चेकिंग पॉइंट पर मिले दो हजार इंदरगंज थाना पुलिस को कराए जमा…
ग्वालियर पुलिस ने पेश की इमानदारी की मिसाल
ग्वालियर। इंदरगंज चौराहे पर लगे यातायात चेकिंग पॉइंट पर एएसआई सोनाराम सोनाराम सुमन आरक्षक शिवनारायण ने ट्रैफिक पॉइंट पर किसी व्यक्ति के ₹2000 इंदरगंज थाना पुलिस को जमा कराए हैं दरअसल चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग कर रहे शिवनारायण एवं सोनेराम सुमन को अपनी गाड़ी के नीचे दो हजार पर मिले उन्होंने इंदरगंज थाना पुलिस को सौंप दिए हैं ऐसा वाकया सामने आया है पुलिस भी एक इमानदारी की मिसाल पेश कर रही है।
0 Comments