Pulse Polio की तर्ज पर घर घर हो सर्वे : कलेक्टर

वैक्सीनेशन के कार्य की गति बढ़ाने…

पल्स पोलियो की तर्ज पर घर घर हो सर्वे : कलेक्टर

मुरैना। कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 25 व 26 महाअभियान के लिये तैयारियां युद्धस्तर पर की जायें इसके लिये नगरीय क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य धीमी गति से चल रहा है। उसमें गति लाई जाये और महाअभियान के लिये प्लानिंग हेतु नगर निगम के अंतर्गत 47 वार्डों के लिये 47 टीम गठित की जायें। उन्होंने कहा कि इसके लिये एक टोली में 4 कर्मचारी नियुक्त किये जायें जिसमें एक टीचर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एक निगम का कर्मचारी शामिल रहे। 

यह टीम घर घर पहुंचकर पल्स पोलियो की तर्ज पर 18 वर्ष से उपर सर्वे करेगी और सर्वे के दौरान परिवार के सदस्यों से कुल संख्या वैक्सीन कितने को लगी है और कितनों को नहीं तथा वैक्सीन लगी है तो कौन सी वैक्सीन लगी है इस प्रकार के रजिस्टर में एंट्री करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत कुल कितने लोगों में वैक्सीन लग चुकी है इसका आंकड़ा 23 अगस्त की शाम तक मुझे वार्डवार मिल जाना चाहिये।

Comments