भगवान चक्रधर धरेंगे श्री राधा रानी का भेष


श्री राधाष्टमी महोत्सव कल 3 व 4 को धूम धाम से मानेगा ...

भगवान चक्रधर धरेंगे श्री राधा रानी का भेष  



ग्वालियर l श्री सनातन धर्म मन्दिर  में दो दिवसीय श्री राधाष्टमी महोत्सव कल 3 सितम्बर व 4सितम्बर को श्रद्धाभाव के साथ धूम धाम से मनाया जाएगा।श्री राधजन्म महोत्सव समिति के राजेश गर्ग ने बताया कल शनिवार  3 सितम्बर को महोत्सव का शुभारंभ सांयकाल 7 बजे माननीय महापौर डॉ शोभासिकरवार दीप प्रज्वलन कर करेंगी। विशेष अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति उपस्थित रहेंगे।इसके साथ ही सुप्रसिद्ध भजन गायक पण्डित सतीश जी कौशिक की भजन संध्या  आरम्भ होगी जिसमें भक्तवृन्द देर रात तक ब्रज भाव से ओतप्रोत श्री राधाकृष्ण के सुमधुर भजनों का आनन्द लेंगे।

4 सितम्बर रविवार को प्रातः 5 बजे श्री राधा महारानी का प्राकट्य मङ्गला आरती के साथ होगा।मुख्य पुजारी पण्डित रमाकांत जी शास्त्री भगवान चक्रधर का श्री राधा महारानी के रूप में  मनोहारी श्रृंगार कर श्री राधा रानी का आव्हान करेंगे। 5:30 बजे दधिकांदा उत्सव होगा, भक्तों द्वारा मङ्गल बधाई गान गाये जाएंगे।शहनाई वादन होगा।

सांयकाल 4 बजे श्री राधा महारानी शोभायात्रा के रूप में पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगी जो कि श्री सनातन धर्म मन्दिर से प्रारम्भ होकर दाल बाजार,नया बाजार,दौलत गंज,महाराज बाड़ा, सराफा बाज़ार, पाटनकर चौराहा,राम मन्दिर,हाई कोर्ट, गिरिराज मन्दिर, होते हुए श्री सनातन धर्म मन्दिर पर विराम होगी।यहां भजन सन्ध्या का आयोजन , आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। शोभायात्रा में मण्डल अध्यक्ष कैलाश मित्तल, प्रधानमंत्री महेश नीखरा, विमल महेश्वरी, ब्रजेश भुजंग सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं भक्तगण सम्मिलित रहेंगे।आयोजन समिति एवं मन्दिर प्रबन्धन ने सभी महानगर वासियों से महोत्सव में सम्मिलित होने का विनम्र आग्रह किया है

Comments