थाने में आने वाले फरियादी की बात को सहानुभूति पूर्वक सुनकर विधिसम्मत कार्यवाही करें : एडीजीपी ग्वालियर

वागत अति. पुलिस महानिदेशक ने ली समीक्षा बैठक…

थाने में आने वाले फरियादी की बात को सहानुभूति पूर्वक सुनकर विधिसम्मत कार्यवाही करें : एडीजीपी ग्वालियर

ग्वालियर। नवागत अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी. श्रीनिवास वर्मा द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम स्थित सभागार में समीक्षा मीटिंग ली गई। बैठक के प्रारम्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा नवागत एडीजीपी ग्वालियर जोन का बुके देकर स्वागत किया गया। इसके बाद नवागत एडीजीपी ग्वालियर जोन द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के अलावा जिले के समस्त अति. पुलिस अधीक्षकगण, पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

तद्उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा जिले के अपराध ट्रेंड के संबंध में नवागत एडीजीपी ग्वालियर जोन को अवगत कराया गया। इस अवसर पर नवागत एडीजीपी ग्वालियर जोन ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से कहा कि थाने में आने वाले फरियादी की बात को सहानुभूति पूर्वक सुना जाकर विधि सम्मत कार्यवाही की जावे एवं सीएसपी/एसडीओपी प्रतिदिन नियमित रूप से अपने अधीनस्थ थानों का आवश्यक रूप से भ्रमण करें। पुलिस टीम के किसी ऑपरेशन के लिये जाते समय उनकी सैफ्टी का ध्यान रखा जाए।

 बैठक में नवागत अति. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों की अपने सहकर्मियों के साथ उपस्थिति दिखनी चाहिए साथ ही पुलिस द्वारा चैकिंग अलग-अलग स्थानों पर की जाना चाहिए और चैकिंग के दौरान अनावश्यक किसी को परेशान न किया जाए। शहर में लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरों को प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त कराया जावे। नवागत अति. पुलिस महानिदेशक द्वारा विगत चार माह में ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही को संतोषप्रद बताया एवं ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रारम्भ किये गये ‘‘सशस्त्र बल हेल्प डेस्क’’ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होने इसे एक सराहनीय पहल बताया।

बैठक में एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी के अलावा एएसपी शहर (मध्य/यातायात) अभिनव चौकसे एएसपी शहर (मध्य) मृगाखी डेका, एएसपी शहर(पश्चिम) सत्येन्द्र सिंह तोमर, एएसपी शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया, एएसपी ग्रामीण जयराज कुबेर, पुलिस अधीक्षक (रेडियो) ग्वालियर विनायक शर्मा सहित समस्त सीएसपी तथा एसडीओपीगण उपस्थित रहे।

Comments