भोपाल में बंसल ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड

 रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से आई टीम...

भोपाल में बंसल ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड


भोपाल l राजधानी में बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की है। भोपाल, इंदौर और मंडीदीप में सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की। छोपमारी करने के लिए इनकम टैक्स की टीमें रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगी गाड़ियों से पहुंची। सभी गाड़ियों पर इंदौर के नंबर है। अभी छापे की कार्रवाई जारी है।

भोपाल में बंसल ग्रुप ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का रिडेवलमपेंट का काम किया है। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। बंसल ग्रुप अस्पताल, रियल स्टेट, एजुकेशन समेत कई सेक्टर में काम कर रहा है।

 इनकम टैक्स की टीम ने एक साल पहले भी बंसल ग्रुप के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। बंसल ग्रुप के मालिक अनिल बंसल और सुनील बंसल है। उन्होंने पिछले साल आयुष्मान अस्पताल खरीदा था। उस समय इनसे जुड़े दो डॉक्टरों के ठिकानों पर भी टीम ने छापेमारी की थी।

Comments