तृतीय रग्वी सीनियर, जूनियर प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

प्रतियोगिता में 12 जिलों के लगभग 300 खिलाड़ी लेंगे भाग…

तृतीय रग्वी सीनियर, जूनियर प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

तृतीय रग्वी सीनियर, जूनियर प्रतियोगिता का आज भव्य शुभारंभ सम्पन्न हुआ। शहर के आई.पी.एस कॉलेज में शनिवार से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अविनाश तिवारी ने किया क्रार्यक्रम की अध्यक्षता एसोशियन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने की विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश रग्वी एसोशियन के सचिव अवरार अहमद आई. पी.एस कॉलेज के सचिव डॉ. अरूण कुमार त्यागी एवं ग्रीन वुड स्कूल की चेयर परसन किरण भदौरिया थीं। प्रतियोगिता में 12 जिलो के लगभग 300 खिलाड़ी शिरकत कर रहे है, तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में नेशनल टीम का चयन भी किया जायेगा। 

शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने कहा की रग्वी महत्वपूर्ण खेल है इसमे तकनीक एवं स्टेमिना का विशेष प्रयोग होता है उन्होने प्रतियोगिता में आये विशेष खिलाड़ियो को बहतर खेल की शुभकामनाएॅ ंदी। एसोशिएसन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि ग्वालियर मे आयोजित हो रही इस प्र्रतियोगिता से रग्वी के अच्छे खिलाड़ी मिलेगें यह खेल प्रदेश मे नये आयाम स्थापित करेगा। कार्यक्रम का संचालन एशोशिएशन के सचिव भूपेन्द्र कांत ने किया उन्होने एशोशिएशन की वर्तमान एवं भविष्य की कार्य योजना के बारे मंे बताया।

Comments