प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित…
अनूपपुर का नाम रोशन करने वाली बनीता को PM मोदी करेंगे सम्मानित
अनूपपुर। अनूपपुर के अमरकंटक की छात्रा का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए हुआ है। बनीता दास जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा है। वह मूलत: उड़ीसा की रहने वाली है। यह पुरस्कार देश में नई तकनीकों को बढ़ावा देने शैक्षणिक, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और बहादुरी के क्षेत्र में असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बच्चों को हर साल दिया जाता है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 24 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बात करेंगे।
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित होने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का अवसर जिले के लिए गौरवपूर्ण है। बनीता को बचपन से ही विज्ञान में दिलचस्पी थी। उन्होंने इसे ही अपना भविष्य बनाने का फैसला लिया है। बनीता ने नासा द्वारा स्पेस फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय खगोल शाला द्वारा मिशन 2021 जनवरी में एक क्षुद्र ग्रह की खोज की थी। इस क्षुद्र ग्रह का नाम उनके ही नाम पर रखा जाएगा। बनीता दास की इस उपलब्धि से उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का नाम रोशन करने का मौका मिला।
बनीता दास विभिन्न मंचों पर सम्मानित हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वह भविष्य में अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनकर देश के लिए काम करना चाहती हैं। वह भारत सरकार के द्वारा बेस्ट टू वेल्थ मिशन में राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता के प्रति सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने और नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कार्य कर रही हैं। इसके अलावा बनीता दास को उड़ीसा के कल्चर और जगन्नाथ पुरी से जुड़े पारंपरिक चित्रकला से बेहद लगाव है।
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
0 Comments