G NEWS 24 : मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने से रोका तो पुलिस पर किया पथराव !

6 पुलिसकर्मी घायल, 50 पत्थरबाज गिरफ्तार...

मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने से रोका तो पुलिस पर किया पथराव !

चौमूं/जयपुर। शुक्रवार की सुबह मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हो गया। उपद्रवियों के पथराव में कई पुलिसवालों केसिर फूट गये। उत्पात मचाने वाली भी़ड़ के हटाने के लिये आंसू गैस का उपयोग किया गया। विवाद चौमंू कस्बे के बस स्टैंड के पास सुबह 3 बजे हुआ। इस घटना में 6 जख्मी पुलिसवालों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर 4 से अधिक थानों के पुलिसकर्मियों और आरएसी की कम्पनी तैनात की गयी है। कस्बे में 24 घंटे के लिये इंटरनेट भी बंद किया गया है। अभी तक 50 उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

विवाद मस्जिद के नजदीक सड़क किनारे लगे पत्थरों को हटाने से मामला जुड़ा हुआ है। गुरूवार की शाम को समुदाय विशेष लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच बातचीत हुई थी। जिसमें समुदाय विशेष ने स्वयं पत्थर हटाने पर सहमति जताई थी। पत्थर हटाने के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने प्रशासन की सहमति के बिना लोहे की रेलिंग लगाकर बाउंड्रीवॉल कार काम शुरू कर दिया और जब उनसे मना किया गया तो कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।

स्पेशल कमिश्नर जयपुर राहुल प्रकाश ने लोगों से समझाइश की। उन्होंने कहा- जो भी कानूनी व्यवस्था की स्थिति पैदा हुई है, उसमें पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। कोई व्यक्ति कानूनी व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है, उपद्रव करने की कोशिश करता है या नागरिकों के लिए खतरा पैदा करने की कोशिश करता है तो उसको उसकी सजा मिलेगी। वो कार्रवाई पुलिस पूरी मजबूती के साथ कर रही है। राहुल प्रकाश ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की। इसके बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments