इवेंट कंपनी ने अभद्रता की आमंत्रितों से...
मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट के दौरान,ईवेंट कंपनी की एक महिला कर्मचारी लोगों को धमकाती दिखी !
ग्वालियर। अभ्युदय मप्र ग्रोथ समिट का आयोजन ग्वालियर में निश्चित रूप से प्रशासन की टीम के साथ ही संभागायुक्त मनोज खत्री, जिला कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान , नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय, एडीशनल कमिश्नर नगर निगम प्रतीक राव और विशेषकर आईआईडीसी की एमडी अनीशा राव की मेहनत का सुपरिणाम था। प्रशासन ने इसकी सफलता के लिये दिनरात एक कर दिया था, लेकिन समिट में व्हीव्हीआईपी लाउंज सहित उद्योगपतियों के लिये बनाये गये पंडाल व कक्ष में तैनात ईवेंट कंपनी के कारिंदों ने सभी से अभद्रता की।
ईवेंट कंपनी के लोगों ने आमंत्रित लोगों को अंदर आने के लिये काफी उनकी हील हुज्जत की, वहीं जो लोग अदंर आ गये उन्हें गेट से वापस जाने से भी रोककर दरवाजे पर कपड़े बांध दिये। कई लोगों विशेषकर उद्योगपति, इण्डस्ट्रीज से जुड़े लोगों, आमंत्रित अतिथियों, संपादकों, मीडिया प्रतिनिधियों ने इस पर आपत्ति जताई तो उनसे भी बदतमीजी की गई।
ईवेंट कंपनी की एक महिला कर्मचारी तो अपने आपको जिला प्रशासन की अधिकारी बताकर लोगों को धमकाती रही। इसकी शिकायत सभी ने वहां मौजूद अधिकारियों, एसडीएम व एडीएम स्तर के अधिकारियों से की तो भी वह इन अधिकारियों से ही गलत बोलने लगी कि मैं दरवाजा नहीं खोलूंगी। बाद में आईआईडीसी की एमडी अनीशा राव के हस्तक्षेप से दरवाजे खोले गये और अतिथियों को सम्मानपूर्वक निकलने का रास्ता दिया गया।










0 Comments