जिले भर के पटवारी हुए लामबंद...
तूल पकड़ता जा रहा है पटवारी हत्याकांड मामला !
शहडोल में ब्यौहारी तहसील के देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत पटवारी हत्याकांड का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। दिन-ब-दिन इसमें नित नए मोड़ आ रहे हैं। पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल को जिस तरह से रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद से अब जिले का पटवारी संघ भी लामबंद हो गया है।
बता दें कि शहडोल के सभी पटवारी मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जुटे और कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंच गए। जहां मृतक पटवारी को सरकारी मदद दिलाने की गुहार लगाई तो वहीं ब्यौहारी के एसडीएम और तहसीलदार पर गंभीर आरोप भी लगाए। ज्ञापन में ब्यौहारी एसडीएम नरेंद्र सिंह और तहसीलदार बीएस पट्टा के खिलाफ पटवारी संघ ने कार्रवाई की मांग की है। पटवारी संघ ने कहा कि अधिकारियों ने दबाव बनाकर पटवारी को भेजा था। यदि भेजना था तो बिना सुरक्षा के क्यों भेजा गया। इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोलिंग पर भी आरोप लगाया है, तो वहीं मृतक पटवारी को सरकारी मदद दिलाने की भी गुहार लगाई है।
रेत माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह की ट्रैक्टर चढ़ाकर कर दी थी हत्या !
मामला शहडोल के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत का है। जहां शनिवार रात रेत माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी थी। प्रसन्न सिंह सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी बने थे। शनिवार रात को प्रसन्न सिंह घाट पर कार्रवाई करने गए थे। जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्हें ट्रैक्टर आते दिखे। उन्होंने कार्रवाई के लिए ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की लेकिन, आरोपी ने उन्हें रौंदता हुआ चला गया। सिर से पहिया गुजरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।










0 Comments