G News24 : खुटका के जंगल में पत्नी बचाने शेर से भिड़ गया पति और उसे मौत के मुंह से बचा लाया !

 अब ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है पत्नी का  इलाज...

खुटका के जंगल में पत्नी बचाने शेर से भिड़ गया पति और उसे मौत के मुंह से बचा लाया !

ग्वालियर सबलगढ़ से 75 किमी दूर खुटका के जंगल में मंगलवार की सुबह एक टाइगर ने 47 वर्षीय महिला रामरती रावत पर हमला कर दिया। महिला अपने पति भागीरथ रावत के साथ जंगल में साधु बाबा केशवपुरी से मिलने गयी थी। कुटिया के नजदीक ही रामरती लघुशंका के लिए गई थी. इसी दौरान शेर ने उस पर हमला कर दिया हमला होने पर  पत्नी रामरती की चीख सुनकर पति भागीरथ रावत तत्काल घटनास्थल पर पहुंचाऔर पत्नी बचाने शेर से भिड़ गया । उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए टाइगर को वहां से भगा दिया। जिससे रमरती की जान बच सकी।

यह हमला सुबह करीब 7.30 से 7.45 बजे के बीच खुटका के जंगल में स्थित एक मंदिर के पीछे हुई। टाइगर के हमले में महिला रामरती रावत के दोनों हाथों, एक पैर और पीठ में गंभीर चोटें आयी है। हमले में महिला के गले, चेहरे और छाती पर भी टाइगर के पंजे लगने से चोटें आई है। उनके उल्टे हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। इस हमले में टाइगर ने महिला के शरीर से मांस भी नोच लिया था।

आपको बता दें कि हमले में घायल रामरती को उनके पति भागीरथ पहले मुरैना के सरकारी अस्पताल ले गये। वहां हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर के लिये रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने तत्काल उनका उपचार शुरू किया। फिलहाल रामरती ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह मुरैना जिले के सबलगढ़ की निवासी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments