G News 24 : पहले प्यार में लुटाए करोड़ों और अब कराई एफआईआर !

 इश्क हुआ है बागी या ये है हनीट्रैप मकड़जाल ...

पहले प्यार में लुटाए करोड़ों और अब कराई एफआईआर !

कटनी। कटनी के बड़े कारोबारियों में शुमार सुशील मोटवानी और उसकी पड़ोस में रहने वाली महिला के बीच पहचान 2008 में हुई फिर दोनों को आपस में प्यार हुआ और वो परवान चढ़ा, दोनों घूमने देश ही नहीं बल्कि विदेश भी जाया करते थे। कटनी के कारोबारी ने माधवनगर थाने में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उन पर करोड़ों रुपए ऐंठने का आरोप लगाया है। हालांकि महिला ने भी कारोबारी सुशील मोटवानी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया है, लेकिन हम आपको बताते हैं ये पूरा मामला दुष्कर्म और ठगी का नहीं बल्कि इश्क और बगावत का है।

कटनी के बड़े कारोबारियों में शुमार सुशील मोटवानी और उसकी पड़ोस में रहने वाली महिला के बीच पहचान 2008 में हुई फिर दोनों को आपस में प्यार हुआ और वो परवान चढ़ा, दोनों घूमने देश ही नहीं बल्कि विदेश भी जाया करते थे। ये सिलसिला शादी के पहले से लेकर बाद तक जारी रहा। इसके पीछे की वजह सुशील मोटवानी के पास बेहिसाब पैसा था जो वो महिला के प्यार पर उसके पति, पिता से लेकर भाई, बहन पर किया करता था। हालांकि ये खर्चा लाखों से कब करोड़ों में पहुंच गया ये सुशील मोटवानी को भी पता नहीं चला, सुशील मोटवानी की माने तो उसे प्यार के झांसे में फंसाकर महिला ने उससे 1 करोड़ 76 लाख हड़पे हैं।

पुलिस शिकायत पर बिजनेसमैन सुशील मोटवानी ने बताया है कि उससे 10 लाख नगद, 20 लाख की एफडी, 20 तोला सोने के जेवरात सहित बंगला और गाड़ी प्यार के झांसे में फंसाकर उससे हड़पे हैं जो करीब 1 करोड़ 76 लाख रुपए से ज्यादा माने जा रहे हैं, हालांकि दोनों के प्यार में टकरार तब आई जब महिला को अपने से कम उम्र के एक युवक से सोशल मीडिया में प्यार हो गया, जिसके बाद से सुशील और महिला के बीच छोटी-छोटी बातों में विवाद होने लगे। फिर बिजनेसमैन सुशील मोटवानी ने महिला को सबक सिखाने के लिए उसके ऊपर किए हुए खर्च किए हुए पैसों का हिसाब बनाकर कर माधवनगर थाने में इसी वर्ष के जनवरी शिकायत दर्ज करा दी थी।

बढ़ते विवाद के बाद महिला ने रायपुर में तेलीबांधा थाने पहुंचाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, महिला की माने तो उसकी और सुशील मोटवानी की दोस्ती काफी पुरानी थी, लेकिन उसकी शादी 22 नवंबर 2010 में हो गई जिसके बाद सुशील मोटवानी ने उसके पति से दोस्ती बना ली और घर आने-जाने शुरू कर दिया। वहीं, अकेले में मुझे मेरे शादी के पहले की कुछ फोटो और वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म करने लगा। जिसकी रिपोर्ट महिला ने इसी वर्ष के अप्रैल माह में तेलीबांधा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। फिलहाल दोनों के प्यार से लेकर टकरार होने तक के मामले को कोई इसे हनीट्रैप तो कोई दुष्कर्म नाम देता नजर आ रहा है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments