G News 24 : गर्दन दर्द, कंधे ,घुटने के दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए 150 वृद्ध जनों दी गई चिकित्सीय सहायता !

 वर्ल्ड जेरियाट्रिक्स डे के उपलक्ष्य मे  कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान द्वारा ...

गर्दन दर्द, कंधे,घुटने के दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए 150 वृद्ध जनों दी गई  चिकित्सीय सहायता ! 

ग्वालियर। बुधवार को वर्ल्ड जेरियाट्रिक्स डे के उपलक्ष्य मे  कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर , कॉलेज ऑफ लाइफ साइंसेज ग्वालियर तथा सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल लिंक्स के संयुक्त तत्वाधान से कैंसर पहाड़ी स्थित मौनी बाबा मंदिर परिसर में फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 150 से अधिक वृद्ध जनों को गर्दन दर्द, कंधे के दर्द , घुटने के दर्द , कमर के दर्द, एडी के दर्द इत्यादि ,हेतु परामर्श एवं उपचार कैंसर चिकित्सालय के फिजियोथैरेपिस्ट डॉ शशांक आपटे(पीटी), डॉ दिनेश बनगईंया (पीटी) , डॉ डिंकी अरोरा (पीटी ) द्वारा किया गया। 

यश अग्रवाल द्वारा निःशुल्क आभा आईडी भी बनाई गई।इस कार्यक्रम मे वृद्ध मित्र टीम की ओर से डॉ पवन पाठक, अखिलेश शर्मा, मोहित तिवारी,रितिका जांगरा  तथा  कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान ग्वालियर की ओर से डॉ शशांक आपटे (पीटी), डॉ दिनेश बनगईंया (पीटी ), डॉ डिंकी अरोरा (पीटी ) , शाकिर खान ,यश अग्रवाल एवं खुशी सोलंकी  उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments