प्रदेश के 69,316 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 2,429 पर्यवेक्षकों को मिलेगा स्मार्टफोन

करीब छह साल के इंतजार के बाद…

प्रदेश के 69,316 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 2,429 पर्यवेक्षकों को मिलेगा स्मार्टफोन

 

भोपाल। करीब छह साल के इंतजार के बाद प्रदेश के 69 हजार 316 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और दो हजार 429 पर्यवेक्षकों को मोबाइल फोन (स्मार्टफोन) मिलने जा रहा है।महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिला स्तर पर मोबाइल फोन खरीद लिए हैं। जिनका वितरण सोमवार से शुरू हो रहा है।अपने गृह जिले सीहोर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोबाइल बांटेंगे।

मोबाइल फोन पोषण अभियान की नियमित निगरानी के लिए दिया जा रहा है।कुपोषण की स्थिति से उबरने के लिए केंद्र सरकार पूरे देश में पोषण अभियान की निगरानी मोबाइल फोन से करा रही है। इसके लिए पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन (एप) डिजाइन किया गया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को 10 हजार रुपये प्रति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की दर से राशि दी थी।

Comments