2023 विधानसभा चुनाव को लेकर ...
काँगेस ने नए सदस्यों को पार्टी की रीति नीति से करायाअवगत
ग्वालियर l शुक्रवार को वार्ड-18 दीनदयाल नगर मैं आशा गौर और संजना राजावत के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग रखी गई l मीटिंग की अध्यक्षता काँग्रेस महिला जिला अध्यक्ष मीनू परिहार ने की l मीटिंग में नई महिलाओं से मुलाकात की एवं 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया सभी महिलाएं कांग्रेस परिवार में शामिल हुई, इन सभी महिलाओं का स्वागत किया गया l
मीटिंग में श्याम कुमार व्यास ,गुंजा जाटव , नीतू चौहान ,मनोरमा सिंह ,रीता भदोरिया ,सुमन तोमर ,ब्लॉक अध्यक्ष सुनील श्रीवास पप्पू ,कार्यवाह अध्यक्ष दलवीर बोहरे ,जिला महामंत्री सागर नाती ,जिला महामंत्री कल्लू तोमर ,सुनील पाल , मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा , योगेंद्र राजावत ,राजा भदोरिया ,गुड्डू राजावत आदि तमाम कांग्रेस से जुड़े लोग उपस्थित रहे l
0 Comments