G News 24 : अंडर ग्राउंड रास्ता बनाने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही,सड़क किनारे खोदे गड्ढे में गिरा राहगीर !

 1000 बिस्तर अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस तक ...

अंडर ग्राउंड रास्ता बनाने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही,सड़क किनारे खोदे गड्ढे में गिरा राहगीर !

ग्वालियर।  जय आरोग्य अस्पताल (जेएएच) स्थित 1000 बिस्तर अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस तक अंडर ग्राउंड रास्ता बनाने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। तोमर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अंडरपास के लिए अस्पताल की मुख्य सड़क के पास करीब 15 फीट गहरा गड्‌ढा खोदा है, जिसे बंद नहीं किया गया। बुधवार रात इस गड्‌ढे में बाइक सहित गिरकर एक राहगीर घायल हो गया। गड्‌ढे में पानी भी था, आसपास खड़े लोगों ने रस्सी फेंककर राहगीर को बचा लिया, वरना बड़ी घटना हो जाती।

रस्सी फेंककर गड्‌ढे से बाहर निकाला

कंपनी ने एक माह पहले ये गड्‌ढा खोदा था। इसके आसपास चादर लगा दी, पर साइन बोर्ड नहीं लगाए। बुधवार रात करीब 10 बजे मेडिकल से दवाएं लेने गए विजयनगर आमखो निवासी सूर्यप्रकाश सिकरवार को अंधेरे में गड्‌ढा नहीं दिखा और वे उसमें गिर गए। एक दिन पहले ही शहर में बारिश हुई थी। जिससे गड्‌ढे में पानी भर गया था। सिकरवार सीधे पानी में गिरे। उन्होंने जोर-जोर से आवाज लगाई, तो पास में खड़े लोग सक्रिय हुए और रस्सी फेंककर उन्हें गड्‌ढे से बाहर निकाला।

सड़क पर सूचना के लिए बोर्ड नहीं लगाया

सूर्य प्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि कल रात मेडिसिन लेने के लिए लक्ष्मी मेडिकल पर आए थे और वापस लौट रहे थे, तभी 1000 बिस्तर के अस्पताल के पिछले गेट के सामने सड़क पर खुले गड्ढे में गिर गया। उन्होंने बताया कि सड़क पर सूचना के लिए बोर्ड नहीं लगा था।

मटेरियल पड़ा होता, तो जान भी जा सकती थी

करीब एक घंटे गड्‌ढे में फंसा रहा। मैंने फोन पर बच्चों को घटना की जानकारी दे रहा था, तभी दो लोग वहां से निकले। मैंने आवाज दी। उन्होंने मुझे गड्‌ढे में देखकर और लोगों को बुलाया और रस्सी फेंककर मुझे बाहर निकाला। अगर गड्‌ढा गहरा होता, उसमें ज्यादा पानी भरा होता या उसमें सरिया एवं अन्य मटेरियल पड़ा होता, तो जान भी जा सकती थी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments