"हर्बल इम्यून बूस्टर ब्रेक थ्रू इन पेंडिमिक एरा ऑफ कोरोना" विषय पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस 13 को

श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी बामोर में...

"हर्बल इम्यून बूस्टर ब्रेक थ्रू इन पेंडिमिक एरा ऑफ कोरोना"  विषय पर अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस 13 को

ग्वालियर स्थित श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी बामोर द्वारा हर्बल इम्यून बूस्टर ब्रेक थ्रू इन पेंडिमिक एरा ऑफ कोरोना  विषय को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन 13 अप्रैल को किया जा रहा है।  इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में देश विदेश के फार्मेसी विषय में तकनीकी शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं शोधार्थियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा अपने शोध विषय से संबंधित ज्ञान का आदान प्रदान किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में करीब 500 लोगों का सम्मिलित होने की संभावना है। 

तकनीकी सत्र में अंकित श्रीवास्तव सीनियर साइंटिस्ट अवार्ड हेल्थ केयर नीदरलैंड, आकाश तिवारी सीनियर मैनेजर सेंट्रल क्वालिटी एसयूरेरा सिपला लिमिटेड इंदौर और डॉक्टर महेंद्र कुमार हिदायू मैनेजर टाटा कंसलटेंसी विशेष रूप से अपना व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर अविनाश तिवारी वाइस चांसलर जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, सुशील मंडरीया रजिस्टार जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर एवं आर एस शर्मा अध्यक्ष श्री राम कॉलेज ग्रुप ऑफ कॉलेज की अध्यक्षता में किया जाएगा। 

कांफ्रेंस के समापन अवसर पर प्रोफेसर मुकेश पांडे वाइस चांसलर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। आयोजन के दौरान छात्र छात्राएं एवं शोधार्थी अपने शोध पत्रों, पोस्टरों आदि के माध्यम से विषय के ऊपर प्रकाश डालेंगे। उक्त जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संस्था के सचिव हरेंद्र शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश शर्मा प्राचार्य फार्मेसी विनय जैन एवं निदेशक श्री राम कॉलेज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी डॉ पवन अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दी गई।

Comments