी सहायता की है।

G News 24 : रूस में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए केरल में भी डाले जा रहे हैं वोट !

 रूसी लोग 15-17 मार्च, 2024 के बीच करेंगे राष्ट्रपति चुनाव में मतदान...

रूस में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए केरल में भी डाले जा रहे हैं  वोट !

रूस में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए केरल में भी वोट डाल गए हैं. राज्य में रहने वाले रूसी नागरिकों ने तिरुवनंतपुरम में रूसी संघ के मानद वाणिज्य दूतावास में मतदान किया. रूस के मानद वाणिज्य दूत और तिरुवनंतपुरम में रूसी हाउस के निदेशक रथीश नायर ने बताया कि उन्होंने तीसरी बार रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की व्यवस्था की है. उन्होंने केरल में मतदान प्रक्रिया में सहयोग के लिए रूसी नागरिकों का आभार व्यक्त किया। 

एएनआई के मुताबिक रथीश नायर ने कहा, 'यह तीसरी बार है जब रूसी संघ का वाणिज्य दूतावास रूसी राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटिंग की मेजबानी कर रहा है. यह व्यवस्था यहां रहने वाले रूसी नागरिकों और पर्यटकों के लिए है. हमें इसके साथ जुड़कर खुशी हो रही है. मैं केरल में रहे रूसी नागरिकों का अपने नए राष्ट्रपति को चुनने की प्रक्रिया में वोट डालन के लिए बहुत आभारी हूं। 

'रूसी नागरिकों के लिए एक अवसर'

चेन्नई में वरिष्ठ महावाणिज्य दूत सर्गेई अज़ुरोव ने कहा, 'हम राष्ट्रपति चुनाव के ढांचे में शुरुआती मतदान का आयोजन कर रहे हैं. हम  भारत में रहने वाले रूसी संघ के नागरिकों के लिए एक अवसर प्रदान करने के लिए हैं। एक रूसी नागरिक उलिया ने कहा, 'हर कोई यहां आकर चुनाव में भाग लेने के लिए आभारी और खुश है, जो हर नागरिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए, हम यह मौका प्रदान करने के लिए रूसी सदन और चेन्नई में महावाणिज्य दूतावास के आभारी हैं। 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15-17 मार्च तक होगी वोटिंग

रूसी लोग 15-17 मार्च, 2024 के बीच राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे. व्लादिमीर पुतिन को एक आरामदायक जीत मिलने की पूरी उम्मीद है, जिससे उनके लिए कम से कम 2030 तक सत्ता में बने रहने रास्ता साफ हो जाएगा. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विरोध करने के लिए केवल तीन उम्मीदवारों को मंजूरी दी है। 

G News24 : कंगाल पाकिस्तान ने भारतीय राजनीतिक दलों को 2019 के चुनावों में की फंडिंग !

 इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स से हुआ  बड़ा खुलासा...

कंगाल पाकिस्तान ने भारतीय राजनीतिक दलों को 2019 के चुनावों में की  फंडिंग !

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव आयोग ने 14 मार्च को इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स सार्वजनिक कर दी. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 12 मार्च को चुनाव आयोग को डिटेल्स शेयर की थी. इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स देखने पर एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. डिटेल्स खंगालने पर पता चलता है कि कंगाल पाकिस्तान की एक पावर कंपनी ने भी भारतीय राजनीतिक दलों को चंदा दिया है। 

दरअसल, भारतीय दलों को चुनावी चंदा देने वाली ये पाकिस्तानी कंपनी बिजली उत्पादक यानी पावर प्रोड्यूसर के तौर पर पड़ोसी मुल्क में ऑपरेट करती है. कंपनी का नाम 'हब पावर कंपनी लिमिडेट' (HUBCO) है, जो पाकिस्तान की सबसे बड़ी पावर प्रोड्यूसर है. चुनाव आयोग के जरिए जो जानकारी अपलोड की गई है, उसमें हब पावर का नाम सामने आ रहा है. इस पाकिस्तानी कंपनी ने 18 अप्रैल 2019 को करीब 95 लाख रुपये का चंदा राजनीतिक दलों को दिया है। 

लोकसभा चुनाव के समय दिया गया था चंदा

अब जैसे ही इस बात का खुलासा होगा कि ये इलेक्टोरल बॉन्ड किस राजनीतिक पार्टी ने इन कैश करवाए हैं. वैसे ही इसको लेकर आने वाले दिनों में राजनीति भी देखने को मिलेगी. यहां गौर करने वाली बात ये है कि 2019 में चुनावी चंदा ऐसे समय पर दिया गया, जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे थे. हब पावर की वेबसाइट के मुताबिक, बिजली बनाने वाले इसके प्लांट बलूचिस्तान, सिंध, पाकिस्तानी पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद हैं।  

पाकिस्तानी कंपनी के जरिए खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स

चुनाव आयोग के जरिए अपलोड किए गए डाटा को देखने से मालूम होता है कि इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, मेघा इंजीनियरिंग, पीरामल एंटरप्राइजेज, टोरेंट पावर, भारती एयरटेल, डीएलएफ कमर्शियल डेवलपर्स, वेदांता लिमिटेड, अपोलो टायर्स, लक्ष्मी मित्तल, एडलवाइस, पीवीआर, केवेंटर, सुला वाइन, वेलस्पन, और सन फार्मा जैसी कंपनियां शामिल हैं।  

बीजेपी, कांग्रेस, एआईएडीएमके, बीआरएस, शिवसेना, टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके, जेडीएस, एनसीपी, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, आप और समाजवादी पार्टी ने इन इलेक्टोरल बॉन्ड को इनकैश किया है. फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज (1,368 करोड़ रुपये) और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (966 करोड़ रुपये) ने सबसे ज्यादा कीमत के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे हैं। 

G News 24 : आ गया नया AI टूल है सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कर सकता है कोडिंग !

 नए सॉफ्टवेयर डिजाइन करने से लेकर,तकनीकी दिक्कतों को भी दूर करता है...

आ गया नया AI टूल है सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कर सकता है कोडिंग !

ChatGPT जेनरेटिव AI टूल के आने के बाद से कई टेक कंपनियों ने ऐसे टूल पेश किए हैं, जो इंसानों की तरह आपके सवालों के जबाब दे सकते हैं। यही नहीं, कई AI टूल ऐसे भी हैं, जो एक साथ कई काम कर सकते हैं। इसी क्रम में AI स्टार्ट-अप Cognition Labs ने Devin AI टूल पेश किया है, जो किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तरह कोडिंग कर सकता है। कंपनी का दावा है कि डेविन ने AI कंपनियों के कई प्रैक्टिल इंजीनियरिंग इंटरव्यू को पास कर लिया है।

AI कंपनियों के इंटरव्यू किया पास

Devin AI टूल के साथ कई शैल हैं, जिनमें एक कोड एडिटर, एक ब्राउजर आदि शामिल हैं, जो कई जटिल इंजीनियरिंग टास्क जैसे कि एंड-टू-एंड कोडिंग प्रोजेक्ट्स, बिल्डिंग और वेबसाइट डिप्लॉयमेंट जैसे काम कर सकता है। Cognition Labs ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस नए Devin AI टूल के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह एक नया स्टेट-ऑफ-ऑर्ट SWE-बेंच कोडिंग बेंचमार्क टूल है, जिसने कई AI कंपनियों को इंजीनियरिंग इंटरव्यू पास कर लिया है। अपने ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कई वीडियो डेमो जारी करके दिखाया कि डेविन के पास किसी भी अनजान टेक्नोलॉजी को सीखने की क्षमता है। यही नहीं यह टूल एंड-टू-एंड ऐप्स को डिप्लॉय कर सकता है। यह डेटाबेस में मौजूद बग्स को फिक्स कर सकता है। इसके अलावा यह टूल अपने AI मॉडल्स को फाइन ट्यून कर सकता है और इसे ट्रेनिंग कर सकता है।

बेंचमार्क पर सबसे ज्यादा स्कोर

Devin AI ने SWE-बेंच कोडिंग बेंचमार्क पर 13.86 प्रतिशत का स्कोर भी प्राप्त किया है। इसने पिछले दिनों लॉन्च हुए Claude 2 AI मॉडल के मुकाबले कहीं ज्यादा स्कोर किया है। इस AI टूल ने SWE-बेंच पर 4.80 प्रतिशत का स्कोर प्राप्त किया था। वहीं, GPT-4 को इस बेंचमार्किंग पर 1.74 प्रतिशत का स्कोर मिला है। ऐसे में अब यह सवाल पैदा होता है कि क्या यह AI टूल लाखों सॉफ्टवेयर इंजीनियर को आने वाले दिनों में रिप्लेस कर देगा? Cognition का यह दावा कितना सही है, फिलहाल चेक नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह टूल अभी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं है।

G News 24 : 25 मार्च को होली के दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण

 भारत में नहीं देखेगा चंद्र ग्रहण...

 25 मार्च को होली के दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण

साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण मार्च के महीने में लग रहा है। साल का पहला चंद्र ग्रहण आपको 25 मार्च को दिखाई देगा। इस बार का चंद्र ग्रहण फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगेगा। यानी इस बार चंद्र ग्रहण होली के दिन पड़ रहा है। बता दें ये संयोग 100 साल बाद बना है। इसलिए इसका महत्व और भी है। आइए जानते हैं कि इस साल के पहले चंद्र ग्रहण का भारत पर क्या प्रभाव पड़ेगा। ये भी कि चंद्र ग्रहण कब से कब तक है।

सुबह 10:23 मिनट से लेकर दोपहर 03: 02 मिनट तक रहेगा 

इस साल के चंद्र ग्रहण का संयोग 100 साल बाद बना है। अबकी बार ये चंद्र ग्रहण 25 मार्च को होली के दिन लगेगा। समय की बात करें तो चंद्र ग्रहण सुबह 10:23 मिनट से लेकर दोपहर 03: 02 मिनट तक रहेगा। ये ग्रहण कन्या राशि में लगने वाला साल का पहला चंद्र ग्रहण है। बता दें कि ये एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा। जिसमें चंद्रमा केवल पृथ्वी की छाया के बाहरी किनारों से होकर गुजरता है। उपच्छाया चंद्र ग्रहण में चंद्रमा गहरी छाया में प्रवेश नहीं करता है।

 होली पर इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पडे़गा। क्योंकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा

वैसे तो साल का पहला चंद्र ग्रहण होली के दिन पड़ रहा है। लेकिन फिर भी होली पर इस ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पडे़गा। क्योंकि ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। साल का ये पहला चंद्र ग्रहण अन्य देश जिसमें आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हालैंड, बेल्जियम, दक्षिण नॉर्वे, स्विटजरलैंड में दिखेगा ही। इसके साथ ही ये उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका, जापान, रूस के पूर्वी भाग, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में भी दिखाई देगा।

जब सूर्य और चंद्रमा के बीच जब पृथ्वी आ जाती है तो चंद्र ग्रहण लगता है। इस साल ये ग्रहण 25 मार्च को है। वहीं पौराणिक मान्यता है कि जब में इस दिन राहु-केतु चंद्रमा को निगलने की कोशिश करते हैं तो चंद्रमा पर ग्रहण लग जाता है। ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा की रात राहु और केतु ग्रहण की घटना शुभ नहीं है। यहीं कारण है कि इस दिन शुभ काम नहीं किया जाता है।

G News 24 : कैंसर की नकली दवा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,7 गिरफ्तार !

पुलिस टीम ने दिल्ली-एनसीआर में 7- 8 जगहों पर एक साथ की छापेमारी... 

कैंसर की नकली दवा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,7 गिरफ्तार !

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवाइयां बनाने और सप्लाई करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें दिल्ली के कैंसर के जाने माने अस्पताल के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. सभी आरोपी कैंसर के 1.96 लाख रुपये के इंजेक्शन में नकली दवाइयां भरकर बेचते थे. कैंसर की इन नकली दवाईयों को फार्मासिस्ट सिर्फ देश ही नहीं बल्कि चीन और अमेरिका जैसे देशों में भी सप्लाई करते थे.

दिल्ली-NCR में बना रहे थे नकली दवाइयां

क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से 89 लाख रुपये नकद, 18 हजार रुपये के डॉलर और चार करोड़ रुपये की 7 अंतरराष्ट्रीय और 2 भारतीय ब्रांडों की नकली कैंसर दवाएं बरामद की है. स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच शालिनी सिंह के मुताबिक, तीन महीने की जांच के बाद उनकी टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने दिल्ली-एनसीआर में 7- 8 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. रेड के दौरान डीएलएफ कैपिटल ग्रीन्स, मोती नगर के दो फ्लैट में नकली दवाइयां बनाते हुए पकड़ी गईं.

कैंसर की दवा की खाली शीशियों मे भरी जाती थी नकली दवा

पुलिस ने बताया कि यहां पर विफिल जैन नाम के एक आरोपी ने दवा और इंजेक्शन लगाने का यूनिट लगाई हुई थी. विफिल जैन ही नकली दवा के इस रैकेट का सरगना है. इन जगहों पर नकली कैंसर की दवा को शीशियों को फिर से भरने और बनाने के लिए यानि रीफिलिंग और पैकेजिंग का काम किया था जाता था. पुलिस ने फ्लेट्स से 3 कैप सीलिंग मशीनें, 1 हीट गन मशीन और 197 खाली शीशियां बरामद की हैं. नीरज चौहान नाम के एक आरोपी ने गुरुग्राम के एक फ्लैट में नकली कैंसर इंजेक्शन और शीशियों का बड़ा जखीरा जमा कर रखा था. पुलिस को यहां पर नकली कैंसर इंजेक्शनों की 137 शीशियां, 519 खाली शीशियां और शीशियों के 864 खाली पैकेजिंग बॉक्स मिले हैं. नीरज की निशानदेही पर उसके चचेरे भाई तुषार चौहान को भी गिरफ्तार किया गया, वह भी इस सप्लाई चेन में शामिल था.

कैंसर अस्पताल के दो कर्मचारी भी गिरफ्तार

दिल्ली के यमुना विहार से परवेज़ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया, वह विफिल जैन के लिए खाली शीशियों की व्यवस्था करता था. उसके कब्जे से 20 खाली शीशियां बरामद हुईं. वहीं दिल्ली स्थित कैंसर अस्पताल के दो कर्मचारी कोमल तिवारी और अभिनय कोहली को भी गिरफ्तार किया गया. ये लोग अस्पताल में खाली हुई शीशियों को इन आरोपियों को उपलब्ध कराते थे. पुलिस ने नकली दवा का रैकेट चलाने के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम विफिल जैन , शत, नीरज चौहान , परवेज़, कोमल तिवारी, अभिनय कोहली और तुषार चौहान हैं.

G News 24 : अग्नि 5 मिसाइल की टेस्टिंग से ठीक पहले IOR में घबराए चीन ने उतारा था जासूसी जहाज !

 अग्नि 5 पर नजर रखने के लिए चीन ने उतारा था जासूसी जहाज !

अग्नि 5 मिसाइल की टेस्टिंग से ठीक पहले IOR में घबराए चीन ने उतारा था जासूसी जहाज !

भारत ने सोमवार को 5,000 किलोमीटर की रेंज वाली अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल, का सफल परीक्षण किया. इसकी रेंज में पूरा चीन आता है. यह मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल रीएंट्री व्हीकल (MIRV) से लैस है. यानी एक साथ कई टारगेट्स के लिए लॉन्च की जा सकती है. अब तक, चीन और चार अन्य देशों - अमेरिका, रूस, फ्रांस और यूके - के पास एमआईआरवी तकनीक के साथ मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है. इन देशों के पास भूमि-आधारित या उप-आधारित श्रेणियों में यह क्षमता है.

मीडिया रिपोर्टस  के मुताबिक अग्नि-5 की टेस्टिंग से कुछ हफ्ते पहले,  बीजिंग ने अपना दूसरा रिसर्च जहाज भारतीय तटों पर भेजा. माना जा रहा है कि यह जहाज इस परीक्षण पर नजर रखने के लिए आया है. मालदीव के तट पर एक उसका एक पोत पहले से ही लंगर डाले हुए है.

23 फरवरी को रवाना हुआ चीनी जहाज

समुद्री विश्लेषण प्रॉवाइडर मरीन ट्रैफिक के अनुसार, चीनी जहाज 'जियांग यांग होंग 01'  23 फरवरी को क़िंगदाओ के चीनी बंदरगाह से रवाना हुआ. ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 4,425 टन वजनी जहाज का बंगाल की खाड़ी में प्रवेश दिखाया. रिपोर्ट के मुताबिक जियान यांग होंग 01 (Xian Yang Hong 01) अब विशाखापत्तनम के तट से, 260 समुद्री मील (लगभग 480 किमी दूर) से भी कम पर है. विशाखापत्तनम तट को भारत की परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियों का बेस माना जाता है

भारत ने 7 मार्च को जारी किया NOTAM

भारत ने 7 मार्च को अपने पड़ोसियों को मिसाइल टेस्टिंग की संभावना के बारे में अलर्ट करने के लिए बंगाल की खाड़ी और 3,550 किमी तक फैले हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) पर एक NOTAM - नोटिस टू एयर मिशन जारी किया, जो मिसाइल या रॉकेट टेस्ट से पहले अनिवार्य है.

रिसर्च जहाजों को लेकर चीन का दावा

चीन का दावा है कि ये जहाज केवल रिसर्च उद्देश्यों के लिए हैं. हालंकि भारत के साथ-साथ कुछ पश्चिमी देशों का भी मानना है कि चीनी 'वैज्ञानिक रिसर्च' जहाजों का बेड़ा दरअसल सैन्य उद्देश्यों के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों की नौसेना (विशेष रूप से पनडुब्बी संचालन) के बारे में संवेदनशील डाटा इकट्ठा कर रहा है.

चीन पहले भी कर चुका है ऐसा

यह पहली बार नहीं है कि किसी चीनी जहाज को मिसाइल टेस्टिंग से ठीक पहले आईओआर में प्रवेश करते देखा गया हो. नवंबर 2022 में भी, एक चीनी अनुसंधान पोत 'युआन वांग 06' ने मिसाइल परीक्षण से कुछ दिन पहले आईओआर में प्रवेश किया था. हालांकि बाद में भारत ने NOTAM रद्द कर दिया. उसी वर्ष दिसंबर में, भारत ने ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से अग्नि-5 का परीक्षण करने के लिए एक और NOTAM जारी किया और इस बार चीन का युआन वांग 05, आईओआर में आया.

मालदीव के जल क्षेत्र में घूम रहा एक और चीनी रिसर्च जहाज पहले से ही भारतीय नौसेना बलों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. ऐसा इसलिए है क्योंकि चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने जियांग यांग होंग 03 जैसे चीनी अनुसंधान जहाजों को माले में डॉक करने की अनुमति दी है.

चीन के पास रिसर्च जहाजों का सबसे बड़ा बेड़ा

चीन दुनिया के सबसे बड़े नागरिक रिसर्च जहाजों के बेड़े का रखरखाव करता है. अमेरिकी थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 से वैश्विक स्तर पर परिचालन कर रहे 64 ऐसे जहाजों में से कम से कम 80% ने वार्निंग इंडिकेटर' प्रदर्शित किए हैं कि उनका काम सैन्य उद्देश्यों से जुड़ा हुआ है.

G.NEWS 24 : टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बनी "टीम इंडिया"

4-1 से जीत दर्ज करने के बाद...

टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बनी "टीम इंडिया"

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट में टीमों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है. ऐसे में अब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में विश्व की नंबर वन टीम बन गई है. आईसीसी के ताजा अपडेट में टीम इंडिया के नाम 4636 प्वाइंट्स और 122 रेटिंग है. 

वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की 117 रेटिंग है. वहीं इंग्लैंड 111 रेटिंग के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 101 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत भी लेती है तो भी वो भारत को पहले नंबर से नहीं हटा पाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट रोहित ब्रिगेड ने पारी और 64 रनों से जीता. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की. इसके साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी पहले नंबर पर काबिज है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम के 74 अंक हैं. वहीं उसका जीत प्रतिशत 68.51 है. गौरतलब है कि अब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. वनडे में टीम इंडिया के 121 रेटिंग अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के 118 रेटिंग अंक हैं. 110 रेटिंग प्वाइंट के साथ दक्षिण अफ्रीका तीसरे नंबर पर है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी भारतीय टीम शीर्ष पर काबिज है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के 266 रेटिंग प्वाइंट हैं. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के 256 रेटिंग अंक हैं. 

G News 24 : पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीव के लोगों की ओर से भारत से मांगी माफ़ी !

भारत और मालदीव के बीच पिछले कुछ समय से चल रहे कूटनीतिक तनाव को लेकर ...

 पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने मालदीव के लोगों की ओर से भारत से मांगी  माफ़ी !

नई दिल्‍ली। मालदीव में सत्‍ता परिवर्तन के साथ ही भारत से रिश्‍तों में भी बदलाव आना शुरू हो गया. चीन अब मालदीव के करीब आ रहा है, जिससे स्थिति और बिगड़ रही है. ऐसे में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने शुक्रवार को भारत के बहिष्कार पर चिंता व्यक्त की. पूर्व राष्‍ट्रपति नशीद इस समय भारत में हैं, उन्‍होंने मालदीव के लोगों की ओर से माफ़ीनामा भी जारी किया. भारत और मालदीव के बीच पिछले कुछ समय से चल रहा कूटनीतिक तनाव तब एक और निचले स्तर पर पहुंच गया, जब राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, जिन्हें चीन समर्थक माना जाता है, उन्‍होंने 10 मार्च तक सभी भारतीय सैन्यकर्मियों को देश से बाहर निकालने की योजना की घोषणा कर दी.भारत के बहिष्कार से मालदीव में विभिन्न क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ रहा है, विशेषकर पर्यटन पर, जो मालदीव की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्‍सा है. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से नशीद ने कहा, "मैं भारत के लोगों से अपील करना चाहूंगा कि अपनी छुट्टियों पर मालदीव आइए, हमारे आतिथ्य में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. भारत के बष्हिकार करने से मालदीव पर बहुत प्रभाव डाला है और मैं इसे लेकर बहुत चिंतित हूं. मैं कहना चाहता हूं कि मालदीव के लोगों को खेद है... हमें खेद है कि ऐसा हुआ है." 

नशीद ने ऐसे मामलों से निपटने में भारत के ऐतिहासिक दृष्टिकोण को स्वीकार करते हुए कहा कि भारत ने दबाव डालने के बजाय एक राजनयिक चर्चा का प्रस्ताव रखा. उन्‍होंने कहा, "जब मालदीव के राष्ट्रपति चाहते थे कि भारतीय सैन्यकर्मी चले जाएं, तो आप जानते हैं कि भारत ने क्या किया? उन्होंने अपनी बांहें नहीं मोड़ीं. उन्होंने कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि मालदीव की सरकार से कहा, 'ठीक है, चलो इस पर चर्चा करें. मालदीव और चीन के बीच हालिया रक्षा समझौते पर नशीद ने इसे रक्षा समझौता नहीं, बल्कि उपकरणों की खरीद बताते हुए खारिज कर दिया. उन्‍होंने कहा, "मुझे लगता है कि मुइज्जू कुछ उपकरण खरीदना चाहता था, मुख्य रूप से रबर की गोलियां और आंसू गैस. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने सोचा कि अधिक आंसू गैस और अधिक रबर की गोलियों की जरूरत है. उसको समझना चाहिए कि शासन बंदूक की नली के माध्यम से नहीं होता है."

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रों के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं और उन्होंने राजनयिक माध्यमों से विवाद को सुलझाने की इच्‍छा व्यक्त की थी. जयशंकर ने कहा, "मानवता ही मानवता है. कूटनीति ही कूटनीति है और राजनीति ही राजनीति है. पूरी दुनिया हमेशा दायित्व के साथ नहीं चलती...इसलिए अगर हमने ऐसी स्थिति का सामना किया है, तो समाधान कूटनीति के माध्यम से ही निकलेगा.इससे पहले, मालदीव ने घोषणा की थी कि वह उस समझौते का विस्तार नहीं करेगा, जिसने भारत को मालदीव के साथ मिलकर हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने की अनुमति दी थी. बता दें कि राष्ट्रपति मुइज्जू ने स्थापित परंपरा को तोड़ते हुए अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत का दौरा न करने का विकल्प चुना, इसके बजाय उन्होंने तुर्की और फिर चीन का दौरा करने का विकल्प चुना था।